महाराजगंजः पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन, जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई फरेंदा के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी के जरिए मंगलवार को महामहिम राष्ट्रपति को पत्र सौंपकर छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम तरीके से हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। पत्र में मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या की घोर निंदा की गई है। ऐसा कृत्य करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि दी जाए और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। पत्रकार उत्पीड़न जैसे घट रही घटनाओं को रोकने के लिए नया कानून लागू कर सुरक्षा प्रदान की जाए।
Maharajganj - चोर को पीटकर रस्सी से बांधा, पहुंची पुलिस
महराजगंज , कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लालपुर व हरैया पंडित सीवान में नहर के पास सिंचाई विभाग का कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि बीती रात दो चोर मौके पर पहुंचकर पम्प हाउस के पास सोलर पैनल व अन्य सामान चुराते समय दो चोरों को पकड़ लिया गया। इस मामले में एक चोर मौके से फरार हो गया, दूसरे चोर को लोगों ने पिटाई करने के बाद रस्सी से बांध दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और चोर को थाने पर ले आयी है। इस मामले में विभाग के साइड इंजीनियर अमन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Maharajganj -तेंदुए के हमले से दहशत ,ग्रामीणों ने पिट - पिट कर मार डाला
कोल्हुई थाना क्षेत्र के मझौली गांव में तेंदुए ने चार ग्रामीणों को किया घायल,आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए की पीट-पीट कर हत्या कर दी ,घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची लक्ष्मीपुर रेंज वन विभाग की टीम, तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र में चल रही पूछताछ, दर्जनों ग्रामीणों पर मुकदमा लिखवाने की प्रक्रिया में जुटी वन विभाग की टीम।
Maharajganj - 13 साल के नाबालिग को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप
बृजमनगंज थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पांच वर्षीय बालिका के साथ उसी गांव के एक तेरह वर्षीय किशोर द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। किशोर उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया, जहां आरोपी किशोर ने बच्ची के साथ दुराचार किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Maharajganj: बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग, सब सामान जलकर खाक
फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मुजहना टोला घुसिया निवासी के घर बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में घर में रखा 18,000 रुपये नगद, महत्वपूर्ण दस्तावेज और गृहस्थी का सामान सब जलकर खाक हो गया। प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई सहायता मौके पर नहीं पहुंची।
महाराजगंजः फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी अपनी माता के 14वीं पुण्यतिथि पर किया नमन
फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने अपनी माता स्वर्गीय चौधरी गायत्री देवी के 14 वीं पुण्य तिथि पर उनको नमन और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। मातृशक्ति परिवार के विकास और प्रगति का अस्त्र होती है। मां के चरणों में सारा जहान है।
महाराजगंजः विवादित मकान को आधा दर्जन लोगों ने जबरदस्ती खाली कराने का किया प्रयास
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहदुरी रोड पर एक मकान में रह रहे लोगों को करीब आधा दर्जन लोगों ने मकान खाली कराने का प्रयास किया। मामले के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को उठाकर थाने ले गई। यह मकान वीरेंद्र शर्मा का है जिसका किसी दूसरे व्यक्ति ने बैनामा करा लिया है। इसी को लेकर अब विवाद चल रहा है और यह मामला कोर्ट में अभी विचाराधीन है।आज दोपहर में आधा दर्जन लोग घर को जबरन खाली कराने लगे, तो मकान में रह रहे लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद जबरन सामान को घर से निकाल कर बाहर फेंकने लगे। विवाद बढ़ता देख मौके पर अगल-बगल के लोगों की भीड़ जुट गई।
Maharajganj: फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया, गरीबों को वितरित किए कंबल
फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने देर रात आनंद नगर स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे राहगीरों, गरीबों और निराश्रितों से बातचीत की और उनके हालचाल जाने। विधायक ने सभी को कंबल वितरित करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज के हर व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
महाराजगंजः आधारशिला वृद्धाश्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उज्ज्वल चौधरी ने बांटे कंबल
