Back
Kedar Nath Verma
Gonda271002blurImage

Gonda - लाखों की लागत से हुआ सुन्दरी करण, अब बना शराबियों का अड्डा

Kedar Nath VermaKedar Nath VermaJan 13, 2025 06:44:28
Gonda, Uttar Pradesh:

नगर कोतवाली के वडंगाँव पुलिस चौकी क्षेत्र में नव सुन्दरीकरण कराया गया राजा देवी बख्स सिंह तालाब शाम होते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है, जिससे यहाँ गंदगी की अंबार लग गई है, और घूमने टहलने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह तालाब अग्रसेन चौक के समीप है और अभी लगभग एक वर्ष पूर्व ही वर्तमान जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार लाखों की लागत से इस तालाब का सुन्दरी करण करवाया गया था।

0
Report
Gonda271002blurImage

गोंडाः कंधरा तेजी पंचायत भवन से ग्रामीणों को मिल रही विभिन्न सुविधाएं

Kedar Nath VermaKedar Nath VermaJan 12, 2025 17:50:49
Gonda, Uttar Pradesh:

विकास खंड पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत कंधरा तेजी पंचायत भवन से ग्रामीणों को मिल रही आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल और खतौनी आदि की सुविधाएं मिल रही है।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda - सचिव के निलंबित हो जाने से रिक्त गांव में सचिव की जल्द होगी तैनाती

Kedar Nath VermaKedar Nath VermaJan 12, 2025 10:32:56
Gonda, Uttar Pradesh:

गोण्डा, बीते गुरुवार को विकास खंड पंडरी कृपाल के भ्रष्टाचार में लिप्त  सचिव विजय कुमार को एंटी करप्शन टीम ने दस हजार के रिश्वत के साथ धर दबोचा। भ्रष्टाचार में लिप्त दोषी सचिव को एडीपीआरओ ने निलंबित कर दिया। सचिव के निलंबित होने से गांवों के विकास कार्य में अवरोध हो रहा है। एडीओ पंचायत भुवदेव सिंह ने बताया कि उक्त गांवो में जल्द ही सचिव की तैनाती की जाएगी। और विकास खंड के सत्तावनों ग्राम पंचायतों में रोस्टर अनुसार सप्ताह में एक दिन उक्त गांव के पंचायत भवन पर सचिव उपस्थित रहेंगे।

0
Report
Gonda271002blurImage

GONDA-गांव में निर्मिति सीएससी पर ग्रामीणों को मिल रही आँनलाइन की तमाम सुविधाएं

Kedar Nath VermaKedar Nath VermaJan 01, 2025 05:31:02
Gonda, Uttar Pradesh:

गोण्डा, विकास खंड पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत खैरा में निर्मित सीएससी से ग्रामीणों को आनलाइन की सुविधा मिल रही है।तैनात ग्राम पंचायत सचिव त्रियंबक सिंह ने बताया कि विकास खंड पंडरी कृपाल में अभी पांच सीएससी मिला था जिसमें एक ग्राम पंचायत खैरा में निर्माण कराया गया है जहाँ प्रातः10 बजे से पांच बजे तक पंचायत सहायक द्वारा ग्रामीणों को आँनलाइन सुविधा प्रदान किया जा रहा है निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, इनकम टैक्स आदि के लिए ग्रामीण सीएससी का लाभ उठा रहे हैं।

0
Report
Gonda271002blurImage

गोंडाः ग्राम पंचायत खैरा में बने सीएससी पर ग्रामीणों को मिल रही है आनलाइन की सुविधाएं

Kedar Nath VermaKedar Nath VermaDec 31, 2024 19:00:06
Gonda, Uttar Pradesh:

विकास खंड पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत खैरा में निर्मित सीएससी से ग्रामीणों को आनलाइन की सुविधा मिल रही है। तैनात ग्राम पंचायत सचिव त्रियंबक सिंह ने बताया कि विकास खंड पंडरी कृपाल में अभी पांच सीएससी मिला था जिसमें एक ग्राम पंचायत खैरा में निर्माण कराया गया है। प्रातः10 बजे से सांय पांच बजे तक पंचायत सहायक द्वारा ग्रामीणों को आनलाइन सुविधा प्रदान किया जा रहा है। निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, इनकम टैक्स आदि के लिए ग्रामीण सीएससी का लाभ उठा रहे हैं।

