
Gonda - संदिग्ध उपकरण मिलने से मचा हड़कंप, देखने वालों का लगा तांता
गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरा के मजरा पाठक पुरवा में आज प्रातः एक खरबूजे की तरह नारंगी रंग का संदिग्ध उपकरण मिलन सेे हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना देने पर मौके पर सीओ सिटी,नगर कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ बम निरोधक, डॉग स्क्वायड,फॉरेंसिक टीम न मौके परे जांच पड़ताल की।
गोंडा में फुटबॉल जैसा उपकरण मिलने से मचा हड़कंप
गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरा के मजरा पाठक पुरवा में आज प्रातः एक फुटबॉल नुमा उपकरण मिलने पर कुछ बच्चों द्वारा उसको अपने घर ले आया गया, यहां जब बड़े लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं क्योंकि इसके बगल रेलवे का डीजल शेड भी है. कुछ लोगों का मानना है की हो सकता है यह डीजल इंजन में लगने वाला कोई पार्ट हो. कुछ लोग इस धमाके के डर से डरे हुए है फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है, मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
Gonda - बिजली विभाग की लापरवाही से लोग गर्मी में बेहाल
गोंडा विद्युत विभाग इतना बेखबर है कि उसे लोगों के सुविधाओं का ध्यान नहीं, खैरा कुंभ नगर और खैराबाग की लाइट रात से ही गुल है लोग गर्मी से बिल बिला रहे हैं लेकिन अब तक विद्युत लाइन नहीं दी गई है,रात में ही केबिल में चिंगारी निकली और कुछ देर के बाद केबिल नीचे लटक गई। जिससे पूरे मोहल्ले में वोल्टेज लो हो गया जिसके कारण ना तो बल्ब जल रहे हैं और ना पंखे चल रहे हैं। सड़क पर लटक रहे केबल से लोगों को खतरा बना हुआ है। मोहल्ले वालों ने कई बार उप केंद्र पर शिकायत की गई फिर भी अब तक लाइट सही नहीं हुई।
Gonda: हाईवे पर बना दिया कूड़ाघर, लोगों में नाराजगी
गोंडा मुख्यालय के गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर राजा देवी बक्श सिंह तालाब के सामने नगर परिषद ने कूड़ा फेंकने की जगह बना दी है। यहां मोहल्ले के लोग और नगर पालिका के कर्मचारी रोज़ कूड़ा जमा करते हैं। कई दिनों तक कूड़ा इकट्ठा रहने के बाद नगर पालिका की गाड़ी इसे उठाकर ले जाती है। सड़क के बीचों-बीच कूड़ा जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही है और यह चर्चा का विषय बन गया है। एक तरफ जिला अधिकारी पूरे जिले में सफाई अभियान चला रही हैं, वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद ने मुख्य सड़क को ही कूड़ाघर बना दिया है।
Gonda - इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रम राव के निधन पर शोक श्रद्धांजलि
आज गोंडा में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के सामने जिला अध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर डाॅक्टर के विक्रम राव का संक्षिप्त परिचय देकर दो मिनट का मौन रखकर कामरेड डाक्टर के विक्रम राव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार अमित श्रीवास्तव,कृष्ण कन्हैया शर्मा,दिव्यांशु सिंह,संदीप अवस्थी ,राकेश चौहान,प्रदीप पटेल,वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय,नदीम सिद्दीकी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Gonda - सरदार पटेल संस्थान में 24 मई को मेधावी छात्रों का होगा भव्य सम्मान
आगामी 24 मई को सरदार पटेल संस्थान ट्रस्ट गोंडा पटेल समाज के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित करेगा. उक्त के संबंध में रविवार को सरदार पटेल संस्थान में एक आवश्यक बैठक करके निर्णय लिया गया की 24 मई को पांच दर्जन मेधावी छात्रों और समाज के अग्रदूतों को सम्मानित किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन ने की. इस अवसर पर काफी संख्या में पटेल समाज के कार्यकर्ता और संस्थान के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Gonda - केसीआईटी पबलिक स्कूल में धूमधाम से मातृ दिवस मनाया गया
केसीआईटी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक कमलेश पटेल द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं उनकी पूजा अर्चना के साथ किया गया, इसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने भाषण,नृत्य, गीत, कविता, विभिन्न मातृ प्रेम से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपनी मां के लिए स्वयं ग्रीटिंग कार्ड बनाकर अपनी मां को दिया।
Gonda: घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, पूरी तरह जलकर राख
गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र के सेमरा पुलिस चौकी के पास खैर नई बस्ती में एक घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई। रात को कार धू-धू कर जलने लगी। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कुछ ही देर में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। कार से उठी आग की लपटें पास से गुजर रही बिजली की केबल तक पहुंच गईं जिससे इलाके की बिजली भी चली गई।
Gonda - खाली ट्रक ओवरटेक के चक्कर में पलटा
अयोध्या से गोंडा आ रहा एक खाली ट्रक ओवरटेक के चक्कर में नवाबगंज के पास नंदकिशोर पेट्रोल पंप के सामने हाईवे से नीचे पलट गया. जिससे कई विद्युत ट्रांसफार्मर आधे दर्जन विद्युत पोल क्षति ग्रस्त हो गए।
