Back
Rajesh Chourasia
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - युवक की धमकी से परेशान युवती ने की आत्महत्या, शव रखकर परिजनों ने किया एनएच जाम

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 21, 2025 15:04:35
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में युवक की धमकी से परेशान होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को बस स्टैंड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की धमकियों से तंग आकर ही युवती ने यह कदम उठाया। घटना की सूचना पर सीएसपी अमन मिश्रा, टीआई अरविंद दांगी और दीपक यादव मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन परिजनों को शांत कराने और जाम हटवाने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur: पुलिस ने बघराजन माता मंदिर के पास प्राइवेट जमीन से जबरन कब्जा हटाया, मकान पर चलवाई JCB

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 18, 2025 12:46:46
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बघराजन माता मंदिर के पास प्राइवेट जमीन पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने जबरन कब्जा हटाया। झांसी के विजयकुमार जैन अपने साथ कई लोगों के साथ वहां पहुंचे थे। पुलिस ने मकान पर JCB चलाकर कब्जा हटाया और वहां रहने वालों को नजरबंद कर लिया। यह कार्रवाई शनिवार को की गई क्योंकि शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन हैं इसलिए जल्दी कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur: चलते ई-रिक्शा में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 17, 2025 05:24:07
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

 छतरपुर शहर के पन्ना नाका इलाके में एक ई-रिक्शा (बैटरी वाला ऑटो) में अचानक चलते-चलते आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई आम नागरिक घायल नहीं हुआ वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आग लगने से ई-रिक्शा को नुकसान जरूर पहुंचा, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

CHHATARPUR-इंस्टाग्राम पर प्यार, शादी के 24 घंटे बाद अलगाव का चौंकाने वाला मामला!

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 16, 2025 11:20:46
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

MP के छतरपुर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार, कोर्ट मैरिज, फिर 7 फेरों में शादी और अब 24 घंटे में अलग होने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने दोनों को अलग कर दिया। मामला छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के देरी गांव का है जहां के रहने वाले 20 साल के अनिल अहिरवार को UP के अजनार थाना के टिकरिया गांव की सुनीता अनुरागी से 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार हुआ जहां बीते रोज उन्होंने जटाशंकर धाम मंदिर में शादी भी कर ली, वही आज पुलिस लड़के के घर पहुंची और लड़का-लड़की को लेकर थाने आई , जहां उन्होंने लड़के को थाने में बंद कर दिया और लड़की जबरन गाड़ी में बिठाकर उसके परिजनों के साथ वापस भेज दिया, जिस पर कि अब लड़के के परिजन थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने आए हैं।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur: कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान पर कांग्रेस ने विजय शाह से इस्तीफे की मांग की

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 14, 2025 14:55:13
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

मध्यप्रदेश में कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहीरवार ने फोन करके इस्तीफे की मांग की है। प्रदीप अहीरवार ने मंत्री शाह की टिप्पणी को असंस्कारी बताया और कहा कि इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छात्रा अपहरण: बहन ने बताई खौफनाक कहानी!

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 14, 2025 10:45:19
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के नोगांव थाना क्षेत्र में छात्रा अपहरण का मामला सामने आया है। जहां जिले के नौगांव से अपहृत हुई छात्रा की बहन ने बताई पूरी घटना की दास्तां,  कैसे आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। रिपोर्ट

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur: लव जिहाद के खिलाफ प्रदर्शन, कलेक्टर और SP को सौंपा गया ज्ञापन

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 14, 2025 09:48:50
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर में लव जिहाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह और माऊसहनियाँ क्षेत्र की महिला सरपंच सहित सैकड़ों महिला-पुरुषों ने सड़कों पर पैदल मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लव जिहाद के मामलों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - दलित युवक पर पुलिस का बर्बर हमला: बेल्ट और डंडों से पीटने का आरोप

