Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
KAILASH NATH VERMA
Gonda271001

पुत्र ही निकला पिता का कातिल,पुलिस ने किया खुलासा,हत्यारा पुत्र गिरफ्तार

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMASept 16, 2025 12:42:15
Gonda, Uttar Pradesh:

 

गोंडा।13 सितंबर को थाना खरगूपुर के ग्राम शिवगढ़ निवासी गंगासागर व उनका पुत्र अनोखीलाल लकड़ी काटने हेतु कुआनों जंगल गए थे जहां पर अज्ञात हमलावरों ने उनपर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसमें गंगासागर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा अनोखीलाल घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के पुत्र अलखराम की लिखित तहरीर पर थाना खरगूपुर में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
तकनीकी एवं मैनुअल साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी पुत्र अनोखीलाल को कुआनों जंगल शिवगढ से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से आलाकत्ल बांका बरामद किया गया।

14
comment0
Report
Gonda271002

परसपुर रियासत के मंदिर से अष्टधातु से निर्मित श्रीराम-लक्ष्मण की मूर्तियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAJul 17, 2025 14:00:45
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा के नगर पंचायत परसपुर के राज घराने के राजमंदिर से बीती बुधवार-गुरुवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर अष्टधातु से निर्मित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की तीन बेशकीमती मूर्तियां चुरा लीं। गुरुवार सुबह जब रियासत की महिलाएं रोज की तरह पूजा करने मंदिर पहुँचीं तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और मंदिर के भीतर स्थापित मूर्तियां गायब हैं। सूचना मिलते ही राजमहल में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
14
comment0
Report
Gonda271002

युवती ने अपने साथ मारपीट व छेड़छाड़ से आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAJul 17, 2025 04:22:58
Imarti Bisen, Uttar Pradesh:
गोंडा के थाना कटरा बाजार अंतर्गत बुधवार को माधवपुर चौकी के एक गांव में एक युवती के साथ हुए मारपीट व छेड़छाड़ को लेकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सूचना पर विधि विधान प्रयोगशाला की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किया है। मौके पर सीओ करनैलगंज विनय कुमार सिंह घटना स्थल पर मौजूद रहे उन्होंने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
14
comment0
Report
Gonda271002

13 वर्षीय बालक की क्षति विक्षत ला*स गन्ने के खेत से हुई बरामद पिता ह*त्या का लगा रहा आरोप

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAJul 14, 2025 11:46:58
सूबेदार, Uttar Pradesh:
गोंडा आज सोमवार को प्रातः गन्ने के खेत से एक क्षति विक्षत ला*स बरामद हुईं हैशव सिसई टीकरिया निवासी विशाल पुत्र गोविंदा के रूप में शिनाख्त हुई है।पिता गोविंद ने बताया कि 12 जुलाई शनिवार को दोपहर 2 बजे से कहीं गायब हो गया था। मेरे द्वारा सालपुर चौकी पर तहरीर भी दिया था,आज प्रातः कुछ लोगों के साथ तलाश कर रहा था तभी एक गन्ने के खेत में कुछ लोगों के जाने का रास्ता बना था उसी रास्ते से खेत में जाने लगा तो दुर्गंध आने लगा मै हिम्मत कर आगे बढ़ा तो देखा विशाल की क्षति विक्षत लास पड़ी थी।
14
comment0
Report
Advertisement
Gonda271002

अपनी जमीन को बचाने के लिए महिला ने पुलिस के सामने ही पी लिया जहर हालत गंभीर

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAJul 13, 2025 11:33:15
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा। कोतवाली देहात के बालपुर जाट की 32 वर्षीय सवर देई पत्नी राम भगत ने अपने जमीन के अवैध निर्माण को रोकने के लिए पुलिस के सामने ही जहर पी लिया। हालत खराब होने पर उसको पुलिस ने ही मेडिकल कॉलेज में लाकर भर्ती कराया है। पीड़ित महिला के जेठानी पुष्पा देवी ने बताया कि उसकी जमीन पर जबरन वही के कुछ लोग जबर दस्ती कई दिनों से निर्माण करा रहे थे। जिसको उसकी छोटी देवरानी रोक रही थी।रविवार के दिन छत लगाने के लिए सटरिंग लगा रहे थे।विरोध करने पर विपक्षी मारपीट किए महिला ने पुलिस के सामने जहर पी लिया।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top