Back

Betul - मुलताई में महसूस हुए भूकंप के झटके
Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल जिले के मुलताई नगर में लोगों को महसूस हुए ।भूकंप के झटके घबराकर लोग घरों से बाहर निकले। रात 9:30 बजे नगर के कई वार्डो में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।पंखे,पलंग,फर्नीचर और बर्तन हिलते नज़र आए सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भूकंप के झटके लगने की जानकारी शेयर की भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत भूकंप की तीव्रता और केंद्र की पुष्टि नहीं हुई प्रशासनिक रूप से भी अभी भूकंप की पुष्टि नहीं हुई।
1
Report