Back
Naresh Kumar Malviya
Pali306401blurImage

Pali - जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश

Naresh Kumar MalviyaNaresh Kumar MalviyaApr 16, 2025 18:09:13
Pali, Rajasthan:
पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में बुधवार सायं को जिला परिषद में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनसे जुड़े लंबित राजस्व प्रकरणो की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को लम्बित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये जिससे आमजन को भी निस्तारण से राहत मिल सके। जिला कलक्टर मंत्री ने बैठक में एजेंडा वार बिन्दुओं पर जिले के सभी उपखंड अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी लेकर विस्तार से ब्लॉकवार समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए।
1
Report
Pali306902blurImage

Pali - तखतगढ़ में विलुप्त पक्षियों का संरक्षण अभियान शुरू

Naresh Kumar MalviyaNaresh Kumar MalviyaApr 16, 2025 13:41:41
Sumerpur, Rajasthan:

सुमेरपुर उपखंड के तखतगढ़ में करुणा इन्टरनेशनल कल्ब व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय मे "गौरेया आओ ना" का आगाज के साथ हर पेड़ परिंडा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल तखतगढ़ केंद्राअधीक्षक मीठालाल जोशी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पौधा -रस्म प्रेरक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश‌ कुमावत की प्रेरणा से विलुप्त गौरेया पक्षी संरक्षण के लिए ,तखतगढ़ में गौरेया आओ का नाम, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

1
Report
Pali306902blurImage

पाली दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ व नेता प्रतिपक्ष का किया स्वागत

Naresh Kumar MalviyaNaresh Kumar MalviyaApr 16, 2025 08:14:15
Sumerpur, Rajasthan:
पाली से जालाेर जाते वक्त कांग्रेस राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सुमेरपुर विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में एनएच 62 पर जगह-जगह स्वागत किया। गुंदोज में पूर्व विधायक प्रत्याशी मेवाड़ा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (पाली देहात) के ब्लॉक अध्यक्ष गणेशमल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ द्वारा बहुमान किया गया। सांडेराव पुलिया पर मेवाड़ा सहित कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा के नेतृत्व में 21 किलाे का हार पहनाकर बहुमान किया।
1
Report
Pali306401blurImage

पाली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक मे सांसद चौधरी ने दिये आवश्यक निर्देश

Naresh Kumar MalviyaNaresh Kumar MalviyaApr 16, 2025 07:20:10
Pali, Rajasthan:
पाली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक जिला परिषद सभागार में पाली लोकसभा सांसद पी.पी. चौधरी की अध्यक्षता व जिला प्रमुख श्रीमती रश्मि सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुई। बैठक में लोकसभा सांसद चौधरी ने विभिन्न केन्द्र प्रर्वतित योजनाओं के बारे में जानकारी ली और केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मिलकर विकास कार्यो को आगे बढा रहे है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागीय कार्यों में गति लाये और बकाया कामो को जल्द पूरा करे जिससे कि आमजन लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो अवगत कराये ताकि इनका निराकरण किया जा सके। उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागों के ऐजेंडे बिन्दुओं की बारी-बारी से व गत बैठक की पालना रिपोर्ट प्रगति की जानकारी ली
1
Report
Pali306401blurImage

Pali - जिला कलेक्टर ने 1111 परिंडों का किया वितरण

Naresh Kumar MalviyaNaresh Kumar MalviyaApr 15, 2025 13:38:12
Pali, Rajasthan:
पाली जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे परिंडा अभियान को भामाशाहों और समाजसेवी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस अभियान के तहत,जिले में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जा रहे हैं ताकि उन्हें गर्मी के मौसम में पानी मिल सके। जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ने जांगिड़ नवयुवक मंडल समिति के सहयोग से जवाली ग्राम पंचायत के 1111 परिंडों के वितरण का शुभारंभ किया गया। परिंडा अभियान के जिला सयोजक सोहनलाल ने बताया कि परिंडों का वितरण जांगिड़ नवयुवक मंडल समिति द्वारा जवाली ग्राम पंचायत में 1111 परिंडे वितरित किए गए।
2
Report
Pali306902blurImage

Pali - सुमेरपुर में बिजली संकट, मंत्री कुमावत ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Naresh Kumar MalviyaNaresh Kumar MalviyaApr 14, 2025 13:52:03
Sumerpur, Rajasthan:

सुमेरपुर विधायक व राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुमेरपुर और तखतगढ़ क्षेत्र की बिगड़ती बिजली व्यवस्था पर चिंता जताई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या और बार-बार बिजली गुल होने से आमजन परेशान है। इससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है और छोटे उद्योगों को भी नुकसान हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शहर को दो जीएसएस से बिजली मिलती है, लेकिन एक जीएसएस लंबे समय से खराब है। फिलहाल एक ही जीएसएस से सप्लाई हो रही है, जिससे वोल्टेज गिर रहा है और फॉल्ट के समय बिजली कटौती करनी पड़ती है। मंत्री कुमावत ने अधीक्षण अभियंता, पाली को निर्देश दिए कि खराब जीएसएस को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।

2
Report
Pali306902blurImage

Paali - देवस्थान विभाग की ज़मीन 26 लाख में बेची, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Naresh Kumar MalviyaNaresh Kumar MalviyaApr 12, 2025 06:55:15
Sumerpur, Rajasthan:
सुमेरपुर के ग्राम भारुंदा में देवस्थान विभाग की ज़मीन को फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए निजी संपत्ति बताकर बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी लवेश जैन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अन्य चार आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है
3
Report
Pali306902blurImage

Pali - पेंशनर समाज ने केंद्र सरकार के पेंशन संशोधन विधेयक 2025 का विरोध कर सौंपा ज्ञापन

Naresh Kumar MalviyaNaresh Kumar MalviyaApr 09, 2025 16:09:17
Sumerpur, Rajasthan:

राजस्थान पेंशनर समाज ने केंद्र सरकार के नए पेंशन नियम संशोधन विधेयक 2025 का विरोध किया है। पेंशनर समाज उपशाखा सुमेरपुर अध्यक्ष बाबूलाल सुथार की अध्यक्षता व नेतृत्व में बुधवार काे संरक्षक भेरू सिंह नाेवी, मंत्री जसराम चौधरी, रूपचंद, कपूरचंद गर्ग, बलवंत सिंह, फुलाराम, घीसूलाल ने पीएम व वित्त मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन साैंपकर केंद्र सरकार के इस निर्णय का घोर विरोध करते हुए उन्हें इस विधेयक पर पुनर्विचार कर पेंशनरों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया है ।

3
Report