आज रविवार को फरेन्दा स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उज्ज्वल चौधरी ने ठंड से बचाव हेतु वृद्धजनों में कंबल वितरित किए। इस अवसर पर नव निर्मित शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण भी किया। उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल चौधरी ने सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। अपने संबोधन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है जिससे गरीब, बेसहारा और निशक्त व्यक्ति अधिक प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
महाराजगंजः निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का फरेंदा में जोरदार स्वागत
विधानसभा क्षेत्र फरेंदा के धानी में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद के आगमन पर पूर्व बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान तमाम बीजेपी और निषाद पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Maharajganj - पूर्व पीएम के निधन पर शोक सभा , दो मिनट का मौन रखा
महराजगंज ,जयपुरिया स्कूल के सामने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष एवं लोकतंत्र सेनानी जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव, विजय सिंह एडवोकेट, पूर्व जिपंस डॉ रामनारायण चौरसिया, अरविंद यादव, कलीम इद्रीसी, अशोक चौरसिया सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
Maharajganj - पुलिस की निगरानी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
फरेंदा कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया प्रमुख मार्ग के पटरियों पर लगाए ठेला, दुकान व रखें गये सामान को हटाया गया। फरेंदा उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार तथा अधिशासी अधिकारी अनुज कुमार भारती ने गोरखपुर सोनौली मार्ग के (कस्बा) मिल गेट से विष्णु मंदिर तिराहा तक अतिक्रमण को हटाया।
Maharajganj - छुट्टा पशुओं से किसान परेशान, भाकियू ने दी आंदोलन की चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की प्रशासन से मांग की। तहसील अध्यक्ष हरिश्चंद्र पाण्डेय ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बेसहारा पशु को जल्द से जल्द रोका जाए, जिससे किसानों की फसल नष्ट हो रही है। जंगल के किनारे जल्द तारबाड़ लगाया जाए,अगर तारबाड़ नहीं लगा तो किसान 30 के बाद आंदोलन करते हुए फरेंदा- महराजगंज मार्ग पर धरने पर बैठेंगे।
Maharajganj - विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा,अधिवक्ता न्याय व समाज की धुरी है
सिविल न्यायालय फरेन्दा मे सिविल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम मे नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी विनोद चन्द्र मणि त्रिपाठी ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि फरेन्दा विधयाक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा की अधिवक्ता सिर्फ न्याय तक ही नहीं समाज का भी आइना है। विधायक वीरेंद्र चौधरी ने अधिवक्ता वर्ग के बैठने के लिये नया टीन शेड लगवाने की घोषणा के साथ फरेन्दा न्यायालय के प्रस्तावित 10 एकड़ भूमि के लिये शासन से धन अवमुक्त कराने का प्रयास भी करेंगे।
महाराजगंजः फरेंदा तहसील के पत्रकार प्रेस क्लब का चुनाव सकुशल संपन्न
फरेंदा तहसील के पत्रकार प्रेस क्लब चुनाव आज वन विभाग के गेस्ट हाउस में सकुशल संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी शैलेश पांडेय, सहायक चुनाव अधिकारी सुनील यादव और जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव की मौजूदगी में सर्व सम्मति से अविमुक्त पांडेय को अध्यक्ष, देवानंद यादव को उपाध्यक्ष, राहुल पांडेय महामंत्री, उमेश गुप्ता मंत्री, विजय पांडेय संगठन मंत्री, सौरभ जयसवाल कोषाध्यक्ष, मोहम्मद सई आय व्यय निरीक्षक, प्रभाकर चौबे मीडिया प्रभारी, मोहम्मद जावेद, घनश्याम गुप्ता ,राजीव मौर्या को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
Maharajganj: महाकुंभ कलश यात्रा का शुभारंभ, श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत
उत्तर प्रदेश सरकार ने सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए महाकुंभ कलश यात्रा की शुरुआत की है। यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में घूम रही है। दैनिक जागरण के तत्वावधान में महाकुंभ रथ कलश यात्रा फरेंदा पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने पुष्पों की वर्षा कर इसका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नगर के दक्षिणी बाईपास पर पूर्व बीजेपी विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने महाकुंभ कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
Maharajganj -पिता ने लगाया बेटी की हत्या का आरोप, पुलिस ने कब्र से शव को निकाला बाहर
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के डकही के टोला मंगलपुर में विवाहिता के पिता ने शव दफन होने के दो दिन बाद पति समेत सास, ससुर, जेठ व जेठानी पर हत्या का आरोप लगाते हुए करवाई की मांग किया है। जिसके बाद पुलिस टीम ने अधिकारियों, फॉरेंसिक टीम, की मौजूदगी में कब्र से शव बाहर निकाल पोस्टमार्टम भेज दिया। जानकारी के अनुसार परसामलिक थानाक्षेत्र के बरनहवा टोला चुड़िहारी निवासी मसूद ने बताया कि अपनी बेटी नायला की शादी बीते जून माह में कोल्हुई थाना क्षेत्र के डकही गांव में किया था।
Maharajganj - एसपी द्वारा थाना पुरन्दरपुर तथा कोल्हुई का किया गया निरीक्षण
