Back
Vineet Kumar Agarwal
Amroha244221blurImage

Amroha - पत्नी के प्रेमी की हत्या, पति समेत तीन गिरफ्तार

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalApr 02, 2025 14:49:41
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा पुलिस ने 48 घंटे में ड्रम हत्याकांड का खुलासा कर दिया, अवैध संबंधों के शक में पति वीरपाल ने पत्नी जमुना देवी और साले के साथ मिलकर पत्नी के प्रेमी कोशिंदर की हत्या कर दी. वीरपाल को शक था कि कोशिंदर उसे मारकर ड्रम में भरने की योजना बना रहा था, इसलिए उसने ही पत्नी से प्रेमी को बुलवाकर मौत के घाट उतार दिया। हसनपुर क्षेत्र में दो दिन पहले बरामद शव की जांच में पुलिस को सीसीटीवी और सर्विलांस से सुराग मिले। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि अवैध संबंध और जान का खतरा हत्या की वजह बना, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Amroha244221blurImage

अमरोहा में वफ्फ बोर्ड बिल का विरोध, मुस्लिम समुदाय में नाराजगी

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalApr 02, 2025 13:51:47
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा में वफ्फ बोर्ड बिल का विरोध, मुस्लिम समुदाय में नाराजगी अमरोहा में वफ्फ बोर्ड बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन करता है. उन्होंने मांग की कि विपक्षी दल, खासकर अखिलेश यादव, राहुल गांधी और पीडीए, इसे रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएं. इस मुद्दे पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha- जिलाधिकारी ने किया एफ.एस.टी.पी. प्लांट का निरीक्षण

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalApr 02, 2025 07:25:01
Amroha, Uttar Pradesh:

जिलाधिकारी ने आज नगर पालिका द्वारा संचालित फेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (FSTP) का निरीक्षण किया और इसकी कार्यप्रणाली पर संतोष जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्थापित यह प्लांट पूरी तरह सौर ऊर्जा पर आधारित है और 32 के.एल.डी. क्षमता के साथ संचालित हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगरवासियों के लिए मोबाइल ऐप विकसित करने का सुझाव दिया, जिससे वह पालिका सेवाओं का लाभ आसानी से ले सकें। उन्होंने ट्रीट किए गए जल व खाद्य की बिक्री को बढ़ावा देने और प्लांट के हरित क्षेत्र में अधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश भी दिए। 

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha- आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, पुलिस मौन

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalApr 02, 2025 07:22:28
Amroha, Uttar Pradesh:

आरटीआई कार्यकर्ता व अधिवक्ता संजीव जिंदल पर उनके ही भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया. प्रॉपर्टी विवाद के चलते गले में फंदा डालकर हत्या की कोशिश की गई. आंख पर नुकीले हथियार से वार किया गया. राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर किया गया. इस घटना की पुलिस ने अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha- करणी सेना का पुतला फूंक भड़की सपा छात्र सभा, दी आंदोलन की चेतावनी

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalApr 02, 2025 04:03:08
Amroha, Uttar Pradesh:

 मंगलवार को ब्लॉक गंगेश्वरी रहरा परिसर में समाजवादी छात्र सभा ने करणी सेना का पुतला दहन किया। जिला अध्यक्ष अनुज त्यागी उर्फ गोलू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने करणी सेना पदाधिकारियों द्वारा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी का विरोध किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बयान वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन होगा। इस दौरान ऋषभ त्यागी, जसवीर यादव, शोभित कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha- थाना प्रभारी की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalApr 02, 2025 04:01:15
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला रफतपुरा में शराब की दुकान को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। दुकान खुलते ही सैकड़ों लोग विरोध में इकट्ठा हुए और मारपीट की नौबत आ गई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी वेंलेंद्र कुमार ने समझदारी से हालात संभाले, भीड़ को शांत कराया और दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया। समय रहते पुलिस ने मोर्चा नहीं संभाला होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha- 'स्कूल चलो अभियान' में बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें, शिक्षकों का सम्मान

