
बस्ती में पुल निर्माण में भ्रष्टाचार: PWD अधिकारियों की मिलीभगत का खुलासा
बस्ती जिले के कप्तानगंज-दुबौला मार्ग पर रवई नदी पर बन रहे पुल निर्माण में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल के फाउंडेशन निर्माण में घटिया ईंट और खराब गुणवत्ता की बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सब PWD प्रांतीय खंड के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। निर्माण की शुरुआत से ही मानकों की अनदेखी की जा रही है और अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी हैं। वर्षों से मांग के बाद शुरू हुआ यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। लोगों ने मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
Basti: भैंस चोरी मामले में चोरों की जगह पीड़ित पर कार्रवाई, CO हरैया पर गंभीर आरोप
11 मई 2025 को माझा गांव में भैंस चोरी की घटना सामने आई जिसमें ग्रामीणों ने एक गाड़ी में लदी भैंस को पकड़ लिया जबकि दूसरी गाड़ी में सवार चोर फरार हो गए। ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी जिस पर दो जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित राजेंद्र यादव का आरोप है कि पुलिस ने चोरों की गाड़ी छोड़ दी और उल्टा उसे ही थाने बुलाकर हिरासत में ले लिया गया। आज जब CO हरैया संजय सिंह ने बयान के लिए बुलाया तो कार्यालय पहुंचने पर पीड़ित को चालान की तैयारी में लिया गया। CO हरैया ने घटना की जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि "SO छावनी से बात करिए"। घटना से साफ संकेत मिलते हैं कि पुलिस पशु चोरों को संरक्षण दे रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
Basti: मंझरिया का स्कूल भगवान भरोसे, बच्चे खोलते हैं ताला, अध्यापक उड़ा रहे आराम
संविलियन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंझरिया में लापरवाही का हाल बेहद चिंताजनक है। स्कूल के अध्यापक गुट बनाकर मौज कर रहे हैं जबकि बच्चे खुद स्कूल का ताला खोलते हैं। विद्यालय में न प्रार्थना होती है न ही बच्चों को राष्ट्रगान सिखाया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। स्कूल में रोज़ाना सिर्फ 8 से 10 बच्चे ही आते हैं लेकिन मिड-डे मील में 25 बच्चों के नाम दिखाकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग हो रहा है। दो महीने पहले स्कूल की मरम्मत के लिए पैसे मिले थे लेकिन आज तक एक भी कुर्सी या टेबल नहीं आई। स्कूल में सात शिक्षक तैनात हैं, फिर भी कोई समय से नहीं आता। अब SDI के आने की खबर के बाद हलचल मची है लेकिन बच्चों के भविष्य से जो खिलवाड़ हो रहा है, उस पर अब भी कार्रवाई नहीं हुई है।
Basti: पैकोलिया में धड़ल्ले से हो रहा अवैध मिट्टी खनन, पुलिस पर उठे सवाल
पैकोलिया थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन लगातार जारी है। लोगों का कहना है कि यह सब पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है। आरोप है कि पैकोलिया SHO और खनन अधिकारी की सहमति से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे उनका बैंक बैलेंस भी बढ़ रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर मिट्टी बिना किसी रोक-टोक के ले जाई जा रही है, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकती है। लोडर से खुलेआम खनन हो रहा है और पुलिस के सामने ही यह सब चल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इससे बचते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि यह पुलिस का मामला नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पैसे दिए कोई भी मिट्टी खनन नहीं कर सकता।
हरैया पुलिस की लापरवाही: हाईवे पर जाम से परेशान राहगीर!
हार्रैया पुलिस की लापरवाही से हाईवे पर लगा हुआ लंबा जाम, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी, सो रहे हरैया थानेदार जाम खुलवाने के लिए नहीं है पुलिस वाले ,दुर्घटना के चलते लगा जाम ब्रिज से लेकर तेनुआ गाँव से आगे तक लगा हुआ खूब लंबा जाम हरैया पुलिस को हाईवे पर जाम होने से नहीं रहा कोई मतलब ,पुलिस वालों को कोश रहे हाइवे पर जाम में फंसे राहगीर, बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र का पूरा मामला।