Back
निवाड़ी // ओरछा झांसी मुख्य मार्ग बंद करीब दो घंटे से हे मार्ग बंद सातार नदी के पुल पर पानी आ जाने के कारण है बंद
Prithvipur, Madhya Pradesh
निवाड़ी // ओरछा क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते ओरछा . झांसी मुख्य मार्ग हुआ बंद मार्ग पर बने सातार नदी के पुल पर आया पानी करीब एक फीट से ज्यादा पुल के ऊपर से वह रहा हे पानी करीब दो घंटे से हे मुख्य मार्ग हैं बंद पुल के दोनो ओर यात्रियों की लगी भारी भीड़ पुल से कुछ ही दूरी पर ओरछा पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए की बेरिकेटिंग जिससे लोग ना कर सके पुल पार
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Unnao, Netua Grameen, Uttar Pradesh:
Up News- उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का महेश खेड़ा मार्ग पर विकास निषाद पुत्र स्व मिहीलाल निवासी मंशा खेड़ा पीड़ित ने बताया कि कई दिन पूर्व युवक से प्रति प्लाट दस हजार रुपये रंगदारी मांगी गई थी। पीड़ित ने रंगदारी देने से मना किया था जिसके बाद बुधवार शाम प्लाटिंग की साइट पर बैठा था तभी कई लोग आए और पीड़ित को लाठी डंडों से पीटा और फायरिंग करदी युवक घायल हो गया घायल युवक को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए। पीड़ित ने कोतवाली गंगाघाट में प्राथर्ना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस जाँच में जुटी
5
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव जिले के बांगरमऊ में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई। हरदोई-उन्नाव रोड पर श्रीवास ढाबा के निकट आंधी से एक भारी भरकम पेड़ सड़क पर गिर गया। इस घटना में बाइक से जा रहे मां-बेटे पेड़ की चपेट में आ गए।
राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। वहां रिंकी 50 राजकुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके 23 वर्षीय बेटे विवेक उर्फ रिशु का इलाज जारी है।
- Dainik Bhaskar
जानकारी के अनुसार, रिंकी अपने बेटे विवेक के साथ बांगरमऊ से दवा लेकर अपने गांव चोरहा लौट रही थीं। तभी तेज आंधी से भारी पेड़ उन पर गिर गया। दोनों पेड़ के नीचे दब गए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
8
Report
Mallawan, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को जनपद कन्नौज के थाना क्षेत्र तिर्वा के गांव छतनापुर निवासी कांस्टेबल शिव प्रताप अपनी 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी को बुलेट बाइक पर सवार होकर सीतापुर पुलिस लाइन ड्यूटी जा रहा था। तिर्वाकुल्ली राघोपुर मार्ग पर पन्नारे बाबा के निकट विपरीत दिशा में जा रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें उसकी पत्नी की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।पति बाल बाल बच गया। ग्रामीणों ने ड्राइवर को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा।
12
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के नीतीश सोनवानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे हरेली त्योहार के दौरान असाधारण ऊंचाई तक गेड़ी चढ़ते नजर आ रहे हैं। उनकी इस खतरनाक और रोमांचक करतब ने दर्शकों को हैरान कर दिया। नीतीश की गेड़ी चढ़ने की कला ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति को गौरवान्वित किया है। वीडियो में उनकी निपुणता और साहस की जमकर तारीफ हो रही है। लोग इसे देखकर उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
13
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। सादाबाद और मुरसान पुलिस ने काली स्कॉर्पियो को पकड़ा जिससे 105 किलो गांजा बरामद हुआ। ट्रांस यमुना आगरा के रहने वाले सुनील ने बताया तीन दिन पहले गाड़ी को भाड़े पर लेकर आए थे। गाड़ी में जीपीएस लगा था और लोकेशन सादाबाद बोल रही थी। सादाबाद आकर देखा तो वह गाड़ी को मुरसान रोड की तरफ लेकर चल दिए पीछा करने पर जीपीएस से गाड़ी को बंद कर दिया। गाड़ी को छोड़कर दो लोग सवार थे जो भाग गए। तीन लोग दूसरी गाड़ी से आए और गाड़ी को लेकर जाने लगे तभी सुनील ने पुलिस को फोन कर दिया पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया।
14
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ। समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर सामाजिक न्याय की योद्धा वीरांगना श्रीमती फूलन देवी पूर्व सांसद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
तत्पश्चात गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अत्याचार व शोषण के खिलाफ बुलंद आवाज समाजिक न्याय की योद्धा वीरांगना फूलन देवी का जन्म उत्तर प्रदेश जालौन के गोरहा गांव के मल्लाह परिवार में हुआ था। फूलन देवी बहुत ही गरीब परिवार से थी। 11 वर्ष की उम्र में शादी कर दी गई। और विभिन्न लोगों द्वारा यौन शोषण किए जाने के बाद वह डकैतों के गिरोह में शामिल हुई। बाद में उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।11 साल जेल में बिताने के बाद आरोपों को खारिज कर उन्हें रिहा कर दिया गया।
14
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। सादाबाद और मुरसान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक काली स्कॉर्पियो से 105 किलो गांजा बरामद किया है। बाजार में इस गांजे की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। सीओ अमित पाठक ने बताया नगला बाबू के पास पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोका इस दौरान मुरसान पुलिस भी सामने से आ रही थी।आरोपी भागने में असफल रहे पुलिस ने काली स्कॉर्पियो से 105 किलो गांजा बरामद कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है पूछताछ जारी है। पुलिस आरोपियों से गांजे के स्रोत और वितरण नेटवर्क के बारे में जानकारी जुने में जुटी है।
