
अमरोहाः संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में 50 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। शव को घर के बाहर रखकर परिजन धरने पर बैठे, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। युवक सोमवार को आम के बाग में बेहोश मिला था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए मान गए।
अमरोहाः गजरौला कोतवाली पहुंचे एसपी अमित कुमार आनंद ने किया वार्षिक निरीक्षण
आज एसपी अमित कुमार आनंद ने गजरौला कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एसपी ने कंप्यूटर कक्ष, हथियार माल खाना, हवालात और मेस का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को परखा। उन्होंने पुराने मामलों की फाइलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए और जब्त वाहनों की स्थिति की समीक्षा की। सुरक्षा उपकरणों के बेहतर उपयोग पर जवानों को टिप्स दिए। एसपी ने साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण की सराहना भी की।
अमरोहाः आगामी त्योहारों को लेकर नगर कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक
अमरोहा नगर कोतवाली में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर अमन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के गणमान्य नागरिकों, मंदिरों के पुजारिओं, मस्जिदों के इमाम और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। बैठक में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने सभी समुदायों से आपसी सहयोग और भाईचारे की अपील की, ताकि त्योहारों का उल्लास बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हो सके।
Amroha - नौगांव सादात में बजट के लिए केंद्र सरकार को भाजपाइयों ने लिख कर भेजे अभिनंदन पत्र
नौगांव सादात में बजट के लिए केंद्र सरकार को भाजपाइयों ने लिख कर भेजे अभिनंदन पत्र. आज दिनांक 18 फरवरी दिन मंगलवार को नौगांव सादात में केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को आम आदमी व मध्यम वर्ग के लिए क्रांतिकारी बताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार को अभिनंदन पत्र भेजे, कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है. इस बजट में किसान, मजदूर ,युवा, महिलाएं व आम आदमी का ध्यान रखा गया है.मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महासंपर्क अभियान विभाग के जिला संयोजक पूर्व जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह सैनी के कैंप कार्यालय मोहल्ला अलीनगर में भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभिनंदन पत्र लिखे।
Amroha: नकल मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन सख्त, सख्त निर्देश जारी
यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्टेट लेवल ऑब्जर्वर ज्योति जी और एसपी अमित कुमार आनंद समेत अधिकारियों ने सुरक्षा रणनीति तैयार की। प्रश्नपत्र लीक होने पर एफआईआर होगी और नकल करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए गए हैं। 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और कड़ी हिदायत दी। परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाई गई है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन 24 घंटे तैनात रहेगा और ऑनलाइन मॉनिटरिंग से परीक्षा की निगरानी होगी
Amroha - चलती गाड़ी में शराब पीकर युवकों ने सड़क पर हंगामा किया
अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर युवकों का खतरनाक स्टंट सामने आया है, कार सवार युवकों ने चलती गाड़ी की खिड़कियों से लटकते हुए शराब पी. सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में युवाओं ने अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल दी. यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले इन युवकों का वीडियो सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है, हाईवे पर इस तरह के खतरनाक स्टंट से न केवल सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं, बल्कि अन्य वाहन चालकों के लिए भी यह जानलेवा साबित हो सकता है।
Amroha: महात्मा ज्योतिबा फुले चौक का भव्य अनावरण
नगर पालिका परिषद अमरोहा ने महात्मा ज्योतिबा फुले चौक का सौंदर्यीकरण कर वहां उनकी प्रतिमा स्थापित की। इसका भव्य अनावरण पूर्व सांसद व विधान परिषद सदस्य सत्यपाल सिंह सैनी ने किया। उन्होंने महात्मा फुले को समाज सुधार का प्रतीक बताया। नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने अमरोहा के विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अमरोहाः मोबाइल चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
सैदनगली थाना क्षेत्र के भदौरा गांव में दबंगों ने किशोर को मोबाइल चोरी के आरोप में पेड़ से रस्सी से बांधकर पिटाई की गई। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग किशोर पर जुल्म ढाते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अमरोहाः पीड़ित परिवारों से मिले सुप्रीम कोर्ट के वकील, कॉन्वेंट स्कूल में छात्र द्वारा नॉनवेज ले जाने का मामला
