Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hardoi241401

हरदोईः पांडेयपुर गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कराया जा रहा नालियों का निर्माण

Jan 07, 2025 15:29:10
Sawaizpur, Uttar Pradesh

 ब्लॉक भरखनी के ग्राम पंचायत पांडेयपुर में बड़ी संख्या में नालियों का निर्माण हो रहा है। सही प्रबंधन होने से गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी । ग्राम प्रधान कमला देवी ने बताया कि पूरे गांव में इस तरह के नालियों का निर्माण कराया जाएगा और गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। खंड विकास अधिकारी अशोक दुबे ने बताया कि गांव का चयन आदर्श गांव के रूप में किया गया है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAsheesh Maheshwari
Jan 28, 2026 11:31:56
Noida, Uttar Pradesh:महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के प्लेन क्रैश मामले में DGCA का बयान। प्‍लेन VT-SSK वर्ष 2010 का है निर्मित। विमान के दोनों इंजन 4500 से ज्यादा घंटे उड़ान भर चुके। मुख्य पायलट को 15 हजार घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव। को-पायलट को भी 1500 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव। आज सुबह 8:18 बजे पायलट ने बारामती से संपर्क किया। लैंडिंग से पूर्व 3000 मीटर की थी दृश्यता। पहली बार के प्रयास में रनवे नहीं दिखने पर लिया गो अराउंड। इसके बाद ATC ने पूछा तो पायलट ने कहा, अभी रनवे नहीं दिख रहा। कुछ सेकंड बाद पायलट ने रनवे दिखाई देने की बात कही। सुबह 8:43 बजे विमान को लैंडिंग के लिए क्लीयरेंस दी गई। हालांकि विमान के पायलट ने लैंडिंग के प्रयास से इनकार नहीं किया। सुबह 8:44 बजे ATC को रनवे 11 पर आग की लपटें दिखाई दीं। रनवे के बांए हिस्से में प्लेन के क्षतिग्रस्त पार्ट पाए गए।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 28, 2026 11:31:44
Chittorgarh, Rajasthan:पीसीसी चीफ दीपक बैज का विभिन्न मसलो पर बयान धान ख़रीदी को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, बैज ने कहा- अभी भी पूरे प्रदेश के किसानों को टोकन नहीं मिला हैं.. कई किसानों का पंजीयन नहीं हुआ हैं कुछ मिलाकर सरकार पूरा धान नहीं खरीद रही हैं.. सरकार ने धान खरीदी के पूरे सिस्टम को खत्म कर दिया हैं यही वजह हैं की किसान सड़क पर उतर आए हैं.. किसानों के समर्थन में कांग्रेस भी उतर रही हैं..सांकेतिक प्रदर्शन कर धान ख़रीदने और तिथि बढ़ाने की माँग करेंगे CM साय की DG कांफ्रेंस पर कहा- कुछ समय पहले पूरे देश का dG कांफ्रेंस हुआ.. क्या फ़ायदा हुआ इसका ?? अब फिर डीजी कांफ्रेंस लेने का क्या मतलब हैं ? लगातार अपराध हो रहे हैं सरकार बस डायलॉग बाजी कर रही हैं.. सच्चाई ये हैं कि सरकार इनसे संभल नहीं रही हैं DED और रसोइया संघ के हड़ताल को लेकर कहा- DED और रसोइया संघ हड़ताल पर हैं.. रसोइया संघ के दो लोगों की मौत हुई इसका जिम्मेदार कौन हैं.. जिनको सिर्फ़ नियुक्ति पत्र देना हैं वो आमरण अनशन पर बैठे हैं.. एजुकेशन मिनिस्टर से मिलने जा रहे हैं तो वो घर से बाहर नहीं निकल पा रहे.. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हैं सरकार को तुरंत इनसे बात करके पहल करना चाहिए
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Jan 28, 2026 11:31:26
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 28, 2026 11:31:02
Nawada, Bihar:नवादा में साइबर अपराधियों पर कार्रवाई साइबर थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने दो को किया गिरफ्तार नवादा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी अभिनव विमान के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी प्रभा कुमारी के नेतृत्व में की गई。 बुधवार को साइबर थाना द्वारा इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारियां वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगाँव और बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के अंसार नगर से हुईं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी 'धनी फाइनेंस' या फेसबुक पर विज्ञापन लगाकर भोले-भाले लोगों को कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देते थे। इस तरह वे लोगों से ठगी करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वारिसलीगंज के कोचगाँव निवासी राज कुमार (25 वर्ष) पुत्र अशोक सिंह और अंसार नगर, बुन्देलखण्ड निवासी रहिसुद्धीन (46 वर्ष) पुत्र जयासुद्धीन के रूप में हुई है। रहिसुद्धीन का स्थायी पता अलीगढ़, उत्तर प्रदेश है। पुलिस ने इनके पास से 2 स्मार्ट मोबाइल फोन और 1 कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया है। इस कार्रवाई के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था, जिसमें प्रभा कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jan 28, 2026 11:30:22
