
प्रयागराजः महाकुंभ के सेक्टर 18 में लगी आग
महाकुंभ के सेक्टर 18 में शंकराचार्य मार्ग के पास हरिहरानंद टेंट में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबर सामने आई है। मौके पर फायर ब्रिगेड के दर्जनों गाड़ियां पहुंची और कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। घटना आज सुबह 10 बजे की है जब अचानक हरिहरानंद टेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी।
प्रयागराजः 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो से दिखाया जाएगा सनातन और महाकुंभ का इतिहास
महाकुंम्भ में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा महाकुंभ सेक्टर 7 में आज उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर महाकुंम्भ में ड्रोन शो का आयोजन किया गया। यह ड्रोन शो 24 से 26 जनवरी तक दिखाया जाएगा जिसमें सनातन और महाकुंभ के इतिहास को दिखाया जाएगा। डिजिटल महाकुंम्भ के क्रम में यह ड्रोन शो और महाकुंम्भ विश्व पटल में एक अलग उदाहरण के रूप में देखा जाएगा।
प्रयागराजः महाकुंभ में भव्य लेजर वॉटर स्क्रीन शो का शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह की पहल पर महाकुम्भ-2025 में लगभग 22 करोड़ रूपये की लागत से श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित लेजर शो और एक विशेष लेज़र वॉटर स्क्रीन प्रोजेक्शन लाइट और साउंड शो का उद्घाटन शनिवार की शाम किया गया।
महाकुंभ 2025: प्रयागराज जंक्शन पर सुरक्षा के लिए ATS और NSG की मॉक ड्रिल
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड और एनएसजी कमांडोज ने प्रयागराज जंक्शन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास के दौरान महिला कमांडो ने कार्रवाई करते हुए स्टेशन मास्टर को बंधक बनाए हुए एक आतंकवादी पर आत्मघाती हमला किया और स्टेशन मास्टर को सुरक्षित बचाया। आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया। ड्रिल के दौरान एक और घटना में आतंकवादियों ने एक ट्रेन के एसी कोच को हाईजैक कर चार लोगों को बंधक बना लिया।
प्रयागराज महाकुंभ में 27 जनवरी को सनातन धर्म संसद, 'सनातन बोर्ड' का प्रस्ताव होगा पेश
प्रयागराज महाकुंभ में 27 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली सनातन धर्म संसद में 'सनातन बोर्ड' का प्रारूप प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें सभी 13 अखाड़ों के प्रमुख, जगद्गुरु शंकराचार्य, प्रमुख संत, कथावाचक, धर्माचार्य, विद्वान और सनातनी विचारक शामिल होंगे। यह प्रस्ताव सनातन धर्म से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा और संवर्धन के लिए तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य सनातनियों की धार्मिक भावनाओं और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। धर्म संसद में इस प्रस्ताव पर चर्चा कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।