PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalanda803117

उतर प्रदेश News: Dr प्रियंका मौर्य जनपद अमेठी प्रवास के दौरान गौरीगंज में संचालित आँगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।

Jun 15, 2025 04:16:40
Bihar Sharif, Bihar
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती बहनों को फल एवं उपहार देकर गोद भराई की रस्म निभाई गई, वहीं बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया।
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 28, 2025 05:49:25
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में पुलिस और नगर निगम ने सूदखोरी के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित और वीरेंद्र तोमर के भाटागांव स्थित अवैध ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया। रोहित ने अपनी पत्नी भावना के नाम पर यह ऑफिस खोला था, जहां से सूदखोरी का धंधा चलता था। दोनों भाई लंबे समय से फरार हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस ने तोमर बंधुओं की तलाश तेज कर दी है।
7
Report
Jul 28, 2025 05:42:35
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा की विधायक भावना बोहरा की सात दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा 27 जुलाई को भोरमदेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ पूर्ण हुई। इस यात्रा में उन्होंने विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। भोरमदेव मंदिर में विधि-विधान से पूजा और जलाभिषेक कर उन्होंने यात्रा का समापन किया। इस अवसर पर स्थानीय भक्तों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विधायक बोहरा ने कहा कि यह यात्रा उनके लिए आध्यात्मिक शांति और भक्ति का अनुभव थी।
10
Report
Jul 28, 2025 05:10:38
Gajraula, Uttar Pradesh:
यह तस्वीरें हैं अमरोहा जनपद के गजरौला में स्थित श्री गंगा प्याऊ शिव मंदिर की । जहां सोमवार की सुबह सवेरे से ही जलाभिषेक का सिलसिला आरंभ हो गया था। नगर के अन्य मंदिरों में भी काफी भीड़ है और भगवान शंकर के भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं।
13
Report
Jul 28, 2025 04:52:50
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर आज सुबह से हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया एवं समस्त जोनल अधिकारी तथा निर्माण विभाग के समस्त अभियंतागण को अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सभी संपवेल एवं पंप सेट लगातार चलवाते रहें। समस्त सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के नालियों की सफाई लगातार कराते रहे उससे कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो।
14
Report
Jul 28, 2025 04:44:41
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर बेलघाट पुलिस ने चोरी के आरोप मे 1 शातिर युवक को गिरफ्तार किया, युवक के कब्जे से चोरी के पीली धातु के (1 अदद चैन,1 अदद अंगूठी,1 अदद नाक की कीलध व सफेद धातु के (2 जोड़ी पाजेब, 1 जोड़ी पायल, 2 अदद करधन, 1 जोड़ी हाथ पलानी, 1 अदद चाभी का गुच्छा, 06 अदद पैरों की बिछिया) आभूषण पुलिस ने बरामद कर चोर को जेल भेज दिया
14
Report
Jul 28, 2025 04:42:42
Pali, Sarai Saif Sisala, Uttar Pradesh:
पाली। कस्बे के झोलाछाप के इलाज से खराब हुई छोटेलाल कश्यप और बच्चूलाल की आंख का मामला शांत होने का नाम नही ले रहा है। शनिवार को दोनों पीड़ितों के पाली पीएचसी में 11 घण्टे धरने पर बैठने के बाद पाली पीएचसी प्रभारी ने झोलाछाप के विरुद्ध थाने पर एफआईआर दर्ज करा दी है। जबकि झोलाछाप का क्लीनिक 11 जुलाई को ही स्वास्थ्य विभाग सील कर चुका है। पाली कस्बे मोहल्ला पटियानीम निवासी छोटेलाल कश्यप सब्जी का ठेला लगाते हैं। उनका दावा है कि 26 जनवरी को उनकी आंख में दिक्कत हुई थी।
13
Report
Jul 28, 2025 03:56:44
Shah, Uttar Pradesh:
मलवां थाना क्षेत्र के हाइवे में कैची मोड़ के पास सुबह 4 बजे हाइवे के पुल के ऊपर जा रहे केमिकल भरे टैकर में पीछे से ओवर टेक कर रही फार्च्यून भरी डीसीएम ने मारी जोरदार टक्कर जिसमे फार्च्यून भरी डीसीएम में लगी भीषण आग डीसीएम माल सहित हुई खाक घटना में थाना प्रभारी विकास सिंह ने डीसीएम के चालक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल करवाया भर्ती सूचना पर सीओ सीटी सहित पुलिस बल मौजूद फ़ायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हाइवे में लगा जाम पुलिस ने वन वे कर के खुलवाया।*
14
Report
Jul 27, 2025 19:01:20
Muzaffarpur, Bihar:
