Back
Shyam Tripathi
गोण्डा271304blurImage

Nawabganj: गांव करौदी में विकास के लिए सांसद ने दिए मदद के आश्वासन

Shyam TripathiShyam TripathiJan 14, 2025 07:04:15
नवाबगंज, उत्तर प्रदेश:

गांव करौदी के प्रधान प्रतिनिधि जगदंबा ने बताया कि गोंडा के सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने गांव में बिजली, सड़क और अन्य विकास कार्यों के लिए पत्र लिखा है। सांसद ने गांव के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। वर्तमान में गांव की बिजली आपूर्ति जर्जर है और सड़क निर्माण के लिए भी मांगपत्र दिया गया है। राजा भैया ने तीनों कार्य करवाने का आश्वासन दिया है।

1
Report
Gonda271303blurImage

Gonda - खाली ट्रक ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर - ट्राली में मारी टक्कर , युवक घायल

Shyam TripathiShyam TripathiJan 12, 2025 09:51:28
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज से गोंडा सडक मार्ग पर रात मे गन्ना लदी ट्रैक्टर - ट्राली खड़ी थी। तभी गोंडा की तरफ से आ रहा खाली ट्रक ट्राली में जा भिड़ा .  जिसमे ट्रक चालक मिंटू घायल हो गया , और तेज आवाज सुनकर लोगों ने घायल ट्रक चालक को बाहर निकाला।

1
Report
Gonda271303blurImage

Nawabganj: सिरसा गांव के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, प्रसाद वितरण किया गया

Shyam TripathiShyam TripathiJan 11, 2025 12:19:09
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज विकासखंड के सिरसा गांव के मंदिर पर श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर भक्तों ने भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर भक्त शनि तिवारी ने बताया कि सुबह से पूजा-पाठ शुरू किया गया और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में मुकेश सिंह, अखिलेश त्रिपाठी, दीपू पाठक, पप्पू जायसवाल सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

1
Report
Gonda271303blurImage

Nawabganj: मनकापुर पैसेंजर ट्रेन ब्रेकडाउन, रेलवे ब्रेकेट का तार टूटा

Shyam TripathiShyam TripathiJan 11, 2025 12:09:07
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज से मनकापुर रेलवे ट्रैक पर शनिवार को करीब चार बजे प्रयागराज-मनकापुर पैसेंजर ट्रेन ब्रेकडाउन हो गई। नवाबगंज हाल्ट रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ते ही रेलवे ब्रेकेट का तार टूट गया जिससे ट्रेन वहीं खड़ी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सभी तुरंत मौके पर पहुंच गए। करीब एक घंटे तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही। कटराशिवदयालगंज रेलवे स्टेशन मास्टर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिल चुकी है और रेलवे कर्मचारी मामले की जांच कर रहे हैं।

1
Report
Bareilly262406blurImage

Bareilly - पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लोगों ने दी जन्मदिन की बधाई

Shyam TripathiShyam TripathiJan 08, 2025 05:13:05
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज विकासखंड के विश्वनोहरपुर गांव मे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पैतृक आवास पर लगा लोगो का तांता . लोग दे रहे है , अपने लोकप्रिय नेता को जन्मदिन की बधाई  एवं शुभकामनाएं . इस दौरान उनके बडे बेटे विधायक प्रतीक भूषण तरबगंज भाजपा विधायक श्री प्रेमनरायन पांडेय सहित हजारों लोग उनके आवास पर पहुंचे।

1
Report
Gonda271303blurImage

गोंडा-नौ दिवसीय कपिल मुनि महोत्सव के पहले दिन निकली क्लश यात्रा

Shyam TripathiShyam TripathiJan 06, 2025 14:17:08
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज विकासखंड के महंगूपुर गांव के ऐतिहासिक कपिलमूनि मंदिर पर हर साल की तरह इस बार कपिलमूनि महोत्सव का शुभारंभ क्लश यात्रा साथ हुआ। इस मौके पर मंदिर परिसर से महिला औऱ पुरुषों का जत्था निकल कर नदी पर जाकर जल भरकर मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। क्लश यात्रा में लोगों ने भगवान कपिल मुनि के जयकारे लगाये और संगीतमय मौहाल में क्लश यात्रा शुभारंभ हुआ मौके पर रामशंकर शर्मा, शरद पांडेय सहित तमाम महिला और पुरुष मौजूद रहे