Gonda - पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण बरामद
गोंडा, उमरीबेगमगंज पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार. कब्जे से एक पिस्टल , सोने चांदी के आभूषण व एक प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामद. पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी व उमरीबेगमगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दुर्गापुर मोड़ के पास बड़ी कार्यवाही की गई है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान बृजेश उर्फ छोटू पासी,पल्लू पासी,नानमुन्ना लोध को गिरफ्तार किया है।
गोंडा में ऐतिहासिक मेले पर रोक, सांस्कृतिक विरासत को खतरा
गोंडा, वर्षों से लगातार चलने वाला सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला का मेला, हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक है. दुर्भाग्यवश, बहराइच के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा इस ऐतिहासिक मेले पर बिना किसी स्पष्ट कारण के रोक लगा दी गई है. यह निर्णय न केवल हमारी सांस्कृतिक,सांझी विरासत के खिलाफ है, बल्कि समाज में व्याप्त सौहार्द को भी ठेस पहुंचाता है। इस पर तुरंत ध्यान देकर मेले की परंपरा को पुनः बहाल किया जाए।
Gonda - पति ने प्रेमी को फावड़े से मारा, पत्नी की हालत गंभीर
गोंडा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पांडेय पुरवा के पास मंगलवार की सुबह पति ने पत्नी और प्रेमी को एक साथ आपत्तिजनक स्थित में देखने के बाद अपना आपा खो दिया और फावड़े से दोनों पर हमला कर दिया. जिसमें प्रेमी सर्वेश उर्फ गुड्डू पांडेय की मौत हो गई. पत्नी माजिया की हालत गंभीर होने पर उसको लखनऊ के लिए रेफर किया गया. 36 वर्षीय सर्वेश उर्फ गुड्डू पांडेय नगर कोतवाली के विष्णु पूरी काॅलोनी का निवासी है, जो प्रेमिका के पति का दोस्त था।
Gonda: आजादी के 77 साल बाद तुलसीपुर माझा के गांवों में पहुंचेगी बिजली
गोंडा जिले के तुलसीपुर माझा गांव के बैरागपुर और सुखरामपुर मजरों में आजादी के 77 साल बाद अब जाकर बिजली पहुंचने वाली है। इन दोनों गांवों में करीब 500 लोग रहते हैं जिन्होंने अब तक बिना बिजली के ही अपना जीवन गुजार दिया। देश को 1947 में आजादी मिली थी और अब हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इन सालों में देश ने कृषि, तकनीक, चिकित्सा, विज्ञान और खेल जैसे क्षेत्रों में काफी तरक्की की है लेकिन अभी भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां पक्की सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं पहुंच पाई थीं। अब इन मजरों के लोगों को ट्यूबलाइट और बल्ब की रोशनी देखने का इंतजार खत्म होने वाला है।
Gonda - स्कूल के अवैध कब्जे का आरोप हुआ झूठा साबित
गोंडा, ग्राम सभा और बंजर जमीन पर केसीआईटी पीब्लिक स्कूल का अवैध कब्जा नहीं है,बल्कि स्कूल के प्रबंधक कमलेश पटेल के पिता कैलाश नाथ वर्मा को वर्ष 1988 में प्राधिकारी गोंडा द्वारा आवंटित किय गए पट्टे की भूमि व पट्टेदारो से खरीदे गए भूमि पर संचालित हो रहा है।
Gonda - श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने बैठक कर हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाने के लिए तय की रूपरेखा
हिंदी पत्रकारिता दिवस को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक बैठक श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा,महामंत्री महेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आगामी 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाये जाने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिसमें सर्वसम्मत से यह तय हुआ कि इस बार संगठन प्रत्येक तहसील से पांच पत्रकारों को सम्मानित करेगा। इसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले दो नए व दो वरिष्ठ के अलावा एक बाहरी पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा।
Gonda - तहसील दिवस में उमड़ा जन सैलाब,लोगो को न्याय मिलने से बढ़ी उम्मीद
गोंडा, आज प्रथम शनिवार को गोंडा सदर तहसील में तहसील दिवस का आयोजन पर पीड़ितों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है लोग लाइन लगा कर अपनी समस्याओं को जिलाअधिकारी के समक्ष पेश कर रहे है।जिलाअधिकारी द्वारा पीड़ित के समस्या से सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी को तलब कर समस्या का निराकरण करने का दिया आदेश।
गोंडा में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, सफाई पर दिया जोर
शुक्रवार को जिलाअधिकारी नेहा शर्मा मंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं आगंतुक रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए है। वहीं कार्यालय में 10से 5बजे तक जितने भी लोग बाहरी आते हैं। उनकी डिटेल रजिस्टर में जरूर डाली जाए,क्यों आए हैं किस काम से आए हैं क्यों बैठे हैं। बताते चले सूचना विभाग में कुछ लोग सुबह 10 बजे आकर शाम पांच बजे तक कुर्सी से चिपक कर बैठे रहते है, यहीं पर प्रशासन और पत्रकारों के विरुद्ध बैठ कर साजिश रचते है।जिससे विभाग के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करते है।