इस सोमवारी पर इस मेडिकल कॉलेज की तरफ से कांवड़ियों के लिये पुरी मेडिकल टीम एवं कॉलेज की सारी टीमो ने मिलकर कावर बम, एवं डाक बम की सेवा किया इनलोगों, चाय, गर्म पानी, दवा, खाना इत्यादि से कांवड़ियों का सेवा भरपूर किया
14
Report
Jul 27, 2025 17:48:22
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस के मुरसान थाना क्षेत्र के मथुरा-बरेली हाइवे के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो डाक कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक कावड़िया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कांवड़िये कासगंज के सोरों से डाक कांवड़ लेकर भरतपुर जा रहे थे। तभी नगला गोपी के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।डॉक्टरों ने एक कावड़िया को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
14
Report
Jul 27, 2025 16:45:36
Jangl Molahoo Kunwar, Uttar Pradesh:
क्षेत्र के ऊचगांव के सामने फोरलेन सड़क पार कर रही दो लड़कियां तेज रफ्तार आटो की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। दुर्घटना के बाद आटो पलट गया।आटो चालक को गुस्साए ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलीपार थाना क्षेत्र के ऊचगांव निवासी सुनील की दो लड़कियां रिया और सिया किसी जरूरी काम से रात करीब साढ़े आठ बजे सड़क पार कर रही थी।इस बीच एक तेज रफ्तार आटो की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई।इस दौरान आटो पलट गया।और चालक भी
14
Report
SSandeep
Jul 27, 2025 16:33:09
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्र भूख हड़ताल पर बैठे, खाने में कीड़ा निकलने से छात्रों में दहशत का माहौल छात्रों का आरोप सुबह से नही किया भोजन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारी विद्यालय पर पहुंचे, छात्रों का आरोप खाने में कीड़ा,छिपकली,कांच के टुकड़े पहले भी निकल चुके हैं, भोजन की गुणवत्ता पर कई बार से छात्रों ने की थी शिकायत, शिकायत के बाद भी आश्रम पद्धति विद्यालय के प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान, छात्रावास में नहीं है कोई मूलभूत सुविधाएं 350 से अधिक छात्रावास में रहते है छात्र
14
Report
Jul 27, 2025 16:26:17
Manikpur, Lakhanpur, Bihar:
सावन की दूसरी सोमवारी पर कटोरिया से सुल्तानगंज तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए रवाना हुए। बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय रहा। लाखों कांवरिया 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा, पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की है। यह आस्था का सैलाब पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व है।
14
Report
Jul 27, 2025 15:55:13
Chanania, Bihar:
सावन की दूसरी सोमवारी पर कटोरिया से सुल्तानगंज तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए रवाना हुए। बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय रहा। लाखों कांवरिया 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा, पेयजल और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की है। यह आस्था का सैलाब पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व है।
14
Report
Jul 27, 2025 15:52:44
Nirsa, Jharkhand:
रांची, झारखंड में PREJHA Foundation ने लगभग 5000 छात्राओं के लिए ANM प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। फाउंडेशन ने सभी छात्राओं के पंजीकरण शुल्क, यात्रा, भोजन और आवास की व्यवस्था नि:शुल्क की। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और पिछड़ी छात्राओं को स्वास्थ्य सेवा में आत्मनिर्भर बनाना है। PREJHA Foundation झारखंड सरकार के साथ मिलकर नर्सिंग और आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र चलाता है, जिससे छात्राओं और उनके परिवारों का भविष्य बेहतर हो सके।
14
Report
Jul 27, 2025 15:44:37
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में बिलसंडा के अनिल बैंकेट हॉल में महिला मंडल मोर्चा की अध्यक्ष शिवानी जायसवाल के नेतृत्व में हरियाली तीज के त्योहार पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या उनकी टीम की महिलाएं हाथों में रंग-बिरंगे छाता पकड़े नजर आई। वहीं इस मौके पर महिलाओं ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। वहीं महिलाओं ने तरह तरह की हाथों मेहंदी लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। महिलाओं का कहना इस तरह के आयोजन किए जाने से इस मंच के माध्यम से हम लोगों को दूसरे से मिलने का एक मौका मिल जाता है।
14
Report
Advertisement
Back to top