Back
KAILASH NATH VERMA
Gonda271002blurImage

Gonda- पति ने लगाया अपनी पत्नी पर जान से मारने आरोप

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 31, 2025 13:23:30
kumbh nagar, Uttar Pradesh:
गोंडा में एक पत्नी की गजब घटना सामने आई जिसमें पति का आरोप हैकि मेरी पत्नी ने मुझसे मारपीट किया और मुझे मार कर नीले ड्रम में डाल देने की धमकी दिया है जिसकी तहरीर कोतवाली नगर में दिया है पति का दावा हैकि पहले ही पत्नी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया है जबकि पत्नी पति के आरोपों को नकारते हुए बताया कि पति का मेरी छोटी बहन से संबंध हैमुझे तलाक देकर उससे शादी करना चाहता है दंपत्ति के एक बेटी हैगोंडा में जल निगम में जूनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत झांसी निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा ने बस्ती निवासी है।
0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: मुख्यालय स्थित खैरा मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 31, 2025 04:19:02
kumbh nagar, Uttar Pradesh:

गोंडा मुख्यालय स्थित खैरा भवानी मंदिर और काली भवानी मंदिर पर नवरात्रि के प्रथम दिन से ही जन सैलाब उमड़ पड़ा है क्योंकि प्रथम दिन रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या कम थी लेकिन आज सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं का जल सैलाब उमड़ा पड़ा है। दोनों मंदिरों पर लाइन लगाकर श्रद्धालु प्रसाद चढ़ा कर दर्शन कर रहे हैं।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: बाराही देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पर लगी रोक हटी, प्रशासन ने दिया आदेश

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 31, 2025 04:17:59
Gonda, Imarti Bisen, Uttar Pradesh:

तरबगंज की पौराणिक सुखई नदी तट स्थित बाराही देवी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन से ही महिला पुजारी द्वारा लड्डू, पेड़ा, बर्फी आदि प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी गई थी। इससे सैकड़ों दुकानदारों में आक्रोश था और उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया था। जब प्रशासन को इस मामले की जानकारी हुई तो परगना अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रसाद चढ़ाने की अनुमति दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रसाद चढ़ाने पर कोई रोक नहीं होगी और सभी भक्त सुरक्षित तरीके से प्रसाद चढ़ा सकते हैं।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda - दुकानदारों के हजारों परिवार पर छाया जीविका उपार्जन पर संकट

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 30, 2025 10:05:43
Gonda, Uttar Pradesh:

जिले के तरबगंज तहसील अंतर्गत सुख नई नदी के तट पर स्थित मां बाराही मंदिर जो सैकड़ो वर्ष पुराना है जहां अब तक लड्डू, पेड़ा,बर्फी व अन्य मिठाइयां प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाती थी,जिससे सैकड़ो दुकानदारों के हजारों परिवारों का जीविका उपार्जन हो रहा था. लेकिन आज से मंदिर में इन मिठाई रूपी प्रसाद का चढ़ावा बंद कर दिया गया है मंदिर की पुजारी का स्वयं कहना है की मंदिर में अब नारियल, चुनरी, मेवा और मिश्री ही चढ़ाया जाएगा, प्रसाद का चढ़वा आज से बंद कर दिया गया है। 

1
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: नवरात्रि पूजा की धूम, जिले के मंदिरों में गूंजे जयकारे

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 30, 2025 08:25:08
Gonda, Imarti Bisen, Uttar Pradesh:

आज से नवरात्रि पूजा की शुरुआत हो गई है, जिससे पूरा जिला देवीमय हो गया है। जिले के खैरा मंदिर, काली भवानी मंदिर, मेहनौन के पातेश्वरी मंदिर और तरबगंज के सुखनई नदी तट पर स्थित पौराणिक बाराही देवी व उत्तरी भवानी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान विष्णु ने बाराह अवतार धारण कर मां शक्ति का आवाहन किया था। इसके बाद वे पाताल लोक गए और हिरण्याक्ष से पृथ्वी को मुक्त कराया। श्रद्धालु भक्ति भाव से देवी मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

1
Report
Gonda271002blurImage

Gonda - पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संभाला कमान, छात्राओं को दी साइबर अपराध की जानकारी

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 29, 2025 17:38:39
kumbh nagar, Uttar Pradesh:

शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज में पुलिस के साइबर अपराध जन जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य वक्ता विनीत जायसवाल ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के लिये क्या करें तथा क्या न करें विषय एवं मिशन शक्ति पर विस्तार से बताया तथा साइबर हेल्प लाइन नं0 1930, वुमेन्स हेल्प लाइन नं0 1090 तथा पुलिस हेल्प लाइन नं0 112 के बारे में जानकारी दी।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda - नव निर्माणाधीन बिल्डिंग में संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात का शव

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 29, 2025 11:13:44
Imarti Bisen, Uttar Pradesh:

कोतवाली क्षेत्र के तहसील कर्नलगंज के बगल अग्निशमन केंद्र के निर्माणाधीन भवन में शनिवार की सुबह युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से कस्बे में हड़कंप मच गया,और मौके पर काफी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची कस्बा चौकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज तहसील मुख्यालय स्थित पुरानी अस्पताल में जहां अग्नि शमन केंद्र की बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। उसी नव निर्माणाधीन बिल्डिंग के कमरे में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda - पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों में उबाल

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 29, 2025 04:06:50
kumbh nagar, Uttar Pradesh:

लखीमपुर खीरी जिले के सक्रिय पोर्टल पत्रकार दीपक पंडित को थाना भीरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, और एक क्रिमिनल की तरह घुमाते हुए पत्रकार को जेल लाया गया, ये घटना काफी निंदनीय है, जिसको लेकर सारे पत्रकार आक्रोशित है. बीती रात ही बीडीओ कार्यालय बिजुआ के संविदा कर्मी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda - फुलवारी पब्लिक स्कूल में मनाया गया दीक्षांत समारोह

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 28, 2025 12:30:29
Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा, शुक्रवार को फुलवारी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक दीक्षांत समारोह का प्रथम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जिसमें प्री-नर्सरी से यू. के. जी. के बच्चों को मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह और मालती सिंह,विद्यालय की प्रबंधिका डॉक्टर नीता सिंह,अजय विक्रम सिंह द्वारा परीक्षा परिणाम देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित होने के पश्चात विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्रीमान अभिषेक शर्मा ने अपने भाषण के द्वारा अभिभावकों को उनके विश्वास और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

1
Report
Gonda271002blurImage

Gonda - सकुशल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई जुमा-अलविदा की नमाज

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 28, 2025 09:24:27
Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जुमा-अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न करने हेतु शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

1
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: गोंडा जंक्शन पर अवैध वेंडरों का आतंक, यात्रियों से ठगी और चोरी की घटनाएं बढ़ीं

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 28, 2025 08:25:28
Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रोज़ सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन होता है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बना हुआ है। अवैध वेंडर नकली पानी, बासी और खुले खाद्य पदार्थ महंगे दामों पर बेच रहे हैं। कई बार खाने-पीने की चीज़ों में नशीला पदार्थ मिलाकर यात्रियों के सामान चोरी करने के मामले सामने आए हैं। मोबाइल, पर्स, बैग, गहने और घड़ी जैसी चीजें चोरी होने की घटनाएं बढ़ गई हैं लेकिन अक्सर इनकी शिकायत तक दर्ज नहीं होती। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

1
Report
Gonda271002blurImage

GONDA-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल आगमन

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 19, 2025 11:15:38
KUMBH NAGAR, Uttar Pradesh:
गोंडा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12:10 पर पुलिस लाइन हेलीपैड पर आएंगे जहां से 12:20 पर मेडिकल कॉलेज में पहुंचेंगे, वहीं 12.20 से युवा योजना एवं युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण करेंगे। 13.35 से 14 बजे तक आरक्षित रहेगा सर्किट हाउस में। 14.10 पर जिला पंचायत सभागार में आगमन होगा। जहां 15-10 तक मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।इसके पश्चात बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
1
Report
Gonda271002blurImage

Gonda -राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव ने हिंदी का विरोध करने वाले स्टालिन पर दिया बड़ा बयान

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 19, 2025 10:33:16
Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा दौरे पर आए राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव अनिल कुमार दुबे ने गोंडा आने के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आज कार्यकर्ताओं की बैठक है पश्चिम की तरह पूर्वांचल में भी पार्टी को मजबूत किया जाएगा,इसलिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों का दौरा किया जा रहा है।राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर सभी जनपदों में पार्टी को पुरानी स्थित में लाने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी में जोश भरा जा रहा है।कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। साथ ही उन्होंने हिंदी का विरोध करने वाले स्टालिन के बारे में कहा कि हिंदी का विरोध करने वाले स्टालिन को जगह-जगह विरोध कर आम लोगों के बीच बेनकाब किया जाएगा। 

