Back
टैम्पो में गिरने से युवक की मौत
Bisawar, Uttar Pradesh
बिसावर के युवक की टेम्पो से गिरने पर मौत
हाथरस सादाबाद
शनिवार को
रवीन्द्र पुत्र रामलाल उम्र 25 वर्ष निवासी गढ़ी रत्ती रक्षा बंधन पर अपनी ससुराल मैंडू जैक्सन के पास धौलपुर टेम्पो जा रहे थे वही पहुंचने से पहले ही चन्दपा के पास टेम्पो में छिपकली उनके हाथ पर आ गई जिससे कि वह टेम्पो से गिर गए जहां उन्हें सवारियों द्वारा नज़दीक अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई शव गाँव पहुँचते परिबार में कोहराम मच गया है
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Mirpur, Uttar Pradesh:
पूरा मामला सिकंदरा राव के बाजार का है
जहाँ सिकंदरा राव के सभासद के घर मे बुरखा पहन कर घुसा चोर
भीड़ ने की जमकर की धुनाई
बुरखा उतराने के बाद निकला किनर
अकेले घर मे क्यों घुसा था बुरखा पहना किनर
पिट पिट कर हुआ चोर किनर का बुरा हाल
सुचना पर पहुचे कसवा प्रभारी जनमेद सिंह
बामुकिल से भीड़ से निकाला चोर किनर को
थाने पर लाकर की जा रही पूछताछ
15
Report
Bengaluru, Karnataka:
📝 Sign Petition : *Save the Youth, Save the Nation - Ban Online Real Money Gaming*
The rapidly spreading ‘Real Money Gaming’ apps in the country are pushing millions of families into debt and ruin. 19.9% of the nation’s teenagers have already fallen victim to this addiction, and over 25 young people have taken their own lives due to failure and the burden of debt.
To regulate this, a strict national law must be implemented and such apps must be banned immediately.
✊ *Join the online campaign
14
Report
Bachlota, Uttar Pradesh:
थाना देहात पुलिस टीम ने करीब तीन दर्जन ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे थे इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है साथ ही सभी को हिदायत दी गई है आज के बाद अगर सर्जनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़े गए तो इससे भी बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाना प्रभारी और थाना देहात पुलिस टीम द्वारा किए गए शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई की चर्चा अब पूरे जनपद में हो रही है तो वहीं थाना इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता ने बताया है शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलेगा
13
Report
Bachlota, Uttar Pradesh:
*जनपद हापुड़।*
*थाने में लगी भीड़ किसी और की नहीं, यह भीड़ वह भीड़ है जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हैं।*
हापुड़ के थाना देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने टीम लगाकर ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे थे।
थाना देहात पुलिस टीम ने करीब तीन दर्जन ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे थे इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है साथ ही सभी को हिदायत दी गई है आज के बाद अगर सर्जनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़े गए तो इससे भी बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
थाना प्रभारी और थाना देहात पुलिस टीम द्वारा किए गए शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई की चर्चा अब पूरे जनपद में हो रही है तो वहीं थाना इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता ने बताया है शराबियों के विरुद्ध लगातार अभियान
13
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के स्पाइसी दावत रेस्टोरेंट में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल शपथ ग्रहण एवं व्यापारी सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष व भाजपा नगर अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने सरस्वती माता के छवि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदेश अध्यक्ष वी. एस. गुप्ता ने विजय वार्ष्णेय (स्टील) को प्रदेश महामंत्री के रूप में नियुक्त करते हुए पद की शपथ दिलाई। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की हाथरस जिले की कमेटी का गठन करते हुए पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई।
13
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव पत्ती गढ़ी में एक किशोर को बिजली का करंट लग गया, करंट लगने से किशोर बेहोश हो गया। परिजन आनन फानन में किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। डॉक्टरों ने बताया कि बिजली का करंट लगने के बाद परिजन किशोर को अस्पताल लेकर आए थे डॉक्टरों नेजांच की गई तो अस्पताल पहुंचते समय किशोर की मौत हो चुकी थी। किशोर की मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन किशोर शव को घर लेकर चले गए।
14
Report
हर घर तिरगा अभियान में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निकाला तिरंगा यात्रा
SSandeep
FollowAug 10, 2025 16:47:19Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले में हर घर तिरंगा यात्रा अभियान को लेकर आज भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई...जो सदर विधानसभा की कई प्रमुख चौराहों पर पहुंचकर तिरंगा और देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में जानकारी दी...इस दौरान भारत माता की जय के गगन भेदी नारे भी लगे...
