Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajesh Chourasia
Chhatarpur471001

जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से कैदी फ़रार..

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaSept 11, 2025 06:52:08
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर: जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से खूंखार आरोपी रविन्द्र सिंह पुलिस की राइफल लेकर फरार हो गया है। आरोपी पहले भी पुलिस पर फायरिंग कर चुका है जिसमें पुलिस के शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हुआ और पकड़ा गया था। मामले में SP ने 4 पुलिसकर्मियों पर कार्यवही करते हुए आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है। घटना देर रात की है जहाँ जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से कैदी पुलिसकर्मी की जेब से गेट की चाबी निकालकर गेट खोलकर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया है। आरोपी ने जाने के पहले किसी से मोबाईल पर बात भी की है। घटना और मामले की जानकारी लगते ही एसपी अगम जैन, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल के CCTV फुटेज खंगालते जांच और तलाश कर रही है।
7
comment0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur - युवक की धमकी से परेशान युवती ने की आत्महत्या, शव रखकर परिजनों ने किया एनएच जाम

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 21, 2025 15:04:35
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में युवक की धमकी से परेशान होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को बस स्टैंड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की धमकियों से तंग आकर ही युवती ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना पर सीएसपी अमन मिश्रा, टीआई अरविंद दांगी और दीपक यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन परिजनों को शांत कराने और जाम हटवाने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

0
comment0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur: पुलिस ने बघराजन माता मंदिर के पास प्राइवेट जमीन से जबरन कब्जा हटाया, मकान पर चलवाई JCB

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 18, 2025 12:46:46
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बघराजन माता मंदिर के पास प्राइवेट जमीन पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने जबरन कब्जा हटाया। झांसी के विजयकुमार जैन अपने साथ कई लोगों के साथ वहां पहुंचे थे। पुलिस ने मकान पर JCB चलाकर कब्जा हटाया और वहां रहने वालों को नजरबंद कर लिया। यह कार्रवाई शनिवार को की गई क्योंकि शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन हैं इसलिए जल्दी कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।

1
comment0
Report
Chhatarpur471001

Chhatarpur: चलते ई-रिक्शा में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 17, 2025 05:24:07
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

 छतरपुर शहर के पन्ना नाका इलाके में एक ई-रिक्शा (बैटरी वाला ऑटो) में अचानक चलते-चलते आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई आम नागरिक घायल नहीं हुआ वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आग लगने से ई-रिक्शा को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।

0
comment0
Report
Advertisement
Chhatarpur471001

CHHATARPUR-इंस्टाग्राम पर प्यार, शादी के 24 घंटे बाद अलगाव का चौंकाने वाला मामला!

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 16, 2025 11:20:46
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

MP के छतरपुर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार, कोर्ट मैरिज, फिर 7 फेरों में शादी और अब 24 घंटे में अलग होने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने दोनों को अलग कर दिया। मामला छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के देरी गांव का है जहां के रहने वाले 20 साल के अनिल अहिरवार को UP के अजनार थाना के टिकरिया गांव की सुनीता अनुरागी से 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार हुआ जहां बीते रोज उन्होंने जटाशंकर धाम मंदिर में शादी भी कर ली, वही आज पुलिस लड़के के घर पहुंची और लड़का-लड़की को लेकर थाने आई , जहां उन्होंने लड़के को थाने में बंद कर दिया और लड़की जबरन गाड़ी में बिठाकर उसके परिजनों के साथ वापस भेज दिया, जिस पर कि अब लड़के के परिजन थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने आए हैं।

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top