Back

पुलिस की गोकशी के आरोपी बदमाशों से हुई मुठभेड़, दो को पुलिस ने घर दबोचा
Kadhra Pur, Uttar Pradesh:
एक आरोपी के पैर में लगी गोली दूसरे आरोपी को पुलिस ने कांबिंग कर किया गिरफ्तार, फर्रुखाबाद जनपद में पुलिस ने रात को आरोपियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान शमशाबाद थाना क्षेत्र में गोकशी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने बचाव में फायरिंग की इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लग गयी। पुलिस ने घायल बदमाश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। शमसाबाद थाना क्षेत्र में हुई आरोपियों की गिरफ्तारी।
0
Report
संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
Kadhra Pur, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद: संदिग्ध हालत में विवाहिता की हालत खराब होनें पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार एक दौरान उसकी मौत हो गयी| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी मुकीम खां भीकमपुरा निवासी 28 वर्षीय हिना अंसारी पत्नी शीश अंसारी सोमवार को शाम लगभग 6 बजे अचानक घर के निचले हिस्से में गिर गयी। हिना के ससुरालियों के अनुसार हिना को तत्काल निजी अस्पताल में लेकर पंहुचे और जहाँ हिना को हार्ड अटैक बताया। कुछ देर में ही उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
0
Report
पंचायत सहायक की हत्या का पुलिस ने 12 घण्टे में खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार
Kadhra Pur, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद के थाना मेरापुर के गांव साहबगंज में पंचायत सहायक नितिन की सोते समय हत्या कर दी गई। सुबह नितिन का शव चारपाई पर लहूलुहान अवस्था मे देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि अरोपी समरवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी आरती सिंह ने बताया कि मृतक पंचायत सहायक नितिन आरोपी समरवीर की समाज में बेज्जती कर देता था। बेज्जती का बदला लेने के लिए आरोपी समरवीर ने पंचायत सहायक नितिन को ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने फतेहगढ़ पुलिस लाइन में सभागार में किया खुलासा।
0
Report
यूपी के इस जिले में धूमधाम से निकली गई जगन्नाथ जी की यात्रा, ढोल नगाड़ों पर झूमते नजर आए भक्त सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम
Kadhra Pur, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद : शहर में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरूआत भगवान की आरती उतार के हुई। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी। इस दौरान ढोल नगाड़ों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम रहे। शाम के समय शहर के लोहाई रोड से भगवान जगन्नाथ की यात्रा उनकी आरती उतार l यात्रा राधा बल्लभ मंदिर से हुई। यात्रा की शुरुआत मंदिर के पुजारी ने की। इसके अलावा शाम को ही शहर के पक्के पुल से भी यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत हुई, वही यात्रा शुभम तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई। जगह-जगह भगवान की आरती उतारी गयी। इस दौरान भगवान के विग्रहों को तीन व्यक्ति सिर पर रखकर चल रहे थे।
0
Report
Advertisement
चिलसरा रोड पर शराब न देनें पर सेल्समैंन को कैंटीन संचालक ने उतारा था मौत के घाट, फतेहगढ़ में सीओ सिटी ने किया खुलासा
Farrukhabad, Kamalganj, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद : सेल्समैन द्वारा शराब न देनें से खफा कैटिन संचालक नें साथी के साथ मिलकर उसकी नाक-मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस नें मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम रायपुर निवासी 40 वर्षीय शिवरतन पाल तहसील से चिलसरा रोड स्थित देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। बीते 16 जून रविवार सुबह लगभग 10 बजे ठेका खुला तो शिवरतन का शव पड़ा मिला था।
0
Report