Back
Umang Walia
Palwal121102blurImage

Faridabad - महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता जरूरी: रेनू भाटिया का संदेश

Umang WaliaUmang WaliaMay 02, 2025 13:10:42
Palwal, Haryana:
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए समाज को जागरूक करना व इनके अधिकारों की रक्षा के लिए बने कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करना बेहद जरूरी है। उन्होंने बेटियों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। चेयरपर्सन रेनु भाटिया शुक्रवार को पलवल स्थित सरस्वती महिला महाविद्यालय में आयोजित जागरूकता सेमिनार को बतौर मुख्य अतथि संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि केवल एक दिन नहीं हर दिन महिला का है, जब एक महिला आगे बढ़ती है, तो परिवार, समाज और देश प्रगति करता है।
0
Report
Palwal121102blurImage

Palawal - देर रात से हुई झमाझम बारिश, जलभराव होने से पूरा शहर डूबा

Umang WaliaUmang WaliaMay 02, 2025 06:15:51
Palwal, Haryana:

पलवल में गुरुवार की देर रात मौसम ने करवट ली. रात से ही तेज आंधी और झमाझम बारिश होने लगी. सुबह 7 बजे तक बारिश होने से पूरे शहर में जलभराव हो गया है. पलवल के मुख्य रास्ते पूरी तरह जलमग्न हो गए है,जिसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और आमजन को आवागमन में काफी परेशानी हुई. देर रात जिले में बिजली भी गुल हो गई,शहर क अधिकांशी कॉलोनियों में पानी भर गया. जिसके कारण दुपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

2
Report
Palwal121102blurImage

Palwal - होडल पहुंचे सीएम सैनी: 10 करोड़ की तीन परियोजनाओं की शुरुआत की

Umang WaliaUmang WaliaMay 01, 2025 08:30:56
Palwal, Haryana:
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अक्षय तृतीया के अवसर पर पलवल जिला के होडल विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास परियोजनाओं की सौगात दी। होडल विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही, मुख्यमंत्री ने होडल विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 5-5 करोड़ रुपए, डीएचबीवीएन के होडल में कार्यालय भवन के लिए 3.54 करोड़ रुपए व हसनपुर में 1.95 करोड़ रुपए, मीरपुर कोराली, पेंगलतु व सीहा में सब हेल्थ सेंटर, सीहा में फसल खरीद केंद्र, होडल में पुन्हाना मोड़ तक ड्रेन के लिए 1.50 करोड़, हसनपुर में उप तहसील को तहसील का दर्जा, विभिन्न तालाबों का पुनरुद्धार तथा क्षेत्र की सभी सडक़ों की मरम्मत और सुधार करने की घोषणा की।
1
Report
blurImage

उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने यमुना नदी पर बन रहे पुल का किया निरीक्षण

Umang WaliaUmang WaliaNov 08, 2024 17:53:51
:

उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने हसनपुर क्षेत्र में यमुना नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया और हरियाणा प्रदेश की सीमा में पुल के आगे बनाई जाने वाली सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण कार्य का मौके पर जाकर जायजा लिया। डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि यमुना पर पुल बनने से क्षेत्र के आमजन को काफी लाभ होगा और हरियाणा-उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन और अधिक सुगम होगा, जिससे दोनों प्रदेशों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए आसपास के ग्रामीणों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।

0
Report
Palwal121102blurImage

स्कूल में जल संरक्षण और पानी की गुणवत्ता पर कार्यक्रम आयोजित

Umang WaliaUmang WaliaNov 07, 2024 15:54:34
Palwal, Haryana:

राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल संरक्षण और पानी की गुणवत्ता जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया। खंड समन्वयक संजय कुमार ने बच्चों को जल संरक्षण, बरसात के पानी का संरक्षण, FTK से पानी की शुद्धता जांच, जलजनित बीमारियों से बचाव, सही पोषण, स्वच्छता, खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने और खुले नलों पर टूंटी लगाने के महत्व के बारे में जानकारी दी।

1
Report
Palwal121102blurImage

पलवल क्राइम ब्रांच ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Umang WaliaUmang WaliaOct 24, 2024 00:48:13
Palwal, Haryana:

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच पलवल के प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद ने बताया कि 22 अक्टूबर को मुख्य सिपाही मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अन्सार, निवासी गांव गुराकसर, चोरी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल के साथ हथीन से पलवल आएगा। इस सूचना के आधार पर हथीन मोड़ पर नाकाबंदी कर टीम ने आरोपी को चोरी की गई बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ शहर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

1
Report
Palwal121102blurImage

युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिता: नशे और साइबर क्राइम पर जागरूकता!