Tonk, Rajasthan:टोंक राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, टोंक में ग्लोबल राजमेडिकॉन कॉन्फ्रेंस-2026 का भव्य आयोजन टोंक के राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, टोंक में दिनांक 24 एवं 25 जनवरी को Global Rajmedicon Conference-2026 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का चिकित्सा सम्मेलन महाविद्यालय के मुख्य संरक्षक (Chief Patron) एवं प्राचार्य डॉ. लोकेन्द्र शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस सम्मेलन में देश-भर से आए अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सकों, विशेषज्ञों, शिक्षाविदों एवं शोधकर्ताओं ने सहभागिता की। सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) में किया गया, जिससे विभिन्न राज्यों के डॉक्टरों एवं प्रोफेसरों ने अपने शोध पत्र एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए। चिकित्सा विज्ञान, अनुसंधान, नवीन उपचार पद्धतियों, जनस्वास्थ्य तथा मेडिकल एजुकेशन से जुड़े समसामयिक विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। प्राचार्य डॉ. लोकेन्द्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबल राजमेडिकॉन जैसे मंच युवा चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों को शोध, नवाचार और वैश्विक चिकित्सा समुदाय से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं, जिससे चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा मिलती है।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 11:23:44
Chandausi, Uttar Pradesh:संभल । संभल हिंसा के मामले में CJM कोर्ट से तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी सहित 20 से अधिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने का आदेश जारी कराने वाले संभल हिंसा के आरोपी आलम को हाईकोर्ट ने 25 फरवरी तक अग्रिम जमानत दे दी है .मामले की सुनवाई अब 25 फरवरी को होगी ।हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाबी हलफ नामा भी मांगा है ।संभल हिंसा के मामले में C JM कोर्ट के आदेश के बावजूद तत्कालीन सी ओ अनुज चौधरी अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज न किए जाने के मामले में आलम के वकील कमर हुसैन ने कोर्ट में प्रोग्रेस रिपोर्ट भी दाखिल की है । संभल में विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा मामला ।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 28, 2026 11:22:52
Forest Block, :Braving a fierce snowstorm, sub-zero temperatures and pitch-dark night hours at an altitude of over 10,500 feet, personnel of the Border Roads Organisation scripted a remarkable rescue operation in Bhaderwah sector of Jammu and Kashmir. In a nearly 40-hour-long relentless operation, BRO teams successfully rescued 60 people, including 40 Army jawans and 20 civilians, who were trapped at the Chattergala Pass along the Bhaderwah–Pathankot interstate highway. Troops of 4 Rashtriya Rifles along with SOG personnel deployed at the Chattergala checkpoint — the highest point on the highway — were caught off guard by a sudden and intense snowstorm. Within hours, five to six feet of snow accumulated, cutting off all movement. Strong winds and freezing conditions worsened the situation, leaving the stranded jawans and civilians battling extreme weather in the high-altitude region. Responding swiftly, teams of BRO’s 118 RCC, Project BEACON, led by BR2 Raj Kumar Mandal, launched an emergency rescue mission immediately after receiving information from the District Magistrate Doda. Despite continuous snowfall and hazardous night conditions, BRO pressed men and heavy machinery into service, clearing nearly 38 kilometres of snow-bound highway in record time. Speaking about the operation, the BRO officer said that rescuing every stranded person was the top priority, and the mission was completed successfully against all odds. All 40 Army jawans and 20 civilians were rescued safely, highlighting the unwavering commitment and courage of BRO personnel working in some of the most hostile terrains in the country. It is pertinent to mention that the region has witnessed tragedy in the recent past. On January 22, 10 Army soldiers lost their lives and 11 were injured when their bulletproof vehicle skidded off an icy road and plunged into a deep gorge near Khanni Top along the Bhaderwah–Chamba road. Once again, the BRO’s heroic effort stands as a testament to its motto — “Shramena Sarvam Sadhyam” — Nothing is impossible through hard work.
