Back
Sandeep Mehra
Hoshangabad461775blurImage

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मछली ने किया हिरण के बच्चे का शिकार वीडियो वायरल

Sandeep MehraSandeep MehraOct 18, 2024 18:35:33
Pipariya, Madhya Pradesh:
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र की प्रसिद्ध बाघिन मछली ने एक हिरन के बच्चे का शिकार किया है जिसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से शूट किया गया है वायरल वीडियो में मछली बाघिन एक हिरन के बच्चे को ले जाती हुई साफ दिखाई दे रही है आपको बता दे कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से आए दिन इस प्रकार के वीडियो वायरल होते रहते है जो की पर्यटकों को काफी रोमांचित करते है इससे पूर्व मछली बाघिन अपने शावकों को तालाब में तैरना सीखती नजर आई थी जो कि काफी वायरल भी हुई थी।
2
Report
Hoshangabad461775blurImage

ब्रह्म ऋषि बाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर भव्य शोभायात्रा विधायक ने घुमाया भाला

Sandeep MehraSandeep MehraOct 18, 2024 16:02:47
Pipariya, Madhya Pradesh:
भगवान बाल्मीकि के जन्मोत्सव पर समस्त बाल्मीकि समाज ने एक जुट होकर भगवान बाल्मीकि की शोभायात्रा का आयोजन किया इस शोभायात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे सहित अन्य सामाजिक बंधु भी उपस्थित रहे घोड़े डीजे धर्म ध्वजा अखाड़े का अद्भुत प्रदर्शन एवं भगवान बाल्मीकि की झांकी नगर में काफी आकर्षण का केंद्र रही है यह शोभायात्रा न्यू गल्ला मंडी से प्रारंभ होकर सीमेंट रोड़ होते हुए मंगलवारा बाजार ,ओवरब्रिज से सीधे जयप्रकाश वार्ड पहुंची यहां शोभायात्रा का समापन प्रसादी एवं सम्मान समारोह आयोजित कर किया गया
1
Report
Hoshangabad461775blurImage

लायंस ऑफ पिपरिया द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन, सेवा सप्ताह का समापन

Sandeep MehraSandeep MehraOct 09, 2024 02:38:34
Pipariya, Madhya Pradesh:

लायंस ऑफ पिपरिया ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में रक्त दान शिविर का आयोजन किया, सेवा सप्ताह के अंतिम दिन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी एम जे एफ लायन मनीष शाह और अध्यक्षता लायन डॉ. कमल पालीवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शिविर में बच्चियों के हिमोग्लोबिन की जांच के साथ ही देहदान के फॉर्म भी बांटे गए। महात्मा गांधी को समर्पित सेवा सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर तक विश्व भर में लायंस द्वारा मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य पटेल और अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

2
Report
Hoshangabad461775blurImage

हिंदू परिषद का आंदोलन, नवरात्रि में फूहड़ मस्ती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Sandeep MehraSandeep MehraOct 07, 2024 15:40:58
Pipariya, Madhya Pradesh:

नवरात्रि के दौरान फूहड़ मस्ती के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने आंदोलन किया। परिषद का कहना है कि कई सामाजिक संस्थाएं धार्मिक आयोजनों के नाम पर अश्लील गाने बजाकर धर्म को बदनाम कर रही हैं। इस मुद्दे पर हिंदू समितियों ने पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन प्रशासन ने इसे अनदेखा कर दिया। नगर अध्यक्ष यश भार्गव ने बताया कि नवरात्रि में बजाए जा रहे गाने हमारी आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। परिषद ने इसे रोकने की मांग की है।

2
Report
Hoshangabad461775blurImage

नर्मदापुरम के सतपुड़ांचल स्कूल में 85 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान

Sandeep MehraSandeep MehraSept 11, 2024 12:45:58
Pipariya, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के गांव खैरी कला में सतपुड़ांचल स्कूल में रहने वाले 85 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से जान ले ली गई। सूचना मिलते ही पिपरिया के एसडीओपी मोहित यादव, मंगलवारा और स्टेशन रोड थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मंगलवारा थाना निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग की जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जान जाने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

1
Report
Hoshangabad461775blurImage

पचमढ़ी में ग्राम पगारा में 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जान

Sandeep MehraSandeep MehraSept 01, 2024 11:00:57
Pipariya, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पगारा में 23 वर्षीय यूवक का शव आम के पेड़ पर मिला। युवक रात में घर से निकला था। रविवार तड़के स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पिपरिया के शासकीय अस्पताल भेजा। डॉ. प्रखर सिंह के अनुसार, प्राथमिक जांच में फांसी से जान जाने का अनुमान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अन्य जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी।

1
Report
Hoshangabad461775blurImage

आहाता संचालक को बीच सड़क पर रोककर जाने लेने वाले आरोपियों को हुई आजीवन कारावास की सजा

