Back
Vineet Kumar Agarwal
Bareilly243301blurImage

अमरोहा में तिरंगा यात्रा,मुस्लिम समाज ने किया भव्य स्वागत

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 18, 2025 08:42:48
Rahtuiya, Uttar Pradesh:

अमरोहा में शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लों ने सेना के सम्मान में जोया में निकाली तिरंगा यात्रा,मुस्लिम समाज ने किया पुष्प वर्षा कर स्वागत. अमरोहा जिले के जोया कस्बे में रविवार को सेना के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस आयोजन का नेतृत्व अमरोहा निवासी शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लों ने किया। यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा जोया के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुज़री, जिसमें लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए। 

0
Report
Bareilly243301blurImage

अमरोहा में दरोगा पर जानलेवा हमला

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 18, 2025 05:44:42
Rahtuiya, Uttar Pradesh:

 अमरोहा देहात थाने में तीन शातिर नामजद अभियुक्तों पर SC/ST एक्ट सहित संगीन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा. अब लोगों को न्याय दिलाने वाले पुलिस विभाग के दरोगा भी सुरक्षित नहीं है, उन्हें सही काम करने पर शातिर बदमाशों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है और उन पर जानलेवा हमला करके ये दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. कि भले ही प्रदेश में योगी सरकार हो लेकिन गुंडे माफियाओं का राज आज भी कायम है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की गाड़ी का ब्रेक फेल, डिवाइडर से टकराई

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 17, 2025 15:33:54
Amroha, Uttar Pradesh:

 अमरोहा में आज शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे एक दर्दनाक हादसा टल गया। अमरोहा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार की गाड़ी को चालक जोया रोड पर लेकर जा रहा था इसी दौरान गाड़ी का ब्रेकफेल हो गया और गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही की घटना में कोई घायल नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। गाड़ी में अधिशासी अधिकारी मौजूद नही थे। अधिशासी अधिकारी डॉ बृजेश कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मैं गाड़ी में मौजूद नहीं था गाड़ी ब्रेक फेल होने के चलते डिवाइडर पर चढ़ गई थी।

0
Report
Amroha244221blurImage

अमरोहा में भूमाफिया का कब्जा, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 17, 2025 15:25:24
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा शहर में एक बार फिर भूमिया एक्टिव हो गए हैं. इन भूमाफियाओं के खिलाफ बीते दिनों अमरोहा जिला अधिकारी निधि गुप्ता ने कड़ी कार्रवाई की थी. अमरोहा शहर में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया. सूचना मिलते ही आज शनिवार की दोपहर करीब 2:00 बजे अमरोहा प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. इसके बाद मौके से भूमिया फरार हो गए. प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश की जा रही है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - जोया में कार दुर्घटना: नींद की झपकी से पुल से टकराई कार

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 17, 2025 15:20:40
Amroha, Uttar Pradesh:

जोया मे कार चालक नींद की झपकी आने से सर्विस रोड पर पुल से टकराई कार,तीन लोग घायल अस्पताल में भर्ती. आपको बता दें कि आज शनिवार की सुबह करीब 6:00 बजे अमरोहा जनपद की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुरादाबाद की तरफ से दिल्ली जा रही कार चालक को जोया में सर्विस रोड पर नींद की झप्पी आ गई,जिससे कार पुल से टकरा गई और कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस में मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: सैद नगली पुलिस ने गैंगस्टर गौ तस्कर को चरस संग दबोचा

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 17, 2025 10:23:01
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के सैद नगली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर और गौ तस्कर नबिया उर्फ तबिया को 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर (संख्या-45/A) और डी-110जे/2024 गैंग का सक्रिय सदस्य है। उस पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और गिरफ्तारी वारंट भी लंबित थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - नशे में धुत बारातियों ने महिलाओं के साथ की बदसलूकी, गांव में मचा हड़कंप

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 17, 2025 09:51:54
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा जिले के धनौरा थाना क्षेत्र के नवाबपुरा भूड़ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बारात में शामिल नशे में धुत दबंग बारातियों ने सड़क पर जा रही लड़कियों और महिलाओं के साथ जमकर बदसलूकी कर दी। घटना 1 मई 2025 की शाम करीब 5:30 बजे की है, जब ग्राम लिसड़ी खुर्द की रहने वाली संजना, खुर्शी, सृष्टि, सोनम व अन्य महिलाएं ग्राम आजमपुर से अपने गांव लौट रही थीं। रास्ते में नवाबपुरा भूड़ गांव में बारात चढ़ रही थी, जहां नशे में धुत बारातियों ने महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। 

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: भीषण गर्मी और बिजली कटौती से परेशान किसान, सिवौरा बिजली घर पर धरना

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 17, 2025 06:28:00
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोगों का हाल बेहाल है। खासकर किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं, क्योंकि बिजली न मिलने से उनकी फसलें सूख रही हैं। शनिवार सुबह करीब 10 बजे भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव गोपाल ठाकुर ने सैकड़ों किसानों के साथ सिवौरा बिजली घर पर धरना दिया। उन्होंने बिजली विभाग को चेतावनी दी कि अगर बिजली आपूर्ति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरने में शामिल किसानों ने बताया कि बिजली नहीं आने से बच्चे, बुजुर्ग और सभी लोग परेशान हैं। फसलों का सूखना किसानों के लिए बड़ी चिंता बन गया है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - गजरौला में तलवारों के जुलूस ने मचाई धूम

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 16, 2025 15:52:29
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के गजरौला में ठाकुर समाज ने महाराणा प्रताप की याद में जुलूस निकाला। जुलूस में युवाओं ने तलवारें लहराईं और गाड़ियों पर खतरनाक स्टंट किए। पुलिस मौजूद होने के बावजूद कानून की अनदेखी होती रही। इंदिरा चौक से निकले इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - हसनपुर में दिनदहाड़े व्यापारी से 2.5 लाख की लूट, व्यापारियों में आक्रोश

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 16, 2025 15:38:06
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के हसनपुर में शुक्रवार को मेन मार्केट में बदमाशों ने व्यापारी भूषण वर्मा से मारपीट कर ₹2.5 लाख की नकदी लूट ली। पीड़ित का आरोप है कि एक दर्जन से अधिक दबंगों ने स्टील पाइपों से हमला कर दुकान में घुसकर लूटपाट की। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद की चेतावनी दी। मौके पर पहुंचे सीओ दीप कुमार पंत ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

0
Report
Amroha244221blurImage

अमरोहा में सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने निकाली शौर्य तिरंगा यात्रा

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 16, 2025 15:16:06
Amroha, Uttar Pradesh:
अमरोहा में निकली शौर्य तिरंगा यात्रा सांसद कंवर सिंह तंवर के नेतृत्व में गजरौला में भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत इस आयोजन में वीरों को सम्मान देने का संदेश दिया गया। भाजपा पदाधिकारियों और जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जगह-जगह तिरंगे से स्वागत हुआ और "भारत माता की जय" के नारों से माहौल गूंज उठा।
0
Report
Amroha244221blurImage

अमरोहा में 12वीं की छात्रा का संदिग्ध हालात में शव मिला

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 16, 2025 15:15:24
Dasipur, Uttar Pradesh:

अमरोहा के नौगांवा सादात क्षेत्र में 12वीं की छात्रा शिवानी का शव घर में संदिग्ध हालात में मिला। परिजनों ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा और आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। SP अमित कुमार आनंद ने हर पहलू की जांच की बात कही है।

0
Report
Amroha244221blurImage

अमरोहा में भाजपा नेता के आरोपों की जांच को तीन सदस्यीय समिति गठित

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 16, 2025 15:04:10
Amroha, Uttar Pradesh:
अमरोहा में भाजपा नेता के आरोपों की जांच को तीन सदस्यीय समिति गठित अमरोहा में भाजपा नेता पिंटू भाटी के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सेंटर पर डॉक्टर न मिलने पर सीएमओ ने उसे सील किया था, जिसके बाद पिंटू भाटी ने स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों की अवैध वसूली का आरोप लगाया। इस पर डीएम निधि गुप्ता वत्स ने सीडीओ, एएसपी और डिप्टी कलेक्टर की तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो आरोपों की जांच कर रिपोर्ट देगी।
0
Report
Amroha244221blurImage

अमरोहा में सर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 15, 2025 14:26:37
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के नौगावा सादात थाना क्षेत्र में सर कटा शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधामन भदौरिया ने बताया कि शव की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - किसान की DM से गुहार: दबंगों से बचाने की लगाई फरियाद

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 15, 2025 08:57:08
Amroha, Uttar Pradesh:

 अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। किसान का आरोप है कि दबंग कई बार उसे झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर चुका है लेकिन नाकाम रहा। पीड़ित ने परिवार सहित DM से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: खाद की किल्लत और महंगे डीजल से नाराज किसानों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 15, 2025 08:50:46
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा में खाद की कमी और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान किसानों ने भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने अपनी मांगों में खाद की कालाबाजारी रोकने, डीजल की कीमतें कम करने, फसल बीमा की राशि जल्द दिलाने, भूमि विवाद सुलझाने और अवैध कब्जों पर कार्रवाई की मांग की। संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: आम के बाग में मिला शव, इलाके में फैली दहशत

