Back
Sandeep Mehra
Hoshangabad461775

पिपरिया सांडिया रोड पर भीषण हादसा चार की मौत एक गंभीर

Sandeep MehraSandeep MehraJun 30, 2025 11:53:17
Pipariya, Madhya Pradesh:
पिपरिया । पिपरिया बरेली मार्ग ग्राम सांडिया के पास एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई दुर्घटना में तीन महिला सहित एक नवजात की दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया के निदान हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी जिसे अपने घर ग्राम सर्रा छोड़ने एंबुलेंस जा रही थी तभी रास्ते में अचानक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई घटना में आशा 48 वर्ष , अंजलि 23 वर्ष , रानू 32 वर्ष एवं नवजात शिशु शामिल है।
1
Report
Hoshangabad461775

ईद पर शांति समिति की बैठक: क्या है पिपरिया का प्लान?

Sandeep MehraSandeep MehraJun 05, 2025 14:40:02
Pipariya, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम । आगामी त्यौहार ईद को लेकर पिपरिया के स्टेशन रोड थाने में प्रशानिक अधिकारियों ने शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की । बैठक में दिनांक 07/06/2025 को ईद के त्यौहार को मनाने को लेकर के मुख्य रूप से चर्चा की गई बैठक के दौरान मुस्लिम सामाजिक बंधुओं ने बताया की 07 जून को सुबह 7:30 बजे सभी लोग चारो मस्जिदों मे इक्क्ठा होंगे और वहाँ ईद की नमाज अदा की जाएगी उसके बाद सभी लोग एक साथ ईदगाह बस स्टैंड पिपरिया पहुंचेंगे सुबह 8:30 बजे ईदगाह मे नमाज अदा करने के बाद नमाज के तीन दिनों तक कुरबानी दी जाएगी
1
Report
Hoshangabad461775

पिक अप वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हुए बाइक सवार गंभीर

Sandeep MehraSandeep MehraJun 04, 2025 14:44:03
Pipariya, Madhya Pradesh:
पिपरिया पचमढ़ी रोड झिरिया के पास बाइक एवं चार पहिया वाहन आपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें बाइक पर सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है जिसे समाजसेवियों की मदद से पिपरिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पिपरिया में पदस्थ डॉक्टर सुशांत सिंह ने बताया कि एक घायल को भर्ती कराया गया है जिसके सिर पर गहरा घाव है प्राथमिक उपचार दिया गया है हेड इंज्यूरी होने के कारण जिला अस्पताल रैफर किया गया है साथ में दो और युवक थे जिन्हें मामूली चोंट आई है घायल का नाम ललित निवासी हथवास बताया जा रहा है।
1
Report
Hoshangabad461775

Hoshangabad - युवक के अपहरण और हत्या का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

Sandeep MehraSandeep MehraMay 27, 2025 15:25:11
Pipariya, Madhya Pradesh:

मंगलवारा थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर इसका खुलासा कर दिया है। पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट बनखेड़ी थाने दर्ज कराई गई थी जिसकी जांच हेतु टीम गठित कर विवेचना की जा रही थी मामले में गुमशुदा के मित्र हिमांशु यादव ने बताया कि यह अपने मित्र इकबाल खान के साथ बरेली के लिए निकला था तभी रास्ते में मोटर साइकिल से कट मारने की बात को लेकर धनराज रघुवंशी, गौरव पटेल एवं शिवम दुबे ने मारपीट की है और उसे जबरदस्ती मोटर साइकिल पर बैठाकर अपहरण कर नहर तरफ ले गए।

2
Report
Advertisement
Hoshangabad461775

Hoshangabad- पिपरिया में दो दिन से लापता युवक का मिला शव

Sandeep MehraSandeep MehraMay 27, 2025 06:59:20
Pipariya, Madhya Pradesh:

मंगलवार सुबह पिपरिया के दोनों थाना क्षेत्रों में उस समय हलचल मच गई जब एक युवक की दो दिन पुराना शव मिलने की सूचना मंगलवारा थाने को मिली। मृतक की पहचान बनखेड़ी निवासी पप्पू खटीक उर्फ टपरी के रूप में हुई है जिसका दो दिन पहले हथवांस के कुछ युवकों से विवाद हुआ था। विवाद के बाद से पप्पू लापता था। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पिपरिया शासकीय अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर पर घाव के निशान पाए गए हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पुलिस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से ले रही है।

