उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने यमुना नदी पर बन रहे पुल का किया निरीक्षण
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने हसनपुर क्षेत्र में यमुना नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया और हरियाणा प्रदेश की सीमा में पुल के आगे बनाई जाने वाली सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण कार्य का मौके पर जाकर जायजा लिया। डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि यमुना पर पुल बनने से क्षेत्र के आमजन को काफी लाभ होगा और हरियाणा-उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन और अधिक सुगम होगा, जिससे दोनों प्रदेशों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए आसपास के ग्रामीणों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।
स्कूल में जल संरक्षण और पानी की गुणवत्ता पर कार्यक्रम आयोजित
राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल संरक्षण और पानी की गुणवत्ता जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया। खंड समन्वयक संजय कुमार ने बच्चों को जल संरक्षण, बरसात के पानी का संरक्षण, FTK से पानी की शुद्धता जांच, जलजनित बीमारियों से बचाव, सही पोषण, स्वच्छता, खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने और खुले नलों पर टूंटी लगाने के महत्व के बारे में जानकारी दी।
पलवल क्राइम ब्रांच ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच पलवल के प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद ने बताया कि 22 अक्टूबर को मुख्य सिपाही मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अन्सार, निवासी गांव गुराकसर, चोरी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल के साथ हथीन से पलवल आएगा। इस सूचना के आधार पर हथीन मोड़ पर नाकाबंदी कर टीम ने आरोपी को चोरी की गई बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ शहर थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
युवाओं के लिए खेल प्रतियोगिता: नशे और साइबर क्राइम पर जागरूकता!
हथीन के गांव मढनाका में खेल से जोड़ो अभियान के तहत युवाओं की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी और रेस शामिल थीं, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणाम, साइबर क्राइम, और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करना था। आयोजन की देखरेख डीएसपी हथीन सुरेश भड़ाना ने की, और आसपास के गांवों की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर चौकी मंडकोला के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार और बड़ी संख्या में खेल प्रतिभागी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की
पलवल में हरियाणा सरकार के खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौरव गौतम ने सोमवार को लघु सचिवालय में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं (सीएम अनाउंसमेंट) से जुड़े विकास कार्यों की समीक्षा की और कहा कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे होने चाहिए।
मंत्री गौरव गौतम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से आपसी तालमेल बनाकर काम करने की अपील की।
स्कूल में जल संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
स्कूल में जल संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य पुनीत मक्कड़ ने की। जिला सलाहकार कुसुम जांगड़ा ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया, और कार्यक्रम का संचालन बी.आर.सी. विश्वास सहरावत ने किया। प्रतियोगिता का विषय "जल संरक्षण" था, और इसकी तैयारी पिछले तीन दिनों से हो रही थी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों का चयन करना कठिन था, इसलिए पहले एक पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई।
पलवल में मंत्री गौरव गौतम का वादा: जनता की समस्याएं गांव में जाकर करेंगे हल
कार्यक्रम में मंच संचालन एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सुरेश भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिंदर पाल राणा ने गौरव गौतम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 36 वर्ष की उम्र में गौरव गौतम ने पलवल को मंत्रालय में स्थान दिलाया है जिससे क्षेत्र की जनता खुश है। उन्होंने यह भी बताया कि गौरव गौतम हर व्यक्ति के काम के लिए तत्पर रहेंगे और पलवल में सकारात्मक राजनीति करेंगे।
राज्यमंत्री गौरव गौतम का पलवल में जोरदार स्वागत, रोड शो का आयोजन
शनिवार को हरियाणा के राज्यमंत्री गौरव गौतम का पलवल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर हुड्डा सेक्टर 2 से लेकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तक एक शानदार रोड शो निकाला गया। प्रेस से बात करते हुए गौरव गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रयास कर रही है। इस कार्यक्रम में होडल के विधायक हरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, भाजपा नेता डॉ. हरेंद्र पाल राणा और वीरपाल दीक्षित भी मौजूद थे।
पलवल में बाल महोत्सव का आयोजन, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने की बच्चों की हौसला अफजाई
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा पलवल के बाल भवन में बाल महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि चंद्रमोहन का पगड़ी पहनाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे देखकर पुलिस अधीक्षक ने उनकी खूब प्रशंसा की।
नायब सैनी के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर सैनी समाज में खुशी का माहौल
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दूसरी बार हरियाणा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर सैनी समाज में खुशी की लहर है। ऑल इंडिया सैनी समाज के प्रदेश सचिव मानक चंद सैनी और सैनी समाज पलवल के प्रधान गुरदयाल सैनी व समाजसेवी हरिराम सैनी ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। मानक चंद सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है।
बाल महोत्सव: बच्चों के चहुंमुखी विकास का राज़!