12
Report
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी की नगरपालिका परिषद लखीमपुर के कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां बरसात के समय में सड़कों पर पानी भर जाता है और लोग मजबूरी में इस गंदे पानी से निकलने को मजबूर हो जाते हैं यह वीडियो नगर पालिका परिषद सदर के मोहल्ला राजगढ़ की है जहां आप देख सकते हैं सड़कों पर पानी भरा है और लोग इस गंदे पानी से निकलने के लिए मजबूर हैं।
14
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़। नगर पालिका परिषद बेला, प्रतापगढ़ द्वारा कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका सभागार में भव्य पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता विशाल विक्रम सिंह उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं उद्घाटन भाषण से हुआ। उन्होंने पूर्व सैनिकों के योगदान को नमन करते हुए कहा, "देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीर जवानों का सम्मान कर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ।"
14
Report
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद के शहीद राजू यादव चौक स्थित साईं मंदिर का स्थापना दिवस 25 जुलाई को मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर से साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई, जो पूजा टॉकीज, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक और अंबेडकर चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर लौटी। इस दौरान शिव और हनुमान रूप में सजे कलाकारों ने धार्मिक नृत्य प्रस्तुत किए। मंदिर संचालक ने बताया कि इस अवसर पर पूजा, अभिषेक, झांकी, रैली, भंडारा और जागरण का आयोजन किया गया है, जिसमें भस्म होली भी खेली गई।
13
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ। जिला कारागार के बंदी रक्षों ने किया जिला कारागार के बाहर प्रदर्शन जिला जेलर अजय सिंह के ऊपर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और भद्दी भद्दी गालियां देने का आरोप।जेलर को हटाए जाने की मांग को लेकर बंदी रक्षक कर रहे प्रदर्शनबंदी रक्षको मां और बहन की गाली देने साथ ही जाति सूचक शब्दों का भी किया जाता है जेलर द्वारा प्रयोग।प्रताड़ना से अजीज होकर बंदी रक्षों ने किया जोरदार प्रदर्शन। बंदी रक्षको ने पूरे मामले का किया जिलाधिकारी से शिकायत। प्रतापगढ़ जिला कारागार का मामला
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी रेल मंडल द्वारा रेलयात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में लगातार कार्य जा रहा है। मंडल में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। पुरानी हो चुकी वस्तुओं को बदलने और नवीन वस्तुओं को स्थापित करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में ओवरहेड (OHE) वायर को बदलने का भी कार्य किया जा रहा है। मंडल के विद्युत विभाग द्वारा NICCO मेक ज्वाइंट कॉन्टैक्ट वायर के स्थान पर ज्वाइंटलेस कॉन्टैक्ट वायर लगाए जा रहे हैं। वर्ष 1985-86 में जब रेलट्रैक पर विद्युतीकरण का कार्य शुरु किया गया तब पुरानी टेक्नोलॉजी के कारण 1500 मीटर OHE वायर (एक ड्रम) की लंबाई में कई जगहों पर ब्रेज़िंग ज्वाइंट लगाए जाते थे। इस वजह से कई बार OHE वायर टूटने की शिकायत आती थी।
14
Report
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर जिले के एक प्रसिद्ध होटल में एक युवती का ड्रग्स लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवती 500 रुपये के नोट पर कोकीन की लाइन बनाकर उसे चाटते हुए नजर आ रही है। इस घटना ने शहर में सनसनी मचा दी है। कांग्रेस ने सरकार पर ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है, जबकि बीजेपी ने पलटवार किया है। रायपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि के लिए कार्रवाई कर रही है।
14
Report
SSandeep
FollowJul 25, 2025 12:22:29Deoria, Uttar Pradesh:
प्रभारी थाना साइबर क्राइम द्वारा मुखबिर की सूचना पर महदहा चौराहे के पास 2 व्यक्तियों को पकड़ा, पुलिस के पूछ-ताछ के दौरान सत्यब्रत ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के एयरटेल स्टोर पर काम करता है, जहां पर कोई सिम लेने आता है तो वह उसके साथ धोखाधड़ी करके आधार कार्ड और रेटिना से एक सिम कार्ड अलग से बना कर अपने पास रख लेता था तथा उसे ऊंचे दाम पर सुमित सिंह उपरोक्त को बेच देता हूँ। सुमित उसे साइबर फ्राड करने वाले को बेंच देता था। इस संबंध में आईटी एक्ट का मुकद्दमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की कर रही है
14
Report
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर के छिमारा मार्ग पर रायनगर स्थित दाऊजी कोल्ड के पास खेत में एक दुखद घटना घटी। ग्राम रायनगर निवासी 40 वर्षीय कप्तान सिंह पुत्र जोर सिंह जो अपने खेतोँ पर ही ठार बना रखी है वहीं पर अपने जानबर रखते थे और भाई बंधु भी वहीं पर निवास करते थे.
बैसे कप्तान सिंह यादव छिमारा रोड़ गली नंबर 2 में मकान बनाकर अपने परिवार सहित रहते थे. कृषि कार्य की देखभाली के लिए रोजाना जसवंतनगर से अपने खेतो पर जाया करते थे.आज भी रोज की तरह खेतो पर गये हुये थे. उनकी बिजली करंट के चपेट में आने से मौत हो गई।
कप्तान सिंह अपने घर के पीछे स्थित धान के खेत की सिंचाई के लिए पानी का पंप चला रहे थे। इसी दौरान वह करंट की
14
Report