Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hathras281302

वन विभाग की टीम ने पकड़ा अजगर

Sept 12, 2025 09:39:32
Bisawar, Uttar Pradesh
वन विभाग की टीम ने पकड़ा अजगर हाथरस सादाबाद बिसावर के गाँव नगला शेखा नहर के पास एक घर मे उस समय हड़कम्प मच गया जब उस घर के मालिक अपने पशुओं के लिए चारा लेने के लिए कमरे में गए तो अजगर साँप भुस में घुसा हुआ था अजगर की सूचना पर मौके पर ग्रामीण इक्कट्टा हो गए और वन विभाग को सूचना दी वन विभाग को सूचना पर वन दरोगा गंभीर सिंह व कर्मचारी मलखान सिंह ने कड़ी मशक्कत के बाद उस अजगर को पकड़ लिया है
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Ravikant SahuRavikant Sahu
Sept 12, 2025 11:34:18
7
comment0
Report
Sept 12, 2025 09:24:49
Heriajam, Jharkhand:निरसा के खुशरी पंचायत अंतर्गत वासुदेव कैंप समीप स्थित फुटबॉल मैदान के पास से ecl मुगमा एरिया की खुशरी ओसीपी प्रबंधन द्वारा मिट्टी कटाव का ग्रामीणों ने माले के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन का नेतृत्व माले युवा कार्यकर्ता राज दे कर रहे थे इस दौरान प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई जानकारी देते हुए युवा माले कार्यकर्ता राज दे ने बताया कि एक और जहां प्रबंधन द्वारा ना ही कोई बुनियादी सुविधाएं आसपास के क्षेत्र में दी जा रही हैं वहीं दूसरी और बिना हमसे वार्ता किए बिना हमें मुआब्जा दिए प्रबंधन अपने हिटलरशाही एवं हठधर्मिता दिखा रहा है खेलने के मैदान पर मिट्टी कर रहा है खेल मैदान पर मिट्टी कटाव करने से पहले ही हमने कहा था की मैदान के बदले हमें मैदान दें उसके पश्चात मिट्टी कटाव करें परंतु हमारी बातों को नहीं सुना।
14
comment0
Report
Sept 12, 2025 07:17:08
Nuh, Haryana:नूंह साइबर थाना की बड़ी कार्रवाई: फर्जी सिम और मोबाइल से ठगी का आरोपी गिरफ्तार नूंह जिला पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना साइबर क्राइम नूंह की टीम ने एक और साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद इब्राहिम उर्फ संजय निवासी रावलकी मुबारिकपुर थाना शहर पुन्हाना के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले इसी मामले में आरोपी मौसिम पुत्र जाहिद निवासी रहीड़ा थाना सदर पुन्हाना को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर फर्जी सिम और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके लोगों से धोखाधड़ी करने, नकली सोशल मीडिया व पेमेंट एप के जरिए आमजन को ठगने के गंभीर आरोप हैं। 27 अगस्त को साइबर क्राइम नूंह की टीम सिकरावा पु
14
comment0
Report
Sept 12, 2025 06:28:04
Chhatarpur, Madhya Pradesh:●पांच लोगों ने फारसे से महिलाओं के साथ की मारपीट कचरा डालने को लेकर हुआ था विवाद वीडियो पुलिस ने उल्टा झूठा मामला दर्ज किया.. छतरपुर। छतरपुर जिले के भगवा थाना अंतर्गत हरपुरा गांव से एक मामला सामने आया है पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया है। महिला का आरोपी की थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आवेदनकर्ता राजमणि राजा पुत्र जुझार सिंह परमार निवासी हरपुरा थाना भगवा की रहने वाली है। महिला ने बताया कि 7 सितंबर 2025 को उसके चाचा जगदीश सिंह और भाई हकम सिंह के साथ मिलकर सुनील अहिरवार द्वारा थाना बघवा में अपराध क्रमांक 0362/2025 दर्ज कराया गया है।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top