Gonda - जिला प्रशासन का अवैध खनन रोकने के लिए अभियान जारी
गोंडा जिला अधिकारी के निर्देश पर लगातार अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की जा रही है। जहां से वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना कोतवाली के सुपुर्द किया जा रहा है।बीती रात थाना नवाबगंज के कटरा में खनन कर रहे चार ट्रकों को कब्जे में ले लिया,वही मनकापुर में बालू वाहनों को कब्जे में लिया तथा मोतीगंज के राजगढ़ में छापेमारी कर दो ट्राली और एक ट्रैक्टर लोडर को कब्जे में लेकर संबंधित थाना कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया है। इन सभी खनन माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Gonda - समाजवादी पार्टी के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन
आज भारतीय जनता पार्टी गोंडा द्वारा शहर के अंबेडकर चौराहे पर समाजवादी पार्टी के विरोध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप द्वारा किया गया. भाजपाइयों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर अंबेडकर चौराहे पर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं अखिलेश यादव का पुतला दहन किया गया. संयोजन भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला संयोजक नंदकिशोर नंदू द्वारा किया गया।
Gonda - मुख्यालय से प्राप्त 10 दो पहिया वाहनों को पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
Gonda - प्रधानमंत्री आदर्श योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक सम्पन्न
गोंडा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श योजना की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
Gonda - बिन्नी नगर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन पर छापेमारी
खोड़ारे थाना अंतर्गत बिन्नी नगर के पास प्रशासन ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की. रात 3 बजे हुई छापेमारी में रंगे हाथ मौके पर एक लोडर और एक ट्रॉली जब्त किया और मिट्टी के अवैध खनन में लिप्त पाए गए दोनों वाहन को खनन विभाग ने थाने को सुपुर्द किया।
Gonda - किसानों के लिए खुशखबरी: यूपी सरकार की नई कृषि योजना
किसानों के हितलाभ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि में प्रशिक्षित युवाओं की सेवाओं का उपयोग करने हेतु प्रदेश में यू०पी० एग्रीजंक्शन योजना संचालित की जा रही है। इस प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालम्बन योजना का उद्देश्य किसानों को उनके फसल उत्पादों के लिए कृषि केन्द्र के बैनर तले समस्त सुविधायें स्टाफ शॉप के माध्यम से कृषि स्नातकों द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। उत्तर प्रदेश कृषि केन्द्र योजना के अन्तर्गत कृषि स्नातक युवको को लाइसेंस निर्गत करते हुए कृषि केन्द्र की स्थापना कराई जा रही है।
Gonda - मंदिरों के विकास में करोड़ों का खेल, साधु संतों का आक्रोश
गोंडा जिले के दर्जनों मंदिरों के सुंदरीकरण और विकास के लिए करोड़ों रुपए सरकार द्वारा पर्यटन विभाग को दिया गया है, जिसका पर्यटन विभाग जमकर दुरुपयोग कर रहा है. विभाग द्वारा संबंधित मंदिरों के पुजारी,महंत,संचालक से कोई जानकारी ना लेकर अपने तरह से मनमानी तरीके से विकास के नाम पर अनर्गल खर्च कर करोड़ों रुपए का खेल कर रहा है. जिसका जीता जागता उदाहरण गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्म भूमि है, जहां 51 फीट का सीढ़ी और शौचालय बनाकर एक करोड़ 42 लख रुपए खर्च कर दिया गया. जिस पर साधु -संत आक्रोशित है।
Gonda - अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही
गोंडा, जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।रविवार को रात्रि में खनन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम रूपनपुरवा, मौजा देवा परसिया तहसील करनैलगंज में छापेमारी की।छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त कुछ व्यक्तियों ने खनन विभाग की टीम पर पथराव करने का प्रयास किया।हालांकि मौके पर तैनात पुलिस बल की तत्परता और सतर्कता से स्थिति तुरंत नियंत्रित कर ली गई और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दी गई।
Gonda - केंद्रीय मंत्री ने नवाबगंज में जनता से की मुलाकात, योजनाओं का किया प्रचार
सोमवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री गोंडा लोकसभा क्षेत्र के नवाबगंज ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा में भ्रमण कर लोगों का हाल जाना। केंद्रीय प्रदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा की केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार गरीब, दलित, शोषित वंचित के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है. जिसकी जानकारी होना सभी जनता जनार्दन को आवश्यक है सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिलना चाहिए, सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना भाजपा के हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।