
Jhansi - "फुले" फिल्म पर रोक के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले जी और माता सावित्रीबाई फुले जी के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी के द्वारा आज प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके अंतर्गत झांसी कलेक्ट्रेट में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
Jhansi - मेडिकल क्षेत्र में जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वविद्यालय चौकी अंतर्गत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग आपस में लड़ते हुए साफ नजर आ रहे हैं। जिसमें कुछ युवक दूसरे दो युवकों को जमकर मार रहे हैं वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है की वीडियो झांसी के मेडिकल कॉलेज क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में लड़ने वाले युवकों का चिन्हीकरण किया जा रहा है और उसके बाद उक्त युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।