Back
Umesh Gupta
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj - वार्षिक अंकपत्र वितरण एवं पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित

Umesh GuptaUmesh GuptaApr 01, 2025 10:36:48
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

डीपीएस मेमोरियल स्कूल महदेवा दुबे में वार्षिक अंकपत्र वितरण एवं पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र के समझ माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को अंक पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान चेयरमैन गिरजेश प्रताप सिंह, प्रबंधक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, ग्राम प्रधान अरविन्द, मौजूद रहें ।

1
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj -मारपीट में घायल हुए इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने हाइवे किया जाम

Umesh GuptaUmesh GuptaApr 01, 2025 09:43:18
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

फरेंदा थाना क्षेत्र के रामनगर में बीते दिनों हुए मारपीट में घायल 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने फरेंदा महराजगंज हाइवे पर बहादुरगढ़ चौराहे पर शव को रख कर जाम कर दिया है. परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है, पुलिस प्रशासन परिजनों को मानने में जुटी हुई है. मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ के घंटों समझाने-बुझाने के बाद आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है. काफी मान-मनोवल के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। 

0
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj - मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 31, 2025 16:37:15
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

महराजगंज, फरेंदा थाना क्षेत्र के रामनगर में बीते दिनों दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई थी, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. वहीं चूल्हाई पुत्र गोजर उम्र लगभग 70 वर्ष की हालात चिंताजनक बताई जा रही थी, आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

0
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - सीएम योगी करेंगे रोहिन बैराज का लोकार्पण, विधायक, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 31, 2025 14:17:26
Maharajganj, Uttar Pradesh:

नौतनवा में रोहिन बैराज का लोकार्पण 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस महत्वपूर्ण परियोजना के शुरू होने से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। सोमवार को नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैराज का निरीक्षण किया। इससे पहले एक बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की। सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को लेकर सक्रिय हैं।

1
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj - अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज, सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 31, 2025 14:06:29
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

ईद का त्योहार हर्षोल्लास और अकीदत के साथ मनाया गया. सुबह होते ही ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के विभिन्न ईदगाहों पर हजारों लोगों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. पूरे जिले में ईद की रौनक देखने लायक रही. मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर मेले जैसा माहौल बना रहा. बच्चे नए कपड़े पहनकर बेहद उत्साहित दिखे और लोगों ने सेवइयों और मिठाइयों से मेहमानों की खातिरदारी की. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।

0
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj: खेतों में लगी आग, कई एकड़ गेहूं जलकर राख

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 31, 2025 09:23:50
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

महराजगंज के कोल्हूई थाना क्षेत्र के सोनपिपरी गांव में अज्ञात कारणों से खेतों में भीषण आग लग गई। इस आग में कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

0
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj - एसपी द्वारा लेहड़ा देवी मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 30, 2025 12:15:44
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

महराजगंज, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा आज चैत्र नवरात्रि पर्व के प्रथम दिन बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित लेहड़ा देवी मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए गए. इस दौरान थानाध्यक्ष बृजमनगंज सहित अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

1
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj - चैत्र नवरात्रि के पहले दिन लेहड़ा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 30, 2025 10:31:26
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

महराजगंज, फरेंदा तहसील क्षेत्र में स्थित लेहड़ा मंदिर में नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही भक्त माता शैलपुत्री का पूजन-अर्चन कर परिवार की मंगलकामना करने में जुटी रहीं, शहर से लेकर गांवों तक देवी भक्ति की लहर में श्रद्धालु सराबोर रहे. दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. लोक आस्था एवं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लेहड़ा मंदिर की स्थापना महाभारत काल में हुई थी पाण्डवों ने यहां पर पूजा अर्चना कर विजय का आशीर्वाद प्राप्त किया था।

0
Report
Maharajganj273164blurImage

Maharajganj: कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 30, 2025 05:30:26
Nautanwa, Uttar Pradesh:

महराजगंज के नौतनवां थाना क्षेत्र में एक बड़ी आग लगने की घटना हुई। पुरैनिहा चौराहे पर स्थित दीपक क्लॉथ साड़ी सेंटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस आग में दुकान में रखे लाखों रुपए के कपड़े और नकदी जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बहुत तेज थी जिससे उस पर काबू नहीं पाया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा सामान जल चुका था।

0
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj - 20 साल बाद जेल से निकले पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी का हुआ फूलों से स्वागत

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 29, 2025 04:21:06
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