2
Report
Hoshangabad461775

Hoshangabad - तिरंगा यात्रा, भारत की एकता का उत्सव मनाया गया

Sandeep MehraSandeep MehraMay 24, 2025 06:43:46
Pipariya, Madhya Pradesh:

पहलगांव हमले के बाद हरकत में आई भारत सरकार के उठाए गए कदम की सफलता को सारा देश बड़े ही धूम धाम से मना रहा है इसी को लेकर पिपरिया में भी 23 मई दिन शुक्रवार को भारत के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के तत्वाधान में निकाली इस यात्रा में शहर के जाने माने समाजसेवी, राजनेता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । यह तिरंगा यात्रा पिपरिया के सिद्धि विनायक गार्डन से प्रारंभ होकर सीताराम मंदिर हथवास पहुंची । इस यात्रा के दौरान पिपरिया के विभिन्न स्थानों पर इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया जो कि धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक माना गया।

3
Report
Hoshangabad461775

Narmadapuram - सांड़िया में अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते डंपर को प्रशासन ने पकड़ा

Sandeep MehraSandeep MehraMay 21, 2025 17:53:05
Pipariya, Madhya Pradesh:

ग्राम सांड़िया में देर रात प्रशासन ने अवैध गिट्टी परिवहन करते हुए एक डंपर को पकड़ा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया (IAS) अनीशा श्रीवास्तव एवं तहसीलदार वैभव बैरागी ने बुधवार रात करीब 12 बजे चौरसिया टेंट हाउस, आनंद मैरिज गार्डन के पास डंपर क्रमांक MP 38 H 0442 की जांच की। जांच के दौरान चालक सलीम खान, निवासी घाट खमरिया, तहसील गोहरगंज, जिला रायसेन, गिट्टी से भरे 10 चक्का डंपर में लगभग 18 घनमीटर गिट्टी लेकर जा रहा था। लेकिन वाहन में रॉयल्टी, टीपी या अन्य वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डंपर को जब्त कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध प्रशासन की यह सख्ती लगातार जारी है।

2
Report
Hoshangabad461775

Pipariya: खापरखेड़ा चना खरीदी केंद्र पर तुलाई के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप, किसानों ने की शिकायत

Sandeep MehraSandeep MehraMay 21, 2025 11:48:34
Pipariya, Madhya Pradesh:

पिपरिया अनुभाग के खापरखेड़ा स्थित चना खरीदी केंद्र (आस्तिक वेयरहाउस) में सर्वेयर पर किसानों से चना तुलाई के लिए 100 रुपए प्रति कुंटल की दर से 11,000 रुपए मांगने का आरोप लगा है। धनाश्री गांव के किसानों - टीकाराम पटेल, भगवान सिंह पटेल और पवन पटेल ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनिशा श्रीवास्तव को मोबाइल पर जानकारी दी। शिकायत मिलते ही एसडीओ राजस्व ने केंद्र प्रभारी भरत निम्बोदा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी निराली आर्य और नोडल अधिकारी विकास पटेल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

2
Report
Hoshangabad461775

Hoshangabad - पिपरिया बरेली मार्ग पर बुलेरो एवं ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर

Sandeep MehraSandeep MehraMay 20, 2025 09:32:12
Pipariya, Madhya Pradesh:

पिपरिया बरेली मार्ग ग्राम गड़ाघाट के पास एक बुलेरो एवं ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़त हो गई. जिसमें बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना में स्कॉर्पियो चालक बलभद्र चौधरी निवासी सेमरी तला को चोट आई है. जिसे पिपरिया शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया है. घटना की जानकारी लगते ही पिपरिया मंगलवार थाना पुलिस मौका स्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बाद से ही पिपरिया बरेली मार्ग पर लंबा जाम लग गया. जिसे हटाने पिपरिया पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

2
Report
Hoshangabad461775

Pipariya: कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका

Sandeep MehraSandeep MehraMay 18, 2025 13:29:09
Pipariya, Madhya Pradesh:

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका। उन्होंने मंत्रिमंडल से इन्हें बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एक कांग्रेसी और खबर कवर करने आए पत्रकार के बीच भी विवाद हो गया। कांग्रेस नेता अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह नागवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में हैं और अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

1
Report
Hoshangabad461775

Hoshangabad - पिपरिया में नदी में डूबा बच्चा, 24 घंटे बाद मिला अजेरा घाट पर

Sandeep MehraSandeep MehraMay 14, 2025 12:21:48
Pipariya, Madhya Pradesh:

पिपरिया के सांडिया सीताराम घाट पर नहाने के दौरान बड़ी दुर्घटना में मंगलवार को एक बच्चा नदी में डूब गया था, जो 24 घंटे बाद सांडिया से 25 किलोमीटर दूर पश्चिम तरफ अजेरा घाट पर मिला है. परिजन सहित पुलिस स्टाफ मौका स्थल पहुंची एवं बच्चे को पिपरिया शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है. सांडिया चौकी पुलिस ने बताया कि आज सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक बच्चा अजेरा के पास नर्मदा तट पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है तुरंत मौका स्थल पहुंच पाया कि यह वही बच्चा है जो की मंगलवार सुबह सांडिया सीताराम घाट पर नहाते समय डूब गया था. मृतक का नाम आयुष दुबे उम्र 8 वर्ष निवासी हरदा बताया गया है, बच्चे की अवस्था को देख परिजनों का बुरा हाल है। 

1
Report
Hoshangabad461775

Narmadapuram - पिपरिया में चोरी का खुलासा: शादी समारोह के दौरान चोरों ने किया हाथ साफ

Sandeep MehraSandeep MehraMay 14, 2025 10:49:40
Pipariya, Madhya Pradesh:

पिपरिया के स्टेशन रोड थाना पुलिस क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लोहिया वार्ड में अज्ञात चोर ने सुने घर को अपना निशाना बनाकर गृहस्थी का सामान सहित रकम चोरी कर चंपत हो गए. घटना के समय पीड़ित परिवार किसी शादी समारोह में गया हुआ था, घटना करीबन 9 से 11 बजे के बीच की बताई गई है. पीड़ित परिवार की महिला मोना कहार ने बताया कि मंगलवार शाम घर में एक शादी थी सब लोग पास ही में बने अपने दूसरे घर गए हुए थे, इसके बाद शादी समारोह में चले गए रात्रि करीबन 11:30 बजे जब घर वापस आए तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. पीड़ितों द्वारा इस घटना की खबर तुरंत पुलिस को दी गई। 

1
Report
Hoshangabad461775

Pipariya: छींद धाम दर्शन जा रहे परिवार में हादसा, नर्मदा नदी में नहाते समय बच्चा डूबा

Sandeep MehraSandeep MehraMay 13, 2025 12:59:23
Pipariya, Madhya Pradesh:

मंगलवार सुबह पिपरिया से छींद धाम दर्शन के लिए निकले एक परिवार में उस वक्त दुख भरी घटना हो गई जब नर्मदा नदी में नहाते समय एक बच्चा डूब गया। यह हादसा सुबह 8 से 9 बजे के बीच सांडिया क्षेत्र में हुआ। परिवार जबलपुर, पिपरिया के ग्राम रिछेडा और हरदा का रहने वाला बताया जा रहा है। रास्ते में सभी लोग मां नर्मदा में स्नान करने रुके थे। बताया गया कि 6-7 बच्चे नहा रहे थे तभी एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने की कोशिश में अन्य बच्चे भी डूबने लगे। आसपास के लोगों और गोताखोरों ने बच्चों को बचाया लेकिन एक बच्चा अब भी लापता है और उसकी तलाश जारी है।

1
Report
Hoshangabad461775

Pipariya: दो बाइकों की टक्कर में 4 लोग गंभीर घायल

Sandeep MehraSandeep MehraMay 13, 2025 07:42:41
Pipariya, Madhya Pradesh:

नर्मदापुरम जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के पिपरिया-पचमढ़ी रोड पर ग्राम रिछेड़ा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बच्ची को मामूली चोट आई है। घायलों को पिपरिया के विश्व हिंदू परिषद सदस्य यश भार्गव और उनके साथियों ने तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

डॉक्टर विभा गोस्वामी के अनुसार, घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद तीन लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

1
Report
Hoshangabad461775

Pipariya: 1 साल पहले हत्या कर फरार आरोपी पचमढ़ी पुलिस की गिरफ्त में

Sandeep MehraSandeep MehraMay 12, 2025 08:41:22
Pipariya, Madhya Pradesh:

दिनांक 28 फरवरी 2024 को थाना पचमढ़ी क्षेत्र में बड़ा महादेव मंदिर के पास छोटी अम्बे माई के पास दिनेश पाल की हत्या लाठी मारकर कर दी गई थी. यह वारदात आरोपी निर्देश परते ने की थी, जिसे चश्मदीद गवाह खेमचंद बंदेबार ने देखा और मृतक को बचाने की कोशिश भी की. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक, नर्मदापुरम द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया है. ग्राम ज्वारा में आरोपी की संपत्ति की जानकारी तहसील कार्यालय सिवनी से मांगी गई, लेकिन उसके नाम कोई संपत्ति नहीं पाई गई. आरोपी के नाम से कोई सिम भी एक्टिव नहीं है, जिससे उसकी तलाश और मुश्किल हो गई है.

