
Gonda - डीएम ने किया पॉइंट 22 राइफल सिम्युलेटर केंद्र का उद्घाटन
Gonda - विश्वासघात कर चोरी करने वाले क्लीनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gonda - खैरा भवानी मंदिर में नवरात्रि मेले का भव्य समापन, भक्तों की उमड़ी भीड़
नगर मुख्यालय स्थित सिद्ध पीठ खैरा भवानी मंदिर पर आज नवरात्री के अंतिम दिन राम नवमी को हवन पूर्णाहुति के साथ मेला संपन्न हो गया। बताते चलें कि गोण्डा नगर मुख्यालय स्थित सिद्ध पीठ खैरा भवानी मंदिर पर अषाढ माह मे पूरे महीने व वर्ष के दोनों नवरात्री में मेला लगता है. हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी नवरात्री के प्रथम दिन से ही माता के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही, दर्शन पूजन के लिए भक्तो का कतार लगी रही, आज नवरात्री के नवमी व अंतिम दिन हवन पूर्णाहुति के साथ मेला सम्पन्न हो गया।
Gonda - भगवान सूर्य ने किया रामचंद्र जी का मस्तकाभिषेक
सनातन के स्तंभ सूर्यवंश के वंशज श्री रामचंद्र जी का आज भगवान सूर्य ने भी किया मस्तकाभिषेक, जहां एक और प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भक्त समुदाय देश-विदेश से आए हैं. अपने प्रभु राम जी के जन्मोत्सव में सम्मिलित होकर अपने को पावन व धन्य बनाने वही देश के अनेक शहरों गांव घरों में प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव की झलक देखने को मिली. जो लोग प्रभु राम की नगरी जाने से वंचित रह गए उन्होंने टीवी के आगे प्रभु राम की आरती की और मिष्ठान भोग लगाकर अपने को धन्य बनाया।
Gonda - सेवानिवृती पर रेल कर्मचारियों ने दी वरिष्ठ विद्युत टेक्नीशियन शेषराम को भावभीनी विदाई
पूर्वोत्तर रेलवे डीजल लोको शेड में वरिष्ठ विद्युत टेक्नीशियन शेषराम के रेलवे से सेवानिवृत होने पर आज रेल कर्मचारियों ने माल्यार्पण करते हुए श्री राम चरित्र मानष देकर भावभीनी विदाई की. कर्मचारियों ने बताया कि वरिष्ठ टेक्नीशियन के पद पर तैनात शेष राम जी बहुत विनम्र व कुशल आचरण के थे. इनके चरित्र व सेवा में कोई दाग नहीं लगा ये अपने ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग रहते थे. ऐसे कुशल आचरण और जिम्मेदार व्यक्ति की कमी हमेशा खलती रहेगी।
Gonda- 38 वर्षीय युवक का मिला संदिग्ध अवस्था में शव,परिजनों ने शव को सड़क पर रख किया हंगामा
नगर कोतवाली के सोनी गुमटी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौली निवासी 38 वर्षीय रंजीत पुत्र बरसाती की बीते सोमवार देर रात्रि करीब 11 बजे संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रेक के किनारे शव मिलने से कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची सोनीगुमटी पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेजा। मंगलवार को शव के पीएम से आने के बाद परिजनो ने रंजीत की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक किनारे फेंकनी की आशंका जताते शव को सड़क पर रख रास्ता जाम कर हंगामा किया घंटों बाद जिल प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
Gonda: कृष्णा केयर सेंटर से बाइक चोरी, पीड़ित ने की शिकायत
बहराइच मार्ग स्थित कृष्णा केयर सेंटर से बाइक चोरी होने की घटना सामने आई है। ग्राम कुशभवना सिसैना निवासी लल्लू पुत्र रामनाथ ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च की शाम करीब 5:30 बजे उनकी बाइक चोरी हो गई। नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज नहीं होने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
Gonda - सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर
विकास खंड पंड़री कृपाल के ग्राम पंचायत पंड़री कृपाल के कोरियन पुरवा में खड़ंजे का निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है. बताते चलें कि आजादी के 77 साल बाद विकास खंड पंड़री कृपाल के ग्राम पंचायत पंड़री कृपाल के कोरियन पुरवा के ग्रामीणों आवगमन हेतु सड़क तक नहीं था।मीडिया में खबर चलने के बाद ग्रामीणों के आवागमन हेतु खड़ंजा सड़क का निर्माण किया जा रहा है।सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी लहर है।
Gonda: झंझरी के बड़गांव में नई नालियों का निर्माण, ग्रामीणों को मिली राहत
गोंडा जिले के झंझरी विकासखंड की ग्राम पंचायत बड़गांव में नाली निर्माण से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। पहले सड़क पर नाली का गंदा पानी और कीचड़ फैला रहता था जिससे लोगों को परेशानी होती थी। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 साल पहले बनी नालियां जाम हो चुकी थीं या टूट गई थीं। प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना पांडेय ने इस समस्या का संज्ञान लिया और नई नालियों का निर्माण कराया। अब गंदा पानी सड़कों पर नहीं बह रहा जिससे गांव के लोग संतुष्ट हैं।
Gonda - दो कारों की आमने सामने हुई टक्कर ,बाल-बाल बचे कार सवार
