
Buxar: शादी के अगले दिन ड्यूटी पर लौटे आर्मी जवान त्यागी यादव, देशभक्ति की मिसाल कायम
बक्सर के डुमरांव के नंदन गांव के 26 वर्षीय आर्मी जवान त्यागी यादव ने देशभक्ति और कर्तव्य के लिए अद्भुत उदाहरण पेश किया है। 7 मई 2025 को उनकी शादी केसठ गांव की प्रिया कुमारी से धूमधाम से हुई, लेकिन ठीक अगले दिन 8 मई की सुबह उन्हें सेना से जम्मू-कश्मीर के कंगधार पोस्ट पर तत्काल ड्यूटी का आदेश मिला। त्यागी यादव ने बिना देर किए अपनी नई दुल्हन और परिवार को अलविदा कहा और देश की सेवा के लिए रवाना हो गए। वे पिछले छह वर्षों से 169 एडी ब्रिगेड में कार्यरत हैं और वर्तमान में श्रीनगर के कंगधार में तैनात हैं। हाल ही में वह दो महीने की छुट्टी पर घर आए थे लेकिन सीमा पर स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया। त्यागी का यह निर्णय देश के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।
Buxar - केसठ में संपन्न हुआ शत चंडी महायज्ञ और मां काली प्राण प्रतिष्ठा, भव्य भंडारे के साथ हुआ समापन
केसठ में बीते 29 अप्रैल से आयोजित शत चंडी महायज्ञ एवं मां काली प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण और भव्य भंडारे के साथ संपन्न हो गया। इस ग्यारह दिवसीय महायज्ञ में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और आध्यात्मिक वातावरण में मां काली की आराधना की। महायज्ञ के अंतिम दिन आचार्यों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रों के बीच मां काली की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे गांव में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ है।
Buxar: केसठ में आर्यन बाबू की भक्ति गायकी से झूमे श्रद्धालु, हजारों लोगों ने लिया आनंद
मां काली मंदिर प्रांगण में चल रहे शत चंडी महायज्ञ और मां काली प्राण प्रतिष्ठा के सातवें दिन मंगलवार को भोजपुरी के लिटिल स्टार और दसियांव गांव के निवासी आर्यन बाबू ने अपनी भक्ति गायकी से श्रद्धालुओं को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया। मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु उनकी प्रस्तुति को सुनने के लिए जुटे थे। आर्यन बाबू के सुरों और भक्ति गीतों ने सभी को भावविभोर कर दिया। उनका कार्यक्रम भक्ति के साथ-साथ सांस्कृतिक रंगों से भी भरा हुआ था, जो श्रद्धालुओं के लिए एक खास अनुभव बना। इस मौके पर केसठ पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान भी मौजूद रहे।
Buxar - केसठ में शत चंडी महायज्ञ: जियर स्वामी जी महाराज का दिव्य आगमन
केसठ गांव में चल रहे दिव्य शत चंडी महायज्ञ एवं मां काली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के छठवें दिन भक्तों की आस्था और श्रद्धा का विशेष संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर जियर स्वामी जी महाराज का आगमन हुआ, जिनके दर्शन मात्र से माहौल भक्तिमय हो उठा। स्वामी जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की और उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान का संचार किया। उन्होंने अपने प्रवचन में बताया कि शत चंडी महायज्ञ से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि समाज में सुख, शांति और समृद्धि भी आती है।हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन कर अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।