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 14, 2025 09:13:23
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में एक दलित युवक ने पुलिस पर थाने में बंद कर बेल्ट और डंडों से पीटने का आरोप लगाया है। जिले के बड़ामलहरा में दो दिन पहले ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत के बाद अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने से 50-100 ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इसी दौरान दलित समाज के प्रेमी अहिरवार नामक युवक को पुलिसकर्मी थाने ले गए और वहां बुरी तरह पीटा। युवक ने आरोप लगाया कि हथकड़ी पहनाकर, पैरों को बांधकर, बेल्ट और डंडों से दो घंटे तक पीटा गया। जिनकी पीड़ित ने SP ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur: अस्मिता रिछारिया ने 97.5% अंक के साथ जिले में किया टॉप

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 14, 2025 09:08:49
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

CBSE 12वीं कक्षा के परिणामों में अस्मिता रिछारिया ने 97.5 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। अस्मिता छतरपुर के पत्रकार जीतेंद्र रिछारिया की बेटी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और स्कूल में खुशी का माहौल है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

छतरपुर पुलिस की बर्बरता: युवक ने SP ऑफिस में लगाई न्याय की गुहार

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 09, 2025 18:12:41
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर: छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना पुलिस की बर्बरता की तस्वीर सामने आई है, जहां पीड़ित युवक शिकायत लेकर छतरपुर जिला मुख्यालय SP ऑफिस पहुंचा है। शिकायत करने आये युवक का आरोप है कि उसे निर्वस्त्र और नग्न करके पीटा गया और उससे रिश्वत भी ली गई है। मालमले में पीड़ित ने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाये हैं, साथ ही पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - चार लोगों ने 45 साल के व्यक्ति के साथ मारपीट कर दिखाई दरिंदगी

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 09, 2025 10:32:03
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के मुकरबा/मऊसानियां का है जहाँ 45 वर्षीय युवक अपने ही खेत पर शौच करने गया था वहाँ उसके साथ चार लोगों ने जमकर मारपीट कर उसके गुप्तांग में बोतल डाल दी, जो कि गुदा द्वार से उसके अंदर चली गई है। गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 10:00 की बताई जा रही है, जहां अब इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बॉटल को ऑपरेशन के जरिये निकाला जायेगा।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - एसपी ऑफिस के बाहर युवती का धरना, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 08, 2025 12:48:28
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

एसपी ऑफिस में एक  युवती के धरने पर बैठने का मामला सामने आया है. जहां युवती का आरोप है कि उसके साथ गलत हुआ है, जिसकी रिपोर्ट उसने थाने में की है,बावजूद  इसके पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही,आरोपी को नहीं पकड़ रही. अभी तक वह पिछले 2 घंटे से भरी धूप में जमीन पर धरने पर बैठी हुई है।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - बस स्टैंड पर भीषण आग, दुकानों का हुआ भारी नुकसान

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 07, 2025 06:50:07
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर, बस स्टैंड पर देर रात लगी भीषण आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, फायर बिग्रेड भी समय पर नहीं पहुंचने से आग बढ़ गई और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

1
Report
Chhatarpur471001blurImage

समोसा की दुकान पर खाकी ड्रेस पहने कर्मचारी पर हमला...

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 06, 2025 08:58:08
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर म श्यामाप्रसाद मुखर्जीें अन्तर्राजिय बस स्टैंड पर समोसा लेने आये खाकी ड्रेस पहने कर्मचारी के साथ शराबी युवक ने की सरेआमा मारपीट, प्रत्यक्षदर्शियों ने लगाये गंभीर आरोप, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा...
0
Report
Chhatarpur471001blurImage

CHHATARPUR-बस स्टैंड पर वर्दीधारी पुलिसकर्मी से मारपीट...

