फर्रुखाबाद में करंट लगने से युवक की गई जान, परिवार में मचा कोहराम
फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर में करंट लगने से 32 वर्षीय युवक की जान चली गई। सुबह करीब 5:30 बजे युवक घर में लगी पावर चारा मशीन पर चारा काटने गया था। चारा काटते समय अचानक करंट लगने से उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लोहिया ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है।
फर्रुखाबाद में इन्वर्टर से करंट लगने से युवक की गई जान
फर्रुखाबाद के कायमगंज में 40 वर्षीय युवक को अपने घर पर इन्वर्टर का प्लग लगाते समय करंट लग गया था। सूचना के अनुसार परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।
फर्रुखाबाद में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
फर्रुखाबाद के कोतवाली क्षेत्र में एक घर में चूल्हे पर खाना बनाते समय आग लग गई जिससे घर के सामान में भारी नुकसान हो गया। घटना के दौरान पड़ोसियों ने समरसेबिल से आग पर पानी की डाला व दीवार को तोड़कर पानी डालने के करीब एक घंटे कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घर की निवासी और उनका परिवार इस हादसे से बच निकले।
फर्रुखाबाद में देर रात बंद घर में हुई चोरी, चांदी के जेवरात व नगदी सहित करीब चार लाख रुपए की चोरी
फर्रुखाबाद शहर के कायमगंज क्षेत्र में एक डरावनी घटना सामने आई है जहां देर रात बंद घर में घुसकर चोरों ने महिला रानी देवी के घर से सोने चांदी के जेवरात सहित करीब चार लाख रुपए की चोरी की। रानी देवी ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसा और बहुमूल्य जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस जांच कर घटना के पीछे के कारणों को तलाश रही है।
फर्रुखाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्यूबवेल के कुएं में पड़े मिले दो सगे भाइयों के शव
फर्रुखाबाद जिले के ग्राम बंथलशाहपुर में एक भयावह घटना सामने आई है जहां दो सगे भाइयों की जान लेकर उनके शव खेत में बने कुंए में फेंके गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस अब इस घटना के पीछे कारणों की जांच कर रही है। घटना के संदर्भ में थाना जहानगंज की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
फर्रुखाबाद में चीनी मिल के चीफ इंजीनियर की गई जान
फर्रुखाबाद की सरकारी किसान चीनी मिल के चीफ इंजीनियर विनोद दयाल की संदिग्ध परिस्थिति में जान चली गई। उसका शव आवास पर मृत अवस्था में मिला। चपरासी जागेश्वर कागजों पर साइन कराने गया था तभी उसने चीफ इंजीनियर को मृत पाया। जागेश्वर ने तुरंत चीनी मिल के कर्मचारियों को सूचना दी। चीफ इंजीनियर लखनऊ के शिवाजीपुरम इंदिरा नगर का निवासी था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। यह मामला कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का है।
फर्रुखाबाद में औषधि विभाग की छापेमारी से दवा विक्रेताओं में मचा हड़कंप
फर्रुखाबाद में औषधि विभाग की छापेमारी से दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। नकली दवाओं की बिक्री और अवैध भंडारण पर नकेल कसने के लिए यह कार्रवाई की गई। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई थोक दवा विक्रेताओं के यहां से नमूने लिए गए। अगर जांच में नमूने फेल होते हैं तो विक्रेताओं पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
चाचा के हत्यारोपित भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्रुखाबाद में चाचा की जान लेने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया। SP विकास कुमार ने जानकारी दी कि 15 जून गांव अहमदपुर में आलू की पर्ची जमा करने को लेकर भतीजे मनीष ने 58 वर्षीय चाचा को मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसके बाद घायल चाचा की इलाज के दौरान जान चली गई। सूचना पर पुलिस ने धारा 302, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी भतीजे को गिरफ्तार किया। बता दें कि चाचा ने कोल्ड स्टोरेज में आलू पर्ची जमा कर दी और भतीजे से कहा कि तुम्हारी भी आलू पर्ची कोल्ड में दे आए हैं, जिसको लेकर मारपीट हुई।
लाखों की नकदी सहित तीन सटोरिया गिरफ्तार, सीओ सिटी के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सट्टे की खाई बाड़ी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। CO प्रदीप सिंह के नेतृत्व में फर्रुखाबाद पुलिस सर्विलांस टीम ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास लाखों रुपये की नकदी, सट्टे की खाई का सामान सहित अवैध तमंचे भी बरामद हुए। उत्कृष्ट कार्य करने पर टीम को SP ने १० हजार रुपए के इनाम दिए जाने की घोषणा की। आज पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए SP ने कहा कि सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए आरोपित इकलाख अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं एक फरार हो गया।
