सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देश पर गंभीर अपराधों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। इसी क्रम में मिश्रिख क्षेत्राधिकारी और वन विभाग के रेंजर के पर्यवेक्षण में थाना संदना पुलिस ने एक लकड़ी चोर को गिरफ्तार किया। गेंधरिया गांव निवासी छोटक्के पुत्र गोकरण को सरकारी लकड़ी चोरी के आरोप में वन विभाग की टीम और संदना पुलिस ने मिलकर पकड़ा। वन रेंजर सिकंदर सिंह, हल्का इंचार्ज ऋषभ सिंह तोमर, फॉरेस्टर विजय कुमार और वनकर्मी रामगोपाल माली की सक्रियता से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
Sitapur: सरकारी लकड़ी चोर गिरफ्तार, जेल भेजा गया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शराब पीने से मना किया तो एक व्यक्ति की कई शराबियों ने मिलकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो देखकर थाना प्रभारी करछना ने सुसंगत धाराओं में शराबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की।
मनस्विनी द्वारा मनस्विनी क्वीन 2025 का आयोजन चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता तथा अध्यक्ष कल्पना सेठ की संयुक्त अध्यक्षता में स्थानीय होटल में ब्लैक और गोल्डन थीम में भव्यता के साथ किया गया। सभी सदस्याओं ने रैंप वॉक के साथ अपना परिचय दिया। मनस्विनी क्वीन का ताज आकांक्षा मलैया ने जीता। द्वितीय स्थान पर रेनू शुक्ला और तृतीय स्थान पर सोनम गुप्ता रहीं। रजनी गुप्ता और कल्पना सेठ ने ताज पहनाया। कार्यक्रम संयोजिका राम श्री गुप्ता ने सभी को उपहार भेंट किये। सभी के परिवार वालों के नाम के ऊपर लकी गेम में मीनू चावला अव्वल रहीं। दूसरा शिवांगी और तृतीय स्थान पर संयोगिता सेन रहीं।
आगामी 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 के पहले महाकुंभ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के पूरी तरह से चुस्त और मुस्तैद है, जिस तरह से महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीदें हैं। महाकुंभ पुलिस द्वारा आदि शंकर विमान मंडपम के पास गाड़ियों की चेकिंग की गई और सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया कि कोई भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति महाकुंभ मेला क्षेत्र में घुसने का प्रयत्न ना कर सके। इसी क्रम में महाकुंभ पुलिस ने चेकिंग अभियान लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की और लोगों के पहचान पत्र चेक किया।
जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई फरेंदा के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी के जरिए मंगलवार को महामहिम राष्ट्रपति को पत्र सौंपकर छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम तरीके से हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। पत्र में मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या की घोर निंदा की गई है। ऐसा कृत्य करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि दी जाए और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। पत्रकार उत्पीड़न जैसे घट रही घटनाओं को रोकने के लिए नया कानून लागू कर सुरक्षा प्रदान की जाए।
कर्नलगंज नगर के प्रसिद्ध गुरुद्वारे में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालय के आए हुए बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। बीते वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारे में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया था। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।
ब्लॉक भरखनी के ग्राम पंचायत पांडेयपुर में बड़ी संख्या में नालियों का निर्माण हो रहा है। सही प्रबंधन होने से गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी । ग्राम प्रधान कमला देवी ने बताया कि पूरे गांव में इस तरह के नालियों का निर्माण कराया जाएगा और गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। खंड विकास अधिकारी अशोक दुबे ने बताया कि गांव का चयन आदर्श गांव के रूप में किया गया है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
अलका IVF श्री कनक हॉस्पिटल के देखरेख में आज सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आभा क्लीनिक सिद्धेश्वर नगर में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निसंतान दंपतियों को निशुल्क उचित परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा दी गई। पैथोलॉजी सेंटर के द्वारा श्वास की जांच और अन्य सभी जांचों पर 60% की छूट दी गई।
झांसी महोत्सव में ग्वालियर का मशहूर पापड़ का स्टॉल वर्षा पापड़ भण्डार नाम से लगा है। इस स्टॉल पर पालक पापड़, टमाटर पापड़, लहसुन पापड़ आदि के थोक और फुटकर शुद्ध मसालों से भरपूर मिल रहा है। ग्वालियर का यह पापड़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
सादाबाद बिसावर के ग्राम नगला शेखा में 9 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया। अजगर बिल से बाहर निकलकर धूप सेक रहा था। किसानों की आवाज सुनकर वह एक बिल में छुप गया। अजगर की जानकारी किसानों ने वन्य जीव रक्षकों को दी। जानकारी मिलने के बाद वन्य जीव रक्षकों की टीम में मलखान सिंह, सांप पकड़ने वाले सजंय चौधरी और ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़ा गया। वन दरोगा गंभीर चौधरी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद 9 फीट लंबे अजगर को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। रेस्क्यू करने के बाद 9 फीट लंबे अजगर को वन अधिकारियों की देखरेख में पुनर्वास के लिए के जंगल में छोड़ा गया।
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के नंगा खेड़ा निवासी दयाशंकर (32) अपने गांव के ही संदीप कुमार (25) के साथ बाइक से बांगरमऊ की बाजार आया था। वापस घर लौटते समय संडीला मार्ग स्थित शारदा नहर पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर पुल की साइड रेलिंग में घुस गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।