![](/_next/static/media/author.63a355d4.png)
Gonda: जमीन विवाद में आशियाना गिराने का आरोप, प्रशासन से मदद की गुहार
परसपुर ब्लाक के पुरैना गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर बढ़ते विवाद के चलते पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। आरोप है कि विवाद के दौरान कुछ लोगों ने जबरन फूस के बने मड़हा और छप्पर गिरा दिए। क्षेत्र में बढ़ते जमीनी विवाद के कारण मारपीट और तनाव की स्थिति बनी रहती है। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद ऐसे विवाद अक्सर उठते हैं, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल है।
GONDA-जिला अस्पताल बना गंदगी का अस्पताल,स्वास्थ्य विभाग सो रहा कुंभकर्णी नींद
गोंडा के जिला अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज देवीपाटन मंडल के अधीन हो गया है लेकिन जब से यह मेडिकल कॉलेज के अधीन हुआ है तब से अस्पताल में समस्याओं का अंबार लग गया है। चाहे अस्पताल में दवा की बात हो या फिर मरहम पट्टी की बात हो या किसी सामान की बात हो सब मेडिकल कॉलेज के आदेश पर ही निर्गत किया जाता है।यहां की सबसे बड़ी समस्या अस्पताल में घुसने के बाद क्षेत्रीय निदान केंद्र के पास की है जहां खून,पेशाब सहित अन्य रोगों की जांच,एक्सरे, सिटी स्कैन होता है। वही बगल में डायलिसिस केंद्र है…लेकिन चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है और लोग इसमें ही इलाज कराने को मजबूर है।
Gonda: हेलमेट अनिवार्यता का आदेश नकारा, पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल भरते दिखे लोग
सड़क सुरक्षा माह के दौरान आईजी देवीपाटन मंडल अमित पाठक द्वारा हेलमेट लगाने की अनिवार्यता के लिए आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह आदेश समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि, स्थानीय पेट्रोल पंपों ने इस आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया है। अधिकांश पेट्रोल पंपों पर लोग बिना हेलमेट पेट्रोल भरते नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी बंगले के सामने स्थित सेठ पेट्रोल पंप पर तो दो अतिरिक्त हेलमेट रखे गए हैं, ताकि यदि कोई व्यक्ति हेलमेट लगाकर नहीं आता है तो उसे हेलमेट उपलब्ध कराया जा सके। इस स्थिति ने आदेश की प्रभावशीलता पर सवाल उठाए हैं।
Gonda - ईंट और निर्माण ही बताता है मंदिर की पौराणिकता
प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी पौष पूर्णिमा के पावन पर्व पर विकास खण्ड कटरा बाजार अंर्तगत ऐतिहासिक एवं प्राचीन मंदिर फलाहारीधाम पर एक दिवसीय मेला सकुशल सम्पन्न हुआ। निर्माण और ईंट ही मंदिर के पौराणिकता का परिचय देता है मंदिर ,महन्त सिद्धार्थ दास ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण 1857 में हुआ था,यहां श्रवण दास नाम के एक महंत हुआ करते थे, जो जड़ी बूटियां से सोना बनाते थे और उसी से इस मंदिर का निर्माण कराए।
Gonda: अल्पसंख्यक विभाग में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज
गोंडा में जिला अल्पसंख्यक विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रभारी धनंजय सिंह की शिकायत पर नगर कोतवाली में तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह और कनिष्ठ लिपिक शमीम अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मदरसों के संचालन, मान्यता और मानदेय में बड़े पैमाने पर गबन किया गया। जांच में इन आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
Gonda - लघु प्रयाग सूकर खेत पसका में स्नान के लिए उमड़ा जन सैलाब
गोंडा, सनातन धर्म परिषद के तत्वावधान में डॉक्टर स्वामी भगवदाचार्य, क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह, सन्त बाल्मीकि, बीके अनामिका समेत कल्पवासी साधु संतों गृहस्थ जनों ने सरयू मैया की आरती की । सरयू मैया व वाराह भगवान के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण सूकर खेत गुंजायमान हुआ। 13 जनवरी पौष पूर्णिमा एवं 14 जनवरी मकर सक्रांति को लाखों श्रद्धालु सरयू संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
Gonda - सांसद व कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
गोंडा ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव वायनाड लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी के जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित कर , निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने केक काट कर जन्म दिवस मनाया।
Gonda - बेघरों को पीएम आवास योजना के सर्वे के लिए , निदेशक पहुंचे गांव