2
Report
Hoshangabad461775

Pipariya: वैशाख पूर्णिमा पर नर्मदा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान, प्रशासन रहा अलर्ट

Sandeep MehraSandeep MehraMay 12, 2025 08:33:03
Pipariya, Madhya Pradesh:

पिपरिया में वैशाख माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु नर्मदा तट पर स्नान के लिए पहुंचे। ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तों की भारी भीड़ तटों पर उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से स्नान कर पूजन और भंडारे का आयोजन किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सांडिया चौकी प्रभारी किशन सिंह उइके, सहायक उप निरीक्षक प्रकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शिल्पी, आरक्षक अजय सिंह चौहान, प्रेमशंकर शिल्पी, नगर सैनिक गया प्रसाद पटेल और ग्राम कोटवार नारायण सिंह मेहरा सहित प्रशासनिक अमला तैनात रहा।

2
Report
Hoshangabad461775

Pipariya: अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 600 लीटर महुआ लाहान नष्ट

Sandeep MehraSandeep MehraMay 12, 2025 08:27:43
Pipariya, Madhya Pradesh:

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस और उनकी टीम ने कुचबँदिया मोहल्ला अंबेडकर वार्ड, इतवारा बाजार में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. विशेष अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री, निर्माण और परिवहन पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की गई. इस दौरान करीब 600 लीटर महुआ लाहान बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये आंकी गई है. बरामद लाहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

2
Report
Hoshangabad461775

Hoshangabad - पचमढ़ी रोड सिद्ध महाराज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत

Sandeep MehraSandeep MehraMay 09, 2025 14:11:55
Pipariya, Madhya Pradesh:

शुक्रवार दोपहर के समय एक दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है, जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. पिपरिया शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर शुभम सिंह ने बताया कि एक दुर्घनाग्रस्त युवक को अस्पताल लाया गया था. जांच के उपरांत वह मृत पाया गया युवक के शरीर पर काफी गंभीर चोट के निशान पाए गए है, किसी भारी वाहन द्वारा दुर्घटना हुई लगता है. मृतक का नाम लाल साहब पिता छोटेलाल नागवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी बनखेड़ी के ग्राम खानोतिया है, शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, मामले में पुलिस जांच कर रही है।

2
Report
Hoshangabad461775

Hoshangabad - बहुचर्चित रवि विश्वकर्मा हत्या कांड मामले में 7 अभियुक्त को उम्र कैद

Sandeep MehraSandeep MehraMay 08, 2025 11:31:55
Pipariya, Madhya Pradesh:

पिपरिया अपर सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल की अदालत ने बहुचर्तिच रवि विश्वकर्मा हत्याकांड मामले में एक अहम फैसला सुनाते हुए 18 में से 7 आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, एवं अन्य 11 को दोषमुक्त कर बरी कर दिया गया है।

2
Report
Hoshangabad461775

Hoshangabad - मानसिक विक्षिप्त नाबालिग से बलात्कार

Sandeep MehraSandeep MehraMay 02, 2025 15:21:21
Pipariya, Madhya Pradesh:

मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को मिला 20 वर्ष का कारावास. पिपरिया द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश अर्चना रघुवंशी की अदालत ने आरोपी बडडू उर्फ मदन सपेरा निवासी वाचावानी को धारा  पॉक्सो एक्ट के मामले में दोषी पाते हुए 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

1
Report
Hoshangabad461775

Hoshangabad - भगवान परशुराम की प्रकटोत्सव पर सामूहिक हवन का आयोजन

Sandeep MehraSandeep MehraMay 02, 2025 11:00:07
Pipariya, Madhya Pradesh:

सर्व ब्राह्मण समाज पिपरिया द्वारा अक्षय तृतीया एवं भगवान श्री परशुराम प्राकट्योत्सव के अवसर पर आनंद बाग स्थित चिंता हरण हनुमान मंदिर श्री गंगेले परिसर में विधिवत सामुहिक पूजन हवन किया गया. पंडित कपिल दुबे समेत संस्कृत पाठशाला के बटुक ब्राह्मणो द्वारा मंत्रोच्चारण के किया गया. पंडित आनंद दीक्षा व्यास यजमान दंपति के रूप में भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन करने के पश्चात उपस्थित समस्त सामाजिक विप्रो ने हवन में सामूहिक आहुति दी देश वाशियों के लिए सुख शांति की दुआ मांगी।