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalApr 02, 2025 03:51:57
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लों ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित कीं और निपुण शिक्षकों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने शिक्षकों को शिक्षा से वंचित बच्चों का पंजीकरण कराने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आह्वान किया। शिक्षक विधायक ने सरकार द्वारा विद्यालयों के कायाकल्प की बात कही और अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान की भी शुरुआत कर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha- शराब की दुकान खोलने के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, सीएम से की हस्तक्षेप की मांग

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalApr 01, 2025 04:25:51
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के मोहल्ला प्रताप नगर में शराब की नई दुकान खोले जाने के फैसले के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं और बुजुर्गों ने सड़कों पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दुकान को बंद कराने की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पहले से ही इलाके में शराबखोरी की वजह से कई घर उजड़ चुके हैं। बीते कुछ वर्षों में शराब की लत के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे कई महिलाएं विधवा हो गई हैं। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि इलाके में पहले से ही अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है, जिससे युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। 

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha- गांव के घर के बाहर तेंदुआ देख लोगों में दहशत, वीडियो वायरल

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalApr 01, 2025 04:23:12
Amroha, Uttar Pradesh:

जनपद के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर कलां में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। गांव के बाहरी हिस्से में स्थित एक मकान के पास तेंदुआ बैठा मिला। मकान मालिक बबलू पुत्र जमील, जो अपने दो मंजिला घर के ऊपरी हिस्से में रहते हैं, ने जब टॉर्च की रोशनी में तेंदुए को देखा तो उनके होश उड़ गए। तेंदुआ पशुशाला की दीवार के पास बैठा था। बबलू ने तुरंत अपने मोबाइल से तेंदुए की तस्वीरें लीं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अलीपुर कलां के जंगल में तेंदुओं की मौजूदगी कोई नई बात नहीं है। कई वर्षों से यह इलाका तेंदुओं का ठिकाना बना हुआ है, लेकिन इस बार गांव के इतने करीब तेंदुए के दिखने से लोग डरे हुए हैं।

0
Report
Amroha244221blurImage

अमरोहा जनपद में ईद पर घर लौट रहे परिवार पर हमला

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 31, 2025 14:17:39
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा: ईद मनाने के लिए घर लौट रहे एक परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइकों पर सवार कुछ युवकों ने ई-रिक्शा सवार परिवार को घेरकर हमला किया। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से पांच बाइकें बरामद की हैं। यह पूरी कार्रवाई थाना अमरोहा देहात पुलिस ने अंजाम दी। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - मंदिर में दर्शन करने आई महिला का सोने का हार चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 31, 2025 13:40:37
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के नौगांवा सहदात स्थित काली मंदिर गजथल में प्रसाद चढ़ाने आई महिला के साथ बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोर ने तीन तोले के सोने का हार दांतों से काटकर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं। माना जा रहा है कि चोरी हुआ हार करीब तीन लाख रुपये का है। यही नहीं, दो अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह की चोरी की घटनाएं हुई हैं। इस तरह मंदिर परिसर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: भगवा वस्त्र में ईदगाह पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन चौधरी, नमाजियों का किया स्वागत

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 31, 2025 04:27:58
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा में  कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने ईद के मौके पर अनोखे अंदाज में मुस्लिम समुदाय को बधाई दी। वे भगवा वस्त्र पहनकर अमरोहा शहर की ईदगाह पहुंचे और नमाज अदा कर लौट रहे लोगों पर पुष्प वर्षा कर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कहा, "सदा न रहा है जमाना किसी का, नहीं चाहिए दिल दुखाना किसी का।" साथ ही देश की भलाई और अपराधियों के खात्मे की बात भी रखी। सचिन चौधरी की इस पहल को सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल बताया जा रहा है और क्षेत्र में इसकी काफी चर्चा हो रही है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक अदा हुई ईद की नमाज, ड्रोन से रखी गई पैनी नजर

