Back
जनहित की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर मधुबन तहसील में जोरदार प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीए
Madhuban, Uttar Pradesh
मधुबन। जनहित की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को मधुबन तहसील परिसर में समाजवादी जन परिषद के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तहसील परिसर में धरना देकर जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। धरने पर बैठे लोगों ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों से संबंधित राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जनहित से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा। राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पोखरियों व चकमार्गों से अतिक्रमण हटाने, गोंड जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने, मधुबन में सरकारी सब्जी मंडी निर्माण, नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, मोहन सेतु निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने की मांग प्रमुख रूप से शामिल रही।
इसके साथ ही मधुबन में अतिथि गृह एवं प्रेस क्लब निर्माण, जर्जर सड़कों का अविलंब निर्माण, मधुबन को दोहरीघाट व बेल्थरा रोड से रेल मार्ग से जोड़ने, तथा मधुबन से जनपद मुख्यालय के लिए सरकारी बस सेवा शुरू करने जैसी मांगें भी उठाई गईं।
विद्यार्थी युवजन सभा के राष्ट्रीय संयोजक शैलेश कुमार ने कहा कि यह आंदोलन केवल एक शुरुआत है। यदि सरकार और तहसील प्रशासन ने जनहित की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। वहीं एसडीएम मधुबन राजेश अग्रवाल ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि तहसील स्तर से जिन समस्याओं का समाधान संभव है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर तीव्रगति से निस्तारित किया जाएगा। शासन स्तर से संबंधित मांगों को पत्र के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। धरना सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। एसडीएम के आश्वासन के बाद सभी आंदोलनकारी शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों को लौट गए।
धरना देने वालों में समाजवादी जन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमा मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव चंद्रगुप्त सेना, जय मौर्य, रामकेवल चौहान, रमाकांत गोंड, चंद्रमा प्रसाद, मंशा देवी, आदित्य मौर्य, अवधेश बागी, ओम प्रकाश बागी, श्याम मनोहर, प्रमोद यादव, लालजी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
Kosi Kalan, Uttar Pradesh:मथुरा जनपद के कोसीकलां के ग्राम शाहपुर में पुलिस ने बगैर लाइसेंस के अवैध पशु कटान करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report