गोण्डाः खैरा में आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य हुआ पूरा
विकास खंड पण्डरी कृपाल के ग्राम पंचायत खैरा में आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य पूरा होगया है। जल्द ही घर-घर जाकर कूड़ा और कचरा एकत्रित करना शुरू हो जाएगा। गांव में तैनात पंचायत सचिव त्रियंबक सिह ने बताया कि घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करने के गाड़ी की खरीददारी कर ली गई। गांव में ऐक्टिव एक समूह को गाड़ी से घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित कर आर आर सी सेंटर लाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। सरकार के इस योजना से क्षेत्र को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने में सहयोग मिलेगा l
गोण्डाः ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल
बड़गांव क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय 30 वर्षीय युवक पंछू ट्रेन के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से घायल युगल महारानी गंज घोसियाना का निवासी है और वह दो दिन पूर्व ही मुम्बई से अपने घर आया था. घूमने के लिए घर से निकला था. रेलवे ट्रैक पार करते समय पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. हालात नाजुक बताई जा रही है.
गोंडा-सामुदायिक शौचालय बना सफ़ेद हाथी, लटक रहा ताला, सामने लगा रहा गंदगी का अंबार
गोण्डा, मोदी सरकार, प्रदेश सरकार साफ सफाई हेतु मूल रूप से स्वच्छता अभियान चला रही है स्वयं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जनप्रतिनिि और के जिले के अधिकारी अभियान के तहत स्वयं सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करते हैं। लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है। जिसका उदाहरण विकास खण्ड पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत केवलपुर में देखा जा सकता है।सामुदायिक शौचालय में दिन भर ताला लटका रहता है और ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।
गोण्डा -पंचायत भवनों में सचिवों के उपस्थित नहीं रहने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
विकास खण्ड पंडरी कृपाल क्षेत्र में 57 गांव हैं और लगभग सभी गांवों में सचिवों को बैठने के लिए लाखों की लागत से पंचायत भवन का निर्माण भी कराया गया है। जहां बैठकर सचिवों द्वारा ग्रामीणों को जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र,परिवार रजिस्टर नकल व अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करानी होती है ,लेकिन गांवों में नियुक्त सचिव विकास खण्ड कार्यालय के आसपास ही उपस्थित रहते हैं। गांवों में निर्मित पंचायत भवनों में उपस्थित नहीं होते जिससे ग्रामीणों को विकास खण्ड का चक्कर काटना पड़ रहा है।
गोण्डा में सड़क की जगह बेंच लगवाने से ग्रामीणों में आक्रोश
गोण्डा जिले के विकास खंड पंडरी कृपाल की ग्राम पंचायत मुडेरवामाफी में सड़क निर्माण की जगह ग्राम निधि का पैसा बेंच लगवाने पर खर्च कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की अत्यधिक जरूरत थी लेकिन प्रधान और सचिव ने कमीशनखोरी के चलते निधि का दुरुपयोग किया। इस फैसले से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग सरकार की विकास योजनाओं के सही क्रियान्वयन की मांग कर रहे हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की अपील कर रहे हैं।