
Chhatarpur - युवक की धमकी से परेशान युवती ने की आत्महत्या, शव रखकर परिजनों ने किया एनएच जाम
छतरपुर में युवक की धमकी से परेशान होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को बस स्टैंड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की धमकियों से तंग आकर ही युवती ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना पर सीएसपी अमन मिश्रा, टीआई अरविंद दांगी और दीपक यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन परिजनों को शांत कराने और जाम हटवाने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
Chhatarpur: पुलिस ने बघराजन माता मंदिर के पास प्राइवेट जमीन से जबरन कब्जा हटाया, मकान पर चलवाई JCB
छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बघराजन माता मंदिर के पास प्राइवेट जमीन पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने जबरन कब्जा हटाया। झांसी के विजयकुमार जैन अपने साथ कई लोगों के साथ वहां पहुंचे थे। पुलिस ने मकान पर JCB चलाकर कब्जा हटाया और वहां रहने वालों को नजरबंद कर लिया। यह कार्रवाई शनिवार को की गई क्योंकि शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन हैं इसलिए जल्दी कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।
Chhatarpur: चलते ई-रिक्शा में लगी आग, बड़ा हादसा टला
छतरपुर शहर के पन्ना नाका इलाके में एक ई-रिक्शा (बैटरी वाला ऑटो) में अचानक चलते-चलते आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई आम नागरिक घायल नहीं हुआ वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आग लगने से ई-रिक्शा को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
CHHATARPUR-इंस्टाग्राम पर प्यार, शादी के 24 घंटे बाद अलगाव का चौंकाने वाला मामला!
MP के छतरपुर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार, कोर्ट मैरिज, फिर 7 फेरों में शादी और अब 24 घंटे में अलग होने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने दोनों को अलग कर दिया। मामला छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के देरी गांव का है जहां के रहने वाले 20 साल के अनिल अहिरवार को UP के अजनार थाना के टिकरिया गांव की सुनीता अनुरागी से 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार हुआ जहां बीते रोज उन्होंने जटाशंकर धाम मंदिर में शादी भी कर ली, वही आज पुलिस लड़के के घर पहुंची और लड़का-लड़की को लेकर थाने आई , जहां उन्होंने लड़के को थाने में बंद कर दिया और लड़की जबरन गाड़ी में बिठाकर उसके परिजनों के साथ वापस भेज दिया, जिस पर कि अब लड़के के परिजन थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने आए हैं।
Chhatarpur: कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान पर कांग्रेस ने विजय शाह से इस्तीफे की मांग की
मध्यप्रदेश में कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहीरवार ने फोन करके इस्तीफे की मांग की है। प्रदीप अहीरवार ने मंत्री शाह की टिप्पणी को असंस्कारी बताया और कहा कि इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
छात्रा अपहरण: बहन ने बताई खौफनाक कहानी!
छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र में छात्रा अपहरण का मामला सामने आया है। जहां जिले के नौगांव से अपहृत हुई छात्रा की बहन ने बताई पूरी घटना की दास्तां, कैसे आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। रिपोर्ट
Chhatarpur: लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन, कलेक्टर और SP को सौंपा गया ज्ञापन
छतरपुर में लव जिहाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह और माऊसहनियाँ क्षेत्र की महिला सरपंच सहित सैकड़ों महिला-पुरुषों ने सड़कों पर पैदल मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लव जिहाद के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की।
Chhatarpur - दलित युवक पर पुलिस का बर्बर हमला: बेल्ट और डंडों से पीटने का आरोप