गोण्डा-बलरामपुर मुख्य मार्ग स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर टाटा नेक्शान और हुन्डई आई टेन कार की जोरदार टक्कर हो गई, गनीमत रही की कोई अनहोनी नहीं हुई. अयोध्या निवासी अशुतोष पाठक ने बताया कि वो बलरामपुर अयोध्या जा रहा था तभी ओवरब्रिज पर हुन्डई आई टेन कार ने टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी में सवार तीन पुरुष,तीन बच्चे व एक प्रिगनेंट महिला समेत दो महिलाएं चोटिल हो गई है. जिनका इलाज चल रहा है।फिलहाल मौके पर सेमरा पुलिस ने पहुंच कर गाड़ियों को हटवाकर मार्ग पर लगे जाम को बहाल करवाया।
Gonda - इंद्रभान सिंह की हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
Gonda - 25 वर्षीय इंद्रभान सिंह की हत्याकांड के आरापियों को पुलिस ने हिरसत में लेकर पुछताछ की
नगर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया पुलिस चौकी क्षेत्र के दत्तनगर गांव निवासी 25 वर्षीय इंद्रभान के हत्या कांड में पुलिस ने खैरी निवासी पांच संदिग्ध आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है. मामले में मृतक के पिता हीरा सिंह ने खैरी गांव निवासी मनोज व उसके परिवार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया है. पुलिस ने उक्त मामले में एक नाबालिग लड़की से पूछताछ की उसके बाद नगर कोतवाली के सेमरा पुलिस चौकी क्षेत्र के खैरी निवासी मनोज, संजय, अक्षय कुमार सहित पांच लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।
Gonda: पांच दिनों से लापता युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया पुलिस चौकी अंतर्गत दत्त नगर और खैरी के बीच खेत में 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में शव मिलने से इलाके में शोक फैल गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि युवक पिछले पांच दिनों से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मिश्रौलिया पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda - नाली का निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर
विकास खंड झंझरी के ग्राम पंचायत बड़गांव के खैरा बगिया में दशकों पूर्व निर्मित नालियां वर्षों से टूटी व चोक पड़ी थी. जिससे गंदगी का अंबार लगा हुआ था, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना पाण्डेय द्वारा क्षेत्र में नयी नालियों के साथ-साथ इन नालियों को तोड़वाकर दुबारा से निर्माण करवाया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने कहा पंचायत चुनाव समीप आते ही सही, लेकिन नालियों का निर्माण तो हो रहा है. दो दशक से यहाँ किसी प्रधान ने ध्यान नहीं दिया।
Gonda - डीएम व आयुक्त के सख्त निर्देश के बावजूद नहीं सुधरी खनन विभाग की हालत
डीएम एवं मण्डलायुक्त के सख्त निर्देश के बावजूद एवं ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद खनन विभाग ग्राम समाज की भूमि की अवैध खनन कर मिट्टी बेचने वाले दबंगो पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। पूरा मामला नगर कोतवाली के दत्त नगर विसेन का है,जहाँ ग्राम समाज की भूमि की अवैध खनन कर ट्रकटर ट्राली के माध्यम से बेंचा जा रहा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अपर जिला अधिकारी एवं खनन अधिकारी को दी। हल्का लेखपाल ने बताया कि रिपोर्ट दिया गया है,शिकायत कर्ता ने बताया कि विभाग के नोटिस के बावजूद अभी भी अवैध खनन जारी है।
Gonda- स्वच्छता मिशन को मुंह चिढा रहा दत्तनगर सामुदायिक शौचालय
ग्राम पंचायत दत्तनगर में लाखों रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक शौचालय में लगा गंदगी का अंबार स्वच्छता मिशन को मुंह चिढा रहा है। बताते चलें कि सरकार स्वच्छता मिशन के तहत लोगो को बारह हजार रुपये का आर्थिक मदद कर जहाँ घर घर शौचालय निर्माण करवाई वहीं ग्रामपंचायतों में लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाई है जिसके तहत विकासखंड पंड़री कृपाल के दत्तनगर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है लेकिन देख रेख नहीं होने के कारण यहाँ गंदगी का अंबार लगा है।
Gonda - क्षेत्रीय परामर्श ने अवैध वेंडरों पर रोक लगाने की एन ई-रेलवे महाप्रबंधक को दिए सुझाव
गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एवं आरपीएफ व कुछ अधिकारियों के सहायता पर अवैध वेंडरों का बोलबाला है. जिससे रेल यात्रियों को चढ़ने एवं उतरने में जान-माल का खतरा बन गया है. इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक से शिकायत भी किया था। उन्होने बताया की ये वेंडर रेल यात्रियों के साथ मनमानी व दुर्व्यवहार करते है और गुणवत्तापूर्ण खानपान नहीं मिल पा रहा है,वहीं यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है।
Gonda- पीएम आवास आवंटन में हुआ बड़ा खेल, पक्का मकान होने के बावजूद लिया आवास
विकास खंड पंड़री कृपाल के ग्राम पंचायत दत्तनगर का है बताया गया कि यहाँ की निवासिनी पायल सिंह ने पड़ोसी का फूस का घर दिखाकर प्रधानमंत्री आवास लिया है। लोगों को जानकारी तब हुई जब लाभार्थी ने न्यायलय में विचाराधीन भूमि पर पुलिस की मदद से आवास का निर्माण शुरू किया गया। विपक्षी द्वारा सीडीओ एवं अपर जिलाधिकारी को विवादित भूमि के बारे में अवगत कराया गया, और निर्माण रोका गया।
