Back

भारी जल भराव के बीच नहीं कम हुई भक्तों की आस्था गुरुपूर्णिमा पर हजारों भक्त पहुंचे मां नर्मदा तट
Pipariya, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम। आषाढ़ मास की गुरुपूर्णिमा पर हजारों भक्त मां नर्मदा तट पहुंचे यहां आस्था और विश्वास का अनूठा संगम देखा गया बारिश के दौरान नर्मदा तट पर जल का भारी वहाब देखा गया इसके बीच भी भक्तों की आस कम नहीं हुई पूजन भजन कीर्तन सरे भरते हुए भक्त मां के चरणों में पहुंचे एवं स्नान किया गुरु को प्रणाम किया
वहीं नर्मदा तट पर पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में काफी व्यस्त देखा गया
14
Report
अज्ञात मृतक की पिल्लु पूर्विया नाम से हुई पहचान
Pipariya, Madhya Pradesh:
बुधवार सुबह पिपरिया के टावर कॉलोनी क्षेत्र स्थित भूरा पटेल के खेत के पास मिली अज्ञात युवक की पहचान परिजनों ने कर ली है मृतक का नाम पिल्लू पूर्विया निवासी भगत सिंह वार्ड बताया गया है। स्टेशन रोड थाना पुलिस निरीक्षक विजय सनस के अनुसार डॉक्टर द्वारा पोस्ट मार्टम में मृतक की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
अब देखना होगा पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आता है।
14
Report
टावर कॉलोनी में मिली अज्ञात लाश से फैली सनसनी
Pipariya, Madhya Pradesh:
पिपरिया। बुधवार सुबह पिपरिया के टावर कॉलोनी क्षेत्र में एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
स्टेशन रोड थाना पुलिस सहायक उप निरीक्षक पंकज नामदेव से मिली जानकारी के अनुसार टावर कॉलोनी के गली नंबर 7 के आगे भूरा पटेल के खेत में एक युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत मौका स्थल पहुंच घटना की जानकारी ली गई है शव पंचनामा बनाकर मृतक को पिपरिया के मर्चुरी रूम पहुंचाया गया है थाना प्रभारी के आदेश पर मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है
14
Report
भारी बारिश का दौर जारी पिपरिया के नदी नाले उफान पर
Pipariya, Madhya Pradesh:
विगत तीन दिनों से लगातार जारी बारिश के पिपरिया क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गए है जिससे आवागमन पर काफी प्रभार पड़ रहा है नर्मदा नदी का जल की हर घंटे बढ़ते देखा जा रहा है पुल से जल स्तर लगभग 7 फीट तक पहुंच गया है वहीं फुरफुरी नगर, तरोंन ,बैंक कॉलोनी एवं निचली बस्ती भी पानी के प्रभाव में है।
14
Report
Advertisement
कीर समाज महिला प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिवस पर वृद्धाश्रम में फल का वितरण
Kallu Khapa, Madhya Pradesh:
पिपरिया मे कीर समाज महिला प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कपिल नायर के जन्मदिन पर वृद्ध आश्रम में फल वितरण किये गए और साथ में जमुना प्रसाद कीर,धनराज कीर
( विट्टी कीर), राजा कीर, पूजा ,सीमा, लीला मनोज कीर, सहोद्रा बाई कीर,गोपाल कीर उपस्थित रहे।
0
Report