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 31, 2025 04:25:50
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा जनपद में ईद का त्योहार पूरी शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईदगाह में नमाज अदा की गई जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी। ड्रोन कैमरों और खुफिया टीमों की मदद से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई। ईदगाह पर जनपद के कई दिग्गज नेता पहुंचे और मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी। इस दौरान एसडीएम अमरोहा सुधीर कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे जिससे त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो सका।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जे का विवाद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 29, 2025 10:27:15
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा में वक्फ संपत्ति (संख्या-1078) पर कथित अवैध कब्जे को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। पार्टी का आरोप है कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अवैध निर्माण तत्काल नहीं हटाया गया तो जनता के साथ व्यापक आंदोलन होगा। कब्जाधारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग के साथ वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाने की अपील की गई है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - ईद से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 27, 2025 14:24:21
Amroha, Uttar Pradesh:

 अमरोहा, आगामी ईद-उल-फितर के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी अमित कुमार आनंद ने अमरोहा नगर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. पुलिस अधीक्षक ने शाह विलायत और ईदगाह का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. फ्लैग मार्च के दौरान सीओ नगर, एसडीएम नगर और थाना प्रभारी समेत पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस का कहना है कि त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: मनरेगा घोटाले की जांच शुरु, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 26, 2025 08:05:02
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा में क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके जीजा पर मनरेगा योजना के तहत मजदूरी का पैसा लेने का आरोप लगा है। इस मामले में जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने कहा कि जांच मनरेगा DC के माध्यम से कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और ब्लॉक लेवल से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर तक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही, जेसीबी स्तर से वसूली भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: मनरेगा घोटाला में क्रिकेटर मोहम्मद शामी की बहन समेत परिवार पर आरोप

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 26, 2025 08:00:48
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा जिले में मनरेगा घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना और उनके परिवार का नाम सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी की बहन पलोला गांव में रहती हैं जहां उनकी सास ग्राम प्रधान हैं। गांव में फर्जी जॉब कार्ड बनाकर मजदूरी के नाम पर सरकारी धन का गबन किया गया। लिस्ट में शमी की बहन समेत उनके कई रिश्तेदारों के नाम हैं जिनमें एमबीबीएस और वकालत की पढ़ाई कर रहे उनके भांजे और प्रधान के बेटे भी शामिल हैं। गांववालों का आरोप है कि प्रधान परिवार के प्रभाव के चलते इस घोटाले पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। हालांकि, अब प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है जिससे हड़कंप मच गया है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन पर मनरेगा घोटाले का आरोप, कार्रवाई की मांग

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 26, 2025 07:55:56
Amroha, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के पलोला गांव में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन शबीना, उनकी ग्राम प्रधान सास और कुछ अन्य रिश्तेदारों पर मनरेगा के पैसों के गबन का आरोप लगा है। भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करेगा।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: "ऑपरेशन दृष्टि" में बड़ी सफलता, टप्पेबाज गैंग गिरफ्तार

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 22, 2025 10:38:28
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर एक अंतरजनपदीय टप्पेबाज गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने "ऑपरेशन दृष्टि" के तहत हसनपुर थाना क्षेत्र के गजरौला तिराहा से इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के सदस्य ईको वैन में सवारी बनाकर लोगों को ठगते थे। जैसे ही कोई यात्री वैन में बैठता, गैंग के लोग सीट के नीचे से उसका बैग पीछे सरका देते। फिर पीछे बैठे साथी बैग से नकदी और आभूषण चुरा लेते। कुछ दूरी पर सवारी को उतारकर फरार हो जाते। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने के आभूषण, नकदी, फर्जी आधार कार्ड और वारदात में इस्तेमाल की गई ईको वैन बरामद हुई है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बिजली कर्मी की गई जान

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 22, 2025 10:31:41
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। मुरादाबाद के कुंदरकी निवासी बिजली फीडर कर्मचारी की बाइक सड़क किनारे खंभे से टकरा गई जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - शिक्षक ने उत्पीड़न से तंग आकर खाया जहर, दो सहकर्मी निलंबित

