डेहरास चौराहा के पास बुधवार को दोपहर में सड़क हादसा में ग्राम धनौरा के साइकिल सवार मुन्ना लाल मौर्य (60) की घायल हो गए। आनन-फानन में उपचार के लिये सीएचसी परसपुर पहुंचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सक ने गम्भीरवस्था में जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय ही घायल ने दम तोड़ दिया। परसपुर थाना एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस भेजी गयी है।

गोंडाः डेहरास चौराहा के पास सड़क हादसा में साइकिल सवार की मौत
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
थाना औंछा इलाके के नगला रते गांव में 29 दिसंबर की रात चोरों ने मकान की पिछली दीवार तोड़कर 24 लाख रुपये की चोरी कर ली। लड़की की शादी के लिए रखी नकदी और जेवरात भी चोर ले गए। घटना के कई दिन बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर सकी। परेशान पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेंद बर्मा के निर्देश पर पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की, जिसमें एक व्यक्ति पिस्टल लहराते नजर आ रहा था। जांच में हर बार की तरह यह पिस्टल असली नहीं, बल्कि लाइटर निकला। पुलिस ने कहा कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की अफवाहें न फैलाई जाएं।
सिंधिया घाट का गंगा तट स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा के नारों से गूंज उठा। नमामि गंगे अभियान के तहत नागरिकों को गंगा की स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी गई। लाउडस्पीकर से घाटों पर गंदगी न करने की अपील की गई और गंगा तट की सफाई अभियान चलाया गया। गंगा तलहटी और घाटों से कचरा हटाकर नगर निगम को सौंपा गया। इस दौरान गंगाष्टकम और द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पाठ कर गंगा निर्मलीकरण का संकल्प दिलाया गया। साथ ही, स्वच्छता प्रेरित करने वाले गीतों के जरिए लोगों को जागरूक किया गया।
मैनपुरी में जिलाधिकारी कार्यालय से लौट रहे किसान पुष्पेंद्र कुमार सिंह से 5000 रुपये की ठगी हो गई। वह खेत पर कब्जे की शिकायत करने DM अंजनी कुमार सिंह के पास आए थे। लौटते समय मुख्य गेट पर एक बाइक सवार युवक ने उन्हें रोका और मास्क न लगाने पर 2500 रुपये जुर्माने का डर दिखाया। फिर PWD तिराहे पर पहुंचकर उसने 5000 रुपये ठग लिए। किसान ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
मैनपुरी जिला मुख्यालय पर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। जिला निबंधन कार्यालय द्वारा नई दर सूची जारी होने के बाद से बैनामा लेखक लगातार विरोध कर रहे हैं। आज जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कलेक्टरेट पर प्रदर्शन करते हुए बढ़ी हुई दरों में कटौती की मांग की। वकीलों ने कहा कि बैनामा लेखकों को उनका पूरा हक मिलना चाहिए और नई दरों में सुधार किया जाना चाहिए।
सासनी, CHC में बृहस्पतिवार की देर रात SDM प्रज्ञा यादव द्वारा किए गए औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। रात 11:30 बजे किए गए इस निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल का वार्ड बॉय अनुपस्थित पाया गया जिससे मरीजों की देखभाल प्रभावित हो रही थी। SDM ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया, जिसमें इमरजेंसी वार्ड, दवाओं का रखरखाव, मिनी एनआईसी केंद्र और जच्चा-बच्चा केंद्र शामिल थे। निरीक्षण के दौरान SDM ने प्रसूता महिलाओं से भी मुलाकात की।
बरनाहल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, नर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को राइस ऐप के जरिए टीकाकरण से जुड़ा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग डॉ. रवि दीप सिंह (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी) और डॉ. सुरेंद्र सिंह (डिप्टी CMO, नोडल अधिकारी) ने की। इस दौरान संदीप दुबे (BPM) और सरोज यादव (BCPM) भी मौजूद रहे।
सीतापुर से एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, पुलिस ने जांच करते हुए 3 आरोपियों पर केस दर्ज़ कर उनको गिरफ्तार कर लिया है. मामला मानपुर थाना क्षेत्र का है. आगे पुलिस ने क्या कहा ,देखे वीडियो -
मैनपुरी के ऊंचा थाना क्षेत्र में देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। गांव का एक व्यक्ति शादी समारोह से लौट रहा था, जैसे ही वह मुख्य मार्ग पर पहुंचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर बैठी उनकी डेढ़ साल की बेटी की जान चली गई। मृतक बच्ची नगला किरतुआ निवासी तेजवीर पुत्र अजब सिंह की बेटी थी। हादसा जसराना रोड पर हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।