
Maharajganj: BJP ने तिरंगा यात्रा निकाली, सेना की सफलता पर जताया सम्मान
महराजगंज में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नेतृत्व में BJP ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में देशभक्ति की भावना बढ़ाना और सेना की वीरता को सलाम करना था। इस दौरान पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया।
Maharahganj - सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
महराजगंज, केनफाउंट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुद्रपुर शिवनाथ में सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रबंधक अजय कुमार रामाचंद्रन के नेतृत्व में विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. हाईस्कूल में कोल्हुई क्षेत्र के टॉपर अभय कुमार ने आगे की तैयारियों को लेकर कहा कि मैं आईएएस बनना चाहता हूं, तो एक छात्र ने इंजिनियर बनने की बात कही. स्कूल प्रबंधक अजय कुमार रामाचंद्रन ने इस शानदार सफलता के लिए बच्चों को बधाईयां और शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों के लगनशीलता एवं कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के कुशल शिक्षकगण को भी सराहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कुशल प्रयास के बिना यह सफलता संभव नहीं हो पाती।
Maharajganj: कोल्हुई में व्यापारियों की बैठक, सफाई व्यवस्था की मांग
महराजगंज के कोल्हुई में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नदीम अब्बासी की अगुवाई में व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रिंस जायसवाल ने की। व्यापारियों ने मांग की कि जिला पंचायत कोल्हुई में सफाईकर्मी की व्यवस्था करे। अगर सफाई नहीं कराई जाती तो पंचायत की वसूली बंद की जाए। बैठक में ग्राम प्रधान रामकेश प्रजापति, उद्योग व्यापार मंडल कोल्हुई अध्यक्ष दयाराम मोदनवाल, प्रमोद, कमलेश, अरविंद, मनीष गुप्ता और श्याम मोहन वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।
Maharajganj: मस्जिद के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत में बुधवार को सनसनी फैल गई जब वार्ड नंबर 5 में मस्जिद के सामने झाड़ियों में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। यह घटना पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख गई है और बृजमनगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं और इसे हत्या का मामला मान रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।
Maharajganj: सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया, बुलडोजर से तोड़ी गई मदरसा की इमारत
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के धरैचा गांव के टोला सेमरहनी में 57 वर्षों से सरकारी बंजर खाद्य गड्डा की जमीन पर बने मदरसे पर प्रशासन ने कार्रवाई की। बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने करीब चार बुलडोजर मशीनों के जरिए अवैध अतिक्रमण को हटाकर मदरसे की इमारत को मिनटों में जमींदोज कर दिया।
Maharajganj: प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का लगाया आरोप
महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। महिला की मौत से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है।
Maharajganj - सरकारी भूमि पर अवैध ढंग से बने मस्जिद को बुलडोजर ने मिनटों में किया ध्वस्त
महराजगंज में बुलडोजर एक्शन जारी, सरकारी भूमि पर अवैध ढंग से बने मस्जिद को बुलडोजर ने मिनटों में किया जमींदोज, 5 वर्षों से सरकारी बंजर की भूमि पर मस्जिद बनाकर किया गया था कब्जा, बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम, महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव में हुई कार्रवाई।
Maharajganj: अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटाया गया कब्जा
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव में सरकारी बंजर जमीन पर बने एक अवैध मदरसे को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। यह मदरसा पिछले 10 वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाया। देखते ही देखते मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो गया। प्रशासन ने साफ किया कि किसी भी अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Maharajganj - 92% से हाई स्कूल में टॉप करने वाली छात्रा ने बनाया नया रिकॉर्ड
महराजगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा तहसीलदार फरेंदा से पढ़ी हुई बच्ची इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा में अपने विद्यालय लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में प्रथम स्थान 92% पाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन की है। छात्रा को पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा तहसीलदार के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार मौर्य द्वारा सम्मानित किया गया। यह छात्रा गणित जैसे कठिन विषय में 98 अंक विज्ञान में 96 अंक एवं अंग्रेजी में 93 अंक हासिल किया। छात्रा अर्चना चौधरी अपने माता-पिता अभिभावक के साथ विद्यालय में आकर आशीर्वाद ली।