गोंडा जिले में बेघर एवं जीर्णशीर्ण आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास की सुविधा उपलबध कराने हेतु आवास सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य हेतु जनपद की 1,192 ग्राम पंचायतों में कुल 411 सर्वेयर की तैनाती की गयी है। सर्वेयर द्वारा प्रत्येक आवासहीन परिवार से सम्पर्क करके सभी आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त करके मौके पर ही ऑनलाइन सर्वे फीडिंग का कार्य कराया जा रहा है।सर्वे के लिए परियोजना निदेशकचंद शेखर अशोक पुर गांव पहुंच कर सर्वेयर से जानकारी ली।
गोंडाः पसका में लगने वाले मेले का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
परसपुर के सूकर खेत पसका में पौष पूर्णिमा को लगने वाले मेले की व्यवस्था की जिलाधिकारी ने जायजा लिया। सुरक्षा, सफाई, प्रकाश, पानी, टायलेट व्यवस्था की समीक्षा की और मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिया।
गोंडाः चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार
आज कोतवाली नगर पुलिस ने मण्डेनाला पुलिया (अम्बेडकर चौराहा) के पास वाहन चेकिंग करते समय संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ आरोपी संतोश कुमार निवासी थाना पयागपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल (कूटरचित नम्बर प्लेट) बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया गया। वहीं आरोपी मोटरसाईकिल में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कई सालों से गाड़ी को चला रहा था।
Gonda: त्रिमोहानी घाट मेले की तैयारी के लिए जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण
पौष माह पूर्णिमा को सूकर खेत स्थित पसका में सरयू-घाघरा के संगम त्रिमोहानी घाट पर लगने वाले मेले की व्यवस्था और साफ-सफाई के संबंध में जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने आज अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने मेला स्थल पर अस्थाई सफाई, पानी की व्यवस्था और शौचालय की स्थापना के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
गोंडा में शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
देश के दूसरे प्रधान मंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने गोष्ठी में कहा कि "जय जवान, जय किसान" का नारा देने वाले सादगी पसंद और आदर्श व्यक्तित्व के धनी शास्त्री जी को हम कांग्रेस जन अपनी कृतज्ञ श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
गोंडाः लखनऊ रोड पीएसी गेट के सामने अस्थायी बस स्टैण्ड का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
महाकुंभ प्रयागराज के लिए जनपद में लखनऊ रोड पीएसी गेट के सामने तैयार किये गये अस्थायी बस स्टैण्ड का आज जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया।
गोंडा में आवासहीन परिवारों के लिए शुरू हुआ आवास प्लस सर्वे-2024
गोंडा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बेघर और आवासहीन परिवारों को आवास सुविधा देने के लिए आवास प्लस सर्वे-2024 शुरू हो गया है। इस सर्वे के लिए जिले की 1192 ग्राम पंचायतों में 411 सर्वेयर तैनात किए गए हैं। सर्वेयर प्रत्येक आवासहीन परिवार से संपर्क कर आवश्यक जानकारियां एकत्र कर रहे हैं और मौके पर ही ऑनलाइन डेटा फीडिंग का काम कर रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराना है।
Gonda: राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- DM नेहा शर्मा
जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय कार्यों और राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। DM ने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाए। यदि कोई अधिकारी लक्ष्य पूरा नहीं करता या लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।
Gonda - 219 जनसेवा केन्द्रों पर लापरवाही,अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने दी कड़ी चेतावनी
गोंडा जनपद में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में लापरवाही बरतने वाले 219 जनसेवा केन्द्रों पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इन केन्द्रों पर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार फार्मर रजिस्ट्री नहीं की जा रही थी, जिसके कारण अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है।
गोंडा में मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित
गोंडा कलेक्ट्रेट सभागार में नन्द बाबा दुग्ध मिशन योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना-2024 की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने 22 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किए।
gonda- कड़ाके कि ठंड और कोहरे से ठिठुर रहा गोंडा,हारीपुर में कोहरे के कारण हुई दुर्घटना में एक की मृत्यु
