Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Umang Walia
Palwal121102

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम अपराधियों के लिए बोले देश प्रदेश और पलवल में उनके लिए कोई स्थान नहीं,उनका स्थान सिर्फ जेल में है

Umang WaliaUmang WaliaJun 29, 2025 17:33:42
Palwal, Haryana:
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि अपराधियों के लिए देश प्रदेश और पलवल में कोई स्थान नहीं है जो व्यक्ति जिस भाषा में हमारी जनता के साथ पेश आयेगा उसको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा कोई भी अपराधी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पलवल में अगर कोई भी अधिकारी किसी भी तरह का भ्रष्टाचार करता है या फिर जनता के काम में कोताही करता है तो जनता के लिए उस अफसर पर नकेल कसी जाएगी।
1
comment0
Report
Palwal121102

शहीद धींगड़ा वैल्फेयर सोसायटी की बैठक में 18 प्रस्ताव हुए पारित, जनहित में लिए गए सभी निर्णय

Umang WaliaUmang WaliaJun 29, 2025 17:21:44
Palwal, Haryana:
बैठक में जनहित के मुद्दों पर सर्वसम्मति से 18 प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें मुख्य रूप से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने, नशा व बिजली चोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने, ऐलिवेटिड पुल की लंबाई बढ़वाने व कैंप के लिए अंडरपास बनवाने के लिए सम्बन्धित मंत्रियों के पास प्रार्थना पत्र भेजने, भवन के समीप लगे बिजली ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़वाने के लिए संबन्धित विभाग के पास प्रार्थना पत्र भेजने आदि प्रस्ताव शामिल हैं। बैठक में अशोक सरदाना, विनोद कुकड़ेजा, विवेक कुमार धींगड़ा, नरेन्द्र अरोड़ा, चन्दर कुकड़ेजा, सुरेश सेठी, लव कुमार धींगड़ा, राजकुमार गांधी, सुभाष मदान, दीनानाथ कुकड़ेजा, अनिल डावर, जगदीश डंग, सुरेंद्र गांधी, जितेन्द्र शर्मा, दीपक अरोड़ा, वेद प्रकाश लूथरा, गौरव अरोड़ा, शिवदयाल हंस सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
0
comment0
Report
Palwal121102

मित्तल क्लासेज़ ने मनाया 7वां स्थापना दिवस, भव्य छात्र सम्मान समारोह का किया आयोजन

Umang WaliaUmang WaliaJun 29, 2025 17:14:40
Palwal, Haryana:
पलवल स्थित मित्तल क्लासेज़ द्वारा 29 जून को पैलेडियम बैंक्वेट हॉल में संस्थान के 7वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गणमान्य अतिथियों एवं सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के माननीय युवा सशक्तिकरण, उद्यमिता एवं खेल मंत्री गौरव गौतम रहे। इस अवसर पर मित्तल क्लासेज़ स्कॉलरशिप कम एप्टीट्यूड टेस्ट (MSAT) में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप, टैबलेट एवं मोबाइल फोन भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, संस्थान से पढ़ाई कर IIT, NIT एवं सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चयनित छात्रों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
1
comment0
Report
Palwal121102

Palwal: गणतंत्र दिवस के प्रतिभागी छात्रों को मिला सम्मान, खेल मंत्री गौरव गौतम ने बढ़ाया हौसला

Umang WaliaUmang WaliaMay 18, 2025 11:33:37
Palwal, Haryana:

पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री गौरव गौतम कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। 26 जनवरी के कार्यक्रम में मंत्री विपुल गोयल ने विद्यार्थियों को शूज देने की घोषणा की थी, उसी के तहत यह समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर खेल मंत्री ने युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने की अपील की।

1
comment0
Report
Advertisement
Palwal121102

पलवल में विकास कार्यों का शिलान्यास, मंत्री ने किए बड़े ऐलान

Umang WaliaUmang WaliaMay 17, 2025 12:15:20
Palwal, Haryana:
हरियाणा के पलवल में नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 और 13 में विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है। खेल राज्यमंत्री ने 1.60 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मंत्री ने घोषणा की, कि पलवल के लाइन पार स्थित इस्लामाबाद का नाम बदलकर ईश्वर नगर और शमशाबाद का नाम सिद्धार्थ नगर किया जाएगा। इस संबंध में प्रस्ताव कमेटी को भेजा जा चुका है।
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top