Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Arun kumar
Betul460001

बैतूल में नगरपालिका की लापरवाही से हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी

AKArun kumarMay 24, 2025 11:21:51
Betul, Madhya Pradesh:

बैतूल शहर में नगरपालिका की लापरवाही के कारण भारी मात्रा में पेयजल बर्बाद हो गया। मोती वार्ड स्थित 10 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का वाल्व टूट जाने से कई घंटों तक पानी बहता रहा। पानी टंकी के नीचे बने सूखे तालाब में भर गया, जिससे हजारों लीटर पानी बेकार चला गया। शहर पहले ही जल संकट से जूझ रहा है, कई वार्डों में पिछले सात दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बंद है और टैंकरों के जरिए पानी वितरण किया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद नगरपालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वॉल की मरम्मत का कार्य शुरू किया। नगरवासी इस लापरवाही को लेकर नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि जल संकट के बीच ऐसी घटनाओं पर सख्त रोक लगाई जाए।

0
comment0
Report
Betul460001

Betul - फिंगर प्रिंट मिलान से पकड़ाया शातिर चोर, चोरी के दो मामलों का हुआ खुलासा

AKArun kumarMay 24, 2025 11:06:08
Betul, Madhya Pradesh:

बैतूल में फिंगर प्रिंट मिलान से एक शातिर चोर पकड़ा गया जिससे दो चोरी के मामलों का खुलासा हुआ। ढाई लाख रुपये का जेवरात बरामद किया गया। आरोपी राजू डेहरिया छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा का निवासी है और शादियों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चोरी करने में माहिर है। कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

0
comment0
Report
Betul460001

बेतूल में टोल वसूली के खिलाफ कांग्रेस का धरना, हाईवे किया गया जाम

AKArun kumarMay 23, 2025 10:45:27
Betul, Madhya Pradesh:

बेतूल जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में टोल वसूली के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हुआ। टोल प्लाजा पर आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स वसूली के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने लगभग आधे घंटे तक हाईवे को जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। धरने के माध्यम से लोगों ने मांग की कि अनुचित टोल वसूली को रोका जाए और स्थानीय जनता को राहत दी जाए।

0
comment0
Report
Betul460001

Betul - कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने पुराने कलेक्ट्रेट भवन का किया औचक निरीक्षण

AKArun kumarMay 21, 2025 09:50:47
Betul, Madhya Pradesh:

बैतूल, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को पुराने कलेक्ट्रेट भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया.  निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कार्यालय परिसर में एक आईटी सेंटर अनधिकृत रूप से संचालित हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से सेंटर को बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बिना वैध अनुमति के संचालित किसी भी आईटी सेंटर को तत्काल बंद कराया जाए तथा संबंधित संचालक के विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की जाए।

0
comment0
Report
Advertisement
Betul460001

बैतूल में अंतरराज्यीय अपराधी अस्पताल से हुआ फरार

AKArun kumarMay 21, 2025 09:45:52
Betul, Madhya Pradesh:

बैतूल, अंतरराज्यीय अपराधी पुलिस गिरफ्त से हुआ फरार. अफीम की खेती और तस्करी के मामले में अंतर्राज्जयीय अपराधी को राजस्थान पुलिस बैतूल लेकर आई थी. जिला चिकित्सालय में आरोपी का मेडिकल कराया जा रहा था, इसी दौरान आरोपी अस्पताल से फरार हो गया ।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top