Back
Gorakhpur273212blurImage

Gorakhpur - डॉ. आंबेडकर की 135वीं जयंती, श्रद्धांजलि का अद्भुत नज़ारा

ArdhchandradhariTripathi
Apr 14, 2025 19:18:18
Khutbhar, Uttar Pradesh

 गोरखपुर, भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न डाॅ. बाबा साहेब भीमराव रामजी आंबेडर की 135 वीं जयंती के मौके पर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजित किया, लोगों ने डॉ.आँबेडकर की मूर्तियों पर फूलमालाऐं चढ़ा कर अपनी श्रद्धा प्रदर्शित कर शुभकामनाएं दीं। नगर पंचायत उनवल में चेयरमैन प्रतिनिधि उमेश दूबे मिन्टू ने टेकवार चौराहे पर अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।कहा कि देश में समतामूलक समाज की स्थापना और भारतीय संविधान के लिए भारत रत्न डॉ.आंबेडकर को सदियों तक याद किया जाएगा।इस मौके पर खजनी कस्बे कटघर, छताईं,रूद्रपुर,हरनहीं, सतुआभार,भैंसा बाजार, बहुरीपार,खजुरी,रकौली, भरोहियां समेत दर्जनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में आंबेडकर के चित्र के साथ झांकियां सजा कर घोड़े,रथ डीजे और बैंड मौजूद रहे। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|