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 06, 2025 08:35:44
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर बस स्टैंड पर वर्दीधारी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का आरोप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा... राकेश समोसा वाले के चयन की दुकान के सामने की मारपीट...
0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - मोटरसाइकिल पर सवार युवक - युवती पुल से सीधा नदी में जा गिरे

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 06, 2025 04:40:29
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

युवक और युवती का बिना रेलिंग के पुल से निकलते समय मोटरसाइकिल से बैलेंस बिगड़ गया और फोंन बाईक सहित नीचे नदी में जा गिरे, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur: सुनार पर जेवर हड़पने का आरोप, महिला ने SP ऑफिस पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 05, 2025 13:56:41
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के हरपालपुर में एक सुनार द्वारा महिला से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की मांग की। महिला का आरोप है कि उसने अपने गहने हरपालपुर के एक सुनार के पास रखे थे और जब वह उन्हें लेने गई तो सुनार ने पूरे पैसे तो ले लिए लेकिन जेवर अधूरे दिए। जब उसने स्थानीय थाने में शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई उल्टा उसे धमकाया गया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जाएगा। इससे परेशान होकर महिला अब पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाने पहुंची है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - पहलगाम हमले पर बाबा बगेश्वर धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री का बयान

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 05, 2025 09:42:48
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

पहलगाम हमले को लेकर धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री ने कहा की सरकार को घर में घुसकर आतंकवाद को खत्म करना चाहिए. देश के गद्दारों को देश के लोग ही सबक सिखाएं, अगर आतंकवाद खत्म नहीं हुआ तो विदेशी सैलानी भी भारत आने से डरेंगे।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - नगर पालिका से चोरी की गई स्कूटी पुलिस ने की बरामद

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 05, 2025 07:00:47
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत 7 दिन पूर्व फरियादी नगर पालिका के विद्युत कर्मचारी की नगर पालिका परिसर से स्कूटी चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। घटनास्थल पर नगर पालिका के कैमरे संचालित थे, पुलिस को आसानी हुई। इसी कारण पुलिस द्वारा "चक्षु अभियान" के तहत अपराध नियंत्रण एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाए जा रहे हैं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - तेज आंधी तूफान से पेड़ के निचे दबकर 2 लोगों की मृत्यु, एक घायल

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 05, 2025 06:55:21
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर, जिले के बड़ामलहरा में शनिवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पूरे अनुविभाग में तेज आंधी तूफान के कारण गांवों में आगजनी के साथ पेड़ गिरने से ग्रामीणों की मौत साथ ही ग्रामीणों के घायल होने का मामला सामने आया हैं. जानकारी के अनुसार दोपहर में मौसम के अचानक करवट लेने के कारण तेज आंधी हवा तूफान से रामटोरिया ग्राम पंचायत से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुंजोरा में अचानक पेड़ गिरा. जिससे पेड़ के नीचे दबने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों को पीएम के लिए सिविल अस्पताल बड़ामलहरा भेज दिया गया। वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - लव जिहाद पर बोले बाबा बागेश्वर

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 05, 2025 06:32:59
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर, बाबा बगेश्वर का बयान सामने आया. जहां वह मौजूदा दौर में चल रहे लव जिहाद पर जमकर बोले, उन्होंए कहा कि अपनी बच्चियों को संस्कारवान बनाएं दूसरों के मजहब में न पड़ें। विदेश में बैठे इनके आका यहाँ के मुसलमानों को फंडिंग करते हैं। बता दें कि इस वक्त बाबा बागेश्वर 5 दिन की कठोर साधना कर रहे हैं। बाबा बागेश्वर का कहना है कि कैंसर हॉस्पिटल जल्दी बने इसके लिए भगवान बाला जी धन की व्यवस्था करें, इसके लिए हम 5 दिन तक का कठोर तप कर रहे हैं. 8 घंटे कठोर साधना करते हैं और पूरे दिन में सिर्फ एक गिलास दूध पीते हैं।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - नौगांव अस्पताल में अंधेरे में इलाज: क्या है जिम्मेदारों की लापरवाही?

