Back
आवारा कुत्तों पर सरकार सख्त, गाजीपुर में बनेगा आवारा कुत्तों का शेल्टर होम,जमीन की तलाश जारी
Ghazipur, Uttar Pradesh
प्रदेश में आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। आम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नगर पालिकाओं को धर-पकड़, शेल्टर हाउस निर्माण और समुचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में गाजीपुर नगर पालिका भी सक्रिय हो गई है। दरअसल प्रदेश सरकार द्वारा आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। शासन के निर्देश पर गाजीपुर नगर पालिका परिषद ने आवारा कुत्तों के संरक्षण और नियंत्रण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर पालिका द्वारा आवारा कुत्तों के रख-रखाव और खाने-पीने की व्यवस्था के लिए शेल्टर होम निर्माण की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए लगभग डेढ़ एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि जैसे ही भूमि उपलब्ध होगी, आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में रखा जाएगा, जहां उनके भोजन और देखभाल की समुचित व्यवस्था होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए नसबंदी अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे भविष्य में समस्या और न बढ़े। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक की सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कुत्ते जरूर दिखाई दिए, लेकिन वे आक्रामक नहीं पाए गए और न ही किसी के काटने की शिकायत सामने आई। अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जब आवारा कुत्तों को समय पर भोजन मिल जाता है, तो वे आक्रामक नहीं होते। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित होटलों और ढाबों को निर्देश दिया गया है कि बचा हुआ खाना आवारा कुत्तों को दिया जाए। जब तक शेल्टर होम का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक यह अस्थायी व्यवस्था लागू रहेगी, ताकि आवारा कुत्तों और आम नागरिकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
0
Report
0
Report
0
Report
108
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report