हार्रैया पुलिस की लापरवाही से हाईवे पर लगा हुआ लंबा जाम, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी, सो रहे हरैया थानेदार जाम खुलवाने के लिए नहीं है पुलिस वाले ,दुर्घटना के चलते लगा जाम ब्रिज से लेकर तेनुआ गाँव से आगे तक लगा हुआ खूब लंबा जाम हरैया पुलिस को हाईवे पर जाम होने से नहीं रहा कोई मतलब ,पुलिस वालों को कोश रहे हाइवे पर जाम में फंसे राहगीर, बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र का पूरा मामला।