Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Pali306902

सुमेरपुर में परिवहन विभाग ने साईकल रैली निकाल कर लोगो को किया जागरूक

Naresh Kumar MalviyaNaresh Kumar MalviyaJan 10, 2026 04:25:23
Sumerpur, Rajasthan:सुमेरपुर । परिवहन विभाग की ओर से 1 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया। रैली को जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी एवं विद्यालय के व्याख्याता बाबू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों, टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन, उपखंड कार्यालय, सुमेरपुर बस स्टैंड से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय तक निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया।
0
comment0
Report
Pali306902

नववर्ष पर रीछेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार, कृष्ण-जामवंत के बीच 28 दिन यहां युद्ध चला

Naresh Kumar MalviyaNaresh Kumar MalviyaJan 03, 2026 15:24:55
Sumerpur, Rajasthan:नववर्ष के अवसर पर गुरूवार काे नांदिया स्थित रीछेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया। रंग बिरंगे फूलाें से नववर्ष का स्वागत किया गया। शिवलिंग सहित शिव परिवार काे फूलाें से सजाया गया। यह मंदिर काफी पुराना हैं। पंडित मनाेहर रावल ने बताया कि रीछेश्वर महादेव का इतिहास द्वापर युग से जुडा हुआ हैं। किवदंती हैं कि त्रेता युग में राम रावण युद्ध के समय युद्ध समाप्ति तक जामवंतजी नहीं थके तब उन्हाेंने श्रीराम से कहा कि अभी मुझे और लड़ना है तब श्रीराम ने कहा अब में आपको द्वापर युग में कृष्ण अवतार में मिलूँगा तब आपकी इच्छा पूरी होगी। तब तक के लिये जामवंतजी रीछी पर्वत में स्थित गुफा में तपस्या में लीन हो गए। द्वापर युग में द्वारिका धाम क्षेत्र में सत्राजित नामक एक राजा था यह सुर्यदेव का महान भक्त था सुर्यदेव ने ही उसे स्यमन्तक मणि प्रदान की थी
0
comment0
Report
Advertisement
Advertisement
Back to top