Back
Umang Walia
Palwal121102blurImage

मोनार्क बैंक्वेट में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

Umang WaliaUmang WaliaSep 15, 2024 12:43:46
Palwal, Haryana:

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मोनार्क बैंक्वेट में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। युवा नेता अनूप रावत द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह दलाल का भव्य स्वागत किया गया। सम्मेलन में ढाई लाख रुपये की माला पहनाकर दलाल का स्वागत किया गया और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। दलाल ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भरा। सम्मेलन में विधानसभा के सरपंच, ब्लॉक पार्षद, नगर परिषद पार्षद, और जिला परिषद सदस्य भी उपस्थित थे।

0
Report
Palwal121102blurImage

पलवल में राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का निपटारा

Umang WaliaUmang WaliaSep 15, 2024 12:32:50
Palwal, Haryana:

पलवल न्यायिक परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मेनका सिंह ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लंबित व प्री-लिटिगेटिव केसों का निपटारा करना था। लोक अदालत में बैंक, मनी रिकवरी, श्रम विवाद, बिजली-पानी बिल, आपराधिक, वैवाहिक और अन्य दावों से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। सीजेएम ने एडीआर सेंटर के सभागार में प्रेस को यह जानकारी दी।

0
Report
Palwal121102blurImage

हिंदी दिवस पर पलवल में रक्तदान शिविर आयोजित, 30 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

Umang WaliaUmang WaliaSep 14, 2024 11:28:04
Palwal, Haryana:

हिंदी दिवस के अवसर पर "पहले मतदान, फिर जलपान, फिर रक्तदान" अभियान के तहत पलवल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और लोट्स ऐजुकेशनल वैलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल के सहयोग से यह शिविर ओमेक्स स्थित लोट्स इंटरनेशनल स्कूल में लगाया गया। शिविर संयोजक अनिता सिंह और अल्पना मित्तल ने बताया कि शिविर में 30 रक्तदाताओं ने अंजान जरुरतमंदों के लिए रक्तदान किया, जिनमें से 10 ने पहली बार रक्तदान किया।

1
Report
Palwal121102blurImage

पलवल जिले में लगातार हो रही बारिश ने खोली बड़े बड़े विकास कार्यों के वादों की पोल

Umang WaliaUmang WaliaSep 13, 2024 13:41:38
Palwal, Haryana:

पलवल जिले में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शहर की रिहायशी कॉलोनियों को पूरी तरह जलमग्न कर दिया है, जिससे विकास कार्यों की वास्तविकता उजागर हो गई है। जल निकासी के उचित प्रबंध न होने के कारण बारिश के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ कॉलोनियों में बारिश के एक सप्ताह बाद भी पानी भरा रहता है, जिससे सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। जिला उपायुक्त ने जलभराव की समस्या का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सीवरेज और पानी निकासी व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।

2
Report
Palwal121102blurImage

6.51 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Umang WaliaUmang WaliaSep 13, 2024 12:00:33
Palwal, Haryana:

एनसीबी युनिट प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव सौंध निवासी एक युवक गांव के मंदिर के पास खड़े होकर नशीला पदार्थ बेच रहा है, सूचना के आधार पर टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान युवक से 6.51 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। मुंडकटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ बेचने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

0
Report
Palwal121102blurImage

जिला उपायुक्त ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जलभराव का किया निरीक्षण

Umang WaliaUmang WaliaSep 13, 2024 11:59:37
Palwal, Haryana:

जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बारिश के बाद पलवल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी निकासी का निरीक्षण किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन व अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी भी मौजूद रहे। डीसी ने शहर में जगह-जगह हो रहे जलभराव को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया और बरसाती पानी की निकासी की दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। जिला उपायुक्त ने शहर की सब्जी मंडी, भवनकुंड रोड, माल गोदामरोड, पुराना जीटीरोड और भाटिया कॉलोनी चौक सहित अन्य जगहों का निरीक्षण कर जायजा लिया

