नगर मुख्यालय स्थित सिद्ध पीठ खैरा भवानी मंदिर पर आज नवरात्री के अंतिम दिन राम नवमी को हवन पूर्णाहुति के साथ मेला संपन्न हो गया। बताते चलें कि गोण्डा नगर मुख्यालय स्थित सिद्ध पीठ खैरा भवानी मंदिर पर अषाढ माह मे पूरे महीने व वर्ष के दोनों नवरात्री में मेला लगता है. हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी नवरात्री के प्रथम दिन से ही माता के दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही, दर्शन पूजन के लिए भक्तो का कतार लगी रही, आज नवरात्री के नवमी व अंतिम दिन हवन पूर्णाहुति के साथ मेला सम्पन्न हो गया।