Umang WaliaUmang WaliaOct 22, 2024 12:51:23
Palwal, Haryana:

हथीन के गांव मढनाका में खेल से जोड़ो अभियान के तहत युवाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी और रेस शामिल थीं, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम, और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करना था। आयोजन की देखरेख डीएसपी हथीन सुरेश भड़ाना ने की, और आसपास के गांवों की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर चौकी मंडकोला के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार और बड़ी संख्या में खेल प्रतिभागी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

1
Report
Palwal121102blurImage

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की

Umang WaliaUmang WaliaOct 21, 2024 14:15:33
Palwal, Haryana:

पलवल में हरियाणा सरकार के खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौरव गौतम ने सोमवार को लघु सचिवालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की और कहा कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे होने चाहिए।

मंत्री गौरव गौतम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर काम करने की अपील की।

0
Report
Palwal121102blurImage

स्कूल में जल संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Umang WaliaUmang WaliaOct 21, 2024 14:12:57
Palwal, Haryana:

स्कूल में जल संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य पुनीत मक्कड़ ने की। जिला सलाहकार कुसुम जांगड़ा ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, और कार्यक्रम का संचालन बी.आर.सी. विश्वास सहरावत ने किया। प्रतियोगिता का विषय "जल संरक्षण" था, और इसकी तैयारी पिछले तीन दिनों से हो रही थी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का चयन करना कठिन था, इसलिए पहले एक पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई।

0
Report
Palwal121102blurImage

पलवल में मंत्री गौरव गौतम का वादा: जनता की समस्याएं गांव में जाकर करेंगे हल

Umang WaliaUmang WaliaOct 20, 2024 13:19:58
Palwal, Haryana:

कार्यक्रम में मंच संचालन एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सुरेश भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिंदर पाल राणा ने गौरव गौतम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 36 वर्ष की उम्र में गौरव गौतम ने पलवल को मंत्रालय में स्थान दिलाया है जिससे क्षेत्र की जनता खुश है। उन्होंने यह भी बताया कि गौरव गौतम हर व्यक्ति के काम के लिए तत्पर रहेंगे और पलवल में सकारात्मक राजनीति करेंगे।

1
Report
Palwal121102blurImage

राज्यमंत्री गौरव गौतम का पलवल में जोरदार स्वागत, रोड शो का आयोजन

Umang WaliaUmang WaliaOct 19, 2024 13:37:39
Palwal, Haryana:

शनिवार को हरियाणा के राज्यमंत्री गौरव गौतम का पलवल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर हुड्डा सेक्टर 2 से लेकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तक एक शानदार रोड शो निकाला गया। प्रेस से बात करते हुए गौरव गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम में होडल के विधायक हरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, भाजपा नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा और वीरपाल दीक्षित भी मौजूद थे।

1
Report
Palwal121102blurImage

पलवल में बाल महोत्सव का आयोजन, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने की बच्चों की हौसला अफजाई

Umang WaliaUmang WaliaOct 19, 2024 03:05:56
Palwal, Haryana:

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा पलवल के बाल भवन में बाल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि चंद्रमोहन का पगड़ी पहनाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे देखकर पुलिस अधीक्षक ने उनकी खूब प्रशंसा की।

1
Report
Palwal121102blurImage

नायब सैनी के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर सैनी समाज में खुशी का माहौल

Umang WaliaUmang WaliaOct 17, 2024 14:07:13
Palwal, Haryana:

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दूसरी बार हरियाणा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर सैनी समाज में खुशी की लहर है। ऑल इंडिया सैनी समाज के प्रदेश सचिव मानक चंद सैनी और सैनी समाज पलवल के प्रधान गुरदयाल सैनी व समाजसेवी हरिराम सैनी ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। मानक चंद सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है।

1
Report
Palwal121102blurImage

बाल महोत्सव: बच्चों के चहुंमुखी विकास का राज़!

Umang WaliaUmang WaliaOct 16, 2024 12:35:24
Palwal, Haryana:

जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन-उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों के चहुंमुखी विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाल्यकाल में रचनात्मक गुर सिखाना आवश्यक है, जिसमें ये महोत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नृत्य, चित्रकला व गायन जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चे आगे चलकर निपुण कलाकार बन सकते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सलाह दी व शिक्षकों-अभिभावकों से बच्चों की मदद करने की अपील की।

0
Report
Palwal121102blurImage

नवनिर्वाचित विधायक गौरव गौतम आएं एक्शन मोड में, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया निरीक्षण

Umang WaliaUmang WaliaOct 14, 2024 12:25:29
Palwal, Haryana:

पलवल के नवनिर्वाचित विधायक गौरव गौतम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी निकासी और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर की सफाई और पानी निकासी को सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि पलवल शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

1
Report
Palwal121102blurImage

श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर सम्पन्न

Umang WaliaUmang WaliaOct 14, 2024 06:23:46
Palwal, Haryana:
श्री वैश्य अग्रवाल सभा द्वारा 3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले 25 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल सभा की युवा इकाई द्वारा ओमेक्स सिटी फेस 1 स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में पंचवटी के महंत श्री ऋषिदास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेन्दर सोरोत तथा अपना ब्लड बैंक के निदेशक डॉ प्रशांत गुप्ता रहे।
0
Report
Palwal121102blurImage

विधायक गौरव गौतम ने किया अनाज मंडी का दौरा

Umang WaliaUmang WaliaOct 11, 2024 15:26:14
Palwal, Haryana:

विधायक गौरव गौतम ने शुक्रवार को अनाज मंडी पलवल का दौरा किया, जहां उन्होंने धान, कपास और बाजरा की फसलों की सुचारू खरीद के लिए मार्केट कमेटी के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आढ़तियों और किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। मंडी सचिव मनदीप सिंह भी उपस्थित थे। गौतम ने धान की सरकारी खरीद सुनिश्चित करने और मंडी की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। किसानों ने डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत की समस्या उठाई, जिसे जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया गया।

0
Report
Palwal121102blurImage

पलवल अनाज मंडी में धान की आवक शुरू

Umang WaliaUmang WaliaOct 09, 2024 13:18:50
Palwal, Haryana:

पलवल की अनाज मंडी में धान की आवक शुरू हो गई है। मार्किट कमेटी के सचिव मनदीप सिंह ने बताया कि धान की खरीद के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। खरीद एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मंडी में हेल्प डेस्क बनाई गई है और किसानों के गेट पास काटे जा रहे हैं। मंडी में बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसानों से अपील की गई है कि वे फसल को सुखाकर और साफ कर मंडी में लाएं, ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके।

0
Report
Palwal121102blurImage

गौरव गौतम ने पलवल विधानसभा क्षेत्र से 1,08,795 वोट हासिल कर पूर्व मंत्री करण सिंह को हराया

Umang WaliaUmang WaliaOct 08, 2024 12:42:57
Palwal, Haryana:

भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने पलवल की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सकारात्मक राजनीति करेंगे। उन्होंने पलवल में भाईचारे को बढ़ावा देने व निष्ठा से विकासकार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, जिससे हरियाणा का विकास होगा। उन्होंने जिले की जनता के समर्थन का सम्मान करते हुए पलवल को 5 वर्षों में देश के मानचित्र पर लाने का लक्ष्य रखा। गौरव गौतम ने पलवल विधानसभा क्षेत्र से 1,08,795 वोट हासिल कर पूर्व मंत्री करण सिंह को 33,669 वोटों से हराया।

1
Report
Palwal121102blurImage

गांव के बेटे सोमदत्त का CISF में चयन, खुशी का माहौल!

Umang WaliaUmang WaliaOct 08, 2024 08:28:13
Palwal, Haryana:

गांव रुंधी के सोमदत्त शर्मा का CISF असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है, जिससे गांव व स्कूल में खुशी का माहौल है। सोमदत्त ने सेना में अफसर बनकर अपने गांव व स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर SVN स्कूल ने सोमदत्त और उनके परिवार का फूल माला पहनाकर सम्मानित कर स्वागत किया। सोमदत्त ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल शिक्षकों को देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही यह उपलब्धि संभव हुई। सोमदत्त ने अपनी स्कूली शिक्षा SVN स्कूल से की और NIT कुरुक्षेत्र से मेकैनिकल B.tech किया।