अमरोहा के एक कॉन्वेंट स्कूल में पिछले साल हुए नॉनवेज विवाद ने रविवार को नया मोड़ ले लिया, जब सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा दिल्ली से आकर पीड़ित छात्रों और उनके परिवारों से मिले। उन्होंने इस मामले में न्याय न मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक न तो स्कूल प्रशासन पर कोई ठोस कार्रवाई हुई है और न ही आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ कोई कदम उठाया गया है। यह विवाद 5 सितंबर 2023 को सामने आया था, जब स्कूल प्रबंधन ने एक छात्र के टिफिन में नॉनवेज होने का आरोप लगाकर उसे स्कूल से निकाल दिया था। वकील प्राचा ने इस आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि जिस छात्र पर आरोप लगाया गया, वह नॉनवेज खाता ही नहीं है।
अमरोहाः महिला से मारपीट और धमकी देने का आरोप
अमरोहा के लकड़ा मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के जरीफ, राहुल, बन्टी, नफीसा और शहाना ने उनके घर में घुसकर न केवल मारपीट की बल्कि धमकियां भी दीं। पीड़िता के अनुसार, घटना 2 फरवरी को सुबह की है, जब वह घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपियों ने जबरन घर में घुसकर उन्हें जमीन का मुकदमा वापस लेने और जगह खाली करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। कपड़े फाड़ दिए और गला दबाने की कोशिश की। बेटे के साथ भी मारपीट की।
अमरोहाः गजरौला में छात्रों के बीच बवाल ! वीडियो वायरल
गजरौला के ज्योति बैंकट हॉल के पास दो छात्र गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दबंग छात्रों ने बेल्टों से हमला कर दूसरे गुट के छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने संज्ञान लिया और पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Amroha - 4 करोड़ बकाया नहीं चुकाया तो कट जाएंगे कनेक्शन – SDO की दो टूक चेतावनी
अमरोहा शहर के बिजली विभाग के एसडीओ जीडी प्रजापति ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बकाया 4 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया, तो उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे. शनिवार दोपहर करीब 3 बजे अमरोहा के आरोही बिजली घर में आयोजित बैठक के दौरान एसडीओ ने मोहल्ला चौक में बकाया भुगतान अभियान के तहत लोगों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने बिल जमा करें. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर उपभोक्ता छूट पा सकते हैं, लेकिन अगर बकाया नहीं चुकाया गया, तो कार्रवाई तय है. बिजली विभाग की इस सख्ती से शहर में हड़कंप मच गया है।
Amroha - अमरोहा पहुंचे बीजेपी के प्रभारी मंत्री के पी मलिक
अमरोहा के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में जनपद प्रभारी मंत्री पी मलिक ने जोरदार बयानबाजी करते हुए कहा कि पशुओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं. पत्रकारों से पूछे गए सवालों के जवाब में मंत्री ने बताया कि सरकार पशुओं के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. मंत्री ने आगे कहा, "महाकुंभ के आयोजन ने उत्तर प्रदेश का नाम देश और दुनिया में मशहूर कर दिया है. देश और विदेश के लोग यहां आने लगे हैं, जो कि हमारी सरकार की मेहनत और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रतिफल है।
Amroha: CCTV में कैद हुई चोरी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अमरोहा जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। गजरौला स्थित सिटी नर्सिंग होम में एक अज्ञात चोर ने जनरेटर का केबल चुरा लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। क्लीनिक संचालक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अब देखना होगा कि पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोर तक कब पहुंचती है।
Amroha - ब्लॉक परिसर में डीएम-एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं
अमरोहा के थाना देहात ब्लॉक परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों की समस्याएं सुनीं. डीएम और एसपी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण कराया, जिससे जनता को त्वरित राहत मिली. जन समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासन सख्त, अधिकारियों को लापरवाही न बरतने की हिदायत ।
Amroha: भाकियू शंकर ने सांसद कंवर सिंह तंवर को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर के नेतृत्व में शनिवार को संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर से मुलाकात की। यह मुलाकात उनके झनकपुरी स्थित फार्महाउस पर हुई। इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सांसद को एक ज्ञापन सौंपा। चौधरी दिवाकर ने कहा कि सांसद कंवर सिंह तंवर गरीबों और आम जनता के हित में कई सराहनीय कार्य कर चुके हैं, जैसे गरीब बेटियों की शादी करवाना और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना। उन्होंने गंगा धाम तिगरी को पर्यटक स्थल घोषित करने की भी मांग उठाई।
Amroha: AI कैमरों का लाइव डेमो, सुरक्षा में नई क्रांति!
