राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को गद्दार कहने के बयान के बाद उनके पैतृक गांव बेहरदोई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के हाथरस दौरे की सूचना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। गांव में पीएसी और स्थानीय पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सभी प्रवेश मार्गों और गलियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, वहीं सादाबाद और जलेसर मार्गों पर भी सघन चेकिंग की जा रही है। CO हिमांशु माथुर ने बताया कि गांव में पूरी तरह शांति है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

Hathras: सांसद रामजीलाल सुमन के बाद बेहरदोई में सुरक्षा कड़ी, प्रशासन अलर्ट
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
वरिष्ठ समाज सेविका रिंकी सरोज ने बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर बलीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रिंकी सरोज ने बाबा साहेब के योगदान और उनके विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज के सभी वर्गों के लिए एक समानता का आधार तैयार किया और हमें उनके सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। बिरहा गायक को पुष्प देकर सम्मानित किए। कार्यक्रम में स्थानीय शिक्षकों, छात्रों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। रिंकी सरोज ने लोगों से अपील कि वे बाबा अंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाते हुए समाज में शिक्षा और जागरूकता फैलाने का कार्य करें। इस अवसर पर पारंपरिक तरीके से बाबा साहेब की पूजा अर्चना भी की गई और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
गोरखपुर, भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न डाॅ. बाबा साहेब भीमराव रामजी आंबेडर की 135 वीं जयंती के मौके पर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजित किया, लोगों ने डॉ.आँबेडकर की मूर्तियों पर फूलमालाऐं चढ़ा कर अपनी श्रद्धा प्रदर्शित कर शुभकामनाएं दीं। नगर पंचायत उनवल में चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश दूबे मिन्टू ने टेकवार चौराहे पर अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।कहा कि देश में समतामूलक समाज की स्थापना और भारतीय संविधान के लिए भारत रत्न डॉ.आंबेडकर को सदियों तक याद किया जाएगा।इस मौके पर खजनी कस्बे कटघर, छताईं,रूद्रपुर,हरनहीं, सतुआभार,भैंसा बाजार, बहुरीपार,खजुरी,रकौली, भरोहियां समेत दर्जनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में आंबेडकर के चित्र के साथ झांकियां सजा कर घोड़े,रथ डीजे और बैंड मौजूद रहे।
उज्जैन, भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के काफिले में शामिल लाल बत्ती कार को पुलिस ने उज्जैन से जप्त किया। जप्त कार में घटना के समय लाल बत्ती और हूटर लगा हुआ था। पुलिस ने आरोपी लोकेश चांदवानी को मौके पर नोटिस देकर पाबंद करवाया। देवास में चामुंडा टेकरी पर शुक्रवार की आधी रात को इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ उत्पात मचाया था। रुद्राक्ष अपने दोस्तों के साथ लालबत्ती और हूटर लगी कारों के काफिले के साथ टेकरी पर पहुंचा। पुजारी के साथ अभद्रता कर मारपीट की थी। रुद्राक्ष जिन कारों का काफिला लेकर टेकरी पर पहुंचा था, उनमें से एक कार उज्जैन के युवक की निकली।
उज्जैन, नवागत कलेक्टर रोशन कुमार सिंह श्री महाकालेश्वर मंदिर पधारे एवम भगवान श्री महाकालेश्वर जी का दर्शन पूजन किया. पूजन पुजारी आकाश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया. मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक द्वारा श्री सिंह का दुपट्टे, प्रसाद व भगवान श्री महाकाल की फ़ोटो प्रदान कर सम्मान किया गया।
आज दिनांक को मानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पमाला चढ़ा श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में बाबा साहब के प्रसिद्ध विचारों को याद किया गया, ब्लॉक कांग्रेस मानपुर के संगठन मंत्री विजय गौतम ने वर्तमान सरकार के नीतियों पर चिंता जताई और कहा कि वर्तमान परिस्थितियों बाबा साहब के विचारों के विपरीत हैं. बाबा साहब सामाजिक न्याय के पुरोधा थे, बाबा साहब का दिया संविधान भारत को अग्रणी देश बनाएगा, वही कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी एडवोकेट कुशलेंद्र तिवारी ने कहा कि मनुष्य अपने कर्मों से महान बनता है जन्म से नहीं हम सबको बाबा साहब के विचारों को अपने दैनिक जीवन में अपनाचाहिए श्रद्धांजलि सभा में मानपुर मंडलम अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता रवि सेन आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
सीतापुर,भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती के अवसर पर भीमराव अंबेडकर सेवा समिति झज्जर के तत्वाधान में बौध बिहार में अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक शोभायात्रा नगर में निकाली गई जो मंसाराम चुंगी जहांगीराबाद बस स्टॉप बड़े चौराहे पर होते हुए राजकीय बस स्टॉप पर अंबेडकर मूर्ति पर समाप्त हुई ।शोभायात्रा में सजीव झांकी भी प्रस्तुत की गई। शोभा यात्रा में ढोल नगाड़े बजाते लोग नाचते गाते चल रहे थे ।राजकीय बस स्टॉप पर लगी अंबेडकर मूर्ति पर शोभायात्रा का समापन हुआ ।उसके बाद शिक्षकों द्वारा एक भंडारे का आयोजन किया गया ।जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर राम अवतार देशराज चौधरी अयोध्या प्रसाद चौधरी शिव प्रकाश विक्रम आदि उप्पस्थित रहे।
जनपद के जगदीशपुर विकास खंड के ग्राम सभा सिठौली में स्थति बाबा अकबर शाह दरगाह पर उर्स मेला का आयोजन किया गया, मेला में आये आस पास के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, मेले में बुजुर्ग, नवजवान औरतों एवं छोटे छोटे बच्चो ने मेला का आनंद लिया और बाबा अकबर शाह की दरगाह पर माथा टेक कर अपने परिवार व देश में अमन चैन व शान्ति के लिए दुवा मांगी। वही पर स्थानीय मेला होने पर छोटे बच्चो में ख़ुशी देखने को मिली।
भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती पर जिले में जगह जगह निकाली गई शोभायात्रा। भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बस्ती जिले में धूमधाम से मनाई गई। जिले में जगह-जगह कार्यक्रमों का हो रहा है आयोजन। वही अंबेडकर जयंती के अवसर पर सपा के नेताओं ने किया रक्तदान। और बसपा के नेताओं ने जिले में जगह-जगह पर की जलपान की व्यवस्था। वहीं हजारों की संख्या में ताड़ी जोत सोखापुरवा, सोनूपार से होते हुए शास्त्री चौक कंपनी बाग पक्के होते हुए कटेश्वर पार्क पर माल्यार्पण भारी संख्या में लोगों ने किया।