Back
Arun kumar
Betul460001

बैतूल में नगरपालिका की लापरवाही से हजारों लीटर पेयजल की बर्बादी

Arun kumarArun kumarMay 24, 2025 11:21:51
Betul, Madhya Pradesh:

बैतूल शहर में नगरपालिका की लापरवाही के कारण भारी मात्रा में पेयजल बर्बाद हो गया। मोती वार्ड स्थित 10 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का वाल्व टूट जाने से कई घंटों तक पानी बहता रहा। पानी टंकी के नीचे बने सूखे तालाब में भर गया, जिससे हजारों लीटर पानी बेकार चला गया। शहर पहले ही जल संकट से जूझ रहा है, कई वार्डों में पिछले सात दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बंद है और टैंकरों के जरिए पानी वितरण किया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताया, जिसके बाद नगरपालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वॉल की मरम्मत का कार्य शुरू किया। नगरवासी इस लापरवाही को लेकर नाराज हैं और मांग कर रहे हैं कि जल संकट के बीच ऐसी घटनाओं पर सख्त रोक लगाई जाए।

0
Report
Betul460001

Betul - फिंगर प्रिंट मिलान से पकड़ाया शातिर चोर, चोरी के दो मामलों का हुआ खुलासा

Arun kumarArun kumarMay 24, 2025 11:06:08
Betul, Madhya Pradesh:

बैतूल में फिंगर प्रिंट मिलान से एक शातिर चोर पकड़ा गया जिससे दो चोरी के मामलों का खुलासा हुआ। ढाई लाख रुपये का जेवरात बरामद किया गया। आरोपी राजू डेहरिया छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा का निवासी है और शादियों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चोरी करने में माहिर है। कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

0
Report
Betul460001

बेतूल में टोल वसूली के खिलाफ कांग्रेस का धरना, हाईवे किया गया जाम

Arun kumarArun kumarMay 23, 2025 10:45:27
Betul, Madhya Pradesh:

बेतूल जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में टोल वसूली के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हुआ। टोल प्लाजा पर आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स वसूली के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी नाराजगी जाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने लगभग आधे घंटे तक हाईवे को जाम कर दिया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। धरने के माध्यम से लोगों ने मांग की कि अनुचित टोल वसूली को रोका जाए और स्थानीय जनता को राहत दी जाए।

0
Report
Betul460001

Betul - कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने पुराने कलेक्ट्रेट भवन का किया औचक निरीक्षण

Arun kumarArun kumarMay 21, 2025 09:50:47
Betul, Madhya Pradesh:

बैतूल, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को पुराने कलेक्ट्रेट भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया.  निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कार्यालय परिसर में एक आईटी सेंटर अनधिकृत रूप से संचालित हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से सेंटर को बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बिना वैध अनुमति के संचालित किसी भी आईटी सेंटर को तत्काल बंद कराया जाए तथा संबंधित संचालक के विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की जाए।

0
Report
Advertisement
Betul460001

बैतूल में अंतरराज्यीय अपराधी अस्पताल से हुआ फरार

Arun kumarArun kumarMay 21, 2025 09:45:52
Betul, Madhya Pradesh:

बैतूल, अंतरराज्यीय अपराधी पुलिस गिरफ्त से हुआ फरार. अफीम की खेती और तस्करी के मामले में अंतर्राज्जयीय अपराधी को राजस्थान पुलिस बैतूल लेकर आई थी. जिला चिकित्सालय में आरोपी का मेडिकल कराया जा रहा था, इसी दौरान आरोपी अस्पताल से फरार हो गया ।

0
Report
Betul460001

Betul - अधूरी सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Arun kumarArun kumarMay 10, 2025 14:48:51
Betul, Madhya Pradesh:

अधूरी सड़क से परेशान ग्रामीणों ने चक्का जाम किया. तीन महीने पहले ठेकेदार सड़क निर्माण के लिए सड़क उखाड़ कर भूल गया. ग्रामीण कई बार सड़क निर्माण करने की मांग कर चुके थे. सड़क उखाड़ने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है. आज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. ग्रामीण जल्द से जल्द सड़क का कार्य शुरू करने की मांग कर रहे है , मामला मुलताई के परमंडल गांव का है। 

0
Report
Betul460001

Betul - नागपुर-भोपाल हाईवे पर कोयले से भरे ट्रक में लगी आग

Arun kumarArun kumarMay 09, 2025 15:00:31
Betul, Madhya Pradesh:

नागपुर-भोपाल हाईवे पर कोयले से भरे ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक पूरी तरह से जल गया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. समय रहते ट्रक से ड्रायवर हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बरेठा घाट की है। 

0
Report
Betul460001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video

Betul - ज़मीनी विवाद में आदिवासी की दबंगों ने कर दी पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Arun kumarArun kumarMay 09, 2025 14:49:07
Betul, Madhya Pradesh:

ज़मीनी विवाद में आदिवासी की दबंगों ने कर दी पिटाई,वीडियो हुआ वायरल. आदिवासी की ज़मीन पर दबंगों ने जबरन कब्ज़ा कर लिया जमीन को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने आदिवासी परिवार की पिटाई कर दी. मारपीट की घटना में दो आदिवासी घायल हुए है. आदिवासी परिवार से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. आदिवासी से मारपीट को लेकर विधायक गंगा उईके ने एसपी को पत्र लिखा है. दबंगों पर कार्यवाही नहीं करने पर विधायक ने नाराज़गी जताई है. घोड़ाडोंगरी विधायक ने पुलिस अधीक्षक को आंदोलन की चेतावनी भी दी है.  पुलिस अधीक्षक से दबंगों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की गई है. यह घटना चोपना थाना क्षेत्र के बर्रीढाना गांव की है। 

0
Report
Betul460001

Betul - मुलताई में महसूस हुए भूकंप के झटके

Arun kumarArun kumarMay 03, 2025 19:25:06
Betul, Madhya Pradesh:

 बैतूल जिले के मुलताई नगर में लोगों को महसूस हुए ।भूकंप के झटके घबराकर लोग घरों से बाहर निकले। रात 9:30 बजे नगर के कई वार्डो में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।पंखे,पलंग,फर्नीचर और बर्तन हिलते नज़र आए सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भूकंप के झटके लगने की जानकारी शेयर की भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोगों में दहशत भूकंप की तीव्रता और केंद्र की पुष्टि नहीं हुई प्रशासनिक रूप से भी अभी भूकंप की पुष्टि नहीं हुई।

1
Report