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में एक दलित युवक ने पुलिस पर थाने में बंद कर बेल्ट और डंडों से पीटने का आरोप लगाया है। जिले के बड़ामलहरा में दो दिन पहले ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से 50-100 ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इसी दौरान दलित समाज के प्रेमी अहिरवार नामक युवक को पुलिसकर्मी थाने ले गए और वहां बुरी तरह पीटा। युवक ने आरोप लगाया कि हथकड़ी पहनाकर, पैरों को बांधकर, बेल्ट और डंडों से दो घंटे तक पीटा गया। जिनकी पीड़ित ने SP ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है।
Chhatarpur: अस्मिता रिछारिया ने 97.5% अंक के साथ जिले में किया टॉप
CBSE 12वीं कक्षा के परिणामों में अस्मिता रिछारिया ने 97.5 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। अस्मिता छतरपुर के पत्रकार जीतेंद्र रिछारिया की बेटी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।
छतरपुर पुलिस की बर्बरता: युवक ने SP ऑफिस में लगाई न्याय की गुहार
छतरपुर: छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना पुलिस की बर्बरता की तस्वीर सामने आई है, जहां पीड़ित युवक शिकायत लेकर छतरपुर जिला मुख्यालय SP ऑफिस पहुंचा है। शिकायत करने आये युवक का आरोप है कि उसे निर्वस्त्र और नग्न करके पीटा गया और उससे रिश्वत भी ली गई है। मालमले में पीड़ित ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं, साथ ही पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
Chhatarpur - चार लोगों ने 45 साल के व्यक्ति के साथ मारपीट कर दिखाई दरिंदगी
छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के मुकरबा/मऊसानियां का है जहाँ 45 वर्षीय युवक अपने ही खेत पर शौच करने गया था वहाँ उसके साथ चार लोगों ने जमकर मारपीट कर उसके गुप्तांग में बोतल डाल दी, जो कि गुदा द्वार से उसके अंदर चली गई है। गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 10:00 की बताई जा रही है, जहां अब इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बॉटल को ऑपरेशन के जरिये निकाला जायेगा।
Chhatarpur - एसपी ऑफिस के बाहर युवती का धरना, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
एसपी ऑफिस में एक युवती के धरने पर बैठने का मामला सामने आया है. जहां युवती का आरोप है कि उसके साथ गलत हुआ है, जिसकी रिपोर्ट उसने थाने में की है,बावजूद इसके पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही,आरोपी को नहीं पकड़ रही. अभी तक वह पिछले 2 घंटे से भरी धूप में जमीन पर धरने पर बैठी हुई है।
Chhatarpur - बस स्टैंड पर भीषण आग, दुकानों का हुआ भारी नुकसान
छतरपुर, बस स्टैंड पर देर रात लगी भीषण आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, फायर बिग्रेड भी समय पर नहीं पहुंचने से आग बढ़ गई और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
समोसा की दुकान पर खाकी ड्रेस पहने कर्मचारी पर हमला...
CHHATARPUR-बस स्टैंड पर वर्दीधारी पुलिसकर्मी से मारपीट...
Chhatarpur - मोटरसाइकिल पर सवार युवक - युवती पुल से सीधा नदी में जा गिरे
युवक और युवती का बिना रेलिंग के पुल से निकलते समय मोटरसाइकिल से बैलेंस बिगड़ गया और फोंन बाईक सहित नीचे नदी में जा गिरे, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Chhatarpur: सुनार पर जेवर हड़पने का आरोप, महिला ने SP ऑफिस पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
छतरपुर जिले के हरपालपुर में एक सुनार द्वारा महिला से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की मांग की। महिला का आरोप है कि उसने अपने गहने हरपालपुर के एक सुनार के पास रखे थे और जब वह उन्हें लेने गई तो सुनार ने पूरे पैसे तो ले लिए लेकिन जेवर अधूरे दिए। जब उसने स्थानीय थाने में शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई उल्टा उसे धमकाया गया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जाएगा। इससे परेशान होकर महिला अब पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाने पहुंची है।
Chhatarpur - पहलगाम हमले पर बाबा बगेश्वर धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री का बयान
