Hamirpur - महाराणा प्रताप जयंती के जुलूस के दौरान के दौरान दो पक्षों में पथराव
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के सिजवाही गाँव में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर जुलूस निकालने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे से मारपीट और पथराव करना शुरू कर दिया. जिससे दोनों पक्षों के कई लोगों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम औऱ सीओ मामले की जाँच में जुटे हुए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जुलूस में शामिल लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया था, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. वहीं पुलिस के मुताबिक डीजे में गाना बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद औऱ पथराव हुआ है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|