Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajnandgaon491441

मां दंतेश्वरी को अर्पित हुआ पवित्र रक्षा धागा, रक्षाबंधन पर श्रद्धालुओं को भेंट

Aug 09, 2025 09:29:15
Rajnandgaon, Chhattisgarh
बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी को रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व कच्चे सूत का पवित्र रक्षा धागा अर्पित किया गया। यह सदियों पुरानी परंपरा आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। रक्षाबंधन के दिन यह पवित्र धागा श्रद्धालुओं को राखी के रूप में भेंट किया जाएगा। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रदेश के कल्याण और समृद्धि की कामना की गई। इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह परंपरा बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती है।
15
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 09, 2025 18:39:24
Anupshahar, Uttar Pradesh:
उन्होंने गंगा तट पर पहुंचकर गंगा पूजन किया और फिर भृगीश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उमा भारती ने कहा कि उनका जीवन गाय और गंगा की सेवा को समर्पित है। उन्होंने गंगा संरक्षण और स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि गंगा केवल नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर है। कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। उमा भारती ने लोगों से गंगा को प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प लेने की अपील भी की
11
Report
Aug 09, 2025 17:53:12
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में चोर आने की अफवाहों में निर्दोषों के पीटे जाने के मामले सामने के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। पुलिस गांव में लोगों को कानून हाथ में न लेने की हिदायत दे रही है। दरअसल जिले में कहीं आसमान में ड्रोन तो कहीं चोर आने की अफवाहों के चलते थाना बिलसंडा की ईटगांव चौकी इंचार्ज नंदकिशोर ने पुलिस टीम के साथ कई गांव में जाकर ग्रामीणों से वार्ता कर अज्ञात शख्स या चोर के साथ मारपीट न करने और कानून को हाथ में न लेने की हिदायत दी। वहीं पुलिस ने लोगों को मोबाइल नंबर देकर मामले की सूचना देने को कहा।
14
Report
Aug 09, 2025 17:40:11
Narayanpur, Chhattisgarh:
9 अगस्त 2025 को सीमा सुरक्षा बल की 133वीं वाहिनी ने नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के सोनपुर, डोंडरीबेड़ा, होराडी, गड़पा और कंडुलनार में रक्षाबंधन का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया। 106 छात्राओं, 13 शिक्षकों और 81 ग्रामीणों सहित 200 नागरिकों ने जवानों को राखी बांधी। इस आयोजन ने स्थानीय समुदाय और BSF के बीच विश्वास और भाईचारे को मजबूत किया। जवानों ने राष्ट्रसेवा की प्रतिबद्धता दोहराई। BSF क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास में भी योगदान दे रही है, जो शांति और प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रह
15
Report
SSandeep
Aug 09, 2025 17:04:56
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के रायबारी चखनी घाट में पानी निकासी को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दबंग किस तरह से लाठी डंडों से पीट रहे है । यह घटना 5 अगस्त की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
14
Report
SSandeep
Aug 09, 2025 16:37:08
Deoria, Uttar Pradesh:
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भारत में ब्रिटिश शासन की पूर्ण समाप्ति हेतु 9 अगस्त 1942, अंग्रेज़ों भारत छोड़ो आंदोलन की स्मृति में "अगस्त क्रान्ति दिवस" पर आज देवरिया शहर के नगर पालिका परिषद स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश की आज़ादी के लिए पूर्ण समर्पित एवं सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
14
Report
Aug 09, 2025 16:00:24
Bhogapur, Odisha:
ଶ୍ରୀ ଶ୍ରୀ ଗ୍ରମେଶ୍ୱର ଦେବ ବୋଲବମ୍ ସେବସଂଘ ,୧୩ତମ ବାର୍ଷିକ ଉତ୍ସବ -୨୦୨୫, ଭୋଗପୁର,ଖୋର୍ଦ୍ଧା,ଶ୍ରାବଣ ମାସର ସମାପ୍ତି ଉପଲକ୍ଷେ ଭୋଗପୁର ଗ୍ରାମବାସୀ ଙ୍କ ଏକ ନିଷ୍ଠାପର ପ୍ରୟାସ
14
Report
Aug 09, 2025 15:38:39
Bisawar, Uttar Pradesh:
बिसावर के युवक की टेम्पो से गिरने पर मौत हाथरस सादाबाद शनिवार को रवीन्द्र पुत्र रामलाल उम्र 25 वर्ष निवासी गढ़ी रत्ती रक्षा बंधन पर अपनी ससुराल मैंडू जैक्सन के पास धौलपुर टेम्पो जा रहे थे वही पहुंचने से पहले ही चन्दपा के पास टेम्पो में छिपकली उनके हाथ पर आ गई जिससे कि वह टेम्पो से गिर गए जहां उन्हें सवारियों द्वारा नज़दीक अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई शव गाँव पहुँचते परिबार में कोहराम मच गया है
13
Report
Aug 09, 2025 15:34:09
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कोटमा वार्ड-3 स्थित सोनी कॉम्प्लेक्स में बीती रात कृतिका ज्वेलर्स में अज्ञात नकाबपोश चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। वारदात से पहले चोरों ने तीनों CCTV कैमरों के वायर काटकर शटर तोड़ा। चोरी में 17 जोड़ी पायल, 3 करधन, बच्चों के कड़े, मंगलसूत्र, बिछिया, सिक्के, अंगूठियां, नथ, कील, लकेट आदि शामिल हैं। दुकान संचालक चिंतामणि सोनी को सुबह पड़ोसी से जानकारी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं
14
Report
Aug 09, 2025 14:36:47
Nirsa, Jharkhand:
निरसा:हाइवा की चपेट में आई सड़क किनारे लगी बाइक बाल बाल बचा बाइक सवार, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। शनिवार को निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदरी मोड़ के समीप MPL में परिचालन होने वाले हाइवा की चपेट में सड़क किनारे खड़ी एक बाइक आ गयी और बाइक सवार को हल्की फुलकी चोटे आई स्थानीय लोगों बाइक सवार को उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए घटना की सुचना मिलते ही ग्रामीण लोग घटनास्थल पर पहुँच गए और सड़क जाम कर हाइवा का परिचालन ठप कर दिया इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन जनप्रतिनिधि एवं MPL प्रबंधन को आढ़े हाथों लेते हुए काफी खरी खोटी सुनाई।
15
Report
Aug 09, 2025 14:34:30
Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल नगर पालिका के 228 सफाई कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन न मिलने पर शनिवार को काम छोड़कर हड़ताल करनी पड़ी। उन्होंने पहले नगर पालिका कार्यालय के सामने विरोध किया, फिर कलेक्टर बंगले के पास पहुंचकर अपनी समस्या बताई। सूचना मिलने पर कलेक्टर केदार सिंह मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से संवाद किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रक्षाबंधन जैसे त्योहार के समय वेतन रोकना शासन के निर्देशों के विरुद्ध है। कलेक्टर ने सीएमओ को फटकार लगाते हुए तुरंत फाइल मंगाने और एक घंटे के भीतर वेतन भुगतान करने का आदेश दिया।
14
Report
Aug 09, 2025 14:08:07
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
महारानी दुर्गावती, भगवान विरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित कराये जाने की मांग बस्ती । विश्व आदिवासी दिवस पर आगामी शनिवार को जिला अस्पताल चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाला जायेगा। इसके बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया जायेगा। ज्ञापन में मांग किया गया है कि बस्ती मण्डल मुख्यालय पर महारानी दुर्गावती, भगवान विरसा मुण् की प्रतिमा स्थापित की जाए
14
Report
Aug 09, 2025 13:51:22
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी आंखों में असीम पवित्र प्रेम। हृदय में हिलोरें लेती भावनाएं। आंखों की गीली हो रही कोरें, लेकिन चेहरे पर मुस्कान। दिलों में दुआओं का अंबार और हाथों में रेशम का रक्षा सूत्र। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा संघर्ष सेवा समिति कार्यालय का, जहां एक दो की संख्या में नहीं, बल्कि भीड़ की शक्ल में बहने अपने हर एक अभावग्रस्त का सहारा बनने वाले समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी की कलाई पर राखी बांधने के लिए आई थी। सुबह से ही इन बहनों का आना शुरू हो गया था। पूर्वाहन होते-होते पूरा का पूरा संघर्ष सेवा समिति कार्यालय डॉ. संदीप सरावगी के निस्वार्थ पवित्र प्रेम की वजह से बनीं बहनों से भर गया। यहां प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम से ब्रह्म कुमारिया भी संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। डॉ. संदीप सरावगी की कलाई में हर बहन राखी बांधने पहुंची है ।
15
Report
Aug 09, 2025 13:29:02
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
नगर थाना अन्तर्गत गोईरी निवासी कुसुमलता ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान अंकित शुक्ला ने हमारे घर की टीन को और घर के सारे सामान को फेक दिया व दुकान (टंकी )को धकेल दिया जिससे हम सड़क पर आ गए न हमारे पास घर है और कोई काम दुकान के साहारे रोजी रोटी चलती थी जो अब नहीं रहा अंकित शुक्ला दबंग किस्म का आदमी हैं जिसके खिलाफ थाने से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक शिकयत किए लेकिन कही से कोई सुनवाई नहीं हो रही
14
Report
Aug 09, 2025 12:57:35
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 9अगस्त करीब दो बजे महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सुविधा बढ़ाना उनकी प्राथमिकता है। इसी क्रम में लकड़ी की जगह कंक्रीट से बने टिकाऊ आराम बेंच लगाए जा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने सागर पोखरा परिसर में लगाए जा रहे 20 बेंचों का निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि अब तक नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर करीब सवा दो सौ बेंच लगाए जा चुके हैं।
14
Report
Aug 09, 2025 12:56:17
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 9अगस्त शनिवार करीब दो बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई जयप्रकाश नगर में 19 वर्षीय युवक श्रीकांत पासवान, पिता बधाई पासवान, ने शनिवार को गुस्से में अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि श्रीकांत ने घरवालों से किसी काम के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन पैसे न मिलने पर वह आक्रोशित हो गया। आवेश में आकर उसने कीटनाशक दवा और शराब पी ली। जहर पीने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। और लड़खरते हुए दरवाजे पर आ गिरा परिजनों ने आनन-फानन में उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया,
14
Report
Advertisement
Back to top