आज प्रातः भारी कोहरा और ठंड से लोग बेहाल हो रहे हैं कोहरे के कारण 15 फीट के आगे दिखाई नहीं पड़ता है,दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है, ऐसे में जानकारी मिली है कि नगर कोतवाली अंतर्गत गोंडा लखनऊ मार्ग पर हारीपुर के पास कोहरे के कारण हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और कई लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही शव को जिला अस्पताल के मर्चरी में रखा गया है।
गोंडाः पुलिस सर्विलांस टीम ने 176 खोए हुए स्मार्टफोन को किया बरामद
सर्विलांस सेल द्वारा खोये हुए प्रत्येक मोबाइल की लगातार ट्रैकिंग कर 176 मोबाइल विभिन्न जनपद और राज्यों से बरामद किया। बरामद की गई विभिन्न कम्पनियों वीवो, रेडमी, ओप्पो, सैमसंग, रियलमी आदि मोबाइल कीमत लगभग 26 लाख बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने पुलिस कार्यालय में मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके मोबाइल दिया गया।
Gonda: बलरामपुर फाउंडेशन ने किया कंबल और सिलाई मशीन का वितरण
गोंडा के बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट दतौली मनकापुर में बलरामपुर फाउंडेशन की ओर से जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कंबल और सिलाई मशीन मनकापुर ब्लॉक की स्वयं सहायता समूह की लाभार्थी महिलाओं को वितरित किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बलरामपुर फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि चीनी मिल ग्रुप गोंडा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और हर साल सामाजिक कार्य करता है।
Gonda - सेक्रेटरी को दस हजार रुपए रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
आज दोपहर एंटी करप्शन की गोंडा टीम ने मुख्यालय स्थित विकासखंड पंडरी कृपाल में तैनात सेक्रेटरी विजय कुमार द्वारा ग्राम प्रधान मनीष वर्मा से दस हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम कोतवाली ले जाकर लिखा पढ़ी कर रही है,वहीं ग्राम प्रधान मनीष वर्मा से भी बयान दर्ज कर रही है, उक्त घटना से पूरे विकासखंड में हड़कंप मर गया।
Gonda - पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से की 15 मोटरसाइकिल बरामद
गोंडा में छुट्टा जानवरों से किसान परेशान, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
गोंडा जिले सहित पूरे प्रदेश में छुट्टा जानवरों से किसान हैरान और परेशान हैं। महीनों मेहनत करने के बाद किसान अपनी फसलें तैयार करते हैं लेकिन जैसे ही फसल बड़ी होती है, ये जानवर क्षण भर में उसे चट कर जाते हैं। फसलों को बचाने के लिए किसानों ने खेतों के चारों ओर बाड़ लगाई है लेकिन फिर भी छुट्टा जानवर बाड़ को तोड़कर खेतों में पहुंच जाते हैं और पूरी फसल को क्षण भर में नष्ट कर देते हैं। इस समस्या से किसान अब अत्यधिक परेशान हैं जिससे उनकी लागत और पूंजी भी बर्बाद हो रही है।
गोंडा में बालाजी मंदिर बना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र
मुख्यालय के विकासखंड झंझरी के पूरे ललक गांव में स्थित बालाजी सरकार का मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। दशकों पुराने इस मंदिर ने अब विशाल रूप धारण कर लिया है। पहले यहां केवल यज्ञ कुंड था, लेकिन अब एक भव्य मंदिर के साथ-साथ दो मंजिला यात्री निवास धर्मशाला का भी निर्माण हो चुका है। धर्मशाला में यात्रियों के ठहरने की सुविधाएं उपलब्ध हैं। मंदिर में जिले के अलावा आसपास के जनपदों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
GONDA-केजरीवाल दिल्ली में फ्राड करके सरकार बनाया है वह फ्राडिया है मेरे नजर में-ब्रिज भूषण
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि दिल्ली हमारे देश का मुकुट है हमारे देश की राजधानी है दुर्भाग्य है कि दस वर्ष से एक फ्राडिया दिल्ली पर कब्जा करके बैठा है इसको दिल्ली के विकास और सफाई से कोई मतलब है नहीं है ना ही यमुना जी के गंदगी से मतलब है, न पढ़ाई से मतलब है बस फ्राड है वह फ्राड करके सरकार बनाया है डिसाइड करना है जनता को मेरी नजर में वह फ्राडिया है।
GONDA-कर्नलगंज नगर पालिका में दुकान आबंटन में गड़बड़ी को लेकर आयुक्त से जांच की मांग
कर्नलगंज नगर पालिका की दुकानों में दो से चार दशकों तक दुकान करके परिवार का पालन पोषण करने वाले दुकानदारों से धोखे से दुकान खाली कराके जमीदोज कर नई दुकान बनवा कर दूसरों को आबंटित करने का आरोप लगाया पुराने दुकानदारों ने, अब ये लोग आवंटन में गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हुए आयुक्त से जांच कराकर न्याय देने की मांग की है।इसको लेकर आज दुकानदारों ने आयुक्त को ज्ञापन भी दिया।