
Pali - सुमेरपुर मे भारतीय मजदूर संघ की दो दिवसीय बैठक शुरू
भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्य समिति दो दिवसीय बैठक प्रारंभ जैन बोर्डिंग छात्रावास में हो रही प्रदेशकार्य समिति की बैठक, भामस की सदस्यता 3 करोड़ पार, विश्व का सबसे बड़ा मजदूर संगठन कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत भी बैठक मे मौजूद।
Pali - सुमेरपुर मे भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, तीन घायल
सुमेरपुर के जाखा नगर बाइपास पर शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 3:15 बजे सुदामा होटल के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. सुमेरपुर सदर थाना पुलिस के अनुसार, कार मुंबई से पाली जिले के खिंवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित डायलाना कला गांव जा रही थी.कार में कुल 7 लोग सवार थे. ड्राइवर को झपकी लगने के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह ट्रक से जा टकराया. हादसे में चार लोगो मोके पर ही मौत हो गयी, मृतको में सुरेश रावल, सीता रावल, प्रहलाद रावल, विष्णु रावल है और तीन घायलों में अनीता रावल, दिया रावल और हर्षिता रावल है।
Pali - सुमेरपुर पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौर का भव्य स्वागत
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सुमेरपुर पहुंचे, उनके आगमन पर नगर में विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया. सुमेरपुर स्थित जाखा माता मंदिर प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला. इसके पश्चात प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ पूर्व पार्षद दिनेश मीणा के गृहप्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नारसिंह जोधा, पाली जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Pali- सुमेरपुर के एक बेकरी की दुकान मे आग से जला सारा फर्नीचर
सुमेरपुर के जवाई बांध रोड स्थित बाबा बेकर मे आग लगने से दुकान के अंदर रखा फर्नीचर जल गया, सूचना पर दमकल मौके पर पहुची और करीब एक घँटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
Pali - नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुमेरपुर के तखतगढ़ रोड स्थित आयकर विभाग कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्ती और कांग्रेस नेतृत्व पर कार्रवाई के खिलाफ हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा और ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।
Pali - जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश
Pali - तखतगढ़ में विलुप्त पक्षियों का संरक्षण अभियान शुरू
सुमेरपुर उपखंड के तखतगढ़ में करुणा इन्टरनेशनल कल्ब व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय मे "गौरेया आओ ना" का आगाज के साथ हर पेड़ परिंडा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल तखतगढ़ केंद्राअधीक्षक मीठालाल जोशी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पौधा -रस्म प्रेरक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से विलुप्त गौरेया पक्षी संरक्षण के लिए ,तखतगढ़ में गौरेया आओ का नाम, कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पाली दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ व नेता प्रतिपक्ष का किया स्वागत
पाली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक मे सांसद चौधरी ने दिये आवश्यक निर्देश
Pali - जिला कलेक्टर ने 1111 परिंडों का किया वितरण
Pali - सुमेरपुर में बिजली संकट, मंत्री कुमावत ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सुमेरपुर विधायक व राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुमेरपुर और तखतगढ़ क्षेत्र की बिगड़ती बिजली व्यवस्था पर चिंता जताई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या और बार-बार बिजली गुल होने से आमजन परेशान है। इससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है और छोटे उद्योगों को भी नुकसान हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शहर को दो जीएसएस से बिजली मिलती है, लेकिन एक जीएसएस लंबे समय से खराब है। फिलहाल एक ही जीएसएस से सप्लाई हो रही है, जिससे वोल्टेज गिर रहा है और फॉल्ट के समय बिजली कटौती करनी पड़ती है। मंत्री कुमावत ने अधीक्षण अभियंता, पाली को निर्देश दिए कि खराब जीएसएस को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।
Paali - देवस्थान विभाग की ज़मीन 26 लाख में बेची, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Pali - पेंशनर समाज ने केंद्र सरकार के पेंशन संशोधन विधेयक 2025 का विरोध कर सौंपा ज्ञापन
राजस्थान पेंशनर समाज ने केंद्र सरकार के नए पेंशन नियम संशोधन विधेयक 2025 का विरोध किया है। पेंशनर समाज उपशाखा सुमेरपुर अध्यक्ष बाबूलाल सुथार की अध्यक्षता व नेतृत्व में बुधवार काे संरक्षक भेरू सिंह नाेवी, मंत्री जसराम चौधरी, रूपचंद, कपूरचंद गर्ग, बलवंत सिंह, फुलाराम, घीसूलाल ने पीएम व वित्त मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन साैंपकर केंद्र सरकार के इस निर्णय का घोर विरोध करते हुए उन्हें इस विधेयक पर पुनर्विचार कर पेंशनरों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया है ।