Back
शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
Gorakhpur, Uttar Pradesh
गोरखपुर बेलघाट पुलिस ने चोरी के आरोप मे 1 शातिर युवक को गिरफ्तार किया, युवक के कब्जे से चोरी के पीली धातु के (1 अदद चैन,1 अदद अंगूठी,1 अदद नाक की कीलध व सफेद धातु के (2 जोड़ी पाजेब, 1 जोड़ी पायल, 2 अदद करधन, 1 जोड़ी हाथ पलानी, 1 अदद चाभी का गुच्छा, 06 अदद पैरों की बिछिया) आभूषण पुलिस ने बरामद कर चोर को जेल भेज दिया
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी सेंट एंथोनीज़ स्पोर्ट्स इवेंट 2025 टूर्नामेंट का समापन समारोह कैथड्रल कॉलेज में सम्पन्न हुआ। समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बृजेन्द्र यादव (सचिव जिला क्रिकेट संघ,झांसी), विशिष्ट अतिथि फादर थार्टियस ब्रिट्टो, फादर सूसाई रथीनम, फादर पास्कल बेक रहे।इस अवसर कैथड्रल कॉलेज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।क्रिकेट में सेंट मुख्य अतिथि बृजेंद्र यादव ने एंथनी कैथेड्रल टीम को विजेता ट्रॉफी क्रिश्चियन यूनाइटेड "ए" ने उपविजेता टॉफी के साथ व्यक्तिगत पुरुस्कार प्रदान किए। रोहन डेविड को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, मैन ऑफ द मैच रहे lसीनियर लेवल बैडमिंटन टूर्नामेंट में तरुण प्रकाश विजेता रहे ,वही 100 मीटर दौड़ में शिवम खेतावास को प्रथम पुरस्कार मिला l
2
Report
Basti, Uttar Pradesh:
बस्ती
पिछले दस वर्षों से जमे सीएचसी प्रभारी परशुरामपुर डाॅ.भास्कर यादव ने उन पर लगे आरोप को बताया असत्य व निराधार।
जनपद बस्ती
सीएचसी प्रभारी परशुरामपुर डाॅ.भास्कर यादव पर डार्क रूम सहायक मुस्तफा द्वारा आरोप लगाया गया कि डाॅ.भास्कर यादव द्वारा मुझे लात-घूसो से मारा गया और जान से मारने की धमकी दी गयी तथा मुस्लिम और बाहरी व्यक्ति होने के वजह से मेरे साथ भेद-भाव किया जा रहा है। डाॅ.भास्कर यादव ने लग रहे आरोपों को उनके द्वारा गलत बताया गया।
5
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में संविधान के निर्माता पर एक युवक को अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी।
मामला थाना बिलसंडा के गौहनिया गांव का है। जहां के रहने वाले प्रवीण कुमार पुत्र सीताराम पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष सौरभ भारतीय ने आरोप लगाया है कि संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल कर दिया। जिस पर उनके कार्यकर्ता शेरा वाल्मीकि उर्फ विजय कुमार ने बिलसंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
6
Report
SSandeep
FollowJul 28, 2025 09:51:06Baitalpur, Uttar Pradesh:
देवरिया
जिले के 105 ग्राम सभाओं में सफाई भगवान भरोसे,
105 सफाई कर्मियों को कई विभागो के आफिसों,जनप्रतिनियों, के यहां किया गया अटैच,
राज्य मंत्री के आवास पर सफाई कर्मी करती हैकार्य
सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है जिला पंचायत राज विभाग,
पेरोल ग्राम प्रधान और सचिव का नहीं होता हस्ताक्षर फिर भी निकल जा रही है सेलरी,
मंत्री,अफसरो के बंगलो और कई विभगो में तैनात किये गये हैं 105 सफाई कर्मी,
DPRO ने सभी सफाई कर्मियों को मूल तैनाती स्थल पर जाने का दिया आदेश,
11
Report
Durg, Chhattisgarh:
दुर्ग थाना क्षेत्र के महमरा एनीकेट में डायल 112 के स्टाफ ने एक महिला की जान बचाई, जो आत्महत्या करने नदी में कूद गई थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 की टीम ने महिला को सुरक्षित निकाला। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने स्टाफ को सम्मानित किया। यह घटना डायल 112 की तत्परता और मानवता के प्रति समर्पण को दर्शाती है। पुलिस की इस कार्यवाही की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
12
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 28, 2025 09:30:28Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के सरायेलखनसी क्षेत्र में बंगाल की जेल से बदमाश निक्की ने मछली व्यापारी अरुण कुमार से रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर गुर्गों से घर पर फायरिंग करवाई, जिसमें व्यापारी बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने मनीष यादव और यदुनंदन को नियमुपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर एक तमंचा बरामद किया।
मामले का खुलासा सीओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय ने किया।
12
Report
Masaurhi, Bihar:
।। मसौढ़ी।। मसौढी प्रखण्ड मे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमे एक कुत्ते के नाम का आवासीय प्रमाणपत्र बनाए जाने की बात कही जा रही है। निर्गत प्रमाण पत्र की प्रति सोसल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रही है लेकिन मामले का सच क्या है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। मामले मे जांच के आदेश दिए गए हैं। जिसमे सत्यता पाए जाने पर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही जा रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष टिपण्णी करने मे लगा है। जहाँ व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए सवाल किए जा रहे हैं।