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 15, 2025 08:43:44
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के नौगांवा सादात इलाके में आम के बाग से एक सिर कटी शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह शव जमीन में दबाया गया था लेकिन कुत्तों ने उसे बाहर खींच लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। आशंका है कि किसी ने हत्या कर शव को यहां फेंका और दबा दिया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है ताकि शव की पहचान की जा सके।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग, कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 15, 2025 08:00:36
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा कलेक्ट्रेट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन किया। सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी से नाराज़ कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष ओंकार कटारिया के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की। मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: निकली देशभक्ति से भरी तिरंगा यात्रा

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 15, 2025 05:42:48
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा में नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन की अगुवाई में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा भारतीय सेना को समर्पित थी। इसमें स्कूली बच्चे, समाजसेवी और स्थानीय लोग बड़े जोश के साथ शामिल हुए। सभी के हाथों में तिरंगे थे और चारों ओर देशभक्ति के नारे गूंज रहे थे। शशि जैन ने सेना के साहस को सलाम किया और लोगों से सफाई और देश के लिए काम करने की अपील की। यह यात्रा शांति से पूरी हुई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: डॉक्टर पर भ्रष्टाचार और शोषण का आरोप, स्वीपर ने दी खुदकुशी की चेतावनी

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 14, 2025 15:48:19
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के रहरा ब्लॉक के गंगेश्वरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. शशांक चौधरी पर स्वीपर-कम-चौकीदार जितेंद्र कुमार ने भ्रष्टाचार और शोषण के आरोप लगाए हैं। जितेंद्र का कहना है कि डॉक्टर ने उसके दोस्त को फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत ली और जब उसने इसका विरोध किया, तो उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़ित जितेंद्र ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है और खुदकुशी की चेतावनी दी है। उसने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की तरफ से मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: BJP नेता पिंटू भाटी का स्वास्थ्य विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप, CMO से भिड़े

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 14, 2025 15:42:44
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा में बीजेपी नेता पिंटू भाटी ने स्वास्थ्य विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। भाटी ने अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब्स और झोलाछाप डॉक्टरों से करोड़ों की अवैध वसूली का दावा किया। विवाद तब बढ़ा जब CMO सत्यपाल सिंह ने भाटी के अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से शिकायत करते हुए अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Amroha244221blurImage

अमरोहा में स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप, जांच समिति का गठन

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 14, 2025 15:30:30
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा स्वास्थ्य विभाग का निजी अस्पतालों से पैसा लेने के मामले में सीएमओ ने बनाई जांच समिति जांच शुरू. बीते दिनों भाजपा नेता पिंटू भाटी और अमरोहा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह के बीच थी नवजोत हुई थी. जिसके बाद भाजपा नेता पिंटू भाटी ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल चलाने के नाम पर ऑनलाइन पैसे देने का आरोप लगाया था और पैसे की लेनदेन का स्क्रीनशॉट प्लीज सोशल मीडिया पर वायरल किया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस में तैनात एक कर्मचारी पर पैसे लेने का आरोप है। आज बुधवार की शाम करीब 4:00 अमरोहा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि स्क्रीनशॉटों की जांच के लिए जांच समिति बनाई है जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: 'आस्था हॉस्पिटल' सील, CMO का सख्त एक्शन

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 14, 2025 14:18:17
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के CMO डॉ. सत्यपाल सिंह ने गजरौला स्थित ‘आस्था हॉस्पिटल’ को गंभीर शिकायतों और नियमों की अनदेखी के चलते सील कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण व मानकों के कोई अस्पताल, लैब या अल्ट्रासाउंड सेंटर नहीं चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: रजिस्ट्री ऑफिस में चोरी की कोशिश, कैश बॉक्स नहीं तोड़ पाए चोर

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 14, 2025 14:01:07
Amroha, Uttar Pradesh:

धनौरा तहसील के रजिस्ट्री कार्यालय में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी की कोशिश की। चोर ऑफिस का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कैश बॉक्स को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। सुबह जब लोगों को घटना की जानकारी मिली तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर बछरायूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि ऑफिस से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है, फिलहाल मामले की जांच जारी है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: SP ने पुलिस कार्यालयों का किया निरीक्षण, काम में लापरवाही पर दी सख्त हिदायत

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 13, 2025 14:36:31
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने अपने कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया और कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रजिस्टरों की जांच की और ऑफिस की सफाई व रिकॉर्ड व्यवस्था को देखा। उन्होंने क्षेत्राधिकारी कार्यालय, शिकायत प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया सेल, अपराध शाखा और वन स्टॉप सेंटर सहित सभी शाखाओं में तैनात पुलिसकर्मियों को समय से और गुणवत्ता से काम करने के सख्त निर्देश दिए। SP ने कहा कि सभी रिकॉर्ड सही तरीके से रखें और कोई भी काम लापरवाही से न किया जाए।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMay 13, 2025 07:01:49
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के ड्योढ़ी वाजिदपुर इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक विवेक चीमा को छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में डिडौली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की गई,आगे मामले की जांच जारी है।

0
Report