महराजगंज, फरेंदा में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. अमरमणि त्रिपाठी 20 साल बाद जेल से रिहा हुए हैं उनकी वापसी से महराजगंज की राजनीति में नए समीकरण बन रहे हैं. कार्यक्रम में पूर्व विकलांग एवं राज्य मंत्री श्याम नारायण तिवारी, पूर्व विधायक अमनमणि व पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता मौजूद रहे। त्रिपाठी ने कहा कि वह हमेशा जनता के बीच रहेंगे। उन्होंने फरेंदा विधानसभा क्षेत्र पर अपना दावा जताते हुए कहा कि यह क्षेत्र पहले भी उनका था और आगे भी रहेगा।

2
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj - रसोइयों ने फरेंदा विधायक को सौंपा पत्र

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 29, 2025 03:56:43
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

महराजगंज, राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट की जिलाध्यक्ष संध्या व महासचिव हेवन्ता देवी के नेतृत्व में 6 सूत्रीय मांगपत्र फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी को सौंपा गया. रसोइयों ने प्रदेश में रसोइया योजना में हर वर्ष होने वाली भर्ती को रोकने की सहित छह मांगों को रखा है. इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद, दुर्गेश, महेंद्र गौड़, रामसेवक, विनोद, बाबूराम व महेश आदि शामिल रहे, विधायक ने इसको लेकर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया।

2
Report
Maharajganj243304blurImage

Maharajganj - तेज हवा के चलते गिरा पेड़, भाग कर लोगों ने बचाई जान

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 28, 2025 13:53:48
Nichlaul, Uttar Pradesh:

महराजगंज, निचलौल थाना रोड स्थित तेज हवा से एक पेड़ गिर गया. पेड़ के अगल-बगल मौजूद लोग भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाए, वही पेड़ से सटा हुआ एक रेडी ठेले पर मूंगफली बेचा रहा था. जिसका ठेला क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं मूंगफली सड़क पर बिखर गई. पेड़ के अगल-बगल में दो मोटरसाइकिल खड़ी थी जो दोनों गाड़ी पेड़ की चपेट में आ गए, पेड़ गिरने की वजह से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों की सहयोग से मोटरसाइकिल को बाहर निकाला गया, निचलौल थाना रोड के मुख्य मार्केट के तिराहे की घटना।

0
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj - गेंहू की फसल में लगा भीषण आग, सैकड़ों एकड़ फसल जलकर राख

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 28, 2025 13:16:22
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

महराजगंज, फरेंदा तहसील क्षेत्र के सोहरवलिया खुर्द सेमरा मनिकौरा गांव के सिवान में दिखा आग की लपटों का तांडव. गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग. लगभग 50 एकड़ खेत जलकर राख, तबाही का मंजर देख मचा कोहरम, मौके पर दमकल की टीम पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

0
Report
Amethi227405blurImage

Maharajganj - कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा का नमाज सकुशल हुआ संपन्न

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 28, 2025 09:14:46
Amethi, Uttar Pradesh:

महराजगंज जिले में रमजान महीने का आखिरी जुम्मा यानी अलविदा का नमाज सकुशल संपन्न हुआ. नमाजियों से मस्जिद प्रांगण खचाखच भरा हुआ था, वहीं प्रशासन ने भी कमर कस रखी थी. विभिन्न मस्जिदों में अलविदा नमाज के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे थे. अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन जगह - जगह पर मुस्तैद नजर आई. वहीं अलविदा की नमाज के बाद अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी गई और लोगों की खैरो बरकत के लिए लोगों ने दुआएं की।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - नेपाल सीमा पर घुसपैठ करते पकड़ा गया नीदरलैंड का नागरिक

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 27, 2025 16:02:51
Maharajganj, Uttar Pradesh:

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने नीदरलैंड के नागरिक पालस जोहान्स थियोडोरस (60 वर्ष) को घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया है। वह साइकिल से नेपाल की ओर से आता हुआ भारतीय सीमा में दाखिल हो चुका था। जब सुरक्षाबलों ने उसे रोका और पूछताछ की तो उसकी बातचीत से संदेह हुआ। तलाशी में नीदरलैंड का पासपोर्ट और नेपाल का टूरिस्ट वीजा बरामद हुआ। घटना भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 526 के पास की है।

1
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj- मामूली बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, कई घायल

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 27, 2025 15:09:07
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

फरेंदा थाना क्षेत्र के रामनगर में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष होने की सूचना है। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर भी चले हैं। जिसमें तीन लोग घम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं एक हालात चिंताजनक बताई जा रही। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को किसी तरह शांत कराया, घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मारपीट के सुसंगत धाराओं चार नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

2
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj - जन संवाद साइकिल यात्रा का हुआ स्वागत

