
chhatarpur- महिला ने अदालत में काटा हंगामा, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप, वीडियो वायरल
छतरपुर जिला अदालत में हंगामे का मामला सामने आया है जहां एक महिला और उसकी बेटी ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस को जमकर बुरा-भला कहा। जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल शुक्रवार को आर्म्स एक्ट में पेश आरोपी के परिवार की महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप CGM अदालत के बाहर चीख चीख कर लगाते हुए कहा कि पुलिस ने 1 लाख रुपये की मांग की हमने 1 लाख नहीं दिये तो झूठा मामला दर्ज कर दिया। महिला का आरोप है की -पैसे वालों की जीत और गरीब की हार हुई है। बेटे को फर्जी कट्टे के केस में फंसा रही है पुलिस, तीन दिन से पुलिस कर रही लड़के की पिटाई लड़का अपराधी नहीं, मां जरूर बन जाएगी अपराधी।
Chhatarpur- चोरों ने तोड़े चार दुकानों के ताले, सीसीटीवी में कैद हुआ नजारा
Chatarpur- फ़सल से भरे ट्रेक्टर में चिंगारी से लगी आग, जलकर हुआआ ख़ाक।
छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना के अंतर्गत ग्राम बिकौरा गांव में ट्रैक्टर ट्राली सहित गेंहूँ की लाक से भारा ट्रैक्टर गांव से निकल रहा था तभी बिजली के खंभे से चिंगारी निकलने से आग लग गई और पल भर में आग पेट्रोल की आग की तरह बढ़ गई। आग के कारण ट्रेक्टर जल कर खाक हो गया।
Chhatarpur - मानसी बांसकर ने 8वीं में 83% लाकर किया छतरपुर का नाम रोशन
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में ज्ञानोदय माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मानसी बांसकर ने 8वीं बोर्ड परीक्षा में 83% नंबर लाकर अपने स्कूल और नगर का नाम रोशन किया है। यहां की मानसी बांसकर ने पढ़ई के साथ डांस और पेंटिंग एम भी प्रथम स्थान पाया है। जिसका क्रेडिट वह स्कूल की शिक्षिका सिमी जैन व स्कूल के स्टाफ और अभिभावकों को दे रही है। वहीं टीचर सिमी जैन ने बताया कि मीडिया ने न्यूज पब्लिश करने में सहयोग नहीं किया जिससे छात्रा उदास हो गई तो उन्होंने खुद ही सेल्फी बनाकर किया छात्रा का उत्साहवर्द्धन किया।
Chattarpur - रामनवमी पर गुंडों का आतंक, वीडियो वायरल
छतरपुर में एक ओर रामनवमी की तैयारियों को लेकर लोग प्रभातफेरी निकालकर जुलूस का आगाज़ और उसकी तैयारियां कर रहे हैं और त्योहार को लेकर पुलिस फ्लेग मार्च निकाल रही है कि शांति व्यवस्था बनी रहे तो वहीं दूसरी ओर गुंडे मवाली अपना आतंक फैलाने से नहीं चूक रहे और पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर शहर के व्यस्तम नौगांव रोड का है जहां बिना नंबर के वाहन से आये कुछ युवक फिल्मी स्टाईल में गाड़ियों से आते और एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर लूटते और वाहन चालक को लाठी डंडो से पीटकर अधमरा कर देते हैं। यह लाइव घटना लोगों ने अपने मोबाईल कैमरों में कैद कर ली जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Chhatarpur - बर्दा वीट में विस्फोटक से मादा सांभर का शिकार, वन अमले में हड़कंप
मड़ियादो वनपरिक्षेत्र बफर के बर्धा वीट में विस्फोटक के जरिए मादा सांभर का शिकार, पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ियादो वनपरिक्षेत्र बफर के बर्धा वीट में विस्फोटक के जरिए मादा सांभर का शिकार हो गया, अज्ञात शिकारियों द्वारा आर एफ 65 वनक्षेत्र में नाले के पास रखे गए देशी हथगोला विस्फोटक सामग्री को खाने से ब्लास्ट हुआ और साम्भर का जबड़ा फटकर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सांभर के शिकार के बाद वन अमले और पन्ना टाइगर रिजर्व में हड़कंप के हालात बने हुए हैं। घटना के दूसरे दिन पन्ना टाइगर रिजर्व से अधिकारी, वन अमला और डॉग स्क्वायड टीमें मौके पर पँहुची और शिकारियों की पतासाजी और सर्चिंग शुरू की गई हैं।
Chhatarpur - केन-बेतवा लिंक परियोजना में ग्रामीणों ने लगाई रोक
छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना में काम कर रहे मजदूर, कर्मचारी, अधिकारियों, को मशीनों सहित विस्थापित ग्रामीणों ने खदेड़ कर भगाया।