Mahrajganj - भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर आनंद नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
आनंद नगर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने उत्साह के साथ इस यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भगवान परशुराम का गुणगान किया. इस दौरान विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत हुआ और पुष्प वर्षा की गयी. शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए विष्णु मंदिर पर पहुंचा, जहां भक्तों ने भगवान परशुराम का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
MAHARAJGANJ-निर्माणाधीन ओवर ब्रिज भरभरा कर गिरा, काम कर रहे आठ मजदूर घायल
Maharajganj - नगर पंचायत आनंद नगर द्वारा नव निर्मित व पुराने दुकानों की हुई निलामी
महराजगंज, नगर पंचायत आनंद नगर द्वारा 15 नवनिर्मित व पांच पुराने दुकानों की नीलामी उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह की देख रेख में नगर पंचापत विवाह घर के हाल में संपन्न हुआ नीलामी में अधिकतम बोली 20 लाख व न्यूनतम बोली 14 लाख बोली गई नीलामी की प्रक्रिया सोमवार को 11:00 बजे प्रारंभ हुई जिसमें दुकान नंबर एक की बोली 10 लाख से शुरू होकर 20 लाख पर नरेंद्र वर्मा के हक में दिया गया तथा न्यूनतम बोली आदित्य जायसवाल को 14 लाख में आवंटित की गई अधिशासी अधिकारी अनुज कुमार भारती ने बताया कि दुकानों की रजिस्ट्रेशन नीलामी से नगर पंचायत को 3 करोड़ 26 लाख 25 हजार का आय हुआ है।
पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई
Maharajganj - पहलगाम में हुए आतंकी हमले की विधायक वीरेंद्र चौधरी ने की निंदा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध करते हुए फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाएं कम है । एक भारतीय होने के नाते अपार दुःख भी है इस बात का निर्दोष लोगों को बेरहमों ने मारा है हम सभी सरकार के साथ है सरकार दोषियों को कड़ी कड़ी सजा दे।
सोनौली में कबाड़ की दुकान में लगी आग
सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई. तेज हवाओं के कारण आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी व स्थानीय लोगों की मदद से करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। फरेंदा कस्बे के शनिचरहिया ढाला के समीप संतोष की कबाड़ की दुकान है। बताया गया कि किसी मजदूर ने बीड़ी पीकर कबाड़ में फेंक दिया। जिससे आग लग गई।
Maharajganj - बेकर्स की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख
महराजगंज, फरेंदा क्षेत्र के खजुरिया चौराहे पर स्थित जायसवाल बेकर्स की दुकान में बीती रात्रि बिजली के शाॅर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा गया लाखों रुपए का सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना तहसील प्रशासन को दीं गई है। हल्का लेखपाल प्रियंका ने बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिए जाने के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई हैं।
Maharajganj - “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” की थीम पर मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस
कोल्हुई क्षेत्र में स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया. इस वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस का थीम ‘हमारी शक्ति हमारा ग्रह’ है, जो अक्षय ऊर्जा की तत्काल आवश्यकता पर बल देती है. छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण तथा नाटक के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित करने तथा वृक्षों को काटने से रोकने का संदेश दिया. विद्यालय के प्रबंधक इं. समीर अधमी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपनी पृथ्वी एवं पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए।
Mahrajganj - फर्जी वीजा शिकायत रफा-दफा करने के लिए मांगे 60 हजार, दरोगा और आरोपी की बातचीत लीक
कोल्हुई थाने का एक विवादित ऑडियो सामने आया है ऑडियो सब इंस्पेक्टर राहुल यादव और शहाबुद्दीन नामक व्यक्ति के बीच हुई बातचीत का है देवरिया के एक युवक ने शहाबुद्दीन पर फर्जी वीजा देने का आरोप लगाया है पीड़ित ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है वायरल ऑडियो में शहाबुद्दीन मामले को 35 हजार रुपए में निपटाने की बात कर रहा है। वहीं सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह मुकदमा न लिखने के एवज में 60 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं ऑडियो में SI स्पष्ट कह रहे हैं कि 35 हजार में मामला नहीं निपटेगा। 60 हजार देने पर ही मामला रफा-दफा होगा। नहीं तो मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
Maharajganj - सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम एसपी द्वारा संयुक्त रुप से सुनी गयी जनता की फरियाद
जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा तहसील फरेन्दा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया. डीएम ने बताया कि जनपद में भूमि विवाद के समस्याओं के समाधान हेतु पूर्व में ही भूमि विवाद सेल का गठन किया गया है. जिसमें राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु लगाई गयी है. इस अवसर पर एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारी सहित अन्य तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Maharajganj - महिला ने सोशल मीडिया पर पति-सास पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
महराजगंज, कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था। जिसमें महिला ने वीडियो में अपने पति और सास के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं पीड़िता का आरोप है कि उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ फरार हो गया है। साथ ही उसकी सास उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती है। महिला ने वीडियो में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ नौतनवां गांव पहुंच कर सभी पक्षों से पूछताछ करने में जुट गए हैं। महिला को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
Maharajganj - विधायक ने नवनिर्मित पाइप पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया
महराजगंज, जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत विधान सभा फरेंदा के ग्राम पंचायत पचरुखी में निर्मित पेयजल योजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। फरेंदा विधायक द्वारा ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल के लाभ की जानकारी दी गयी एवं दैनिक जीवन में शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान बेचन निषाद, सहायक अभियंता महेश चन्द्र, जू. ई. अजीत कुमार, दिनेश चन्द्र, अमरमणि पासवान सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
Maharajganj - एसपी ने नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया लोकार्पण
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा आनंद नगर में पुलिस बूथ का नवीनीकरण कर नवनिर्मित पुलिस चौकी कस्बा फरेंदा का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने नव निर्मित पुलिस चौकी कस्बा का लोकार्पण करते हुए कहा इस पुलिस चौकी से कस्बा वासियों को काफी सहूलियत मिलती रहेगी।उनके समस्याओं का निदान भी होता रहेगा। इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक, चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्ता, समाजसेवी विनोद चौधरी मौजूद रहे।
Maharajganj - विश्व हीमोफ़ीलिया दिवस के अवसर पर जागरूकता सभा का आयोजन
परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में विज्ञान संकाय द्वारा विश्व हीमोफ़ीलिया दिवस के अवसर पर जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक भारतीय ने बताया कि दुनिया भर में हर साल 17 अप्रैल को विश्व हीमोफ़ीलिया दिवस मनाया जाता है. इसका मकसद, हीमोफ़ीलिया और अन्य रक्तस्राव विकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस अवसर पर डॉक्टर केपी सिंह, डॉ अरुण, डां आयुष, डॉ अभिमन्यु, डॉ यशवंत, डॉ सत्य प्रकाश, डॉ भास्कर, डां मुरलीधर मौजूद रहे।
Maharajganj - जुलूस में चार युवक करंट की चपेट में आने से झुलसे, जिला अस्पताल रेफर
महराजगंज, भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के जयंती के उपलक्ष्य में निकाले गये जुलूस में चार युवक करंट की चपेट में आने से झुलसे मिली खबरों के मुताबिक पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मनिकौरा में ग्रामसभा मधुकरपुर महदेवा निवासी चार युवक करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए आनन-फानन में चारों युवकों को सीएचसी फरेंदा पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने सीएमओ से बात कर समुचित इलाज का निर्देश दिया।
Maharajganj - बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई
महराजगंज, आनंद नगर के अंबेडकर तिराहे पर संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत के इतिहास में कुछ ऐसे महान लोग हैं, जिन्होंने समाज की दिशा और दशा को पूरी तरह बदल दिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर ऐसा ही एक नाम हैं, जिनका जीवन भारत में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की भावना को समर्पित था। उनके सम्मान और याद में 14 अप्रैल को पूरे देश में अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है।
Maharajganj - अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाली गई रैली
महराजगंज, फरेंदा में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर रैली निकाली गई, रैली में हजारों युवाओं एवं महिलाओं ने हिस्सा लेकर बाबा साहेब के प्रति अपार श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर अम्बेडकर प्रतिमा स्थल तक पहुंची, जहां बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर बाबा साहब के जीवन संघर्ष, उनके योगदान और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद किया गया।