कादरी गेट थाना क्षेत्र के गंगा में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप
कादरी गेट थाना क्षेत्र में पांचाल घाट गंगा तट के सीढ़ी नंबर तीन के सामने गंगा में करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। वहीं सूचना पर थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचेl पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की जांच पड़ताल कर रही है और अज्ञात युवक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl
फर्रुखाबाद के कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन यात्री पर दबंगों का हमला, डेढ़ लाख की लूट
फर्रुखाबाद के कमालगंज रेलवे स्टेशन के पास दबंगों ने कालिंद्री एक्सप्रेस से आ रहे एक बाजार फाइनेंस कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। दबंगों ने उसके पास से डेढ़ लाख रुपए की नगदी भी छीन ली। घायल कर्मचारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
करथिया कांड के आरोपी सुभाष बाथम की अनाथ हुई बेटी का मनाया गया जन्मदिन
करथिया कांड के आरोपी सुभाष बाथम की अनाथ बेटी का जन्मदिन मनाया गया है। आपको बता दें कि 2020 में बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम को पुलिस ने मार गिराया था। वहीं उसकी पत्नी की भी जान चली गई थी। तब IG मोहित अग्रवाल ने गौरी को गोद लिया था। सूचना के अनुसार गौरी के जन्मदिन पर कोतवाली मोहम्मदाबाद में एसपी विकास कुमार की मौजूदगी में समारोह आयोजित किया गया और अब पुलिस अनाथ हुई बच्ची का शिक्षण और भरण पोषण कर रही है।
फर्रुखाबाद में दुकानदार की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान, पुलिस की जांच जारी
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में एक दुकानदार की गोली लगने से जान चली गई है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके पर तमंचे की नाल कारतूस का खोखा और हत्था पास में पाया है। सीओ अरुण कुमार और मोहम्मदाबाद कोतवाल मनोज कुमार भाटी के साथ टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फर्रुखाबाद में शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में लगी भीषण आग, करीब 10 लाख का हुआ नुकसान
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद के थाना कादरीगेट क्षेत्र में रहने वाले राहुल राठौर की जरनल स्टोर की दुकान में रात करीब 10 बजे आग लग गई। दुकान मालिक ने दुकान बंद करके घर की तरफ रवाना होते हुए लगभग रात साढ़े 11 बजे आग की लपटों को देखा। स्थानीय लोगों ने दुकान में आग लगते देखकर दुकान मालिक को सूचित किया। जब दुकान मालिक मौके पर पहुंचा तो उसने दुकान में भीषण आग की लपटों ने देखा। इसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुटी।
फर्रुखाबाद में तरबूज तोड़ने को लेकर विवाद, मारपीट में 2 घायल
फर्रुखाबाद जनपद के गांव भटपुरा में खेत से तरबूज तोड़ने को लेकर बटाईदार इकबाल और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घायल ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है। इस मारपीट में 2 लोग घायल हो गए। सीओ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ की। 50 वर्षीय महमदपुर अचला निवासी अपने परिवार के साथ भटपुरा में रह रहा है और पास के खेत में तरबूज की फसल कर रहा है। आजाद नगर भटपुरा गांव के कुछ लड़के खेत में पहुंचे और तरबूज तोड़ने लगे जिससे विवाद शुरू हो गया।
Flying squad की टीम ने तलाशी के दौरान स्कार्पियों से 89000 रुपये किया बरामद
फर्रुखाबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर flying squad की टीम ने वाहनों की तलाशी के दौरान 89000 रुपये बरामद किया है। वहीं वाहन सवार नगदी के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका जिस वजह से धनराशि को जब्त कर रविवार को कोषागार में जमा कराया गया। वहीं flying squad टीम के प्रभारी डा. श्याम मिश्रा कायमगंज के ट्रांसपोर्ट चौराहे पर अमित कुमार के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वाहन से 89000 रुपये बरामद हुए।
नवाबगंज में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार
फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सहसा जगदीशपुर में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जिसका कारण है विद्युतीकरण न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है की अगर गांव में बिजली नहीं है तो हम वोट नहीं देंगे। उनकी मांग है कि गांव की बिजली लाइन को उपखंड नवाबगंज से हटाकर भटासा विद्युत उपखंड से जोड़ा जाए। ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड कायमगंज को सौंपने का ज्ञापन भेजा है।
फर्रुखाबाद जिले के सपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने की अभद्र टिप्पणी
फर्रुखाबाद जिले में सपा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना इरफान-उल-हक कादरी ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता और गृहमंत्री अमित शाह के पिता के नामों पर अभद्र टिप्पणी की। जिसके चलते BJP के नगर अध्यक्ष विकास पाण्डेय नें शहर कोतवाली में शिकायत की l
फर्रुखाबाद में गरजे सीएम योगी, बोले- सपा व कांग्रेस भारत का इस्लामीकरण करना चाहती हैं
फर्रुखाबाद के कमालगंज के रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के पक्ष में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा व कांग्रेस भारत का इस्लामीकरण करना चाहती हैं और यह भारत की धरती है जिहाद की नहीं, राम और कृष्ण की धरती है। वोट में जिहाद नही होता है। दुनिया के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हमें वोट करना होता है।
खेत में फसल की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत
फर्रुखाबाद के गांव बहादुरपुर में खेत में खड़ी फसल की रखवाली कर रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। किसान की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
सीएम योगी सपा और कांग्रेस पर दिया बड़ा बयान
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के कस्बा कमालगंज के रामलीला मैदान में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत जनसभा किए जिसमें सीएम योगी शामिल हुए। वहीं सीएम योगी ने सपा व कांग्रेस पर जम कर भड़के और कहा कि सपा व कांग्रेस भारत का इस्लामीकरण करने की साजिश कर रहे है। उसी इस्लामीकरण के तहत वोट जिहाद की बात कही जा रही है। यह भारत की धरती है, जिहाद की नहीं, राम और कृष्ण की धरती है। वोट में जिहाद नही होता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का लहराया पोस्टर
फर्रुखाबाद के कस्बा कमालगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में ग्रामीणों ने चुनाव जनसभा के दौरान बहिष्कार का पोस्टर लहराया। बता दे कि ग्राम सहसा जगदीशपुर में बिजली ना होने के विरोध में बहिष्कार किया गया है। वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने आनन फानन में ग्रामीणों से पोस्टर छीन लिया।
Farrukhabad News: लोकसभा चुनाव के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ शुरू
फर्रुखाबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर CDO अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। जिसका जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने निरीक्षण किया। मास्टर ट्रेनर चुनाव कर्मियों को बारीकी से समझा रहे है और उन्हें ट्रेन कर रहे है। हर कमरे में 40-40 कर्मियों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 से 13 अप्रैल तक चलेगा। वही 13 अप्रैल को सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर को ट्रेनिंग दी जाएगी।
UP News: नवरात्रि पर्व को लेकर ड्रोन कैमरों से होगी अराजक तत्वों पर निगरानी
फर्रुखाबाद में पुलिस प्रशासन की तरफ से चैत्र नवरात्रि को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कई इंतजाम किए जा रहे हैं। नवरात्रि पर्व पर फर्रुखाबाद के सिद्ध पीठ मंदिरों में दर्शन और पूजन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से फर्रुखाबाद जनपद को एक सुपर जोन, 4 जोन, 15 सेक्टर में बांटा गया। वहीं मंदिर के आसपास व भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इस बार अराजक तत्वों पर नजर रखने हेतु सभी पुलिसकर्मी सक्रिय होकर ड्रोन कैमरों के साथ निगरानी करेंगे।
Farrukhabad News: कपड़ा छपाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग
फर्रुखाबाद क्षेत्र के कोतवाली मोहल्ले में कपड़ा छपाई के कारखाने में आग लगी उसमय कारखाने में लाखों रुपए का कपड़ा रखा हुआ था। आग लगने की जानकारी होने पर कारखाना के मालिक ने सूचना देकर दमकल को बुलाया 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान कपड़ा छपाई कारखाने के मालिक अजय कुमार ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ पर आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है।