
Pali - जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण के दिये निर्देश
Pali - तखतगढ़ में विलुप्त पक्षियों का संरक्षण अभियान शुरू
सुमेरपुर उपखंड के तखतगढ़ में करुणा इन्टरनेशनल कल्ब व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय मे "गौरेया आओ ना" का आगाज के साथ हर पेड़ परिंडा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर करुणा इंटरनेशनल तखतगढ़ केंद्राअधीक्षक मीठालाल जोशी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पौधा -रस्म प्रेरक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से विलुप्त गौरेया पक्षी संरक्षण के लिए ,तखतगढ़ में गौरेया आओ का नाम, कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पाली दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ व नेता प्रतिपक्ष का किया स्वागत
पाली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक मे सांसद चौधरी ने दिये आवश्यक निर्देश
Pali - जिला कलेक्टर ने 1111 परिंडों का किया वितरण
Pali - सुमेरपुर में बिजली संकट, मंत्री कुमावत ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सुमेरपुर विधायक व राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुमेरपुर और तखतगढ़ क्षेत्र की बिगड़ती बिजली व्यवस्था पर चिंता जताई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या और बार-बार बिजली गुल होने से आमजन परेशान है। इससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है और छोटे उद्योगों को भी नुकसान हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शहर को दो जीएसएस से बिजली मिलती है, लेकिन एक जीएसएस लंबे समय से खराब है। फिलहाल एक ही जीएसएस से सप्लाई हो रही है, जिससे वोल्टेज गिर रहा है और फॉल्ट के समय बिजली कटौती करनी पड़ती है। मंत्री कुमावत ने अधीक्षण अभियंता, पाली को निर्देश दिए कि खराब जीएसएस को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।
Paali - देवस्थान विभाग की ज़मीन 26 लाख में बेची, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Pali - पेंशनर समाज ने केंद्र सरकार के पेंशन संशोधन विधेयक 2025 का विरोध कर सौंपा ज्ञापन
राजस्थान पेंशनर समाज ने केंद्र सरकार के नए पेंशन नियम संशोधन विधेयक 2025 का विरोध किया है। पेंशनर समाज उपशाखा सुमेरपुर अध्यक्ष बाबूलाल सुथार की अध्यक्षता व नेतृत्व में बुधवार काे संरक्षक भेरू सिंह नाेवी, मंत्री जसराम चौधरी, रूपचंद, कपूरचंद गर्ग, बलवंत सिंह, फुलाराम, घीसूलाल ने पीएम व वित्त मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन साैंपकर केंद्र सरकार के इस निर्णय का घोर विरोध करते हुए उन्हें इस विधेयक पर पुनर्विचार कर पेंशनरों के हित में निर्णय लेने का आग्रह किया है ।