0
Report
Palwal121102blurImage

अलावरपुर रेलवे पुल के समीप जलभराव ने लिया तालाब का रूप

Umang WaliaUmang WaliaSep 11, 2024 14:05:47
Palwal, Haryana:
जिले में सड़कों की हालत इन दिनों बेहद खराब है। वहीं पलवल से मोहना रोड पर जगह- जगह जलभराव के कारण सैकड़ों गांवों के लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी अलावलपुर पुल से उतरते समय हो रही है। यहां कई फीट तक पानी भरा हुआ है। यहां पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं है। नालियों का पानी सड़क पर जमा है। जलभराव के कारण जाम भी लगा रहता है। इस सड़क पर बने गहरे गड्डो के कारण कई बार लोग वाहनों से गिरकर चोटिल हो जाते है।
1
Report
Palwal121102blurImage

पलवल में भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम की नामांकन रैली में दिखा जबरदस्त उत्साह

Umang WaliaUmang WaliaSep 11, 2024 11:48:12
Palwal, Haryana:

पलवल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने बुधवार को एक भव्य नामांकन रैली का आयोजन किया। रैली की शुरुआत हुडा सैक्टर दो चौक से हुई, जो शहर के बीचों बीच पुरानी जीटी रोड से होते हुए आगरा चौक और फिर असावटा मोड पर समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ पूर्व प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने किया, जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पूर्व विधायक दीपक मंगला भी उपस्थित रहे। सैंकड़ों ट्रैक्टर और गाड़ियों के साथ रैली में ढोल-नगाड़े और डीजे की धुनों ने समर्थकों में जबरदस्त जोश भर दिया।

1
Report
Palwal121102blurImage

क्षत्रिय महासभा द्वारा महाराणा प्रताप भवन में सभा का आयोजन

Umang WaliaUmang WaliaSep 10, 2024 13:34:49
Palwal, Haryana:
क्षत्रीय महासभा द्वारा मंगलवार को महाराणा प्रताप भवन में सभा का आयोजन किया। सभा में भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। सभा का नेतृत्व में क्षत्रीय नेता मुकेश राणा व संजय राणा ने किया। इस दौराना भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम की पत्नी रिंकी गौतम व चाचा को समाज के लोगों ने अपना आशार्वाद दिया।
2
Report
Palwal121106blurImage

होडल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेशाध्यक्ष उदय भान ने अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन

Umang WaliaUmang WaliaSep 10, 2024 13:34:28
Hodal, Haryana:

होडल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेशाध्यक्ष उदय भान ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद थे। होडल की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व CM ने कहा कि भाजपा ने सदैव जनता से झूठ बोलने व उन्हें लूटने का काम किया है। जबकि कांग्रेस ने लोगों से जो वादे किए उन्हें पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आज हरियाणा बेरोजगारी व अपराध में प्रथम है। जबकि कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश खुशहाली में प्रथम रहा करता था।

1
Report
Palwal121102blurImage

कांग्रेस चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन करने पलवल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा

Umang WaliaUmang WaliaSep 09, 2024 12:54:41
Palwal, Haryana:
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार की शाम कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह दलाल के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन करने के लिए पलवल पहुंचे। इस दौरान हजारों समर्थक मौजूद रहे। समर्थकों ने हुड्डा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वहीं हुड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर कांग्रेस का झंडा लहराएगा।
1
Report
Palwal121102blurImage

पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ नाम दाखिल किया

Umang WaliaUmang WaliaSep 09, 2024 11:04:03
Palwal, Haryana:

पलवल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ हुड सेक्टर 2 से जिला सचिवालय तक जुलूस निकालकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री हर्ष कुमार भी मौजूद थे। करण सिंह ने कहा कि वे 8वीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और शहर तथा देहात में लोगों में जोश और उत्साह बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों और मेनिफेस्टो के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा, और जनता ने कांग्रेस को वोट देने का मन बना लिया है।

1
Report
Palwal121106blurImage

हरियाणा में 8.37 अवैध ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

Umang WaliaUmang WaliaSep 08, 2024 16:32:08
Hodal, Haryana:

हरियाणा में एनसीबी युनिट ने होड़ल के गांव गढ़ी पट्टी निवासी एक युवक को 8.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। एनसीबी युनिट के प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर की गई दबिश में आरोपी को नशीला पदार्थ बेचते हुए पकड़ा गया। होड़ल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थों के कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

1
Report
Palwal121102blurImage

शहर के व्यापारियों ने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को दिया समर्थन

Umang WaliaUmang WaliaSep 08, 2024 11:55:35
Palwal, Haryana:

रविवार को शहर के व्यापारी संगठनों ने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को समर्थन प्रदान किया। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रवीण गर्ग की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में 16 व्यापारिक संगठनों के प्रधानों ने भाग लिया। इस मौके पर दलाल का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया। पूर्व मंत्री ने व्यापारियों के खिलाफ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई, जिसमें फिरौती की मांग और लूटपाट की घटनाएं शामिल हैं। व्यापारी नेता विनोद जैन, पदम जैन, राजेश्वर गर्ग और अन्य ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

2
Report
Palwal121106blurImage

होड़ल विधानसभा से कांग्रेस की टिकट प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के नाम

Umang WaliaUmang WaliaSep 07, 2024 15:13:01
Hodal, Haryana:
हरियाणा में राजनीतिक माहौल बना हुआ है। जहां एक तरफ उम्मीदवार टिकट कटने का दुख मना रहे है, वहीं दूसरी तरफ टिकट मिलने की खुशी उम्मीदवारों के चेहरे पर झलक रही हैं। बीती देर रात कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, वहीं होड़ल विधानसभा से मौजूद प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को टिकट मिल गई हैं।
1
Report
Palwal121102blurImage

तीन अलग मामलों में लाखों रुपए की अवैध शराब सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Umang WaliaUmang WaliaSep 07, 2024 15:12:24
Palwal, Haryana:

क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक रविंदर कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उजीना ड्रेन NH-19 पर नाकाबंदी कर अल्टो गाड़ी की तलाशी लेने पर 29 पेटी अवैध शराब बरामद की। पहले मामले में गांव भिडूकि निवासी भूपेंद्र को, दूसरे मामले में कैंप थाना पुलिस ने जवाहर नगर पलवल निवासी मोनू आरोपी तस्कर को अंग्रेजी शराब की 13 बोतल सहित, वहीं तीसरे मामले में पुलिस ने अटोंहा निवासी आरोपी जसवंत को 60 पब्बा देशी शराब सहित पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

1
Report
Palwal121102blurImage

पूरी जिम्मेदारी से करवाएं मतदान, लापरवाही की नहीं गुंजाइश

Umang WaliaUmang WaliaSep 06, 2024 12:25:29
Palwal, Haryana:

हरियाणा विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए शुक्रवार को पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए और लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी ड्यूटी से संबंधित विस्तृत जानकारी को पढ़ने की सलाह भी दी।

1
Report
Palwal121102blurImage

जाम के झाम में झूझते दिखे पलवल शहरवासी

Umang WaliaUmang WaliaSep 06, 2024 10:18:01
Palwal, Haryana:
पलवल शहर में जाम के झाम में फसें शहरवासी। घंटो लगी लम्बी कतारों में फसे रहे लोग, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगने के कारण लोगों का आवागमन प्रभावित होता है। जाम में स्कूली बस, एम्बुलेंस फंसी रही। जहां पलवल शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाएं गए, लेकिन देखकर लगता है कि शहर जाम मुक्त नहीं हो पाया हैं।
1
Report
Palwal121102blurImage

विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान से जोड़कर नशे के विरुद्ध किया जागरूक

Umang WaliaUmang WaliaSep 05, 2024 11:29:56
Palwal, Haryana:

उपनिरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा साइकिल चलाकर गांव-गांव में नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गदपुरी में 1 दिवसीय नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 262 छात्र-छात्राएं व 10 शिक्षक शामिल हुए। डॉ. वर्मा ने नशे की परिभाषा, उसके प्रकार और एनडीपीएस एक्ट (1985) के तहत नशे से संबंधित अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत अपराध संज्ञेय और अजमानतीय होते हैं, और इसके तहत कठोर दंड का प्रावधान है।

2
Report
Palwal121102blurImage

पलवल विधानसभा से भाजपा की टिकट गौरव गौत्तम के नाम

Umang WaliaUmang WaliaSep 05, 2024 11:28:26
Palwal, Haryana:
भाजपा ने पलवल से भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। गौरव गौतम पिछले 10 सालों से भाजपा में सक्रिय है। गौरव सांसद तथा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सांसद प्रतिनिधि भी रह चुके है। गौरव के निवास स्थान सेकड़ो लोग मौजूद रहे, जिन्होंने आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ अपनी खुशी जाहिर की।
2
Report
Palwal121102blurImage

हथीन विधानसभा के मतदान केंद्रों का जिला उपायुक्त ने किया निरीक्षण

Umang WaliaUmang WaliaSep 04, 2024 16:43:51
Hathin, Haryana:

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने हथीन विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें रतीपुर, दुर्गापुर, भंगूरी, मलोखड़ा, फिरोजपुर राजपूत, मिंडकौला व हथीन शामिल हैं। निरीक्षण के समय उन्होंने अधिकारियों को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर बिजली-पानी व साफ-सफाई दुरुस्त करने के भी आदेश दिए। डॉ. वशिष्ठ ने चेतावनी दी कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए और समस्याओं की सूचना समय पर नोडल अधिकारी को दी जाए।

2
Report
Palwal121102blurImage

विधानसभा चुनाव को लेकर पलवल पुलिस अलर्ट मोड पर

Umang WaliaUmang WaliaSep 04, 2024 16:39:18
Palwal, Haryana:

पुलिस अधीक्षक पलवल, चंद्रमोहन के नेतृत्व में जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च अभियान जारी रखा है। हाल ही में, भारी पुलिस बल ने हथीन विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। डीएसपी नरेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए जिला पुलिस ने हथीन एरिया में फ्लैग मार्च किया और जिले में 12 नाके लगाए हैं, जिनमें से 3 इंटर स्टेट पर हैं। इन नाकों पर सुरक्षा बल तैनात कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त, 3 आरपीएफ कंपनियां भी तैनात की गई हैं।

2
Report
Palwal121102blurImage

हरियाणा कर लाखों रुपए के मादक पदार्थ सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

Umang WaliaUmang WaliaSep 03, 2024 12:18:13
Palwal, Haryana:

क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना पर अलीगढ़ और पलवल के 4 युवकों को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। रहीमपुर पुल पर नाकाबंदी के दौरान, उनके पास से 26.882 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए है। चांदहट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें अदालत में पेश किया।

2
Report
Palwal121102blurImage

हरियाणा में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के आदेश

Umang WaliaUmang WaliaSep 03, 2024 12:15:43
Palwal, Haryana:

जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अवैध खनन को रोकने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। मंगलवार को जिला सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध खनन न हो। यदि कोई व्यक्ति अवैध खनन करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

2
Report
Palwal121102blurImage

9 सितंबर को मुंडकटी में 41वां ऐतिहासिक विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा

Umang WaliaUmang WaliaSep 02, 2024 18:32:03
Palwal, Haryana:
मुंडकटी दंगल कमेटी द्वारा आगामी 9 सितंबर को ऐतिहासिक विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। आयोजक रतन सिंह सोरौत ने बताया कि यह 41वां दंगल है, जिसे मुंडकटी में आयोजित किया जाएगा। दंगल में जगह जगह से अंतरराष्ट्रीय पहलवान हिस्सा लेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि दंगल में मुख्य अतिथि हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजित कपूर होंगे। और साथ ही अन्य गणमान्य लोग मौजूद होंगे।
1
Report
Palwal121102blurImage

रायदासका युवक की जान जाने में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

Umang WaliaUmang WaliaSep 02, 2024 11:48:44
Palwal, Haryana:

चांदहट थाना पुलिस ने रायदासका निवासी युवक की जान जाने के मामले में दो आरोपियों, बविन्द्र और सतीश, को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

2
Report