Sandeep MehraSandeep MehraAug 28, 2024 07:27:30
Pipariya, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम के जिला लोक अभियोजन अधिकारी सोहन चौरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश पिपरिया कैलाश प्रसाद मरकाम द्वारा निर्णय पारित करते हुए आरोपीगण अजय पुर्विया, संजय शर्मा, गौरीशंकर अहिरवार, अनिल उर्फ अन्ना ठाकुर, हल्के उर्फ महेश ठाकुर, राज उर्फ धनराज वंशकार, विमल भाट, महेश अहिरवार को धारा 302 भादवि हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा एवं 5300 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।

2
Report
Hoshangabad461775blurImage

MP में सैनिक वर्दी में पहली बार पिपरिया पहुंचे देवांश कपाड़िया का भव्य स्वागत

Sandeep MehraSandeep MehraAug 24, 2024 02:45:20
Pipariya, Madhya Pradesh:

अमरकंटक एक्सप्रेस से पिपरिया रेलवे स्टेशन पहुंचे संकल्प फाउंडेशन के पूर्व छात्र और सैनिक देवांश कपाड़िया का भव्य स्वागत किया गया। संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थियों और परिवार जनों ने ढोल बाजे के साथ देवांश का सम्मान किया। देवांश ने अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पहली बार गृह नगर पिपरिया का दौरा किया।

3
Report
Hoshangabad461775blurImage

MP के पचमढ़ी में मनाया गया बालिकाओं का जन्मोत्सव और जागरूकता कार्यक्रम

Sandeep MehraSandeep MehraAug 16, 2024 01:51:55
Pipariya, Madhya Pradesh:

पचमढ़ी में जुलाई-अगस्त में जन्मी बालिकाओं का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। परियोजना अधिकारी अनिल चौधरी और एम्स के संजय चौहान ने बच्चियों को टीका लगाकर उपहार दिए। कार्यक्रम में किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता का प्रशिक्षण दिया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें किशोर न्याय अधिनियम 2012, करियर काउंसलिंग, स्वास्थ्य जांच और सलाह पर चर्चा हुई। 

1
Report
Hoshangabad461775blurImage

सांडिया से विशाल कावड़ यात्रा पहुंची नीलकंठ मंदिर

Sandeep MehraSandeep MehraAug 12, 2024 10:41:46
Pipariya, Madhya Pradesh:

श्रावण मास के पावन महीने पर मां नर्मदा का जल लेकर लाखों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दरबार जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। इसी धार्मिक पर्व को लेकर पचमढ़ी विहार नीलकंठेश्वर महादेव समिति ने विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन कर मां नर्मदा के पावन तट सांडिया से जल भरकर 25 किलोमीटर की यात्रा तय की और नीलकंठ मंदिर पहुंचे। इस दौरान डीजे ढोल नगाड़े की धुन पर भक्त झूमते नाचते भक्तिमय होकर चिंताहरण हनुमान मंदिर पहुंचे। यात्रा विश्राम हेतु रुकी और सीधे पचमढ़ी विहार कॉलोनी पहुंची। 

1
Report
Hoshangabad461775blurImage

पचमढ़ी के नागद्वारी मेले का समापन, नशे में युवक का रेस्क्यू

Sandeep MehraSandeep MehraAug 12, 2024 04:20:13
Pipariya, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में चल रहे नागद्वारी मेले का समापन शनिवार को हुआ। इस मेले में लाखों श्रद्धालु दुर्गम पहाड़ियों पर पहुंचकर नाग देवता के दर्शन करते हैं और मन्नतें मांगते हैं। मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। शनिवार को एक युवक नशे की हालत में 300 फीट ऊंची पहाड़ी के किनारे सो गया था जिसे रेस्क्यू टीम ने सावधानीपूर्वक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

1
Report
Hoshangabad461775blurImage

हरियाली तीज पर खेड़ापति मठ में वुमेन चाइल्ड ओल्डरस वेलफेयर सोसायटी ने मनाया तीज का पर्व

Sandeep MehraSandeep MehraAug 08, 2024 10:36:16
Pipariya, Madhya Pradesh:

वुमेन चाइल्ड ओल्डरस वेलफेयर सोसायटी ने हरियाली तीज पर खेड़ापति मठ पुरानी बस्ती में महिलाओं के साथ भजन कीर्तन और सुहाग का सामान वितरित कर तीज का पर्व मनाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक आयोजन के माध्यम से महिलाओं को जोड़ना और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना था। 80 से अधिक महिलाओं ने मिलकर तीज का त्यौहार मनाया। मुख्य अतिथि डॉ. अमृता राजे पालिया रहीं। 

1
Report
Hoshangabad461775blurImage

संकल्प क्लासेज में आयोजित हुआ चरित्र निर्माण एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम

Sandeep MehraSandeep MehraAug 07, 2024 11:38:31
Pipariya, Madhya Pradesh:

वर्तमान समय में युवा वर्ग के नैतिक और चारित्रिक पतन को देखते हुए संकल्प क्लासेज में आज एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मानस मर्मज्ञ और ओजस्वी वक्ता पंडित श्याम स्वरूप मानवत जी ने चरित्र निर्माण और कैरियर मार्गदर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संकल्प फाउंडेशन के सैंकड़ों विद्यार्थियों के अलावा पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केसर चौधरी, बलराम पाटर, चरण सिंह रघुवंशी, और बलराम कुशवाहा भी मौजूद थे।

1
Report