Dhanbad - बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत: यातायात में बड़ा बदलाव
बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत शनिवार दस मई से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर यातायात में कुछ फेरबदल किया गया है। शहर की ट्रैफिक को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार प्रारंभ में श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने के क्रम में ओवरब्रिज के बाएं भाग की मरम्मती की जाएगी। इस कारण से बैंकमोड़ रेलवे ओवरब्रिज का बायां लेन अगले आदेश तक बंद रहेगा। हालांकि स्कूली वाहनों को इससे छूट दी गई है। स्कूल बस जिसे बैंकमोड़ की तरफ से श्रमिक चौक की ओर आना है, वह आ सकेंगी एवं बैंकमोड़, बरमसिया हीरापुर होकर जाएंगी. बेयरिंग बदले जाने को लेकर ओवरब्रिज को वन वे करने के बाद ट्रेफिक रूट में भी बदलाव होगा. साथ ही वैकल्पिक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर भी एक बड़ी चुनौती होगी.
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|