Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845454

मुख्य सड़क पर जलजमाव, आवागमन प्रभावित

Sept 11, 2025 04:32:25
Majhaulia, Bihar
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया गांव,सरिसवा बाजार,चैलाभार,गुरचरवा आदि विभिन्न जगहों पर मुख्य सड़क में जल जमाव से आवागमन प्रभावित हो रहा है,ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव हो जाता है,पानी के निकासी नहीं होने से सड़क पर जल जमाव लंबा समय तक रहता है,इसके बदबू से आने जाने वाले और स्थानीय लोंगो को काफी परेशानी होती है,आसपास के वातावरण दूषित हो जाता है,बच्चों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
5
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Sept 11, 2025 10:44:02
Rampur Range, Uttar Pradesh:
बिजली की समस्याओं को लेकर आक्रोशित उद्योग व्यापार मंडल गैंसड़ी द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी तुलसीपुर को सौपा व्यापार मंडल शनिवार को उपरोक्त समस्या को लेकर किया जाएगा गैसड़ी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया करेगा। उद्योग व्यापार मंडल गैंसड़ी के अध्यक्ष नसीम अहमद खान ने खान के नेतृतव में व्यापारियों ने गुरुवार को तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में क्षेत्र की पांच सूत्रीय मांग पत्र सौपा उपजिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत ने आश्वासन दिया कि प्राप्त मांग पत्र को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जा रहा है। समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री बैजनाथ जायसवाल, सरदार अवतार सिंह,युवा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटवा रामू,दीपक जायसवाल, एहतसाम,मदन लाल जायसवाल उपस्थित रहे
0
comment0
Report
Sept 11, 2025 10:28:23
Mumbai, Maharashtra:
Sanatan dharm famous preacher shri Premanandji Maharaj says, science heals not superstitions, so if when during health problems, one should take advice of doctor and take medicine as advice by doctor
3
comment0
Report
Sept 11, 2025 09:55:55
Meerut, Uttar Pradesh:
मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वामी पाड़ा में अनिल कुमार नामक व्यक्ति के घर से भारी मात्रा में अवैध पटाखा बनाने की सामग्री और स्टीकर पुलिस ने बरामद की पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया जिसने सामग्री के सैंपल लिए। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि यहां पर अवैध पटाखा बनाने की सामग्री भारी मात्रा में बरामद हुई है जिसकी जांच की जा रही है जबकि मालिक इसका बिल भी नहीं दिखा पाया। मौके पर व्यापारी नेता और स्थानीय लोग भी एकत्रित हुए।
3
comment0
Report
Ravikant SahuRavikant Sahu
Sept 11, 2025 09:34:33
Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा- केरसई मंडल में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या हंसदा को न्याय दिलाने, नगड़ी जमीन लूट प्रकरण के किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने और खराब पड़े सोलर सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग उठाई। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर वीडियो को ज्ञापन सौंपा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
1
comment0
Report
Sept 11, 2025 06:52:08
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर: जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से खूंखार आरोपी रविन्द्र सिंह पुलिस की राइफल लेकर फरार हो गया है। आरोपी पहले भी पुलिस पर फायरिंग कर चुका है जिसमें पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हुआ और पकड़ा गया था। मामले में SP ने 4 पुलिसकर्मियों पर कार्यवही करते हुए आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। घटना देर रात की है जहाँ जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से कैदी पुलिसकर्मी की जेब से गेट की चाबी निकालकर गेट खोलकर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया है। आरोपी ने जाने के पहले किसी से मोबाईल पर बात भी की है। घटना और मामले की जानकारी लगते ही एसपी अगम जैन, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल के CCTV फुटेज खंगालते जांच और तलाश कर रही है।
7
comment0
Report
Sept 11, 2025 06:15:58
Masaurhi, Bihar:
मसौढी। बिहार में कुछ ही दिनों में चुनाव होने वाले हैं लेकिन चुनाव से पूर्व मुद्दा गौण है। वजह बना है राजस्व महाअभियान। इन दिनों लोग हाथ में जमीन का कागज लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। अभियान का उद्देश्य तो अच्छा है लेकिन कुछ तकनीकी कारण लोगो के लिए सरदर्द साबित हो रहे हैं। आवेदन प्रपत्र की प्राप्ति से लेकर उसे भरने के लिए जरूरी दस्तावेज और अंत में उसे जमा करना परेशानी का सबब बनता जा रहा है। लोगों के बीच परेशानी की इस चर्चा से अब डर यह है कि कही यह अभियान चुनावी मुद्दा न बन जाए।
15
comment0
Report
SSandeep
Sept 11, 2025 05:50:02
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जनपद के नगर पंचायत मझौलीराज के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले मो.युनुस खान का दो दो जन्म प्रमाण पत्र बन गया पहला जन्म प्रमाण पत्र 20 अक्टूबर 2023 को नगर पंचायत ने जारी किया गया था...जिसमें उनकी जन्मतिथि 02 अगस्त 2011 दर्ज है...वहीं दूसरा प्रमाण पत्र 04 अगस्त 2025 को जारी किया गया, जिसमें जन्मतिथि 02 सितम्बर 2011 दर्ज की गयी है...यानी एक ही व्यक्ति के नाम पर दो अलग-अलग जन्मतिथियों के साथ दो जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है।इसका खुलासा मझौलीनगर पंचायत के स्थानीय सभासद ने किया है ।
14
comment0
Report
Sept 11, 2025 04:09:06
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर के साढ थाना क्षेत्र के जहानाबाद मार्ग पर गोपालपुर के पास स्कूली बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई छात्र घायल हो गए। ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस में चीख-पुकार मच गई थी।
10
comment0
Report
Sept 11, 2025 04:04:31
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर के रावतपुर थाना परिसर में बड़ा हादसा हुआ। काकादेव निवासी युवक सिद्धार्थ का शव सुबह शौचालय में फंदे से लटकता मिला। देर रात मारपीट की सूचना पर पुलिस उसे थाने लाई थी। हैलट अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर कई थानों की फोर्स व अधिकारी पहुंचे।
8
comment0
Report
Sept 11, 2025 03:42:49
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में भीम आर्मी के नेताओं ने तमाम तरह की मांगों को लेकर महामहिम के संबोधन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। दरअसल भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विश्वजीत रावण के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम के संबोधन में पीलीभीत में बाढ़ से प्रभावित हुई खेती सहित तमाम तरह के हुए नुकसान का मुआवजा देने,ग्रामीण क्षेत्रों में टंकी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत कराने,स्कूलों में फीस वृद्धि रोकने,सहित तमाम तरह की मांगों को लेकर भीम आर्मी ने ज्ञापन दिया।
10
comment0
Report
Sept 10, 2025 17:10:19
Kharoha, Uttar Pradesh:
रेउसा स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में वार्षिक नवदुर्गा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। माँ नवदुर्गा महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजकुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। महोत्सव की शुरुआत कलश यात्रा से होगी। इसके अलावा सुंदरकांड पाठ, राष्ट्रीय झांकी, संगीतमय जागरण और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बाल संध्या और प्रतिभा सम्मान समारोह भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। राजकुमार मिश्र ने बताया कि महोत्सव के दौरान सायंकालीन आरती में हजारों श्रद्धालु पूजन-अर्चन करते हैं। योजना बैठक में मंदिर के पुजारी बाबा गंगादास महाराज, दुलारे सेठ, दिनेश गौतम, शारदा वर्मा, अजय रस्तोगी, पवन रस्तोगी, संदीप रस्तोगी और धनपाल गुप्ता मौजूद रहे। बैठक में रिजवान अहमद, रविन्द्र सोनी, संदी
15
comment0
Report
Sept 10, 2025 16:32:37
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी जेसीआई गूँज के तत्वाधान में आज जेसी वीक के दूसरे दिन के कार्यक्रम Empower Horizons- Training day के अन्तर्गत पहले कार्यक्रम में Awareness Training for Lady jc में डॉ जेसी ममता दस्सानी द्वारा आजकल हो रहे ऑनलाइन स्कैम के बारे में जानकारी दी गई, डॉ जेसी ममता दस्सानी जी ने बताया कि कैसे लोग ऑनलाइन आपको फाइनेंशली और पर्सनली आपको ठग सकते हैं और उनसे आप खुद को कैसे बचा सकते हैं जेसीआई झाँसी गूँज ने जेसी वीक के दूसरे दिन का 2nd program invite Profesional to Conduct Skill के अंतर्गत सीपरी में स्थित जेसी आशा पटेरिया के beauti salon में दो जरूरतमंद कन्याओं को 1 साल के लिए Bridal makeup or Bridal Mehendi course फ्री सिखाएँगी।
15
comment0
Report
Sept 10, 2025 16:29:50
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। शोभायात्रा में और महाराणा प्रताप व भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और रोड़ शो आयोजन का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाना रहा। अमन शर्मा खचरा के डेढ़ लाख से अधिक फॉलोअर्स बताए जाते हैं। रोड शो में मनु शर्मा, शिवम शर्मा, वीरू राजपूत, आर्यन और गौरव शर्मा शामिल रहे। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नियम अनुसार मनु शर्मा के प्रार्थना पत्र पर रोड से निकलने की अनुमति प्रदान की गई थी
14
comment0
Report
Sept 10, 2025 16:24:01
Deoria, Uttar Pradesh:
जीआरपी थाना देवरिया पुलिस ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-1 के पश्चिमी छोर से मोबाइल छिनैती करने वाले शातिर चोर को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिशान अंसारी (19 वर्ष)निवासी पूरवा मेहड़ा, थाना कोतवाली देवरिया के रूप में हुई है।पुलिस ने उसके कब्जे से दो एंड्रॉयड मोबाइल (कीमत करीब 22,500 रुपये) बरामद किए। आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों को डंडा मारकर मोबाइल और सामान गिराकर चोरी करता था।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top