जनपद में अपराध रोकथाम एवं चल रहे त्योहारों के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा थाना पुरंदरपुर तथा कोल्हुई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, जीडी कार्यालय, आवासीय बैरक, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, आइजीआरएस, बंदीगृह, भोजनालय आदि का बारीकी से अवलोकन किया। थाने पर अपराध, निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीट, सक्रिय अपराधी, त्यौहार रजिस्टर को चेक किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
Maharajganj - कलयुगी बेटे ने अपनी मां को पत्थर से मारकर उतारा मृत्यु के घाट
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां को पत्थर मारकर निर्मम हत्या कर डाली, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है
महराजगंज-फरेंदा ब्लाक सभागार में आशा संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित
महराजगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा द्वारा आशा संवेदीकरण कार्यक्रम ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ ,जिसमें जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर नवनाथ प्रसाद ने कुष्ठ के लक्षण एवं प्रकार के बारे में बताया। एसपी सिंह एन एम एस ने आशाकर्ता को मिलने वाली प्रोत्साहनराशि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम में एनबी सिंह, राम सुग्रीव वर्मा, डीके सिंह सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे
Maharajganj -अपहृत का आरोपी हुआ गिरफ्तार
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर अपहरण करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने आरोपी बृजेश सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। बृजमनगंज थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी व उसके परिजनों के खिलाफ बीते 17 नवंबर को एक महिला ने तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपहृत कर लिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया था।
बड़गो की शिवांगी मिश्रा का एसएससी जीडी में चयन, क्षेत्र में खुशी
महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गो की शिवांगी मिश्रा का एसएससी जीडी में चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। सुधाकर मिश्र की बेटी शिवांगी शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं। उनका सपना पुलिस फोर्स में नौकरी करना था जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया। हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में शिवांगी ने सफलता हासिल की। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों और परिवारजन उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Maharajganj - स्कॉलर्स एकेडमी विद्यालय में 15 वें वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित हुआ
महराजगंज,स्कॉलर्स एकेडमी आनन्द नगर में विद्यालय के 15 वें वर्ष पूरे होने पर भव्य वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौधोगिक विभाग लखनऊ के वैज्ञानिक डा. सुमित श्रीवास्तव रहे । उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से कहा कि वैज्ञानिकों ने ही विश्व स्तर पर विज्ञान क्षेत्र में भारत की पहचान कायम की है। इसके पश्चात उन्होंने बच्चो से विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान के बारे में जानकारी ली
महराजगंजः आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सोनबरसा के पास दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक का गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान रामकेश पुत्र त्रिलोकी निवासी ग्राम पिपरा तहसीलदार थाना फरेंदा के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने परिवार का ढांढस बंधाया।
Maharajganj - जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की बैठक में तहसील चुनाव की हुई घोषणा
बुधवार को जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की बैठक जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रेस क्लब कार्यालय में हुई। बैठक में क्लब के महामंत्री विनय नायक ने प्रस्ताव पास किया कि निचलौल व नौतनवा तहसील कार्यकारणी का चुनाव 15 दिसंबर को तथा सदर व फरेंदा तहसील ईकाई का चुनाव 22 दिसंबर को होगा। जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी चुनाव अधिकारी को चुनाव से संबंधित कागजात सौंपे। अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव अधिकारी चुनाव से संबंधित सभी महत्वपूर्ण कार्यों को संपादित करेंगें।
Maharajganj: नगर में बनेगा तीन मंजिला बुद्धा कॉम्प्लेक्स, विधि-विधान से हुआ भूमि पूजन
शहर के विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को तीन मंजिला बुद्धा कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। जिला महिला अस्पताल के पास बनने वाले इस कॉम्प्लेक्स का विधि-विधान से भूमि पूजन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने किया। इस मौके पर DM अनुनय झा, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल समेत कई लोग मौजूद रहे। बुद्धा कॉम्प्लेक्स में 38 दुकानें, कोचिंग सेंटर, रेस्टोरेंट और बैंक शाखाओं के लिए स्थान दिया जाएगा।