13
Report
Kanker, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड के जामगांव में धर्मांतरण के बाद एक व्यक्ति की मौत और उसके शव को गांव में बिना सूचना दफनाने से विवाद उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने शव को कब्र से निकालने की मांग को लेकर दो दिनों से प्रदर्शन किया, जिससे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। धर्मांतरण का मुद्दा गांव में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मेडिकल कॉलेज के अन्दर कुंज सेवा दल द्वारा चलाई जा रही जनता रसोई के माध्यम आज सुबह का भोजन डॉ. बिभा यादव पुत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी यादव( हरदुआ हाउस ) के जन्मदिन पर एवं स्वर्गीय श्री भगवान दत्त पाठक की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र डॉ. श्री एस. डी. पाठक द्वारा फलों का बिस्कुट का या मिष्ठान वितरण भर्ती मरीजों को एवं तीमारदारों को वितरण कराया गया आप भी ऐसे किसी अवसर पर जन्मदिन, शादी सालगिरह , अपनों की याद में, या खुशी से इस कार्य में सहयोग करना चाहते हैं तो कृपया संपर्क करें श्री राज बिहारी राय (पूर्व पार्षद ),सुरेश चंद खरेया,रामेश्वर गुप्ता एवं विजय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
13
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 28, 2025 09:06:08Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के अदरी क्षेत्र से 13 दिन पहले लापता हुई 4 वर्षीय रोशनी को आखिरकार उसका परिवार मिल गया। रोशनी कानपुर की रहने वाली है और मऊ के अदरी गांव में अपने ननिहाल आई हुई थी, जहां से वह अचानक गायब हो गई थी।
13
Report
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 28, 2025 08:58:01Chaliswan, Uttar Pradesh:
ओबीसी समुदाय के सभी लोगों की समस्याएं सुनने मऊ आ रहे हैं ओबीसी कमिशन के चेयरमैन हंसराज अहीर । दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शक्ति सिंह ने दी जानकारी
12
Report
Bamhnawa, Uttar Pradesh:
रेउसा क्षेत्र में सवारी ले जा रहे ऑटो को कार ने मारी जोरदार टक्कर,
चालक समेत पांच लोग हुए घायल,
बुजुर्ग और एक महिला की हालत गंभीर होने से ट्रामा सेंटर किया गया रेफर।
बिसवां बहराइच मार्ग पर रेउसा थाना क्षेत्र के रघुपुरवा और कांता पुरवा गांव के निकट हुआ हादसा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेउसा सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती।
घायलों में ऑटो चालक रामेंद्र सिंह पुत्र बाबूराम निवासी सीताराम समेत राजेंद्र पुत्र गोवर्धन और राम प्रताप पुत्र रामलखन निवासी रानी गंज थाना तंबौर का सीएचसी रेउसा में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
घायलों में रेउसा कस्बा निवासी अनुपमा देवी पत्नी शिवकुमार और बुजुर्ग लल्लन विश्वकर्मा पुत्र रामासरे निवासी इटौरी को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।
रेउसा पुलिस द्वारा दुर्घटना करने वाली कार और
12
Report
Baloda Bazar, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सिरपुर रोड पर स्थित धसगुड़ जलप्रपात में शनिवार को एक किशोर रील्स बनाते समय हादसे का शिकार हो गया। वह जलप्रपात की चोटी पर चढ़कर रील्स बना रहा था, तभी फिसलकर लगभग 40 फीट नीचे गिर गया। हादसे में किशोर की चार हड्डियां टूट गईं, और उसे गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
14
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी बरुआसागर झरने को देखने आ रहे हैं बाहर से सैलानी आपको बता दें कि इस समय बरुआसागर झरना उफान पर चल रहा है उसको देखने के लिए हजारों की तादाद में भीड़ आ रही है खाने पीने की भी स्टाल लगे हैं इस झरने के ऊपर से पानी बह रहा है उसको देखने के लिए सभी सैलानियों की सेल्फी लेते हुए कई लोग मोबाइल रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं ज्यादा होड़ मची हुई है इस दृश्य को देखते हुए सभी लोग मस्ती से इंजॉयमेंट कर रहे हैं l
14
Report
Raigarh, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बंगुरसिया-हमीरपुर मार्ग पर रविवार दोपहर जंगल से भटके दो दंतैल हाथी सड़क पर आ गए। हाथियों ने सड़क किनारे बांस और पेड़ों की पत्तियां खाना शुरू किया, जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई। वन विभाग की टीम ने लोगों को दूर रहने की सलाह दी। इसके बावजूद, कुछ राहगीरों ने लापरवाही बरतते हुए हाथियों के पास जाकर मोबाइल से वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक हाथी ने लोगों को दौड़ाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
14
Report