फर्रुखाबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर CDO अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। जिसका जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने निरीक्षण किया। मास्टर ट्रेनर चुनाव कर्मियों को बारीकी से समझा रहे है और उन्हें ट्रेन कर रहे है। हर कमरे में 40-40 कर्मियों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 से 13 अप्रैल तक चलेगा। वही 13 अप्रैल को सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर को ट्रेनिंग दी जाएगी।
Farrukhabad News: लोकसभा चुनाव के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ शुरू
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
साइबर पुलिस टीम ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों की शादी कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह की 8 युवतियों को गिरफ्तार किया है। ये युवतियां अब तक 300 युवकों को शिकार बना चुकी हैं। इनके पास से 20 मोबाइल और 18 रजिस्टर बरामद किये गये हैं। साथ ही 1 लाख रुपये को फ्रीज कर दिया गया है।
कृषि उपनिदेशक पर महिलाकर्मी ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला के शिकायत पर सदर कोतवाली पुलिस ने कृषि उपनिदेशक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके मामले की जांच की शुरू कर दी है।
सड़कों पर मानक विहीन फर्राटे भर रही गाड़ियों पर औरैया ए आर टी ओ ने कसा शिकंजा*
सड़कों पर मानकविहीन चल रही गाड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए एआरटीओ ने कुदरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत इटावा से कन्नौज हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 2 पिकअप और एक स्लीपर बस का चलाना कर गाड़ियों को कुदरकोट थाने में दाखिल कराया गया। एआरटीओ सुदेश तिवारी ने बताया कि जिन गाड़ियों का चालान किया गया उसमें कुछ का रजिस्ट्रेशन में पास भार से ज्यादा माल लदा हुआ था और स्लीपर बस की बारीकी से चेक करने पर पता चला कि 52 सीट का पास है और 78 सीट लगाए हुआ था जो लगभग 130 रूपए सवारी के हिसाब 26 सीटों पर टैक्स चोरी कर रहा है।
खुर्जा वाजिदपुर रोड पर 62 बीघा क्षेत्रफल में काटी गई 4 अवैध कालोनियों पर बुलंदशहर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। यह कार्रवाई बीडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर की गई। इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनी बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।
महमूदाबाद उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाव करने की मुहिम के तहत गुरुवार को क्षेत्रभर के करीब डेढ़ दर्जन लोगों को जैकेट और कंबल वितरित किए। एसडीएम ने इस पहल की शुरुवात 15 दिन पूर्व की थी, जिसके चलते अभी तक करीब सौ लोगों को लाभ मिल चुका है।
रुरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में ग्रामसभा की जमीन पर देवस्थान बनाकर कब्जा किया गया था। शिकायत के बाद प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करके जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
महमूदाबाद क्षेत्र के सदरपुर थाना अंतर्गत बकहुंवा बाजार में खलिहान की जमीन पर बने एक मदरसे को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई नायब तहसीलदार दीनानाथ यादव की अगुवाई में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने की। मदरसे के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता आशीष चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच में यह पाया गया कि मदरसा खलिहान की सरकारी जमीन पर बना था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी।
बेलसर के ग्राम बरौली में श्रीराम चरित मानस पूजन और आरती के बाद श्रीराम विवाह महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पांच दिवसीय आयोजित श्रीराम विवाहोत्सव में अयोध्या धाम से आये हुए कलाकारो ने नारद मोह का नाट्य मंचन किया। देवर्षि नारद की तपस्या, कामदेव को पृथ्वी पर भेजना। कामदेव को जीतना, नारद का अहंकार भंग होना, विश्व मोहिंनी का भगवान विष्णु के गले मे वरमाला डालना आदि प्रसंग देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हुए। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय पुलिस दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। पंकज सिंह, राजू गुप्ता, सोनू गुप्ता, कल्लू सिंह, देवी प्रसाद, रमेश मिश्र, रिंकू मिश्र और विशाल सिंह शामिल रहे हैं।
थाना चौबिया क्षेत्र के बरालोकपुर के सैनिक ढाबा के पास खड़ी कार से पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। तस्करी करने वाले दो तस्कर अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। तस्कर दिल्ली से शराब बिहार ले जा रहे थे। पकड़ी गई शराब में ओल्ड मॉन्क सहित कई ब्रान्ड शामिल है। इस शराब की कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है।
बृहस्पतिवार को भाकियू संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने संगठन से जुड़े किसानों के साथ गजरौला में चौपला पर पुलिस चौकी के सामने पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम चंद्रकांता को मांग पत्र भी सौंपा।