1
Report
Gonda271303blurImage

Nawabganj: ओवरलोड गन्ना ट्रक पलटने से ई-रिक्शा चालक घायल

Shyam TripathiShyam TripathiJan 05, 2025 08:25:40
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर हाईवे पर रविवार दोपहर एक ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक सड़क किनारे जा रहे ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक घायल हो गया और ई-रिक्शा बुरी तरह टूट गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ओवरलोड गन्ना लादने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

1
Report
Gonda271319blurImage

Nawabganj: कैंप लगाकर SDO ने बकाया बिजली बिल जमा कराया, 20 उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ

Shyam TripathiShyam TripathiDec 28, 2024 10:10:07
Katra Shivadayalganj, Uttar Pradesh:

बिजली विभाग के एसडीओ एस. यादव ने कटराशिवदयालगंज तिराहे पर कैंप लगाकर एकमुश्त जमा योजना के तहत उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा कराए। SDO ने उपभोक्ताओं से अपील की कि जिनका बिजली बिल बकाया है, वे सरकार की इस योजना के तहत छूट का लाभ उठाकर जल्द से जल्द अपना बिल जमा करें। इस दौरान बिजली कर्मचारी संतोष पांडेय, रामजी, और गुड्डू मौजूद रहे। मौके पर करीब 20 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया और अपने बकाया बिल जमा किए।

1
Report
Gonda271303blurImage

Nawabganj: थाना दिवस पर फरियादियों को जल्द निस्तारण का आश्वासन

Shyam TripathiShyam TripathiDec 28, 2024 07:23:38
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस पर थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजस्व विभाग के निरीक्षक पी.आर. मिश्रा, लेखपाल संदीप यादव और दुर्गूश्वर प्रताप यादव समेत कई कर्मचारी व फरियादी मौजूद रहे।

1
Report
Gonda271303blurImage

Nawabganj: नगरपालिका अध्यक्ष डा. सत्येंद्र सिंह ने अल्पना सिंह को दिया जन्मदिन का बधाई

Shyam TripathiShyam TripathiDec 27, 2024 13:50:26
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नगरपालिका अध्यक्ष डा. सत्येंद्र सिंह ने पूर्व अध्यक्ष डा. हरिपाल सिंह की पुत्रवधू अल्पना सिंह को उनके जन्मदिन पर मिलकर बधाई दी और उन्हें बुके भेंट किया। इस अवसर पर नगर के कई लोग मौजूद रहे। अल्पना सिंह, जो पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डा. हरिपाल सिंह की बहु हैं, महिलाओं और युवाओं के लिए समाजसेवी के रूप में चर्चित हैं। उनके जन्मदिन पर लोग उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

1
Report
Gonda271303blurImage

Nawabganj - व्यवसायी मोहन सेठी पत्नी निधन बाद बृजभूषण शरण सिंह ने परिजनों से मिले

Shyam TripathiShyam TripathiDec 27, 2024 11:48:09
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज नगरपालिका के रहने वाले व्यवसायी मोहन सेठी की पत्नी कमलेश सेठी के निधन पर  कैसरगंज पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने परिजनों के साथ मिलकर ढांढस बंधाया। इस दौरान नगर व क्षेत्र के तमाम व्यापारी और लोग मौजूद रहे। 

2
Report
गोण्डा271304blurImage

GONDA-नवाबगंज थाना क्षेत्र के पटपरगंज से युवक को नशीले पर्दाथ के साथ किया गया गिरफ्तार

Shyam TripathiShyam TripathiDec 26, 2024 14:30:47
नवाबगंज, उत्तर प्रदेश:

नवाबगंज थाना क्षेत्र के पटपरगंज से युवक राजबीर सिंह पुत्र हिमांशू सिंह को  नशीले पर्दाथ के साथ किया गिरफ्तार . थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने कहा कि युवक को मुखबिर सूचना पर पटपरगंज पास से एक किलो नशीले पर्दाथ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है . युवक पर एनडीपीएस एक्ट तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया है,जानकारी थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने दी है।

1
Report
Gonda271303blurImage

गोंडाः नवाबगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुदीप भूषण सिंह जन्मदिन पर मनकापुर पूर्व प्रमुख ने दी बधाई