अमरोहा के एक निजी होटल में हाई-टेक सुरक्षा पर चर्चा हुई जहां CP प्लास ब्रांड के AI कैमरों का लाइव डेमो दिखाया गया। इन कैमरों में स्मार्ट अलर्ट, फेस डिटेक्शन और मोशन सेंसर जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। कार्यक्रम में दुकानदारों और व्यापारियों को उन्नत सुरक्षा तकनीक अपनाने की सलाह दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि ये कैमरे निगरानी में काफी मददगार हैं और सुरक्षा के नए आयाम खोल सकते हैं।
Amroha: कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा, प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई
अमरोहा में भूमाफियाओं ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा जमा लिया जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया। इस दौरान कब्जाधारियों और पालिका टीम के बीच तीखी नोकझोंक हुई। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने दोषियों पर FIR दर्ज कराने की चेतावनी दी। प्रशासन अब भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
अमरोहाः महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने शिवमंदिरों का किया निरीक्षण
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने मंगलवार को शहर के प्रमुख शिव मंदिरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलाभिषेक, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और सफाई को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। डीएम ने उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त हो, वेरीकेटिंग जरूरी स्थानों पर हो, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
Amroha - हसनपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: चोरी की वारदात का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
हसनपुर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई दो लैपटॉप, एक बैटरी, एक फिंगरप्रिंट डिवाइस और एक लैपटॉप चार्जर बरामद किया है. वादी अंकित निवासी ग्राम मंगरौला ने दिनांक 12 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया है।
Amroha - नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर की कार्रवाई
नगर पालिका प्रशासन द्वारा नव सम्मिलित क्षेत्र अली मोहम्मद पुर, हुसैन पुर और मालीखेड़ा में शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया. पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम राजस्व विभाग के लेखपालों के साथ मौके पर पहुंची और शासकीय भूमि की पैमाइश कराई. जांच में यह पाया गया कि कुछ व्यक्तियों ने सरकारी रास्ते की भूमि को खुदाई कर अपनी निजी संपत्ति में मिलाने का प्रयास किया था।
अमरोहा के जुहेंब खान ने कोयले से उकेरी मोदी-ट्रंप की तस्वीर, भारत-अमेरिका रिश्तों की जताई कामना
अमरोहा के युवा चित्रकार ज़ुहेंब खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक अनोखा चित्र कोयले से दीवार पर उकेरा है। उन्होंने यह कलाकृति पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को समर्पित की है और भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की कामना की है। उनकी इस कला को स्थानीय लोगों से खूब सराहना मिल रही है। ज़ुहेंब खान का कहना है कि वह अपनी कला के जरिए हमेशा सामाजिक और राजनीतिक संदेश देने का प्रयास करते हैं।
अमरोहाः महाशिवरात्रि पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने वासुदेव मंदिर का किया निरीक्षण
महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए एसपी अमित कुमार आनंद ने वासुदेव मंदिर का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और मुख्य मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी से निगरानी, बैरिकेडिंग और अन्य सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। एसपी ने आमजन से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी।
Amroha -विधायक राजीव तरारा और पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने भव्य शोभायात्रा का किया उद्घाटन
अमरोहा नगर के अंबेडकर पार्क से संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस शोभायात्रा को मंडी धनौरा के विधायक राजीव तरारा और नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्ति रस में डूबी झांकियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली, जहां श्रद्धालुओं ने संत रविदास के विचारों का प्रचार किया और भक्ति गीतों से वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे शोभायात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई।
Amroha - बिजली के पोल से टकराई कार, बाल-बाल बचे कार सवार
अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया. जोया-संभल मार्ग पर एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल टूटकर कार पर गिर गया. गनीमत रही कि कार सवारों को मामूली चोटें आईं, और बड़ा हादसा होने से टल गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. हादसे के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिसे दुरुस्त करने का काम जारी है।
Amroha: सूने मकान में चोरी, सोलर पैनल और सिलेंडर तक ले उड़े चोर
अमरोहा जिले के थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के पुष्कर नगर में चोरों ने एक बंद पड़े मकान में बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोर कीमती सामान, सिलेंडर, सोलर पैनल और इन्वर्टर बैटरी तक उठा ले गए। जानकारी के अनुसार, यह मकान पिछले 15 दिनों से खाली था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने ताले तोड़कर चोरी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।