Back
झांसी में लापरवाही बरतने पर SSP सुधा सिंह ने दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित किये
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी की एसएसपी सुधा सिंह ने नवाबाद थाना निरीक्षक जितेंद्र सिंह, दरोगा अश्वनी दीक्षित और एक महिला पुलिसकर्मी को आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। इसके साथ ही मामले की जांच भी कराई जा रही है।
दरअसल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी पुष्पा गौतम ने आईजीआरएस में तीन अलग अलग शिकायतें दर्ज कराई थीं। उनका आरोप है कि पुलिस ने इन शिकायतों को फर्जी तरीके से निपटा दिया। चौकी प्रभारी ने आईजीआरएस शिकायत के निस्तारण में पुष्पा गौतम के बजाय किसी बुजुर्ग महिला के साथ फोटो खींचकर गलत जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद को प्रेषित कर दी गयी और उसे बीयू की प्रशासनिक अधिकारी बता दिया, जबकि उस महिला का बीयू से कोई वास्ता ही नहीं है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|