0
Report
Gonda271002blurImage

गोण्डाः खैरा में आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य हुआ पूरा

Kedar Nath VermaKedar Nath VermaDec 25, 2024 17:38:45
Gonda, Uttar Pradesh:

विकास खंड पण्डरी कृपाल के ग्राम पंचायत खैरा में आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य पूरा होगया है। जल्द ही घर-घर जाकर कूड़ा और कचरा एकत्रित करना शुरू हो जाएगा। गांव में तैनात पंचायत सचिव त्रियंबक सिह ने बताया कि घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करने के गाड़ी की खरीददारी कर ली गई। गांव में ऐक्टिव एक समूह को गाड़ी से घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित कर आर आर सी सेंटर लाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। सरकार के इस योजना से क्षेत्र को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने में सहयोग मिलेगा l

0
Report
Gonda271002blurImage

गोण्डाः ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल

Kedar Nath VermaKedar Nath VermaNov 29, 2024 15:41:26
Gonda, Uttar Pradesh:

बड़गांव क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के समीप रेलवे ट्रैक पार करते समय 30 वर्षीय युवक पंछू ट्रेन के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से घायल युगल महारानी गंज घोसियाना का निवासी है और वह दो दिन पूर्व ही मुम्बई से अपने घर आया था. घूमने के लिए घर से निकला था. रेलवे ट्रैक पार करते समय पैसेंजर ट्रेन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. हालात नाजुक बताई जा रही है.

0
Report
Gonda271002blurImage

गोंडा-सामुदायिक शौचालय बना सफ़ेद हाथी, लटक रहा ताला, सामने लगा रहा गंदगी का अंबार

Kedar Nath VermaKedar Nath VermaNov 29, 2024 14:03:40
Gonda, Uttar Pradesh:

गोण्डा, मोदी सरकार, प्रदेश सरकार साफ‌ सफाई हेतु मूल रूप से स्वच्छता अभियान चला रही है स्वयं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री जनप्रतिनिि और के जिले के अधिकारी अभियान के तहत स्वयं सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई करते हैं। लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है। जिसका उदाहरण विकास खण्ड पंडरी कृपाल के ग्राम पंचायत केवलपुर में देखा जा सकता है।सामुदायिक शौचालय में दिन भर ताला लटका रहता है और ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं।

1
Report
Gonda271002blurImage

गोण्डा -पंचायत भवनों में सचिवों के उपस्थित नहीं रहने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

Kedar Nath VermaKedar Nath VermaNov 28, 2024 05:01:51
Gonda, Uttar Pradesh:

 विकास खण्ड पंडरी कृपाल क्षेत्र में 57 गांव हैं और लगभग सभी गांवों में सचिवों को बैठने के लिए लाखों की लागत से पंचायत भवन का निर्माण भी कराया गया है। जहां बैठकर सचिवों द्वारा ग्रामीणों को जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र,परिवार रजिस्टर नकल व अन्य सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करानी होती है ,लेकिन गांवों में नियुक्त सचिव विकास खण्ड कार्यालय के आसपास ही उपस्थित रहते हैं। गांवों में निर्मित पंचायत भवनों में उपस्थित नहीं होते जिससे ग्रामीणों को विकास खण्ड का चक्कर काटना पड़ रहा है।

1
Report
Gonda271002blurImage

गोण्डा में सड़क की जगह बेंच लगवाने से ग्रामीणों में आक्रोश

Kedar Nath VermaKedar Nath VermaNov 17, 2024 03:10:26
Gonda, Uttar Pradesh:

गोण्डा जिले के विकास खंड पंडरी कृपाल की ग्राम पंचायत मुडेरवामाफी में सड़क निर्माण की जगह ग्राम निधि का पैसा बेंच लगवाने पर खर्च कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की अत्यधिक जरूरत थी लेकिन प्रधान और सचिव ने कमीशनखोरी के चलते निधि का दुरुपयोग किया। इस फैसले से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोग सरकार की विकास योजनाओं के सही क्रियान्वयन की मांग कर रहे हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की अपील कर रहे हैं।

0
Report