0
comment0
Report
JPJai Prakash
Jan 28, 2026 11:22:36
Faridabad, Haryana:फरीदाबाद के गांव फतेहपुर बिल्लौच कुल्हाडी से बार करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार। कृष्ण ने थाना सदर बल्लबरगढ़ में दी अपनी शिकायत में बताया की उसके भाई पवन की चंचल ट्रेंडिंग के नाम से गांव फतेहपुर बिल्लौच में एक दुकान है, करीब 3-4 साल पहले बलराम व वेदप्रकाश इसी दुकान में काम करते थे। जहां दोनों ने दुकान के काम में घपला कर दिया था। जिसके चलते उसके भाई पवन ने दोनों को काम से निकाल दिया था। जिसके बाद बलराम व वेदप्रकाश उसकी रंजिश रखने लगे तथा बदला लेने की नियत से दोनों ने 21 जनवरी की शाम को उसके भाई पवन की रैकी कर 22 जनवरी की सुबह करीब 10 से 10:30 बजे पवन पर कुल्हाडी से हमला कर दिया। अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने तकनीकी सहायता व गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर दोनों आरोपित बलराम व वेदप्रकाश को गांव चॉदपुर बस अड्डा से गिरफ्तार किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि दोनों आरोपी बलराम व वेदप्रपakash एक ही गांव प्रहलादपुर फरीदाबाद के रहने वाले है। वेदप्रकाश, बलराम के चाचा का लडका है। दोनों आरोपी करीब 3-4 साल पहले पवन के पास चंचल ट्रेडिंग में काम करते थे। बलराम ने पवन की दुकान से 3-4 साल पहले 18000 रुपये के गाटर-पट्टी का सामान लिया था। जिसको लेकर काफी समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। जिसके चलते आरोपी बलराम ने पवन पर वर्ष 2025 में एक लडाई झगडे का मामला भी दर्ज कराया हुआ है। दोनों पक्ष आपस में रंजिस रखते थे। 21 जनवरी को दोनों आरोपियों ने गाडी से गांव फतेहपुर बिल्लौच में पवन की रैकी के लिये गये थे परंतू वहां पर पवन नहीं मिला फिर 22 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे गांव फतेहपुर बिल्लौच situated पवन की वरुण दुकान पर जाकर उसको जान से मारने की नियत से वेदप्रकाश ने देसी कट्टा से फायर करना चाहा, परंतु गोली नहीं चली, इसके बाद बलराम ने पवन के सिर पर कुल्हाडी से चोट मारी।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Jan 28, 2026 11:22:03
Bemetara, Chhattisgarh:धान खरीदी का कार्य अंतिम पड़ाव में है जहां खरीदी की लिमिट बढ़ने से धान की बंपर आवक समितियों में हो रही है वही आने वाले 3 दिनों में लिमिट बढ़ने की वजह से बंपर धान खरीदी होने की उम्मीद है वही मिलरो के धान उठाव बंद कर दिए जाने के बाद समितियों में स्थान का आभाव हो गया है जहां धान रखने की जगह नहीं बची है। बेमेतरा कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने जी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 76 लाख क्यूंटल धान की खरीदी की जा चुकी है उन्होंने कहा कि आगे 3 दिनों के लिए भी पर्याप्त मात्रा में टोकन कटे हैं जिसमें धान खरीदी होगी कलेक्टर ने बताया कि धान का उठाव केवल संग्रहण केंद्रों में किया जा रहा है जहां स्थान का आभाव हैं वहां प्राथमिकता से धान उठाव का कार्य कराया जा रहा है。
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Jan 28, 2026 11:21:42
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जिला में तीन दिनों की धान खरीदी और बची है परंतु धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं प्रदेश किसान कांग्रेस के निर्देश पर बेमेतरा किसान कांग्रेस के पदाधिकारियो ने जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर मोर्चा खोल दिया है। और आज 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा है..बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस बलदाऊ प्रसाद मिश्रा ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान में धान खरीदी की प्रक्रिया में भारी अव्यवस्था व्याप्त है। प्रशासनिक उदासीनता और सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के कारण प्रदेश का अन्नदाता आज खुद को असहाय और ठगा हुआ महसूस कर रहा है ​खरीदी की अवधि में वृद्धि धान खरीदी की प्रक्रिया अभी भी अपूर्ण है और कई किसान अपनी उपज बेचने से वंचित हैं। उन्होंने कहां की मांग की गई है कि खरीदी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2026 तक किया जाए सोसायटियों और केंद्रों में धान का अंबार लगा हुआ है। धान की सुरक्षा और वजन में होने वाली क्षति को रोकने के लिए आगामी 4 दिनों के भीतर धान का उठाव अनिवार्य रूप से शुरू कराया जाए सरकार पर आरोप लगाया गया कि "एकमुश्त भुगतान" के नाम पर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। कांग्रेस ने मांग की है कि सभी किसानों को घोषित 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से तत्काल एकमुश्त भुगतान सुनिश्चित किया जाए ​किसान पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इन 7 सूत्रीय मांगों पर तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया, तो किसान आने वाले समय में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे..
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Jan 28, 2026 11:20:45
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Jan 28, 2026 11:20:34
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top