Back

गंगधार झालावाड़ डग नगर में महिला एवम बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के हाल बेहाल,
Unhel, Rajasthan:
डग नगर में महिला एवम बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के हाल बेहाल, बरसो से पड़े रिक्त पदों को लेकर विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान , सीडीपीओ, एल डी सी, यू डी सी, एवं एल एस के पद पड़े बरसो से रिक्त, भवन जर्जर हालत में एक कर्मचारी के भरोसे चल रहा महिला एवं बाल विकास परियोजना, क्षेत्र में भाजपा विधायक कालूराम मेघवाल का नहीं विभाग की तरफ कोई ध्यान पूर्व में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीडीपीओ के रिक्त पद ओर अटके वेतन को लेकर गंगधार उपखण्ड अधिकारी को सौंपा था ज्ञापन
2
Report
गंगधार झालावाड़ डग क्षेत्र की राजीविका समूह की महिलाओं ने प्रभारी मंत्री को भेंट की हर्बल अगरबत्ती
Unhel, Rajasthan:
डग क्षेत्र की राजीविका समूह की महिलाओं ने प्रभारी मंत्री को भेंट की हर्बल अगरबत्ती झालावाड़ मिनी सचिवालय के सभागार में प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी कर रहे थे बैठक
इस दौरान बीपीएम रामबाबू दांगी के नेतृत्व में राजीविका समूह की महिलाओं ने हस्त निर्मित हर्बल अगरबत्ती एव धूप बत्ती मंत्री को भेंट की साथ ही प्रोडक्ट बनाने से लेकर इनके फायदे एवं कोई साइड इफेक्ट नहीं होने की बात कही एवं मार्केटिंग के बारे में भी विस्तार से बताया ग्राम पंचायत दुधालिया में 35 समूह सदस्यों द्वारा पीएनबी अर
9
Report
गंगधार, झालावाड़ *गंगधार उपखंड क्षेत्र में दो दिनों से किसानों पर आफत बनकर बरसी बारिश
Somchidi, Madhya Pradesh:
*गंगधार उपखंड क्षेत्र में दो दिनों से किसानों पर आफत बनकर बरसी बारिश*
*बारिश से किसानों की खेतों में कटी पड़ी सोयाबीन फसल हो रही नष्ट*
*किसानों के अनुसार इस वर्ष सोयाबीन फसल की प्रति बीघा 1 क्विंटल भी नहीं बैठी फसल*
*बारिश एव फसल के कम आवक से किसानों का नहीं निकल रहा खर्च*
*किसानों की मांग बीमा क्लेम एव मुआवजा राशि दे सरकार, वरना परिवार का पालन पोषण करना होगा मुश्किल*
9
Report
गंगधार झालावाड़ गंगधार उपखण्ड क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
गंगधार उपखण्ड क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने CDPO की नियुक्ति व लंबित मानदेय की मांग को लेकर गंगधार उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन ज्ञापन में बालविकास अधिकारी लंबित मानदेय को जल्द दिलवाने ओर बालविकास अधिकारी की जल्द नियुक्ति की मांग की गई
15
Report
Advertisement
गंगधार ,झालावाड़ शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार अपने 2 दिवसीय दौरे पर
Unhel, Rajasthan:
शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार अपने 2 दिवसीय डग ब्लॉक के दौरे पर, सुबह 8 बजे पहुंचे उन्हेल नागेश्वर जहां भगवान नागेश्वर पार्श्वनाथ के किए दर्शन, तीर्थ पेड़ी के ट्रस्ट मण्डल द्वारा निदेशक का किया बहुमान, जिसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एव पीएस उन्हेल नागेश्वर में देखा स्कूलों का हाल, इसके बाद तलावली, रोजाना सहित क्षेत्र के स्कूलों का किया निरीक्षण जहां निदेशक द्वारा शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने स्कूल के रिकॉर्ड,क्लास बच्चों से किया संवाद लेब पोषाहार
13
Report