Back
Sandeep Mehra
Hoshangabad461775blurImage

पचमढ़ी में ग्राम पगारा में 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान

Sandeep MehraSandeep MehraSep 01, 2024 11:00:57
Pipariya, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पगारा में 23 वर्षीय यूवक का शव आम के पेड़ पर मिला। युवक रात में घर से निकला था। रविवार तड़के स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पिपरिया के शासकीय अस्पताल भेजा। डॉ. प्रखर सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में फांसी से जान जाने का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अन्य जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी।

1
Report
Hoshangabad461775blurImage

आहाता संचालक को बीच सड़क पर रोककर जाने लेने वाले आरोपियों को हुई आजीवन कारावास की सजा

Sandeep MehraSandeep MehraAug 28, 2024 07:27:30
Pipariya, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम के जिला लोक अभियोजन अधिकारी सोहन चौरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश पिपरिया कैलाश प्रसाद मरकाम द्वारा निर्णय पारित करते हुए आरोपीगण अजय पुर्विया, संजय शर्मा, गौरीशंकर अहिरवार, अनिल उर्फ अन्ना ठाकुर, हल्के उर्फ महेश ठाकुर, राज उर्फ धनराज वंशकार, विमल भाट, महेश अहिरवार को धारा 302 भादवि हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा एवं 5300 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।

2
Report
Hoshangabad461775blurImage

MP में सैनिक वर्दी में पहली बार पिपरिया पहुंचे देवांश कपाड़िया का भव्य स्वागत

Sandeep MehraSandeep MehraAug 24, 2024 02:45:20
Pipariya, Madhya Pradesh:

अमरकंटक एक्सप्रेस से पिपरिया रेलवे स्टेशन पहुंचे संकल्प फाउंडेशन के पूर्व छात्र और सैनिक देवांश कपाड़िया का भव्य स्वागत किया गया। संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थियों और परिवार जनों ने ढोल बाजे के साथ देवांश का सम्मान किया। देवांश ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पहली बार गृह नगर पिपरिया का दौरा किया।

3
Report
Hoshangabad461775blurImage

MP के पचमढ़ी में मनाया गया बालिकाओं का जन्मोत्सव और जागरूकता कार्यक्रम

Sandeep MehraSandeep MehraAug 16, 2024 01:51:55
Pipariya, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी में जुलाई-अगस्त में जन्मी बालिकाओं का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। परियोजना अधिकारी अनिल चौधरी और एम्स के संजय चौहान ने बच्चियों को टीका लगाकर उपहार दिए। कार्यक्रम में किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता का प्रशिक्षण दिया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें किशोर न्याय अधिनियम 2012, करियर काउंसलिंग, स्वास्थ्य जांच और सलाह पर चर्चा हुई। 

1
Report
Hoshangabad461775blurImage

सांडिया से विशाल कावड़ यात्रा पहुंची नीलकंठ मंदिर

Sandeep MehraSandeep MehraAug 12, 2024 10:41:46
Pipariya, Madhya Pradesh:

श्रावण मास के पावन महीने पर मां नर्मदा का जल लेकर लाखों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दरबार जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। इसी धार्मिक पर्व को लेकर पचमढ़ी विहार नीलकंठेश्वर महादेव समिति ने विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन कर मां नर्मदा के पावन तट सांडिया से जल भरकर 25 किलोमीटर की यात्रा तय की और नीलकंठ मंदिर पहुंचे। इस दौरान डीजे ढोल नगाड़े की धुन पर भक्त झूमते नाचते भक्तिमय होकर चिंताहरण हनुमान मंदिर पहुंचे। यात्रा विश्राम हेतु रुकी और सीधे पचमढ़ी विहार कॉलोनी पहुंची। 

1
Report
Hoshangabad461775blurImage

पचमढ़ी के नागद्वारी मेले का समापन, नशे में युवक का रेस्क्यू

Sandeep MehraSandeep MehraAug 12, 2024 04:20:13
Pipariya, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में चल रहे नागद्वारी मेले का समापन शनिवार को हुआ। इस मेले में लाखों श्रद्धालु दुर्गम पहाड़ियों पर पहुंचकर नाग देवता के दर्शन करते हैं और मन्नतें मांगते हैं। मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। शनिवार को एक युवक नशे की हालत में 300 फीट ऊंची पहाड़ी के किनारे सो गया था जिसे रेस्क्यू टीम ने सावधानीपूर्वक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

1
Report
Hoshangabad461775blurImage

हरियाली तीज पर खेड़ापति मठ में वुमेन चाइल्ड ओल्डरस वेलफेयर सोसायटी ने मनाया तीज का पर्व

Sandeep MehraSandeep MehraAug 08, 2024 10:36:16
Pipariya, Madhya Pradesh:

वुमेन चाइल्ड ओल्डरस वेलफेयर सोसायटी ने हरियाली तीज पर खेड़ापति मठ पुरानी बस्ती में महिलाओं के साथ भजन कीर्तन और सुहाग का सामान वितरित कर तीज का पर्व मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक आयोजन के माध्यम से महिलाओं को जोड़ना और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना था। 80 से अधिक महिलाओं ने मिलकर तीज का त्यौहार मनाया। मुख्य अतिथि डॉ. अमृता राजे पालिया रहीं। 

1
Report
Hoshangabad461775blurImage

संकल्प क्लासेज में आयोजित हुआ चरित्र निर्माण एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम

Sandeep MehraSandeep MehraAug 07, 2024 11:38:31
Pipariya, Madhya Pradesh:

वर्तमान समय में युवा वर्ग के नैतिक और चारित्रिक पतन को देखते हुए संकल्प क्लासेज में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मानस मर्मज्ञ और ओजस्वी वक्ता पंडित श्याम स्वरूप मानवत जी ने चरित्र निर्माण और कैरियर मार्गदर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संकल्प फाउंडेशन के सैंकड़ों विद्यार्थियों के अलावा पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केसर चौधरी, बलराम पाटर, चरण सिंह रघुवंशी, और बलराम कुशवाहा भी मौजूद थे।

1
Report