
Gonda - डीएम ने किया पॉइंट 22 राइफल सिम्युलेटर केंद्र का उद्घाटन
Gonda - विश्वासघात कर चोरी करने वाले क्लीनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gonda - खैरा भवानी मंदिर में नवरात्रि मेले का भव्य समापन, भक्तों की उमड़ी भीड़
नगर मुख्यालय स्थित सिद्ध पीठ खैरा भवानी मंदिर पर आज नवरात्री के अंतिम दिन राम नवमी को हवन पूर्णाहुति के साथ मेला संपन्न हो गया। बताते चलें कि गोण्डा नगर मुख्यालय स्थित सिद्ध पीठ खैरा भवानी मंदिर पर अषाढ माह मे पूरे महीने व वर्ष के दोनों नवरात्री में मेला लगता है. हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी नवरात्री के प्रथम दिन से ही माता के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही, दर्शन पूजन के लिए भक्तो का कतार लगी रही, आज नवरात्री के नवमी व अंतिम दिन हवन पूर्णाहुति के साथ मेला सम्पन्न हो गया।
Gonda - भगवान सूर्य ने किया रामचंद्र जी का मस्तकाभिषेक
सनातन के स्तंभ सूर्यवंश के वंशज श्री रामचंद्र जी का आज भगवान सूर्य ने भी किया मस्तकाभिषेक, जहां एक और प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भक्त समुदाय देश-विदेश से आए हैं. अपने प्रभु राम जी के जन्मोत्सव में सम्मिलित होकर अपने को पावन व धन्य बनाने वही देश के अनेक शहरों गांव घरों में प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव की झलक देखने को मिली. जो लोग प्रभु राम की नगरी जाने से वंचित रह गए उन्होंने टीवी के आगे प्रभु राम की आरती की और मिष्ठान भोग लगाकर अपने को धन्य बनाया।
Gonda - सेवानिवृती पर रेल कर्मचारियों ने दी वरिष्ठ विद्युत टेक्नीशियन शेषराम को भावभीनी विदाई
पूर्वोत्तर रेलवे डीजल लोको शेड में वरिष्ठ विद्युत टेक्नीशियन शेषराम के रेलवे से सेवानिवृत होने पर आज रेल कर्मचारियों ने माल्यार्पण करते हुए श्री राम चरित्र मानष देकर भावभीनी विदाई की. कर्मचारियों ने बताया कि वरिष्ठ टेक्नीशियन के पद पर तैनात शेष राम जी बहुत विनम्र व कुशल आचरण के थे. इनके चरित्र व सेवा में कोई दाग नहीं लगा ये अपने ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग रहते थे. ऐसे कुशल आचरण और जिम्मेदार व्यक्ति की कमी हमेशा खलती रहेगी।