
भस्म आरती में शामिल हुई गुजराती भाषा गायिका सुश्री किंजल दवे
भस्म रमाकर श्री गणेश स्वरूप में सजे बाबा महाकाल
शराबबंदी के बाद उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक तो 20 के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई
आज शहर के आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर की चारों दिशाओं की सीमा से लगी शराब दुकानों के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर बांड ओवर की कार्रवाई की गई। साथ ही थाना चिंतामण, थाना चिमनगंज थाना नागझिरी, थाना नानाखेडा की टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा और समझाइश दी। इस पूरे मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शराब बंदी लागू होने के बाद काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। अभी यह दुकान नई लगी है इसीलिए कुछ मार्गों पर जाम लगने की बात भी सामने आई थी। इन शिकायतों को लेकर हमने आबकारी विभाग को पहले ही अवगत करवा दिया था लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। अब एक्साइस कमिश्नर से बात की है उन्हें निर्देशित किया है कि इस तरह का कृत्य अब फिर से न हो।
Ujjain - बेटे का सपना पूरा, हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने की अनोखी कहानी
Ujjain - मंदिर मे कंप्यूटर ऑपरेटर ने श्रद्धालु को गर्भग्रह से बाहर निकाला, मारा थप्पड़
Ujjain - महाकाल की भस्म आरती: देखिए अद्भुत श्रृंगार का नज़ारा
वैशाख कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि मंगलवार सुबह भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर फलों के रस से बने पंचामृत को अर्पित कर किया. इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया. कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट और रुद्राक्ष की माला धारण करवाई गई. आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि आज भस्मआरती मे बाबा महाकाल को मस्तक पर त्रिशूल, चंद्रमा और बेलपत्र के साथ गले मे रुद्राक्ष की माला पहनाकर श्रृंगारित किया गया. श्रृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई ।
भाजपा विधायक के बेटे की लाल बत्ती कार पुलिस ने जप्त की
उज्जैन, भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के काफिले में शामिल लाल बत्ती कार को पुलिस ने उज्जैन से जप्त किया। जप्त कार में घटना के समय लाल बत्ती और हूटर लगा हुआ था। पुलिस ने आरोपी लोकेश चांदवानी को मौके पर नोटिस देकर पाबंद करवाया। देवास में चामुंडा टेकरी पर शुक्रवार की आधी रात को इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ उत्पात मचाया था। रुद्राक्ष अपने दोस्तों के साथ लालबत्ती और हूटर लगी कारों के काफिले के साथ टेकरी पर पहुंचा। पुजारी के साथ अभद्रता कर मारपीट की थी। रुद्राक्ष जिन कारों का काफिला लेकर टेकरी पर पहुंचा था, उनमें से एक कार उज्जैन के युवक की निकली।
नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
उज्जैन, नवागत कलेक्टर रोशन कुमार सिंह श्री महाकालेश्वर मंदिर पधारे एवम भगवान श्री महाकालेश्वर जी का दर्शन पूजन किया. पूजन पुजारी आकाश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया. मंदिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक द्वारा श्री सिंह का दुपट्टे, प्रसाद व भगवान श्री महाकाल की फ़ोटो प्रदान कर सम्मान किया गया।
महेंद्र प्रताप सिंह राणा का स्वागत, करणी सेना की भव्य रैली में शामिल हुए सैकड़ों वाहन
Ujjain - भस्म आरती में कुछ ऐसे निराले स्वरूप में सजे बाबा महाकाल
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज वैशाख कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर फलों के रस से बने पंचामृत को अर्पित कर किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को चांदी का मुकुट और रुद्राक्ष की माला धारण करवाई गई। आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि आज भस्मआरती मे बाबा महाकाल को चन्दन का लेप और मस्तक पर त्रिपुंड और गले मे रुद्राक्ष की माला पहनाकर श्रृंगारित किया गया। श्रृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई।
Ujjain - बाबा महाकाल ने दिए हनुमान स्वरूप में दर्शन
आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि आज भस्मआरती मे बाबा महाकाल को हनुमान जी के स्वरूप में श्रृंगारित किया गया। श्रृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती कर भोग भी लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने बाबा महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे। आज हनुमान जयंती होने के विशेष संयोग में बाबा महाकाल का यह श्रृंगार हुआ इस श्रृंगार के दर्शन हजारों भक्तों ने किए।
Ujjain - नगर भोज में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 50,000 से अधिक श्रद्धालु करेंगे प्रसादी ग्रहण