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 22, 2025 07:45:53
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा जिले के गंगेश्वरी ब्लॉक के निरयावली भूड़ परिषदीय विद्यालय में तैनात शिक्षक वैभव गुप्ता ने बीआरसी केंद्र पर जहर खा लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहर सेवन से पूर्व वैभव गुप्ता ने शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में उत्पीड़न का संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने स्कूल के दो शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपित शिक्षकों को निलंबित कर डिप्टी कलेक्टर को जांच सौंपी है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज पढ़ने को लेकर शिया सुन्नी में जमकर हुई मारपीट

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 22, 2025 07:45:04
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के कस्बा सैदनगली की जामा मस्जिद में शिया व सुन्नी पक्ष के लोगों में तनातनी का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को भी असर की नमाज के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी व धक्का मुक्की होने की एक वीडियो प्रसारित हो रही है। सुन्नी पक्ष के लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई कराने को गुहार लगाई है। वहीं, शिया पक्ष की ओर से पहले ही थाने में सात लोगों को नामजद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।उधर इसी पक्ष के छिद्दा व अनवार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 19 मार्च को शाम के सयम शिया पक्ष के लोगों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की थी। 

0
Report
Amroha244221blurImage

अमरोहा में सनसनी: चामुंडा मंदिर में अराजक तत्वों ने तोड़ी मूर्तियों की पांडिया

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 22, 2025 07:41:46
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा में सनसनी: चामुंडा मंदिर में हुई धज्जियां, अराजक तत्वों ने तोड़ी मूर्तियों की पांडिया! अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के बरतोरा गांव में स्थित चामुंडा मंदिर में आज सुबह ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे जिले में हलचल मचा दी है। मंदिर में पूजा के दौरान, अज्ञात अराजक तत्वों ने देवी मां की तीन पवित्र मूर्तियों की पांडिया तोड़कर आगाज़ किया। शुभ प्रभात की पहली किरणों में, जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए। मंदिर के चारों ओर उभरती सनसनी ने ना सिर्फ गांव वालों को बल्कि आस-पास के क्षेत्रों में भी हलचल मचा दी। मामले की खबर मिलते ही, पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीप कुमार पंत तुरंत मौके पर पहुंच गए। 

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - खेतान वर्ल्ड स्कूल में दौड़ी सेहत की अलख, एसपी और डीएम ने दिखाई हरी झंडी

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 22, 2025 07:40:18
Amroha, Uttar Pradesh:

खेल को बढ़ावा और सेहत का संदेश—इसी उद्देश्य के साथ खेतान वर्ल्ड स्कूल गजरौला में भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद एवं जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ में शामिल खिलाड़ियों और प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस आयोजन का मकसद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और फिटनेस को बढ़ावा देना था। अधिकारियों ने दौड़ में शामिल युवाओं का हौसला बढ़ाया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। आयोजकों ने इसे एक सफल और प्रेरणादायक पहल बताया, जिससे समाज में स्वस्थ और सक्रिय जीवन जीने की भावना को बल मिलेगा ।

0
Report
Amroha244221

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video
blurImage

Amroha - दबंगों का कहर: युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सड़क पर गिराकर बरसाए जूते

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 21, 2025 09:54:01
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव बीलना में दबंगों की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और सड़क पर गिराकर बेरहमी से जूते-चप्पलों से मार डाला। इस निर्मम पिटाई का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना के दौरान किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई। वहीं, पीड़ित युवक गंभीर हालत में बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

0
Report
Amroha244221blurImage

Amroha - डीएम ने किया तहसील सदर का निरीक्षण, लंबित वादों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश

Vineet Kumar AgarwalVineet Kumar AgarwalMar 21, 2025 04:52:40
Amroha, Uttar Pradesh:

अमरोहा जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने तहसील सदर का निरीक्षण कर राजस्व कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने न्यायालयों में लंबित तीन व पांच वर्ष पुराने मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। धारा 67, 34 व 80 के मामलों पर विशेष ध्यान देने और राजस्व पंजिकाओं को अपडेट रखने का आदेश दिया। अमीनों की वसूली की समीक्षा कर लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने को कहा। कब्जा परिवर्तन व अन्य राजस्व विवादों के त्वरित समाधान हेतु पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

0
Report