Back
Khalik Raza
Basti272163blurImage

बस्ती में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

Khalik RazaKhalik RazaApr 14, 2025 17:09:35
Tenduwa, Uttar Pradesh:

 भारत रत्न डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती पर जिले में जगह जगह निकाली गई शोभायात्रा। भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बस्ती जिले में धूमधाम से मनाई गई। जिले में जगह-जगह कार्यक्रमों का हो रहा है आयोजन। वही अंबेडकर जयंती के अवसर पर सपा के नेताओं ने किया रक्तदान। और बसपा के नेताओं ने जिले में जगह-जगह पर की जलपान की व्यवस्था। वहीं हजारों की संख्या में ताड़ी जोत सोखापुरवा, सोनूपार से होते हुए शास्त्री चौक कंपनी बाग पक्के होते हुए कटेश्वर पार्क पर माल्यार्पण भारी संख्या में लोगों ने किया।

0
Report
Basti272163blurImage

Basti - पैकोलिया पुलिस का कारनामा, वर्षों पुराना रास्ता बंद करने की कोशिश

Khalik RazaKhalik RazaApr 14, 2025 17:08:07
Tenduwa, Uttar Pradesh:

 चोरी का कथित खुलासा करने के बाद एक और कारनामा चर्चा में छाया, पैकोलिया पुलिस खड़े होकर बंद करा रही वर्षों से चल रहा रास्ता. आक्रोश पुलिस की मिलीभगत से आधा दर्जन से अधिक घरों का बंद हो रहा रास्ता. वर्षों से चले रहे रास्ते पर पैकोलिया पुलिस जबरन करवा रही अवैध निर्माण. पीड़ित के मना करने पर गाली गलौज देते फावड़ा लेकर मौके पर दौड़ाया. थानेदार से ग्रामीणों ने किया फरियाद मगर नहीं की गई कोई भी सुनवाई. पैकोलिया पुलिस राजस्व के मामले में खुलकर पूरी तरह कर रही मनमानी। 

0
Report
Basti272181blurImage

Basti - पैकोलिया पुलिस का नया कारनामा, अवैध निर्माण में सहयोग

Khalik RazaKhalik RazaApr 14, 2025 12:50:11
Semara, Uttar Pradesh:

बस्ती से बड़ी खबर चोरी का फर्ज़ी खुलासा करने तो कभी फर्जी मुकदमा दर्ज करने को लेकर चर्चा में रहने वाली पैकोलिया पुलिस का एक और कारनामा जमाने से चले आ रहे रास्ते पर पैकोलिया पुलिस जबरन करवा रही अवैध निर्माण. दबँग श्याम सुंदर व रामबाबू रास्ते मे नीव खोदकर कर रहे निर्माण, जिसमे पैकोलिया पुलिस का मिल रहा भरपूर सहयोग. पैकोलिया पुलिस का सिपाही राम पुकार गिरी मौके पर खड़ा होकर करवा रहा है अवैध निर्माण. पीड़ित के मना करने पर दबँगो ने गाली गलौज करते हुए फावड़ा लेकर जान से मारने की नियत से दौड़ाया, पीड़ित के प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही ।

0
Report
Basti272163blurImage

Basti - पत्रकार रत्नेश्वर मिश्रा को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Khalik RazaKhalik RazaApr 14, 2025 07:27:00
Harraiya, Uttar Pradesh:

पत्रकार रत्नेश्वर मिश्रा को ग्रामीणों ने  दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। परेवा गांव में पत्रकार बनकर अवैध वसूली करने गए रत्नेश्वर मिश्रा की पिटाई हुई थी. प्रधान प्रतिनिधि ने  पैसे नहीं दिए तो हाथापाई करने लगे. तभी अक्रोशित ग्रामीणों ने कथित पत्रकार रत्नेश्वर मिश्रा को पिट सबक कर सिखाया था. गौर ब्लॉक पर भी रत्नेश्वर मिश्रा की पिटाई हुई थी. रत्नेश्वर मिश्रा खुद वीडियो वायरल कर प्रशासन से मदद मांग रहा था। 

0
Report
Basti272163blurImage

Basti: पुलिस कस्टडी से छूटे नाबालिग की गई जान, जनसेवक संतोष वर्मा ने की आर्थिक मदद

Khalik RazaKhalik RazaMar 28, 2025 11:55:20
Gaur, Uttar Pradesh:

बस्ती के दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव में नाबालिग आदर्श उपाध्याय की मौत के बाद पीड़ित परिवार को न्याय की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। जनसेवक संतोष वर्मा पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और आर्थिक सहायता दी साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। परिजनों का आरोप है कि 25 मार्च को पुलिस कस्टडी से छूटने के बाद इलाज के दौरान नाबालिग की मृतयु हुई जो पुलिस पिटाई का नतीजा थी। इस मामले में एक सिपाही और दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया जबकि थानेदार को लाइन हाजिर किया गया है।

0
Report
Basti272163blurImage

Basti: नाबालिग की मृत्यु मामले में पुलिस कार्रवाई पर ASP ओपी सिंह का बयान

Khalik RazaKhalik RazaMar 27, 2025 10:19:43
Harraiya, Uttar Pradesh:

बस्ती जिले के थाना दुबौलिया क्षेत्र के ग्राम उभाई में नाबालिग लड़के की मृत्यु के मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद प्रशासन सतर्क है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

0
Report
Basti272001blurImage

Basti - जिलाधिकारी ने यातायात संबंधित परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को दिए निर्देश

Khalik RazaKhalik RazaMar 19, 2025 10:41:16
Basti, Uttar Pradesh:

भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के सुरक्षित व सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी बस्ती ने परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को  निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेता के पत्र का हवाला देते हुए सुविधा उपलब्ध कराने के संदर्भ में कृत कार्यवाही से बिलम्बवत 7 दिनों में अवगत कराने के निर्देश दिए है। जानकारी अनुसार भाजपा नेता 5 मार्च को अपने सौंपे ज्ञापन में जनपद में 40 किलोमीटर के अन्दर एक ही मार्ग पर दो टोल प्लाजा स्थापित होने के बाद भी सुविधाओं के अभाव व सर्विस लेन के बदहाली का मामला संज्ञान में लाया था जिसके एक सप्ताह के अंदर ही एनएचआई की लापरवाही के चलते गोटवा में 11 मार्च को भीषण हादसा हुआ था। 

0
Report
Basti272130blurImage

Basti: जनपद में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान

Khalik RazaKhalik RazaMar 17, 2025 09:48:57
Jagannathpur, Uttar Pradesh:

बस्ती जनपद में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ ओले गिरने लगे। बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सरसों और गेहूं की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है। बस्ती के परशुरामपुर, बभनान, हरैया, महराजगंज, कप्तानगंज समेत कई इलाकों में ओले गिरे, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई।

0
Report
Basti272163blurImage

Basti - भाजपा नेताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन,अवैध निर्माण रोकने की मांग

Khalik RazaKhalik RazaMar 12, 2025 05:58:00
Panapoti, Uttar Pradesh:

बस्ती के दुबौलिया में ग्रामसभा की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग और ग्रामीण हाइवे के किनारे स्थित इस जमीन पर कुछ लोग कब्रिस्तान के नाम पर कब्जा कर रहे हैं। भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय 'सुदामा' के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 73 क की यह जमीन आधी कब्रिस्तान और आधी ग्रामसभा के नाम दर्ज है। ग्रामसभा की भूमि पर पहले से रामलीला मंच स्थापित है। यहां नियमित रूप से धार्मिक आयोजन होते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने 3 मार्च को उपजिलाधिकारी हर्रैया को इस मामले की सूचना दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से भूमाफियाओं का हौसला बढ़ा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि हाइवे से सटे स्थान पर यह निर्माण अवैज्ञानिक है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।

1
Report
Basti272163blurImage

Basti: दारू पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की सख्ती, 20 वाहनों का चालान

Khalik RazaKhalik RazaMar 04, 2025 14:56:27
Budhiya, Uttar Pradesh:

बस्ती जिले में छावनी पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। छावनी SO भानु प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ कस्बे में पैदल गश्त किया और संदिग्ध वाहनों की जांच की। इस दौरान 20 वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया, जिनका चालान कर कुल 16,500 रुपये का ई-चालान काटा गया।

पुलिस ने राम जानकी तिराहे पर त्योहारों को देखते हुए गश्त की और संदिग्ध लोगों, वाहनों और वस्तुओं की जांच की। शराब की दुकानों पर भी पुलिस ने चेकिंग कर सख्त हिदायत दी। एनम थाइल मशीन से जांच कर नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों का भी चालान किया।

1
Report
Basti272155blurImage

Basti- विधानसभा सत्र के दौरान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणों के मानदेय के संबंध में सवाल जवाब

Khalik RazaKhalik RazaMar 04, 2025 10:37:02
Harraiya, Uttar Pradesh:

विधानसभा सत्र के दौरान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणों के मानदेय के संबंध में "स्थाई मानदेय हेतु किसी प्रकार व्यवस्था सरकार के पास है?" के प्रतिउत्तर में माननीय मंत्री जी द्वारा दिया गया जवाब की बैठकों के आधार पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गणों को प्रति बैठक 1000 रुपए के भुगतान की व्यवस्था है, पूर्णतः असंतोषजनक एवं क्षेत्रपंचायत सदस्यों के हित के दृष्टिगत विपरीत है। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य भी जनप्रतिनिधि है, जनता के मत के माध्यम से निर्वाचित होकर आते हैं, जबकि इसके लिए प्रति बैठक भुगतान की व्यवस्था अनुचित है। यथा-कथा ही क्षेत्रपंचायतों की बैठके आयोजित होती हैं, उसके आधार पर मानदेय देना क्षेत्र पंचायत सदस्य गणों के साथ सरकार द्वारा अनदेखापन बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है।

1
Report
Basti272163blurImage

Basti - पुलिस और महिला में हुई बहस

Khalik RazaKhalik RazaMar 03, 2025 09:54:35
Tenduwa, Uttar Pradesh:

बस्ती,वीडियो में साफ़ - साफ़ देखा जा सकता है की महिला और पुलिस में किस तरीके से विवाद हो रहा है, जिसमे एक युवक हाथ में फ़ोन लेकर वीडियो बना रहा है। 

1
Report
Basti272163blurImage

Basti - सिपाही के गाली - गलौज करने के मामले में विश्व हिंदू महासंघ और बजरंग दल बैठे धरने पर

Khalik RazaKhalik RazaMar 03, 2025 05:11:46
Tenduwa, Uttar Pradesh:

बस्ती में तैनात सिपाही अरुण कुमार के गाली - गलौज करने के मामले में विश्व हिंदू महासंघ और बजरंग दल अभी भी बैठी धरने पर,12 घंटा बीत जाने के बाद भी विश्व हिंदू महासंघ और बजरंग दल की मांग नहीं की जा रही पूरी, विश्व हिंदू महासंघ और बजरंग दल और अधिवक्ताओं की मांग है कि सिपाही पर मुकदमा पंजीकृत की जाए लेकिन बस्ती पुलिस की लापरवाही के चलते 12 घंटे बीत जाने के बाद भी इन लोगों को नहीं मिला कोई आश्वासन. पुलिस के ऊपर पुलिस विभाग नहीं लिखना चाह रहा मुकदमा. पूरा मामला बस्ती जिले के सोनहा थाना का है।

1
Report
Basti272163blurImage

Basti - शादी वाले दिन दूल्हे ने मांगी गाड़ी,टुटा रिश्ता

Khalik RazaKhalik RazaMar 03, 2025 04:58:14
Tenduwa, Uttar Pradesh:

 शादी वाले दिन दूल्हे ने दहेज में फॉरच्यूनर गाड़ी मांगी, परिवार वालों ने गांव वालो और समाज के साथ पंचायत बैठाई और दुल्हन एवं दहेज दोनों का मना कर दिया। पंचायत में ये निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक माफी ,5 लाख रुपए गायों के लिए और 73 लाख रूपए लड़की वालो को शादी का खर्च ,पैसे नगद वापस देना होगा। 

1
Report
Ambedkar Nagar224155blurImage

Basti: आमरण अनशन पर बैठे आरके आरतियन को कांग्रेस का समर्थन

Khalik RazaKhalik RazaFeb 28, 2025 10:35:59
Ashrafpur Kichhauchha, Uttar Pradesh:

बस्ती में आमरण अनशन पर बैठे आरके आरतियन को जिला कांग्रेस का समर्थन मिल गया। आज अनशन का चौथा दिन है, और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडे, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर यादव, अवधेश सिंह, उमाशंकर त्रिपाठी और अनूप पाठक समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता आमरण स्थल पर पहुंचे। संभावना है कि आज शाम तक कई सामाजिक संगठन भी उनका समर्थन कर सकते हैं।

1
Report
Basti272163blurImage

Basti: कार्रवाई नहीं होने पर जिला अध्यक्ष ने दी धमकी

Khalik RazaKhalik RazaFeb 27, 2025 12:29:19
Harraiya, Uttar Pradesh:

बस्ती में जिला अध्यक्ष ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सचिन के मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे शाम को आत्मदाह करेंगे। अनशन कर रहे आर.के. आरतियन ने आरोप लगाया कि अब तक न तो कोई कार्रवाई हुई है और न ही कोई अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। प्रशासन से तुरंत संज्ञान लेने की मांग की गई है।

1
Report
Basti272163blurImage

Basti: विधायक अजय सिंह ने बस्ती जिले का नाम बदलने और नई तहसील बनाने की मांग उठाई

Khalik RazaKhalik RazaFeb 27, 2025 09:14:13
Paikolia Muslim, Uttar Pradesh:

हरैया विधायक अजय सिंह ने सदन में बस्ती जिले का नाम बदलकर वशिष्ठ नगर करने, एक हिंदी विश्वविद्यालय खोलने और हरिया में दो नई तहसीलें बनाने की मांग रखी।

0
Report
Basti272163blurImage

Basti: शादी में जा रही महिला से लूट, पुलिस अब तक नाकाम

Khalik RazaKhalik RazaFeb 27, 2025 07:38:08
Panapoti, Uttar Pradesh:

बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शादी में जा रही एक महिला से दुकान की। बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला के कान की सोने की बाली, मंगलसूत्र गया और अंगूठी छीन ली, जिससे महिला के कान में चोट भी आ गई। वाइस के बाद बदमाश अमारी की तरफ से बदमाश हो गए। डिफॉल्टर के अनुसार, एक बदमाश तंदुरुस्त था और दो सच्चे थे। घटना को चार दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक लूट का खुलासा नहीं कर पाई है। आदिवासियों की कहानियों से लोग डरे हुए हैं और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं।

0
Report
Basti272163blurImage

Basti: सरकारी तालाब और नदी किनारे हो रहा अवैध खनन, प्रशासन मौन

Khalik RazaKhalik RazaFeb 27, 2025 05:56:37
Harraiya, Uttar Pradesh:

बस्ती जिले के ग्राम रिधौरा शंकरपुर (थाना परशुरामपुर) में रात के अंधेरे में जेसीबी और डंपर से बालू और मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। सरकारी तालाब और मछली पालन के पट्टे वाली जमीन से मिट्टी निकाली जा रही है, जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। पुलिस और खनन विभाग इस अवैध गतिविधि पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। डंपर थानों और चौकियों के पास से तेज रफ्तार में गुजरते हैं लेकिन उनकी जांच तक नहीं होती। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनन अधिकारी रिश्वत लेकर कार्रवाई से बच रहे हैं। अगर छापेमारी की जाए, तो अवैध खनन में लगी जेसीबी, डंपर और माफिया पकड़े जा सकते हैं।

0
Report
Basti272163blurImage

Basti- भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष आर के आरतियन की बिगड़ी तबीयत।

Khalik RazaKhalik RazaFeb 26, 2025 13:08:46
Harraiya, Uttar Pradesh:

फर्जी मृतक प्रमाण पत्र बनाकर पेंशन से वंचित लोगों के समर्थन व ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठने से भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष आर के आरतियन की तबीयत बिगड़ गई है. उनके साथ भारत मुक्ति मोर्चा के सभी पदाधिकारी भी आमरण अनशन पर बैठे है।   

0
Report
Basti272163blurImage

Basti - SP अभिनंदन के निर्देशन में दुबौलिया पुलिस बड़ी घटना को रोकने में हुई कामयाब

Khalik RazaKhalik RazaFeb 26, 2025 12:36:01
Harraiya, Uttar Pradesh:

SO जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कई जिलों से आए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका में 9 लोगों को किया गिरफ्तार जिनके नाम है रंजीत चौधरी ग्राम हरैया थाना दुबौलिया, शैलेंद्र मिश्रा मठिया गोसाई ,राजकुमार गोस्वामी, प्रेमनंदन गोस्वामी, आकाश गोस्वामी रंजीत गिरफ्तार सुनील ग्राम सदुल्लाहपुर थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या गिरफ्तार हुए है। 

1
Report
Basti272163blurImage

Basti - खुद को बड़े अखबार का पत्रकार बताने वाला एक विद्युत चोर गिरफ्तार

Khalik RazaKhalik RazaFeb 26, 2025 11:53:44
Harraiya, Uttar Pradesh:

पत्रकारिता की आड़ में अनैतिक कार्य करने वाले तथाकथित में खलबली. प्रभारी SP OP सिंह के निर्देशन में छावनी पुलिस को मिली कामयाबी. चौकी इंचार्ज रितेश सिंह ने विद्युत चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी करीब 5 साल पूर्व दर्ज FIR में नहीं हो रहा था हाजिर ,न्यायालय से लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट जारी था. हेकड़ी पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में आरोपी को गिरफ्तार किया है. न्यायालय बस्ती गिरफ्तारी टीम में रीतेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी विक्रमजोत शामिल का0 राजू गुप्ता मु0आ0 ओमवीर यादव थाना छावनी शामिल रहे। 

0
Report
Basti272163blurImage

Basti - नितिन गडकरी ने अपनी मां की स्मृति में हॉस्पिटल का निर्माण करवाया

Khalik RazaKhalik RazaFeb 26, 2025 11:50:31
Harraiya, Uttar Pradesh:

नितिन गडकरी ने अपनी मां के स्मृति में हॉस्पिटल बनाया है जो कमाल टॉकीज स्क्वायर नागपूर में हैं. उनके इस काम की लोगों ने काफी सराहना की है। 

0
Report
Basti272163blurImage

लखनऊ के सफ़ा पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट का मिला शव

Khalik RazaKhalik RazaFeb 25, 2025 04:44:49
Tenduwa, Uttar Pradesh:

लखनऊ के सफ़ा पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट का शव मिला. बच्चा बस्ती जिला मुस्लिम पैकोलिया का रहने वाला है, बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने पड़ताडित किया था. जिससे परेशान होकर बच्चे ने फांसी लगा ली। 

0
Report
Basti272127blurImage

Basti - अपने क्षेत्र की समस्या को उत्तर प्रदेश विधानसभा उठाया

Khalik RazaKhalik RazaFeb 21, 2025 10:58:22
Badolia, Uttar Pradesh:

 उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में महामहिम राज्यपाल महोदया जी के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र बस्ती सदर की प्रमुख समस्याओं से सरकार को अवगत कराया और समाधान हेतु उचित पहल करने की मांग किया । 

1
Report
Basti272182blurImage

बस्ती- पंद्रह दिन से लापाता युवक का नहीं चल सका पता, फिलहाल पुलिस के हाथ खाली

Khalik RazaKhalik RazaFeb 20, 2025 11:31:01
Aghariya, Uttar Pradesh:

दुर्गा सिंह को जमीन खा गई या फिर आसमान निगल गया,पुलिस पता लगाने में नाकाम ,पोल्ट्री फार्म से गायब युवक को 15 दिन बाद भी खोजने में नाकाम हरैया पुलिस। हरैया थाना पुलिस ने संदिग्ध ड्राइवरों से पूंछताँछ करने की नहीं उठाई जहमत, परिजन अनहोनी की घटना को लेकर हो रहे परेशान रो रो कर हो रहा है बुराहाल , घटना विगत 3/4 की रात से गायब हुए युवक की परिजन तलाश कर हो रहे परेशान ,पोल्ट्री फार्म पर खाना खाने के बाद सोया दुर्गा सिंह कहां गया, नहीं चल रहा पता बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के रेऊवा बाबू का मामला।

0
Report