जिला बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन-उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों के चहुंमुखी विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाल्यकाल में रचनात्मक गुर सिखाना आवश्यक है, जिसमें ये महोत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नृत्य, चित्रकला व गायन जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चे आगे चलकर निपुण कलाकार बन सकते हैं। उन्होंने सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सलाह दी व शिक्षकों-अभिभावकों से बच्चों की मदद करने की अपील की।
नवनिर्वाचित विधायक गौरव गौतम आएं एक्शन मोड में, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया निरीक्षण
पलवल के नवनिर्वाचित विधायक गौरव गौतम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी निकासी और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर की सफाई और पानी निकासी को सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि पलवल शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल की युवा इकाई द्वारा रक्तदान शिविर सम्पन्न
विधायक गौरव गौतम ने किया अनाज मंडी का दौरा
विधायक गौरव गौतम ने शुक्रवार को अनाज मंडी पलवल का दौरा किया, जहां उन्होंने धान, कपास और बाजरा की फसलों की सुचारू खरीद के लिए मार्केट कमेटी के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आढ़तियों और किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। मंडी सचिव मनदीप सिंह भी उपस्थित थे। गौतम ने धान की सरकारी खरीद सुनिश्चित करने और मंडी की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। किसानों ने डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत की समस्या उठाई, जिसे जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया गया।
पलवल अनाज मंडी में धान की आवक शुरू
पलवल की अनाज मंडी में धान की आवक शुरू हो गई है। मार्किट कमेटी के सचिव मनदीप सिंह ने बताया कि धान की खरीद के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। खरीद एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मंडी में हेल्प डेस्क बनाई गई है और किसानों के गेट पास काटे जा रहे हैं। मंडी में बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसानों से अपील की गई है कि वे फसल को सुखाकर और साफ कर मंडी में लाएं, ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके।
गौरव गौतम ने पलवल विधानसभा क्षेत्र से 1,08,795 वोट हासिल कर पूर्व मंत्री करण सिंह को हराया
भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने पलवल की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सकारात्मक राजनीति करेंगे। उन्होंने पलवल में भाईचारे को बढ़ावा देने व निष्ठा से विकासकार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, जिससे हरियाणा का विकास होगा। उन्होंने जिले की जनता के समर्थन का सम्मान करते हुए पलवल को 5 वर्षों में देश के मानचित्र पर लाने का लक्ष्य रखा। गौरव गौतम ने पलवल विधानसभा क्षेत्र से 1,08,795 वोट हासिल कर पूर्व मंत्री करण सिंह को 33,669 वोटों से हराया।
गांव के बेटे सोमदत्त का CISF में चयन, खुशी का माहौल!