1
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: गोंडा रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, वेतन न मिलने से नाराज

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 18, 2025 11:17:55
Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा रेलवे स्टेशन पर ठेके पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। उनका आरोप है कि उनसे पूरे 30 दिन काम लिया जाता है लेकिन वेतन के रूप में मिलने वाले 12 हजार में से 5 हजार रुपये वापस करने का दबाव डाला जाता है। विरोध करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। कर्मचारियों को फरवरी माह का वेतन भी नहीं मिला जिससे वे आक्रोशित होकर हड़ताल पर चले गए।

1
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: जमीन बेचने के बाद पैसे हड़पने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 18, 2025 10:13:16
Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा में अरविंद मिश्रा द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन बेचने के बदले 48 लाख रुपये नकद, 20 लाख रुपये चेक से और 10 लाख रुपये RTGS के माध्यम से (कुल 78 लाख रुपये) लिए थे। विक्रय विलेख पर हस्ताक्षर के बाद आरोपी आकाश अग्रवाल ने नकद रुपये घर पर रखकर रजिस्ट्री ऑफिस आने की बात कही, लेकिन बाद में पैसे हड़पने की नीयत से वहां नहीं पहुंचा। पुलिस ने आकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

1
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: 23 मार्च को होगा कुर्मी महाकुंभ, तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 17, 2025 15:17:40
Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा जिले में आगामी 23 मार्च को पराग डेयरी के सामने अयोध्या मार्ग स्थित मैदान में कुर्मी महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस मौके पर अयोध्या कुर्मी महाकुंभ के मुख्य रणनीतिकार जयकरन वर्मा, योगेंद्र वर्मा, रामशंकर वर्मा, शिक्षक नेता अरुण प्रकाश वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रताप पटेल, नंद किशोर वर्मा और जिला पंचायत सदस्य जगदीश पटेल मौजूद रहे।

1
Report
Ayodhya224135blurImage

Gonda - डीएम का अवैध खनन पर कड़ा प्रहार, तड़के सात बजे खुद संभाली कमान

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 17, 2025 09:02:53
Parakhan, Uttar Pradesh:

गोण्डा जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुबह तड़के छापेमारी अभियान चलाया। खुद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस ऑपरेशन की अगुवाई की, जिसमें कई अवैध खनन गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ। डीएम के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं, जबकि एक गांव में 100 घनमीटर अवैध बालू का भंडारण पकड़ा गया। डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी तरबगंज ने यह प्रवर्तन अभियान चलाया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जांच के दौरान पकड़ा गया। 

1
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का बड़ा बयान, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 16, 2025 16:50:09
Gonda, Uttar Pradesh:

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि कुछ लोगों में बाबर और अकबर की आत्मा घुसी हुई थी जो आग लगाने का काम कर रहे थे। ऐसे लोगों को नियंत्रित करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं और धीरे-धीरे उनकी आत्मा को ठीक किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने कहा था कि योजनाओं पर पहला हक मुसलमानों का है जबकि उन्हें कहना चाहिए था कि पहला हक दलितों और वंचितों का होना चाहिए।

1
Report
Gonda271002blurImage

Gonda - तीसरी बार जिला अध्यक्ष बने भारतीय जनता पार्टी केअमर किशोर

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 16, 2025 16:38:12
KUMBH NAGAR, Uttar Pradesh:

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर किशोर बमबम को 2021 में जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी के विरुद्ध शिकायत होने पर जिला अध्यक्ष पद से हटाकर अमर किशोर बमबम को जिला अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद 2023 में और अब 2025 में अमर किशोर बम बम को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. अब तक जिला अध्यक्ष के पद पर आधे दर्जन लोग दावेदारी कर रहे थे. इसी बीच अमर किशोर बम बम की शिकायतें भी केंद्र तक की गई लेकिन सारी शिकायतें निराधार पाई गई।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: कटे सिर से हत्या का खुलासा, 24 घंटे में तीन हत्यारे गिरफ्तार

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 16, 2025 14:13:03
Naroura Arjun, Uttar Pradesh:

गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरा गांव में एक व्यक्ति की गड़ासे से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को गेहूं के खेत में छिपा दिया था। चार दिन बाद, जब कुत्ते मृतक के शरीर के अवशेषों को घसीट रहे थे तब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गेहूं के खेत से एक बोरे में बंद शव को बरामद किया, जिसमें कीड़े पड़ चुके थे। मृतक की पहचान पास के दत्तनगर विशेन के रहने वाले इंद्रभान सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने महादेवा ओवरब्रिज के नीचे से तीन आरोपियों - अक्षय कोरी, मनोज कुमार कोरी और संजय कुमार कोरी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद कर लिया है।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: सरदार पटेल संस्थान में धूमधाम से हुआ होली मिलन समारोह

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 16, 2025 11:07:06
kumbh nagar, Uttar Pradesh:

गोंडा के सरदार पटेल संस्थान में होली मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत छोटे बाबा और विशिष्ट अतिथि प्राचार्य रीता चौधरी रहीं, जबकि अध्यक्षता मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन ने की। समारोह में गुजरात के उद्योगपति महेश्वरदत्त वर्मा, नोएडा के उद्योगपति बलजीत वर्मा, कई ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, शिक्षक और गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोगों ने गुलाल और अबीर उड़ाकर होली का आनंद लिया।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: 23 मार्च को कुर्मी महाकुंभ, अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 16, 2025 10:23:40
Gonda, Uttar Pradesh:

अयोध्या हाईवे पर स्थित पराग डेयरी के सामने 23 मार्च को होने वाले कुर्मी महाकुंभ में भारी संख्या में लोगों के जुटने की अपील की गई है। यह अपील सरदार पटेल संस्थान में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान की गई। कार्यक्रम में कहा गया कि गोंडा के 5 लाख कुर्मियों को अपनी एकजुटता दिखानी है। फैजाबाद में हुए कुर्मी महाकुंभ में 1 लाख लोग शामिल हुए थे जबकि गोंडा में इसे तीन गुना करने का लक्ष्य रखा गया है। यह महाकुंभ किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा नहीं है लेकिन इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग शामिल होंगे।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda - युवक की सिर कटी लाश बोरे में मिली

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 16, 2025 04:41:03
KUMBH NAGAR, Uttar Pradesh:

गोण्डा, नगर कोतवाली के ग्राम सभा खैरा के खैरी के पास हुए सिर काट कर हत्या प्रकरण में पुलिस खैरी के कोरियन पुरवा से एक आरोपी महिला को पूंछ ताँछ के लिए ले गई थी. जिसके खुलासे के बाद पुलिस कई आरोपी को कोतवाली ले गई है, बहुत जल्द व आज ही पुलिस हत्या प्रकरण का खुलासा कर सकती है।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda: लापता युवक का सिर मिला, कुत्ते घसीटते देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 15, 2025 17:03:42
Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरा गांव में कुत्तों द्वारा मानव सिर घसीटे जाने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे दत्तनगर विशेन के लोगों और परिजनों ने सिर की पहचान 25 वर्षीय युवक के रूप में की। इंद्रभान 4-5 दिन से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मिश्रौलिया पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि इंद्रभान कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि शव 3-4 दिन पुराना है और उसमें कीड़े पड़ चुके थे। मामले की जांच जारी है।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda-आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की मनकापुर तहसील इकाई ने सीतापुर के पत्रकार हत्या प्रकरण में दिया ज्ञापन

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 15, 2025 09:36:32
Gonda, Uttar Pradesh:

 सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने को लेकर गोंडा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा गोंडा के तीन तहसील इकाईयो द्वारा ज्ञापन देने के बाद आज मनकापुर इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा के निर्देश पर तहसील अध्यक्ष शोभ नाथ पांडे के नेतृत्व में एसडीएम और सीओ को मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर पीड़ित परिजनों को पचास लाख का मुआवजा सरकारी नौकरी,पत्रकारों की सुरक्षा कानून बनाने की मांग,पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा लिखे जाने से पहले उच्च स्तर जांच की मांग की गई।

0
Report
Gonda271002blurImage

Gonda- सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर जिलाधिकारी ने समस्याओं का निस्तारण किया

KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMAMar 15, 2025 07:04:48
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।तहसील तरबगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जनसमस्याओं की सुनवाई कर कुछ मामलों का तत्काल निस्तारण किया।
0
Report