0
Report
Palwal121102blurImage

पलवल में ब्राह्मण धर्मशाला में निशुल्क हड्डी और न्यूरोसर्जरी जांच शिविर का आयोजन

Umang WaliaUmang WaliaOct 06, 2024 15:53:14
Palwal, Haryana:

फरीदाबाद की अमृता हॉस्पिटल और ओम सेवार्थ फाउंडेशन के सहयोग से ब्राह्मण धर्मशाला में निशुल्क हड्डी और न्यूरोसर्जरी जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में सीनियर ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टर साहिल गाबा और सीनियर न्यूरोसर्जरी डॉक्टर सचिन गुप्ता ने भाग लिया। करीब 200 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें BP, शुगर, बीएमडी और हड्डी संबंधित बीमारियों की जांच शामिल थी। डॉक्टर चेतन ने बच्चों के खान-पान पर ध्यान देने की सलाह दी, विटामिन और कैल्शियम की कमी से बच सकें और मजबूत हड्डियों का विकास कर सकें।

0
Report
Palwal121102blurImage

पलवल से भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने डाली वोट, जाने जनता से क्या अपील की

Umang WaliaUmang WaliaOct 05, 2024 12:36:45
Palwal, Haryana:

पलवल विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम ने डीजी खान स्कूल में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने लोकतंत्र को सबसे बड़ा पर्व बताते हुए प्रदेश के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता अपनी पसंद की सरकार और प्रतिनिधियों को चुने। गौरव गौतम ने लोगों से शांति से मतदान करने और प्रदेश के विकास के लिए जिम्मेदारी से सही सरकार का चुनाव करने का आग्रह किया।

0
Report
Palwal121102blurImage

हथीन के रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी, 251 बूथ बनाए गए

Umang WaliaUmang WaliaOct 04, 2024 09:30:26
Hathin, Haryana:

हथीन के रिटर्निंग अधिकारी एवं SDM संदीप अग्रवाल ने बताया कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए 251 बूथ बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री देकर बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है। हर पोलिंग पार्टी में एक प्रोजाइडिंग ऑफिसर, 1 पीओ और 2 पोलिंग अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मतदान में अधिक से अधिक भाग लें, ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके।

1
Report
Palwal121102blurImage

अभय चौटाला का बड़ा दावा: इस बार बनेगी गठबंधन सरकार!

Umang WaliaUmang WaliaSept 30, 2024 06:30:54
Hathin, Haryana:

हथीन में इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने रविवार को मंडकोला में आयोजित चुनावी रैली में गठबंधन प्रत्याशी तैय्यब हुसैन भीमसिका के समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने भाजपा सरकार और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला किया, दावा किया कि इस बार प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। चौटाला ने कहा कि यदि लोग ओमप्रकाश चौटाला के प्रति न्याय चाहते हैं, तो गठबंधन की सरकार बनाएं, और हम हुड्डा को 20 साल के लिए जेल भेजने की जांच करेंगे।

0
Report
Palwal121102blurImage

भाजपा प्रत्याशी मनोज रावत का हथीन में चुनावी जनसंपर्क,जनता का समर्थन हासिल

Umang WaliaUmang WaliaSept 28, 2024 05:51:41
Hathin, Haryana:

भाजपा प्रत्याशी मनोज रावत ने हथीन विधानसभा में चुनावी जनसंपर्क करते हुए जनता से वोट की अपील की। उन्होंने भाजपा के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया और कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाए। रावत ने कहा कि भाजपा की नीतियों से हर वर्ग खुश है और पहले की सरकारों की तुलना में भाजपा ने बिना भ्रष्टाचार के नौकरियां दी हैं। हथीन क्षेत्र में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने दावा किया कि पूर्व की सरकारों ने केवल लूट का काम किया।

0
Report
Palwal121106blurImage

होडल में चुनाव रिहर्सल को लेकर अनोखी सलाह: छोटी भूल से बड़ी समस्या!

Umang WaliaUmang WaliaSept 24, 2024 12:28:42
Hodal, Haryana:

राजकीय महाविद्यालय होडल के कांफ्रेंस हॉल में दो पारियों में चुनावी रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह ने कहा कि चुनाव का कार्य बहुत सतर्कता से करना चाहिए, क्योंकि छोटी सी भूल बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को प्रेजीडिंग डायरी बार-बार पढ़ने और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। मास्टर ट्रेनर नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, हरीश और राम अवतार ने चुनाव की बारीकियों को विस्तार से समझाया।

0
Report