Back
Goverdhan Singhगंगधार झालावाड़ दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 घायल गंगधार थाना क्षेत्र के रावतपुरा रोड
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 घायल गंगधार थाना क्षेत्र के रावतपुरा रोड की घटना घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी चौमहला पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो जनों सज्जन सिंह ओर गोवर्धनसिंह को किया जिला अस्पताल रैफर ओर एक अनिल कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया
45
Report
गंगधार झालावाड़ कृषि कार्य करते समय जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत
Unhel, Rajasthan:
कृषि कार्य करते समय जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत
गंगधार थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के लूणाखेड़ी गांव में गणपत सिंह पिता राघु सिंह उम्र 48 साल की कृषि कार्य के दौरान जहरीले कीड़े के काटने से अचेत हो गया था जिसको परिजन की मदद से सीएचसी चौमहला लेकर आए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गंगधार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया ओर संदिग्ध मृत्यु में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी
98
Report
गंगधार झालावाड़ अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ गंगधार थाना पुलिस की कार्यवाही
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ गंगधार थाना पुलिस की कार्यवाही एसपी अमित कुमार के निर्देश में गंगधार थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की कार्यवाही मुलजिम से अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा 1 किलो 14 ग्राम ओर अफीम 1 किलो 62 ग्राम के साथ मुलजिम लक्ष्मण लाल पिता श्यामलाल निवासी सरकनिया थाना मिश्रौली को रावतपुरा रोड सगस महाराज मंदिर के पास से गिरफ्तार किया ओर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी
7
Report
गंगधार झालावाड़ *क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने क्षेत्र में घूमकर लोगों से की दीपावली की रामा
Unhel, Rajasthan:
*क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने क्षेत्र में घूमकर लोगों से की दिवाली की रामाश्यामी*
*चौमहला नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घूमकर दी दिवाली की शुभकामनाएं*
*विधायक के भ्रमण के दौरान आमजन से पूछी कुशलक्षेम जाने हाल*
*मेघवाल ने कहा कि दिवाली पर्व दियो का पर्व ही नहीं बल्कि समाज में सकारात्मकता सहित आपसी सहयोग का पर्व हे*
*इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष जगदीश भावसार, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, जिला मंत्री करणसिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे*
14
Report
Advertisement
गंगधार झालावाड़ अवैध जल दोहन को लेकर गंगधार उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Unhel, Rajasthan:
अवैध जल दोहन को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के जैताखेड़ी गांव का मामला ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि इस बार कम बारिश के चलते तालाब में पानी की आवक हुई कम आस पास क्षेत्र के लोग अवैध तरीके से कर रहे जल दोहन गर्मी में हो सकती ग्रामीणों को परेशानी ज्ञापन के माध्यम से जल्द ही मोटरे हटाने ओर जल्द अवैध जल दोहन को रोकने को लेकर उचित कार्यवाही की मांग की
15
Report