14
Report
Sikandarpur, Uttar Pradesh:
सिकंदरपुर अंतर्गत संदवापुर गांव से, रविवार को प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. बाबू राजू राम की श्रद्धांजलि सभा और शांति पाठ कार्यक्रम का हुआ आयोजन।विशेष मंच पर विराजमान बौद्ध भिक्षुजनों द्वारा शांति का पाठ पढ़ा गया।
सभा में पहुंचे सभी बौद्ध भिक्षुओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत उनके पुत्र डॉ. जयप्रकाश राम, इंजीनियर चंद्रशेखर, चंद्रभान और सूर्यभान ने किया। इस दौरान स्व. बाबू राजू राम के बड़े पुत्र डॉ जयप्रकाश राम ने अपने पिता को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर किया
14
Report
SSandeep
FollowAug 10, 2025 16:40:49Deoria, Uttar Pradesh:
महुआडीह पुलिस ने बंगाल के आसनसोल कस्बे से किशोरी को किया बरामद,
इंस्टाग्राम से फ्रेंडशिप कर शादी का झांसा देकर नाबालिग को ले गए बंगाल,
विशेष समुदाय के पूरा परिवार के 4 लोगों अरेस्ट कर जेल भेजे गए,
पुलिस ने चार एंड्राइड सेट मोबाइल को किया बरामद,
आसनसोल में विशेष समुदाय के घर से बरामद हुई नाबालिक किशोरी,
शादी का झांसा देकर नाबालिक को लेकर गए पश्चिम बंगाल,
बीते 6 अगस्त को महुआडीह पुलिस से लड़की के पिता ने दर्ज कराया था केस,
ट्रेन के जरिए नाबालिक किशोरी को ले गया था विशेष समुदाय के लोग आसनसोल
14
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
यूपी बस्ती समाचार
थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 10.08.2025 को समय करीब 02.05 बजे रात्री चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली अन्तर्गत मुड़घाट पुल के पास से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली, थाना हरैया व थाना कप्तानगंज क्षेत्र में हुई चोरियों का सफल अनावरण करते हुए चोरी कि दस मोटर साइकिल बरामद किया
14
Report
Kairana, Uttar Pradesh:
शामली पुलिस ने कैराना-कांधला मार्ग पर हुए युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी।रात में पुलिस को सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान कैराना निवासी अरसलान पुत्र अरशद के रूप में हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और जांच शुरू की।
जांच में पता चला कि मृतक का एक महिला से प्रेम संबंध था, जिसके पति और देवर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने महिला के पति इरशाद और उसके भाई इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पहले अरसलान को बहाने से बुलाया और फिर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
15
Report

Bhawani Mandi, Rajasthan:
झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा एक मिनी ट्रक में छुपा कर गौवंश तस्करी की जा रही थी। ऐसे में पुलिस ने मिनी ट्रक को जप्त कर 13 गोवंश को भी मुक्त कराया है। बरामद सभी गोवंश को गौशालाओं में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
15
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
महिला को बोरे में भरकर फेंका एसपी ने बताया
सादाबाद। सादाबाद आरती शहवाजपुर नारायणपुर बाद के समीप रजवाह में मिला महिला का शव एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि रजवाह में फैंकी गया शव महिला का प्रतीत होता है और उसे बोरे में भरकर फेंका गया है। शरीर को कुछ पशुओं ने खा लिया है जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है जिसकी पोस्टमार्टम करा कर कहीं पहलुयों पर जांच की जाएगी ।
15
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ एक भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। मां कालीधाम सत्संग सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस यात्रा की शुरुआत काली बाग मंदिर परिषद पोखर से हुई, जहां 51 कुमारी कन्याओं ने मंगल कलश धारण कर जलभरी की।
शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भक्तिमय वातावरण में बंधन मैरेज हॉल पहुंची। इस दौरान ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। यात्रा के समापन के बाद वृंदावन से पधारीं पूज्य दीदी श्री राधा किशोरी जी ने कथा वाचन का
14
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां मीडिया को संबोधित करते हुए सासंद डॉक्टर संजय जयसवाल ने चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी से नियमों के अनुसार डिक्लेरेशन मांगे जाने पर बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह कंफ्यूज हैं। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग जवाब मांग रहा है, तो उन्हें सीधे आयोग को जवाब देना चाहिए, न कि मीडिया के सामने बयानबाजी करनी चाहिए।
सांसद जायसवाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी मीडिया के जरिए जनता को गुमराह कर रहे हैं। “अगर चुनाव आयोग ने गलत किया है, तो उसी को जवाब दें।
14
Report