देसाई नगर आम्बापुरा स्थित प्राचीन जयवीर हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मंदिर में भगवान के विशेष पूजा अर्चन का दौर तो आज शनिवार से ही जारी है लेकिन इस आयोजन के तहत होने वाले नगर भोज का भव्य आयोजन 13 अप्रैल रविवार को सुनील चावण्ड मित्रमंडली द्वारा किया जाएगा। आयोजनकर्ता हनुमान भक्त सुनील चावण्ड ने बताया कि 20 वर्ष पहले उनके क्षेत्र में राम जी की शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान उनके मन में यह विचार आया कि कुछ नया किया जाए और भण्डारा आयोजित किया जाए। उन्होंने क्षेत्र के युवा साथियों को एकत्र किया, बड़े-बुजुर्गों का मार्गदर्शन लिया, और तय किया कि हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर दाल, बाफले और लड्डू बनाकर भण्डारा किया जाएगा।
Ujjain - भस्म आरती ने बाबा महाकाल ने दिए हनुमान स्वरूप में दर्शन
आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि आज भस्मआरती मे बाबा महाकाल को हनुमान जी के स्वरूप में श्रृंगारित किया गया। श्रृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती कर भोग भी लगाया गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने बाबा महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे। आज हनुमान जयंती होने के विशेष संयोग में बाबा महाकाल का यह श्रृंगार हुआ इस श्रृंगार के दर्शन हजारों भक्तों ने किए।
Ujjain - बाबा महाकाल के चेन्नई के भक्त ने दान की श्रृंगार सामग्री
दीपक कुमार और प्रवीण कुमार निवासी चेन्नई के द्वारा उज्जैन में बाबा महाकाल के श्रृंगार में काम आने वाली सामग्री का दान श्री महाकालेश्वर मंदिर में किया. जिसमें उन्होंने प्रत्येक माह की तरह ही इस माह भी दो मुकुट, हार सेट बड़े, पिण्डल बड़े, नेकलेस विद इयरिंग, किलंगी मोती बड़वाली, बीच पिन, तिलक, छोटे-छोटे आमरम के साथ अन्य सामग्री महाकाल मंदिर की कोठार शाखा में जमा करवाई है।
उज्जैन में जल गंगा अभियान, कलेक्टर ने किया श्रमदान
जल गंगा संर्वधन अभियान के तहत इन दिनो जिले के समस्त प्राचीन कुएं, बावड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतो में जल के पुनर्चक्रण और संरक्षण के लिए साफ-सफाई तथा गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भी विकास खंड घटिृया के ग्राम कालियादेह महल के समीप स्थित 52 कुंड मे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रमदान किया। सफाई के दौरान कलेक्टर घाटों पर जमा मलबा और काई हटाने के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित की गई सामग्री को भी निकालते नजर आए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पुरे जिले में नदी और तालाब के किनारे, घाट, कुएं, बावड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों की साफ-सफाई की जा रही है।
Ujjain - पीएम मोदी करेंगे महाकाल रोप वे का भूमि पूजन
मध्यप्रदेश में इसी साल हम तीन लाख करोड़ रुपए के इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा करके देंगे। रेलवे स्टेशन से महाकाल तक बनने वाले रोप वे का भूमि पूजन पीएम मोदी करेंगे। इस रोप वे का लाभ महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात बदनावर मे उज्जैन-बदनावर सड़क के लोकापर्ण के दौरान कही।
Ujjain - मंदिर की मूर्तियों को हटाने पर क्षेत्रवासियों का हंगामा
कोठी रोड प्रशासनिक भवन के पास इन दिनों विक्रम नगर जाने के लिए नए फोरलेन मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस मार्ग पर बना मंदिर फोरलेन के निर्माण में बाधा बन रहा था। जिसको लेकर क्षेत्रवासी और हिंदूवादी संगठन पहले ही नगर निगम के जिम्मेदारों को यह अवगत करवा चुके थे कि अगर इन प्रतिमाओं को हटाया जाता है तो पहले इन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर प्रतिष्ठित करवाया जाए लेकिन निगम के जिम्मेदारों ने क्षेत्रवासियो और हिंदूवादी संगठनों की बात मानने की बजाय मंदिर से हटाई गई। प्रतिमाओं को नगर निगम के कचरा वाहन में रखवा दिया। जिससे नाराज क्षेत्रवासियों ने जमकर हंगामा मचाया और इस कार्यवाही का विरोध करने लगे।
Ujjain - वानर ने मंदिर में किया माँ बिजासन माता को प्रणाम
छत्रीचौक क्षेत्र स्थित सिटी पोस्ट ऑफिस के पीछे मोचीवाड़ा में श्रवण कुमार उज्जैनिया वर्षों से निवास करते है. उनके घर अति प्राचीन माँ बिजासन माता का मन्दिर स्थित है, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता का पूजन अर्चन और दर्शन करने के लिए आते हैं. मंदिर में एक वानर राज अचानक पहुंचा जो कि पहले काफी देर तक मंदिर पर लगी ध्वजा के पास बैठा रहा. इस समय मंदिर में श्रद्धालुओं की भरी भीड़ थी लेकिन जैसे ही उसे मौका मिला तो वह तुरंत मंदिर में पहुंचा और यहां उसने बिजासन माता को प्रणाम करने के बाद अपने प्राण त्याग दिए।
उज्जैन में गर्मी से बढ़ी आगजनी की घटनाएं