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 04, 2025 16:49:54
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
●मोहन राज में दिग्विजय युग की यादें ताज़ा, टार्च की रोशनी में चला ईलाज... छतरपुर: जिले के नोगांव में तेज आंधी के चलते बिजली जाने से जिले के नौगांव के सिविल अस्पताल में तीन घंटे से ज्यादा समय तक अंधेरा छाया रहा। जहां अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में नर्स ने इंजेक्शन लगाये जो डॉक्टर ने पर्चे पर लिखे थे। लोगों का कहना है कि नौगांव सिविल अस्पताल अंधकार का अड्डा बना हुआ है। जहां मरीज तड़पते रहे और जिम्मेदारों ने आंखें मूंदी रखीं थीं। यहां चार घंटे तक अंधेरे में इलाज चलता रहा। यहां दो-दो जनरेटर हैं फिर भी लाईट नहीं ज़ली और ना ही व्यवस्था जागी। वहीं जब मीडिया पहुंची तब कहीं जाकर लाईट आई।
1
Report
Chhatarpur471001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

सड़क दुर्घटना में छतरपुर के अरुण खरे की मौत

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaMay 03, 2025 14:24:41
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर शहर की चौबे कॉलोनी में डॉक्टर आभा खरे के पास रहने वाले पोस्ट ऑफिस के रिटायर्ड कर्मचारी अरुण खरे और उनके पुत्र भानु खरे आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे अपनी कार से अपनी बेटी के पास छतरपुर से भोपाल जा रहे थे। दोपहर तकरीबन 12:30 बजे दलपतपुर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें अरुण खरे की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उनके पुत्र भानु खरे बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें पहले बंडा अस्पताल ले जाया गया और गंभीर हालत होने के कारण वहां से उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल रेफर किया गया है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhattarpur - डॉक्टर ने 77 वर्षीय वृद्ध को अस्पताल से बाहर फेंका, वीडियो वायरल

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaApr 20, 2025 12:07:50
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा 77 वर्षीय वृद्ध के साथ मारपीट एवं घसीट कर अस्पताल से बाहर फेंकने का वीडियो सामने आया है। जहां डॉक्टर बेरहमी स्व जानवरों की तरह घसीटकर मारते-पीटते ले जाकर चौकी के अंदर धकेल दिया वहाँ भी पुलिस द्वारा अपराधियों की तरह वृद्ध से सुलूक किया।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhattarpur - 10 लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़ा चोर, वारदात CCTV में हुई कैद

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaApr 19, 2025 09:58:02
Chhatarpur, Madhya Pradesh:

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा बस स्टैंड में बस से 10 लाख रुपये से भरा बैग चोर द्वरा उड़ा ले जाने का मामला सामने आया है, जहां उक्त वीडियो में चोर बैग उठाते दिख रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार झांसी के व्यापारी का एजेंट वसूली कर सागर जा रहा था,जहां बड़ामलहरा बस स्टैंड पर चोर बस से 10 लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़ा. घटना और मामले की जानकारी लगाने पर अब बड़ामलहरा पुलिस आरोपी चोर की तलाश में जुट गई है।

0
Report
Chhatarpur471001blurImage

Chhatarpur - ज़मींदोज़ हुई छतरपुर की ऐतिहासिक धरोहर

Rajesh ChourasiaRajesh ChourasiaApr 15, 2025 13:05:15
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
छतरपुर शहर की एक और ऐतिहासिक धरोहर को आज मंगलवार की सुबह ज़मींदोज़ कर मलबे में तब्दील कर दिया गया है। तस्वीरों में ज़मीदोज़ करते दिखाये गये भवन छतरपुर महाराज ने करवाया था। जिसे जिसका निर्माण महाराज छतरपुर का कामकाज देखने वाले मिश्रा जी ने 1926 में निर्माण कराया था। छतरपुर के गजेटियर में भी इस भवन का उल्लेख है। जिसे क्लब हॉउस स्कवेश हॉल भी कहा जाता था। जिसपर कि अब इस पर बुलडोज़र चला दिया गया, जिससे एक ऐतिहासिक धरोहर का दुःखद अंत हो गया है।कलकत्ता साउथ कोर्ट के डिजाइन के आधार पर इसका निर्माण हुआ था।
0
Report