गांव रुंधी के सोमदत्त शर्मा का CISF असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है, जिससे गांव व स्कूल में खुशी का माहौल है। सोमदत्त ने सेना में अफसर बनकर अपने गांव व स्कूल का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर SVN स्कूल ने सोमदत्त और उनके परिवार का फूल माला पहनाकर सम्मानित कर स्वागत किया। सोमदत्त ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल शिक्षकों को देते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही यह उपलब्धि संभव हुई। सोमदत्त ने अपनी स्कूली शिक्षा SVN स्कूल से की और NIT कुरुक्षेत्र से मेकैनिकल B.tech किया।
पलवल में ब्राह्मण धर्मशाला में निशुल्क हड्डी और न्यूरोसर्जरी जांच शिविर का आयोजन
फरीदाबाद की अमृता हॉस्पिटल और ओम सेवार्थ फाउंडेशन के सहयोग से ब्राह्मण धर्मशाला में निशुल्क हड्डी और न्यूरोसर्जरी जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में सीनियर ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टर साहिल गाबा और सीनियर न्यूरोसर्जरी डॉक्टर सचिन गुप्ता ने भाग लिया। करीब 200 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें BP, शुगर, बीएमडी और हड्डी संबंधित बीमारियों की जांच शामिल थी। डॉक्टर चेतन ने बच्चों के खान-पान पर ध्यान देने की सलाह दी, विटामिन और कैल्शियम की कमी से बच सकें और मजबूत हड्डियों का विकास कर सकें।
पलवल से भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने डाली वोट, जाने जनता से क्या अपील की
पलवल विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम ने डीजी खान स्कूल में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने लोकतंत्र को सबसे बड़ा पर्व बताते हुए प्रदेश के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता अपनी पसंद की सरकार और प्रतिनिधियों को चुने। गौरव गौतम ने लोगों से शांति से मतदान करने और प्रदेश के विकास के लिए जिम्मेदारी से सही सरकार का चुनाव करने का आग्रह किया।
हथीन के रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी, 251 बूथ बनाए गए
हथीन के रिटर्निंग अधिकारी एवं SDM संदीप अग्रवाल ने बताया कि हथीन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए 251 बूथ बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री देकर बूथों के लिए रवाना किया जा रहा है। हर पोलिंग पार्टी में एक प्रोजाइडिंग ऑफिसर, 1 पीओ और 2 पोलिंग अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मतदान में अधिक से अधिक भाग लें, ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके।
अभय चौटाला का बड़ा दावा: इस बार बनेगी गठबंधन सरकार!
हथीन में इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने रविवार को मंडकोला में आयोजित चुनावी रैली में गठबंधन प्रत्याशी तैय्यब हुसैन भीमसिका के समर्थन में वोट की अपील की। उन्होंने भाजपा सरकार और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला किया, दावा किया कि इस बार प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। चौटाला ने कहा कि यदि लोग ओमप्रकाश चौटाला के प्रति न्याय चाहते हैं, तो गठबंधन की सरकार बनाएं, और हम हुड्डा को 20 साल के लिए जेल भेजने की जांच करेंगे।
भाजपा प्रत्याशी मनोज रावत का हथीन में चुनावी जनसंपर्क,जनता का समर्थन हासिल
भाजपा प्रत्याशी मनोज रावत ने हथीन विधानसभा में चुनावी जनसंपर्क करते हुए जनता से वोट की अपील की। उन्होंने भाजपा के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया और कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाए। रावत ने कहा कि भाजपा की नीतियों से हर वर्ग खुश है और पहले की सरकारों की तुलना में भाजपा ने बिना भ्रष्टाचार के नौकरियां दी हैं। हथीन क्षेत्र में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने दावा किया कि पूर्व की सरकारों ने केवल लूट का काम किया।
होडल में चुनाव रिहर्सल को लेकर अनोखी सलाह: छोटी भूल से बड़ी समस्या!
राजकीय महाविद्यालय होडल के कांफ्रेंस हॉल में दो पारियों में चुनावी रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह ने कहा कि चुनाव का कार्य बहुत सतर्कता से करना चाहिए, क्योंकि छोटी सी भूल बड़ी समस्या पैदा कर सकती है। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को प्रेजीडिंग डायरी बार-बार पढ़ने और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी। मास्टर ट्रेनर नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, हरीश और राम अवतार ने चुनाव की बारीकियों को विस्तार से समझाया।
भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन को चुनावी प्रचार के दौरान सेकड़ो गांवों का मिला भरपूर समर्थन
भाजपा के उम्मीदवार हरेंद्र रामरतन ने होड़ल में रविवार को गांव-गांव जाकर चुनावी प्रचार किया। उनके साथ बुजुर्ग और युवा मौजूद रहे। गांव बंचारी में 91 स्थानों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। रामरतन ने जनसभा में कहा कि जो लोग कहते थे कि उनका बस्ता 11 बजे बंद हो जाएगा, आज जनता के समर्थन ने उनके मुंह बंद कर दिए हैं। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि जीतने के बाद वे मायूस नहीं करेंगे, क्षेत्र में विकास कार्य कराएंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे।