
Basti - यूपी में रुकने का नाम नहीं ले रहा अवैध रूप से मिट्टी का खनन
बस्ती जिले में अवैध रूप से मिट्टी के खनन का खेल जारी है. जल जीवन मिशन योजना की टंकी के बाउंड्री वाल के अंदर से मिट्टी निकाला जा रहा है. ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी लादकर हरैया रजवाहा नहर की पटरी पर डाला जा रहा है. लोगों का कहना है कि सरयू नहर खंड अयोध्या के अधिकारियों की पूरी तरह से मिलीभगत है. सरयू नहर खंड अयोध्या के हरैया रजवाहा नहर के लिए अवैध मिट्टी का खनन हो रहा है.नहर बनने के बाद से ही नहर में पानी नहीं आ रहा है और जिसे लेबल ठीक करने का टेंडर मिला है ,वहीं खनन अधिकारी अवैध खनन करवा रहे है।
बस्तीः आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण में घटिया सामान के प्रयोग का आरोप
कुदरहा विकास खण्ड के मंझरिया ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण हो रहा है। स्थानीय लोगों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि केंद्र के निर्माण में घटिया सामान का प्रयोग हो रहा है।
बस्ती-तेज रफ्तार कार खड़ी डंफर में घुसी
बस्ती... तेज रफ्तार कार खड़ी डंफर में घुसी ,एक की घटनास्थल पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को पहुंचाया CHC हरैया जहां उसका इलाज चल रहा है ।मृतक की पहचान SI हरि नारायण मिश्रा और घायल हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार दुबे जो वर्तमान में पैकोलिया थाना में है तैनात ।मौके पर यातायात बहाल है। घटना हरैया थाना क्षेत्र के बभनान रोड की है।
कासगंजः सर्राफा व्यापारी का दिल का दौरा पड़ने से मौके पर मौत
कासगंज के सर्राफ अभिषेक माहेश्वरी (43) की अपनी ही दुकान पर हँसते हँसते अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिससे उनकी जान चली गई। दुकान पर मौजूद लोगों ने जान बचाने के लिए हार्ट पंपिंग की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बस्ती में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन मनाया गया
बस्ती बादशाह मैरिज हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69 वा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
बस्तीः समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने श्रद्धालुओं में बांटे कंबल
समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने आज बाबा भारी नाथ मंदिर में हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं में कंबल वितरण किया।
Deoria - बाबासाहेब की मूर्ति उखाड़ने के मामले में जिलाधिकारी सौंपा ज्ञापन
प्रशासन के नाकामी के कारण आज जनपद बस्ती में कई ऐसे गांव के लोगों को अम्बेडकर जयंती मनाने में दबंग लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है। हर साल कही न कही विवाद की स्थिति रहती है, प्रशासन वहां अम्बेडकर पार्क के जगह चिन्हित करने का आश्वासन देकर चली आती है,विवाद खत्म होने के बाद शांत हो जाती है। वहीं समस्या बात में बहुत बड़े विवाद का कारण बनती है। लेकिन धन्य भारत व भारत के लोग ,जिनको संसार आदर्श मानता है उन्ही की जन्म जयंती मनाने के लिए देश के आजादी के कई साल बाद भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बस्तीः हरैया विधायक अजय सिंह ने 22 बसों को हरी झंडी दिखाकर महाकुंभ के लिए किया रवाना
हरैया विधायक अजय सिंह ने अपने निधि से हरैया विधानसभा के साथ जिले के तमाम ब्लॉकों से महाकुंभ में जाने वाले लोगों के लिए निःशुल्क बस की सुविधा उपलब्ध कराई है। विधायक ने क्षेत्र के तमाम लोगों के मौजूदगी में 22 बसों को घघौआ से हरी झंडी दिखाकर एक साथ रवाना किया है। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बसें तीर्थ यात्रियों को उपयोगी सामानों को लेकर महाकुंभ में प्रयागराज जाएंगी जहां उन्हें दर्शन स्नान कराने के बाद वापस अयोध्या दर्शन कराते हुये उनके गंतव्य तक भी पहुंचाएंगी।
बस्तीः ग्रामीणों ने आंबेडकर की मूर्ति को पुलिस द्वारा हटाने का लगाया आरोप
Breaking news सरकार की नौकरशाही पुलिस चुपके से चोर जैसे मूर्ति उखाड़ कर तो उससे भी आगे निकल गई है। जिला
ब्लॉक कुदरहा के ग्राम देवरिया में बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित हुई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि गायघाट कलवारी पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरन चुपके से उठा कर अपने साथ 112 नंबर गाड़ी में लेकर चली गई जो की बहुत निंदनीय है। लोगों ने बस्ती पुलिस से निवेदन किया है कि बाबासाहेब जी की मूर्ति पुनः उसी स्थान पर स्थापित की जाए नहीं तो पूरा बहुजन समाज बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
Kanpur Dehat - ग्राम पंचायत चनुआ मेहरई मे सिर्फ कागजों में हो रही मनरेगा मजदूरों की उपस्थित
बनकटी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनुआ मेहरई मे सिर्फ कागजो में हो रही मनरेगा मजदूरो की उपस्थित । डी0सी0 मनरेगा नहीं रोक पा रहे हैं फर्जी हाजरी लगाने का भ्रष्टाचार । प्रतिदिन 109 मजदूरों की हाजिरी,मौके पर 4,5 मजदूर,बाकी नदारद रहते है । सचिव आशुतोष का फोन रिसीव नही हुआ,जिससे वर्जन को शामिल किया जा सके। डिहवा मिट्टी पटाई एवं खड़ंजा कार्य पर एक भी मनरेगा मजदूर नहीं है ,MSRNO17971 डिहवा मंदिर पर पहले से था भीट ,मिट्टी को जेसीबी मशीन के द्वारा लेवल किया गया। दो साइड पर निर्माण कार्य में 100 से अधिक मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही।
Basti - 12 बज गए अब स्कूल बंद
12 बजे विद्यालय बंद कर फरार हो जाते है गुरुजी। प्रतिदिन गुरुजी 12 बजे विद्यालय बन्दकर हो जाते है फ़रार। 12 बजे विद्यालय बंदकर घर जाते समय गुरुजी का वीडियो हुवा वायरल। जबकि शासना आदेशा अनुसार 9 बजे से 3 बजे तक संचालित होगा विद्यालय। विडीयो बनाते समय गुरुजी ने पत्रकारों से की अभद्रता, देख लेने की दी धमकी।
BASTI- अवैध शराब कारोबारी की गुंडई,सूचना देने वाले युवक को पीटकर मार डाला
बस्ती जिले में अवैध शराब बेचने वाले कारोबारी के ख़िलाफ़ सूचना देना युवक को पड़ा भारी । आरोप है कि अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं ने युवक को जमकर पीटा,हुई मौत। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के जटौलिया ग्रामपंचायत का है मामला, पीड़ित परिवार का आरोप पुलिस ने शराब के मामले में मुकदमा न दर्ज कर मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है ।
बस्तीः दोस्तों ने की छात्र के साथ बदतमीजी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, छात्र ने दे दी जान
कप्तानगंज थाने के 10वीं के छात्र को दोस्तों ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर बेहरमी से पीटा, निर्वस्त्र करके मुंह पर पेशाब किया और थूककर चटवाया। घर पहुंचकर बच्चे ने रोते हुए परिजनों को बात बताई। घरवाले बच्चे को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। मगर थानेदार ने आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। इससे आहत होकर छात्र ने अपनी जान दे दी। छात्र के शव को लेकर घरवाले एसपी ऑफिस पहुंचे। तब जाकर पुलिस हरकत में आ गई। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। SP ने SO दीपक कुमार दुबे को सस्पेंड कर दिया।