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 26, 2025 15:55:12
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज आनंद नगर में जन संवाद साइकिल यात्रा का स्वागत प्राचार्य डॉक्टर अशोक भारतीय ने किया. उन्होंने साइकल यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय गांव की ओर जाते हुए यह संदेश दे रहा है कि महाविद्यालय सामाजिक कार्यों में अपने आसपास के गांव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाला है और यह सरकार की मंशा के अनुरूप जन जागरूकता के कार्यक्रम को बढ़ावा देने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है.साइकिल यात्रा की अध्यक्षता कर रहे नोडल अधिकारी डॉ विशाल गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की मंशा के अनुसार जन जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाए और इसमें शैक्षिक संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका धरातल पर लाया जाए।

1
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj: सड़क हादसे में मृत छात्रा के परिजनों को मिली आर्थिक सहायता

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 26, 2025 09:09:55
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

महराजगंज के फरेंदा-धानी मार्ग पर 4 मार्च को हाई स्कूल परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं की सड़क हादसे में जान चली गई थी। पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह और एसडीएम मुकेश सिंह ने फरेंदा क्षेत्र के करमहवा बुजुर्ग गांव पहुंचकर मृतक छात्रा चांदनी पटेल के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रा के पिता राकेश पटेल को सरकार की ओर से ₹1 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा। इस दौरान नायब तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

1
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj: नौतनवा विधायक और SDM ने सड़क हादसे में मृत छात्राओं के परिजनों को दी सहायता

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 26, 2025 08:18:39
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

महराजगंज जिले के बरगदवा विशुनपुर गांव में नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी और एसडीएम नवीन कुमार ने 4 मार्च को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाली छात्राओं प्रीति गुप्ता और गायत्री प्रजापति के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि का चेक परिजनों को सौंपा। इस हृदयविदारक घटना में तीन छात्राओं की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। मृत छात्राएं हाई स्कूल परीक्षा देने जा रही थीं।

1
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj: सड़क हादसे में गई महिला की जान

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 26, 2025 07:38:08
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में धानी ढाला के पास एक सड़क हादसे में 53 वर्षीय महिला की जान चली गई। मृतका की पहचान निवासी खड़खोड़ी, थाना बृजमनगंज के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Mahrajganj- यूपी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास उत्सव कार्यक्रम आयोजित

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 25, 2025 12:04:03
Maharajganj, Uttar Pradesh:

 यूपी सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विकास उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता मा0 प्रधानमंत्री व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ की सोच का परिणाम है कि प्रदेश शून्य से शिखर पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले अपराधियों का राज था, कानून का नहीं। लेकिन 2017 के बाद प्रदेश में स्थितियां बदल चुकी हैं।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Mahrajganj- छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर कि हत्या

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 25, 2025 11:54:26
Maharajganj, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत परतावल में महंत अवैधनाथ नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत किशन ने संदीप पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के सम्बन्ध में एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर छोटे भाई द्वारा बड़े भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया गया।जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई है, पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj: हनुमान जी की पूजा और महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 25, 2025 11:46:39
Maharajganj, Uttar Pradesh:

महाराजगंज के सक्सेना तिराहे पर सदर विधायक द्वारा आयोजित महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर भोग अर्पित किया और प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की भक्ति से जीवन धन्य हो जाता है, कष्ट दूर होते हैं और मन शांत व सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj : छोटे भाई ने बड़े भाई की धारधार हथियार से की हत्या

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 25, 2025 06:31:23
Maharajganj, Uttar Pradesh:

महराजगंज, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में महंत अवैधनाथ नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई की धारधार हथियार से हत्या कर दी. घटना सोमवार की रात करीब 12 बजे की है, दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. शराब के नशे में धुत किशन ने संदीप पर चाकू से हमला कर दिया, गंभीर रूप से घायल संदीप को परिजन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गए. जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों से पूछताछ में जुटी।

1
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में भ्रष्टाचार

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 24, 2025 14:07:27
Maharajganj, Uttar Pradesh:

महराजगंज, नगर पंचायत पनियरा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है. पंचायत की अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही पर प्रति फाइल 5000 रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है. आधा दर्जन सभासदों और उनके प्रतिनिधियों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. आरोप है कि अधिकारी आवास योजना में पैसे लेकर अपात्र लोगों को भी पात्र बना रही हैं, जो पैसे नहीं देते उनकी फाइल खारिज कर दी जाती है।

1
Report
Maharajganj273155blurImage

Maharajganj - पीड़िता ने थानाध्यक्ष पर लगाया तहरीर बदलने का आरोप

Umesh GuptaUmesh GuptaMar 24, 2025 12:50:15
Anand Nagar, Uttar Pradesh:

महराजगंज, कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में पीड़िता की मां ने कोल्हुई थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि तहरीर बदलवाकर लड़की के भागने की  एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि पीड़िता की शिकायत दुष्कर्म की थी, जिसके बाद कार्यवाही से असंतुष्ट पीड़िता पहुंची एसपी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

1
Report