उज्जैन में लगातार गर्मी अपना तेवर दिखा रही है, जिसके कारण आगजनी की घटनाएं भी बढ़ रही है। आज उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के काला पत्थर पर चलती मारुति वैन में अचानक आग लग गयी। फायर बिग्रेड ने मोके पर पहुंचकर गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। दूसरी घटना उज्जैन के देवास गेटथाना परिसर में खड़ी जप्त कार में घटित हुई, जहां कार में अज्ञात कारणों से लगी अचानक आग से थाने में हलचल मच गई। जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी,जहां फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
Ujjain - कलेक्टर ने श्रमदान से जल गंगा को किया स्वच्छ
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भी विकास खंड घटिृया के ग्राम कालियादेह महल के समीप स्थित 52 कुंड मे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्रमदान किया। सफाई के दौरान कलेक्टर घाटों पर जमा मलबा और काई हटाने के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित की गई सामग्री को भी निकालते नजर आए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पुरे जिले में नदी और तालाब के किनारे, घाट, कुएं, बावड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों की साफ-सफाई की जा रही है, इसी के तहत यह श्रमदान भी किया गया था।
Ujjain - शाही जत्रा में भक्तों की उमड़ी भीड़, 56 भोग का भव्य आयोजन
मंदिर प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने बताया कि चैत्र मास में कुल 4 जत्रा आयोजित की जाती हैं और आज शाही जत्रा है. जिसमें शामिल होने के लिए भक्त सालभर इंतजार करते हैं. बुधवार को दूसरी जत्रा में चिंतामण गणेश मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से कतारें लग गईं. मंदिर के पट खुलने के साथ ही भगवान गणेशजी का पंचामृत अभिषेक और पूजन किया गया. इसके बाद विशेष श्रृंगार हुआ. इस अवसर पर भगवान को 56 भोग अर्पित किए गए. शयन आरती तक भक्त दर्शन करते रहेंगे।
Ujjain - तलाक से नाराज शौहर ने पत्नी के नए पति पर किया धारदार हतियार से वार
तोपखाना निवासी रईस खान पिता अब्दुल अजीज दोपहर में मस्जिद से नमाज पढक़र घर जा रहा था. तभी तोपखाने में उसे अमजद अली उर्फ गब्बर पिता कादर और उसके भाई रियाज निवासी कसेरा जमात खाने के पास बेगमबाग ने रोका और चाकुओं से प्राण घातक हमला कर दिया. रईस की पत्नी खुर्शीद जहां ने पति को गंभीर हालत में चरक अस्पताल में भर्ती कराया, उन्होंने बताया कि अमजद अली से तलाक होने के बाद 4 अप्रैल को रईस खान से दूसरा निकाह किया था. इसी बात को लेकर अमजद व उसके भाई रियाज ने रईस पर हमला किया. खुर्शीद जहां ने बताया कि अमजद शराब पीने का आदी था और आए दिन मारपीट करता था इस कारण उससे तलाक लिया था. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
Ujjain - बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुआ अद्भुत श्रृंगार
भस्म आरती में बुधवार के संयोग पर बाबा महाकाल का श्री गणेश स्वरूप से श्रृंगार किया गया और भोग लगाया गया। जिसमें बाबा के मस्तक पर चंदन के तिलक से श्रृंगारित करते हुए गुलाब के फूलों की माला भी धारण करवाई गई। श्रृंगार के बाद बाबा महाकाल के ज्योतिर्लिंग को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती की गई और भोग भी लगाया गया।
Ujjain - अखिलेश यादव पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का बड़ा आरोप
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने सबसे पहले अखिलेश यादव पर निशान साधा, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमान के नेता बनना चाहते हैं। वे हिंदुओं के त्योहार पर उनका कटाक्ष हर बार सामने आता है. आपने बिहार की राजनीति पर कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन अब उनका यह सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा. गृहमंत्री अमित शाह ने पार्लियामेंट में कहा कि इस बार फिर भाजपा की सरकार आने वाली है. जिससे सभी पार्टिया परेशान है। लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार इन दिनों काफी परेशान है।
Ujjain - गोठड़ा माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, भविष्यवाणी ने किया मंत्रमुग्ध
उज्जैन, प्रतिवर्ष गोठड़ा माता मंदिर मे भविष्यवाणी सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. आज भी भविष्यवाणी सुनने चिलचिलाती धूप में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. गोठड़ा माताजी के पंडा नागूलाल चौधरी ने प्रतिवर्ष की तरह 16 मिनट तक भविष्यवाणी की. इस दौरान हजारों की भीड़ के बीच भी पूर्ण शांति रही, सभी श्रद्धालु एकाग्र होकर माताजी की वाणी सुनते रहे. भविष्यवाणी सुनने के लिए न केवल मध्यप्रदेश बल्कि अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालु मलेनी नदी के तट पर जुटे।