पहलगाम हमले को लेकर धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने कहा की सरकार को घर में घुसकर आतंकवाद को खत्म करना चाहिए. देश के गद्दारों को देश के लोग ही सबक सिखाएं, अगर आतंकवाद खत्म नहीं हुआ तो विदेशी सैलानी भी भारत आने से डरेंगे।
Chhatarpur - नगर पालिका से चोरी की गई स्कूटी पुलिस ने की बरामद
थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत 7 दिन पूर्व फरियादी नगर पालिका के विद्युत कर्मचारी की नगर पालिका परिसर से स्कूटी चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटनास्थल पर नगर पालिका के कैमरे संचालित थे, पुलिस को आसानी हुई। इसी कारण पुलिस द्वारा "चक्षु अभियान" के तहत अपराध नियंत्रण एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाए जा रहे हैं।
Chhatarpur - तेज आंधी तूफान से पेड़ के निचे दबकर 2 लोगों की मृत्यु, एक घायल
छतरपुर, जिले के बड़ामलहरा में शनिवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पूरे अनुविभाग में तेज आंधी तूफान के कारण गांवों में आगजनी के साथ पेड़ गिरने से ग्रामीणों की मौत साथ ही ग्रामीणों के घायल होने का मामला सामने आया हैं. जानकारी के अनुसार दोपहर में मौसम के अचानक करवट लेने के कारण तेज आंधी हवा तूफान से रामटोरिया ग्राम पंचायत से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुंजोरा में अचानक पेड़ गिरा. जिससे पेड़ के नीचे दबने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों को पीएम के लिए सिविल अस्पताल बड़ामलहरा भेज दिया गया। वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
Chhatarpur - लव जिहाद पर बोले बाबा बागेश्वर
छतरपुर, बाबा बगेश्वर का बयान सामने आया. जहां वह मौजूदा दौर में चल रहे लव जिहाद पर जमकर बोले, उन्होंए कहा कि अपनी बच्चियों को संस्कारवान बनाएं दूसरों के मजहब में न पड़ें। विदेश में बैठे इनके आका यहाँ के मुसलमानों को फंडिंग करते हैं। बता दें कि इस वक्त बाबा बागेश्वर 5 दिन की कठोर साधना कर रहे हैं। बाबा बागेश्वर का कहना है कि कैंसर हॉस्पिटल जल्दी बने इसके लिए भगवान बाला जी धन की व्यवस्था करें, इसके लिए हम 5 दिन तक का कठोर तप कर रहे हैं. 8 घंटे कठोर साधना करते हैं और पूरे दिन में सिर्फ एक गिलास दूध पीते हैं।
Chhatarpur - नौगांव अस्पताल में अंधेरे में इलाज: क्या है जिम्मेदारों की लापरवाही?
सड़क दुर्घटना में छतरपुर के अरुण खरे की मौत
छतरपुर शहर की चौबे कॉलोनी में डॉक्टर आभा खरे के पास रहने वाले पोस्ट ऑफिस के रिटायर्ड कर्मचारी अरुण खरे और उनके पुत्र भानु खरे आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे अपनी कार से अपनी बेटी के पास छतरपुर से भोपाल जा रहे थे। दोपहर तकरीबन 12:30 बजे दलपतपुर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें अरुण खरे की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उनके पुत्र भानु खरे बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें पहले बंडा अस्पताल ले जाया गया और गंभीर हालत होने के कारण वहां से उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल रेफर किया गया है।
Chhattarpur - डॉक्टर ने 77 वर्षीय वृद्ध को अस्पताल से बाहर फेंका, वीडियो वायरल
जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा 77 वर्षीय वृद्ध के साथ मारपीट एवं घसीट कर अस्पताल से बाहर फेंकने का वीडियो सामने आया है। जहां डॉक्टर बेरहमी स्व जानवरों की तरह घसीटकर मारते-पीटते ले जाकर चौकी के अंदर धकेल दिया वहाँ भी पुलिस द्वारा अपराधियों की तरह वृद्ध से सुलूक किया।
Chhattarpur - 10 लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़ा चोर, वारदात CCTV में हुई कैद
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा बस स्टैंड में बस से 10 लाख रुपये से भरा बैग चोर द्वरा उड़ा ले जाने का मामला सामने आया है, जहां उक्त वीडियो में चोर बैग उठाते दिख रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार झांसी के व्यापारी का एजेंट वसूली कर सागर जा रहा था,जहां बड़ामलहरा बस स्टैंड पर चोर बस से 10 लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़ा. घटना और मामले की जानकारी लगाने पर अब बड़ामलहरा पुलिस आरोपी चोर की तलाश में जुट गई है।