Back
पिता ने गला दबाकर बेटी की हत्या की: गांव में फैला बड़ा खुलासा
ADArvind Dubey
Jan 09, 2026 23:32:47
Obra, Uttar Pradesh
सोते समय गला दबाकर की गई एक युवती की बेरहमी से हत्या,जिस मामले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था, अब उसी सनसनीखेज हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस पिता ने बेटी की हत्या का आरोप गांव के लोगों पर लगाते हुए खुद को पीड़ित बताया था, वही पिता इस हत्या का मुख्य आरोपी निकला। शुरुआती कहानी में शक बाहर वालों पर था, पुलिस भी उसी दिशा में जांच कर रही थी, लेकिन जैसे-जैसे परतें खुलीं, हकीकत बिल्कुल उलट निकली। घोरावल पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि 18 वर्षीय युवती की हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता ने गला दबाकर की और मां ने इस गुनाह में उसका साथ दिया। यह मामला सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव का है। इसी गांव में एक कमरे के भीतर सो रही 18 वर्षीय युवती की हत्या ने हर किसी को सन्न कर दिया था। घटना वाले दिन मृतका के पिता रामललhan ने पुलिस को तहरीर देकर दावा किया था कि सुबह जब बेटी देर तक नहीं जगी तो शक हुआ। दरवाजा खोलकर देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़ी थी और गले पर कसाव के निशान थे। पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर बेटी को परेशान करने और हत्या की आशंका जताई थी। उसी बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और हर एंगल से जांच आगे बढ़ाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल की परिस्थितियां और तकनीकी साक्ष्य जैसे-जैसे सामने आते गए, कहानी बदलती चली गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि युवती की मौत किसी बाहरी हमले से नहीं, बल्कि गला दबाकर की गई हत्या थी और यह वार किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता ने किया था। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद आरोपी पिता ने खुद को बचाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी तहरीर दी, जबकि मां ने पूरे घटनाक्रम में उसका साथ दिया। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पिता रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे और मां कृष्णावती को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। यह वही मामला है, जिसमें शुरुआत में गांव के लोगों पर शक जताया गया, बयान कैमरे पर आए, आरोप लगाए गए, लेकिन जांच पूरी होने पर सच्चाई कुछ और ही निकली। अब यह हत्याकांड एक ऐसे पारिवारिक अपराध के रूप में सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। घोरावल पुलिस का कहना है कि विवेचना अभी जारी है और हर पहलू को मजबूती से अदालत में रखा जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report