1
Report
Hoshangabad461775

Hoshangabad - दर्शन सिंह चौधरी ने किरार क्षत्रिय महासभा में किया भव्य स्वागत

Sandeep MehraSandeep MehraMay 02, 2025 10:51:59
Pipariya, Madhya Pradesh:

क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने किरार क्षत्रिय महासभा के वैवाहिक सम्मेलन में पहुंच शिरकत की और इस आयोजन को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद प्रेषित किया।

1
Report
Hoshangabad461775

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video

Hoshangabad - पिपरिया मटकुली मार्ग पर भीषण बाइक टक्कर, चार गंभीर रूप से घायल

Sandeep MehraSandeep MehraApr 30, 2025 06:24:48
Pipariya, Madhya Pradesh:

पिपरिया मटकुली मार्ग पर समनापुर पुलिया के पास बाइक सवार आमने-सामने टकराये‌, जिसमें चार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नर्मदा पुरम रेफर किया गया है. पिपरिया मटकुली मार्ग पर समनापुर पुलिया के पास बाइक आमने-सामने टकराई. जिससे मटकुली तरफ से आ रहे जीवन पिता तुलसीराम अहिरवार उम्र 36 वर्ष कोहपानी, यशवंत पिता जीवन अहिरवार 10 वर्ष कोहपानी व पिपरिया की तरफ से जा रहे बृजेश पिता जवाहर कहार उम्र 18 वर्ष मटकुली, जमुना बाई पति बिंदा कहार उम्र 35 वर्ष मटकुली गंभीर रूप से घायल हुए. शासकीय अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर नर्मदा पुरम रेफर किया है। 

2
Report
Hoshangabad461775

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मछली ने किया हिरण के बच्चे का शिकार वीडियो वायरल

Sandeep MehraSandeep MehraOct 18, 2024 18:35:33
Pipariya, Madhya Pradesh:
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र की प्रसिद्ध बाघिन मछली ने एक हिरन के बच्चे का शिकार किया है जिसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से शूट किया गया है वायरल वीडियो में मछली बाघिन एक हिरन के बच्चे को ले जाती हुई साफ दिखाई दे रही है आपको बता दे कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से आए दिन इस प्रकार के वीडियो वायरल होते रहते है जो की पर्यटकों को काफी रोमांचित करते है इससे पूर्व मछली बाघिन अपने शावकों को तालाब में तैरना सीखती नजर आई थी जो कि काफी वायरल भी हुई थी।
3
Report
Hoshangabad461775

ब्रह्म ऋषि बाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर भव्य शोभायात्रा विधायक ने घुमाया भाला

Sandeep MehraSandeep MehraOct 18, 2024 16:02:47
Pipariya, Madhya Pradesh:
भगवान बाल्मीकि के जन्मोत्सव पर समस्त बाल्मीकि समाज ने एक जुट होकर भगवान बाल्मीकि की शोभायात्रा का आयोजन किया इस शोभायात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे सहित अन्य सामाजिक बंधु भी उपस्थित रहे घोड़े डीजे धर्म ध्वजा अखाड़े का अद्भुत प्रदर्शन एवं भगवान बाल्मीकि की झांकी नगर में काफी आकर्षण का केंद्र रही है यह शोभायात्रा न्यू गल्ला मंडी से प्रारंभ होकर सीमेंट रोड़ होते हुए मंगलवारा बाजार ,ओवरब्रिज से सीधे जयप्रकाश वार्ड पहुंची यहां शोभायात्रा का समापन प्रसादी एवं सम्मान समारोह आयोजित कर किया गया
1
Report
Hoshangabad461775

लायंस ऑफ पिपरिया द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन, सेवा सप्ताह का समापन

Sandeep MehraSandeep MehraOct 09, 2024 02:38:34
Pipariya, Madhya Pradesh:

लायंस ऑफ पिपरिया ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में रक्त दान शिविर का आयोजन किया, सेवा सप्ताह के अंतिम दिन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी एम जे एफ लायन मनीष शाह और अध्यक्षता लायन डॉ. कमल पालीवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। शिविर में बच्चियों के हिमोग्लोबिन की जांच के साथ ही देहदान के फॉर्म भी बांटे गए। महात्मा गांधी को समर्पित सेवा सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर तक विश्व भर में लायंस द्वारा मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य पटेल और अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

2
Report