Shyam TripathiShyam TripathiDec 25, 2024 16:10:37
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज गोंडा के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुदीप भूषण सिंह के जन्मदिन पर मनकापुर पूर्व प्रमुख आजाद विक्रम सिंह ने अपने साथियों के साथ बधाई दी। इस दौरान युवा नेता पवन सिंह, विनय तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, रिंटू, गोलू सिंह सहित नवाबगंज के आस पास के हजारो लोगों ने प्रमुख प्रतिनिधि को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। सभी का प्रमुख प्रतिनिधि ने आभार जताया है।

1
Report
Gonda271319blurImage

Gonda - लोलपुर गांव हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई दो की मौत,एक घायल

Shyam TripathiShyam TripathiDec 25, 2024 12:20:59
Katra Shivadayalganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज गोंडा थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव सामने हाइवे पर अयोध्या से बस्ती तरफ जा रहे एक बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से आ रही। वाहन के चपेट में आ गये,जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां पर एक की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने कहा कि अयोध्या के रुदौली से बस्ती तरफ जा रहे,एक बाइक पर सवार तीन युवकों की सड़क  दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

1
Report
Gonda271303blurImage

नवाबगंज में ईशा मसीह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

Shyam TripathiShyam TripathiDec 25, 2024 10:03:11
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज विकासखंड के नगवा गांव स्थित चर्च में प्रभू ईशा मसीह का जन्मदिन इस बार भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। चर्च के पादरी बरनवास ने बताया कि सुबह से ही चर्च में श्रद्धालु मौजूद रहे। लोगों ने प्रभू के बताए नियमों का पालन करने की शपथ ली। चर्च में सभी ने अपनी बारी का इंतजार कर प्रार्थना की और फिर प्रीतिभोज में शामिल होकर भोज ग्रहण किया। इस अवसर पर राजेंद्र घोरसैनी, डेविड, पवन एन्सन, कविता, प्रकाश, जोजफ और अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

1
Report
Gonda271303blurImage

Nawabganj: कटरा कुटी धाम मंदिर में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी समारोह

Shyam TripathiShyam TripathiDec 25, 2024 08:52:49
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज विकासखंड के कटरा कुटी धाम मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर विविध आयोजनों का आयोजन किया गया। मंदिर के महंथ स्वामी स्वामीचिंमयानंद दास ने अटल जी के कार्यों और योजनाओं के बारे में बताया। प्रधान प्रतिनिधि खडौआ, चिंतामणी तिवारी ने भी इस अवसर पर भारत रत्न प्राप्त प्रधानमंत्री के योगदान पर प्रकाश डाला। इस समारोह में डॉ. अरुण सिंह, विनोद कुमार और अन्य अनेक लोग उपस्थित रहे।

1
Report
Gonda271003blurImage

वजीरगंज में गन्ना लदी ट्राली पलटी, राहगीर बाल-बाल बचे

Shyam TripathiShyam TripathiDec 25, 2024 07:22:41
Gonda, Uttar Pradesh:

वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी बाजार में बुधवार सुबह एक गन्ना लदी ट्राली का पिछला चक्का ट्राली से निकल गया जिससे ट्राली पलट गई। इस घटना के समय बगल से जा रहे राहगीर बाल-बाल बच गए। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर भाग गया जबकि गन्ना लदी ट्राली मौके पर खड़ी है। गांव प्रधान के प्रतिनिधि संतोष सिंह ने बताया कि इस घटना में ट्राली का चक्का टूट गया और राहगीर सुरक्षित रहे।

0
Report
Gonda271303blurImage

गोंडाः उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार ने नगरपालिका नवाबगंज मे बांटा कंबल

Shyam TripathiShyam TripathiDec 24, 2024 16:26:56
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार ने नगरपालिका नवाबगंज के घंटाघर पर देर रात नौ बजे आये तथा मौके पर अलाव ताप रही महिलाओं को कंबल दिया तथा हरसंभव मदद का दिया आश्वासन मौके पर नायब तहसीलदार रंजन वर्मा व नगर के लोग भीमौजूद रहे
1
Report
गोण्डा271304blurImage

Nawabganj -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ शिविर का उद्घाटन

Shyam TripathiShyam TripathiDec 24, 2024 11:07:31
नवाबगंज, उत्तर प्रदेश:

नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान मानसिक रोगों के लक्षण व बचाव के बारे डाक्टर ने जानकारी दी मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह बाबूलाल शास्त्री,डॉ विनयेश त्रिपाठी एचईओ विपिन तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 

1
Report
Bareilly262406blurImage

Nawabganj: लोलपुर विद्यालय में शिक्षा शंकुल की बैठक आयोजित

Shyam TripathiShyam TripathiDec 19, 2024 10:33:23
Nawabganj, Uttar Pradesh:

लोलपुर कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा शंकुल की बैठक हुई जिसका उद्घाटन NPRC राम बख्श ने किया। बैठक में उन्होंने शिक्षकों को बेहतर तकनीक अपनाने और शिक्षा में सुधार के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

1
Report
Gonda271303blurImage

Nawabganj -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, डॉक्टर भी रहे मौजूद

Shyam TripathiShyam TripathiDec 19, 2024 07:36:12
Nawabganj, Uttar Pradesh:

 नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एडी जयंत कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण कर दवाओं,वैक्शीन व साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने करीब आधे घंटे तक केन्द्र पर रहे और सभी स्टाफ से बेहतर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाबत उन्होंने बताया कि जितनी बार आये हैं, हर बार बेहतर हो रहा है। साफ-सफाई की दिक्कत है ,उसे जल्द और बेहतर करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर डॉक्टर  विनयेश त्रिपाठी एचईओ विपिन तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 

1
Report
Gonda271303blurImage

नवाबगंज के 100 बच्चों का शैक्षणिक टूर

Shyam TripathiShyam TripathiDec 19, 2024 02:41:48
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के एबीआरसी नगवा से 100 बच्चों का दल अयोध्या के कुमार गंज शैक्षणिक टूर पर गया। इस टूर का आयोजन एबीएसए हर्षित पांडेय के निर्देश पर किया गया था। शिक्षक अवनिश तिवारी ने बताया कि इस दौरान प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का एक दल भी बच्चों के साथ गया। कुमार गंज और अन्य जगहों पर बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

1
Report
Gonda271303blurImage

गोंडाः कटरा भोगचंद गांव मे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन

Shyam TripathiShyam TripathiDec 18, 2024 13:42:58
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नवाबगंज विकासखंड के कटरा भोगचंद गांव में बीते सात दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का समापन बुधवार को हवन पूजन और भंडारे के साथ हो गया है। कथावाचक पंडित दीपक मिश्रा ने भक्तो को संगीतमय कथा का श्रवण कराया। अंतिम दिन कथा के साथ भंडारे का प्रसाद लोगों ने ग्रहण किया।

1
Report
Gonda271319blurImage

Gonda -नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के महादेवा प्राथमिक विद्यालय मे शंकुल बैठक संपन्न

Shyam TripathiShyam TripathiDec 18, 2024 12:30:44
Pahli, Uttar Pradesh:

नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के महादेवा न्याय पंचायत के शंकुल शिक्षकों  की बैठक बुधवार को महादेवा प्राथमिक विद्यालय में हुआ। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने बताया कि मौके पर कंपोजिट विद्यालयों  के प्रधानाध्यापकों  व शिक्षकों  की मौजूदगी मे शंकुल बैठक संपन्न हुई। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई , बैठक में प्रधानाध्यापक राकेश मिश्रा सुरेश कुमार सहित तमाम शिक्षक व प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। 

0
Report
Gonda271003blurImage

गोंडाः टिकरी कंपोजिट विद्यालय से चोरों ने सिलेंडर, चुल्हा और भगौना चुराया

Shyam TripathiShyam TripathiDec 18, 2024 10:21:43
Gonda, Uttar Pradesh:

नवाबगंज शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय टिकरी के रसोईघर से चोरों ने रसोई घर में रखा सिलेंडर और चुल्हा चुरा ले गए। इस बात की जानकारी विद्यालय के लोगों को बुधवार की सुबह विद्यालय परिसर मे पहुंचने पर हुआ। विद्यालय के शिक्षामित्र अमित ने बताया कि एक सिलेंडर, चुल्हा और भगौना चोर उठा ले गये हैं। घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापिका को दिया गया है।

0
Report
Gonda271303blurImage

गोंडाः नगरपालिका नवाबगंज के वार्ड नं नौ और दस के टूटी पटरियों के मरम्मत का काम शुरू

Shyam TripathiShyam TripathiDec 17, 2024 16:19:57
Nawabganj, Uttar Pradesh:

नगरपालिका नवाबगंज के वार्ड नंबर दस और नौ को जोडने वाले सडक किनारे टुटे हुए पटरिययो के मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा। यह जानकारी सभासद वार्ड नं दस अमित सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना ना हो, इसके लिए दिन-रात वार्ड के विकास के लिए काम किया जा रहा है।

1
Report