Gonda - पहली बार वेस्ट टू वंडर थीम पर राजा देवीबख्श सिंह जलाशय पर होगा भव्य फ्लावर शो
जिले में स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है. यह अनूठा कार्यक्रम आगामी 23 फरवरी रविवार को राजा देवीबख्श सिंह रेलवे कॉलोनी जलाशय पर आयोजित होगा. डीएम नेहा शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों को प्रकृति से जोड़ना और उन्हें अपने घरों व किचन गार्डन में विभिन्न प्रजातियों के फूल-पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना है।
Gonda - क्षेत्र में बढ़ी चोरी की वारदात, हुई सीसीटीवी में कैद
गोंडा, खैरा नयी बस्ती स्थित केसीआईटी पब्लिक स्कूल के सामने सुबह करीब नौ बजे एक युवक सीसीटीवी के सामने से एक साइकिल चोरी कर ले गया. कई दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटना बहुत घट रही है, जिसको लेकर अब पुलिस को कदम उठाने की जरुरत है।
गोंडाः बिजली के खम्भे लगाने के लिए की गई ड्रिल से वाटर सप्लाई की पाइप क्षतिग्रस्त
बड़गांव में बिजली के खम्भे लगाने के लिए मनमानी ढंग से ड्रिल करने के कारण भूमिगत वाटर सप्लाई की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई और सड़कों पर जल भराव होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मना करने के बावजूद विद्युत विभाग ने खम्भे लगाने के लिए जमीन में जहां तहां ड्रिल किया गया। जिससे भूमिगत वाटर सप्लाई की पाइप क्षत्रिग्रस्त हो गई और क्षेत्र में सडकों पर जलभराव हो गया। जलभराव से लोगों को घर से बाहर निकलना दूभर हो गया।
Gonda - गांजा के साथ एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नगर कोतवाली पुलिस टीम ने गांजा के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया.बताते चलें कि बीते एक फरवरी को कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे अस्पताल से सेमरा दम्मन मार्ग से उप निरीक्षक उदित कुमार वर्मा, कांस्टेबल राहुल पाल, हरिकेश सिंह व रोहित कुमार गौतम ने विमल कश्यप पुत्र सुखराम उम्र करीब 21 वर्ष निवासी पंचमपुरवा दा गांगूदेवर थाना विश्वेश्वरगंज जनपद बहराइच को 1 किलो 230 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 073/2025 धारा 8/20 NDPS ऐक्ट के तहत न्यायालय रवाना किया।
गोंडाः नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं पेट्रोल पंप संचालक
शासन द्वारा नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम लागू किया गया है जिसके तहत पेट्रोल संचालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने वाले लोगों को पेट्रोल नहीं देने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आयुकत देवीपाटन मंडल द्वारा भी नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का कड़ाई से पालन करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। पालन नहीं करने पर संचालकों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। बावजूद बडगांव क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट वाले ग्रहकों को पेट्रोल देकर अभियान की धज्जियाँ उडा रहे हैं।
Gonda- नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान पर, पेट्रोल पंप संचालक नहीं कर रहे अमल
शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में नो हेलमेट न पेट्रोल नियम लागू किया गया है। इसके तहत पेट्रोल संचालकों द्वारा बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल नहीं देना है।आयुक्त देवीपाटन मंडल द्वारा भी नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान का कड़ाई से पालन करने को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। पालन नहीं करने पर पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है। लेकिन क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक धडल्ले से बिना हेलमेट के पेट्रोल दे रहे हैं।
Gonda: फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
गोण्डा जिले में विद्यालय की जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने के मामले में पुलिस ने 72 वर्षीय आरोपी राम प्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ 419, 420, 467, 468 और 471 धाराओं में मामला दर्ज था। सेमरा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उदित कुमार वर्मा और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। यह मामला 2023 में साधू सरन शुक्ला द्वारा नगर कोतवाली में दर्ज कराया गया था।
गोंडाः तेज रफ्तार कार ने ओवर ब्रिज की ग्रिल पर मारी टक्कर, ग्रिल टूटकर नीचे चाय दुकान पर गिरी
गोण्डा-बलरामपुर मार्ग स्थित रेलवे ओवर व्रिज के ऊपर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ब्रिज के ग्रिल मे टक्कर मार दी। ग्रिल नीचे एक चाय के दुकान पर गिर गई। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई।