Back

गंगधार, झालावाड़ *चौमहला सीएचसी 30 बेड से बढ़ाकर की 50 बेड, प्रदेश में 21 सीएचसी तो जिले में 3
Unhel, Rajasthan:
गंगधार, झालावाड़
Braking News
*चौमहला सीएचसी 30 बेड से बढ़ाकर की 50 बेड, प्रदेश में 21 सीएचसी तो जिले में 3 सीएचसी की बढ़ाई सुविधाएं, क्षेत्र में लंबे समय से की जा रही थी मांग, बजट पूर्व मिली सौगात से क्षेत्र में खुशी का माहौल, बेड बढ़ाने के साथ अस्पताल चिकित्सकों के स्टाफ में भी होगा इजाफा, वही मरीजों को मिलेगी सुविधाएं*
15
Report
गंगधार झालावाड़ मछलीयो को मारने और उनके व्यापार करने वाले के खिलाफ मत्स्य विभाग की कार्यवाही
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
प्रजनन काल में मछलीयो को मारने और उनके व्यापार करने वाले के खिलाफ मत्स्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, गंगधार क्षेत्र में की मत्स्य विभाग ने कार्यवाही 3342 kg मछलियों के साथ परिवहन कर रहे वाहन को किया जप्त राज्य सरकार की ओर से 16 जून से 31 अगस्त तक स्वच्छ जलाशयों की मछलियों के विक्रय वस्तु विनिमय के प्रस्थापन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा हुआ है
16
Report
गंगधार (झालावाड़) अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही,
Unhel, Rajasthan:
गंगधार (झालावाड़)
अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही,
छोटी कालीसिंध नदी क्षेत्र रावतपुरा में आबकारी टीम ने दी दबिश,
मौके से मिले 8 धावे, 500 लीटर वॉश, 7 भट्टियों को किया नष्ट,
104 लीटर हथकढ़ शराब भी की बरामद,
जिला आबकारी अधिकारी मुकेश प्रजापति के नेतृत्व में टीम ने की कार्यवाही,
15
Report
गंगधार झालावाड़ नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का दौरा
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार का दौरा
भवानीमंडी तथा गंगधार सर्किल क्षेत्र के थानों का किया निरीक्षण, भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ के भी किए दर्शन, उन्हेल में सीएलजी सदस्यों की भी ली बैठक, धार्मिक क्षेत्र में शांति और स्वार्थ कायम रखने पर की चर्चा, एसपी अमित कुमार ने कहा- मादक पदार्थ, अवैध शराब सहित अन्य संगठित अपराधों पर कसेंगे नकेल, बॉर्डर एरिया पर भी बढ़ाएंगे निगरानी, परिवादियों से भी बेहतर व्यवहार के पुलिस जवानों को दिए निर्देश
16
Report
Advertisement
डग झालावाड़ अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ भारी मात्रा में सामग्री बरामद आरोपी फरार डग,
Unhel, Rajasthan:
डग झालावाड़
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ भारी मात्रा में सामग्री बरामद आरोपी फरार डग, उन्हेल थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही गंगधार डीएसपी जयप्रकाश अटल के नेतृत्व में पुलिस ने दिया कार्यवाही को अंजाम डग क्षेत्र के लुहारिया के जंगल में संचालित हो रहा था शराब कारखाना मौके से पुलिस ने 2 ड्रमों में 500 लीटर स्प्रीट,6000 हजार खाली पव्वे,5 हजार लेवल ओर ढक्कन, एक हाइवोल्टेज जनरेटर किया जप्त फतेसिंह निवासी लुहारिया के मकान में संचालित था कारखाना पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज आरोपी फरार
14
Report