क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, 4 लाख देने वाला कारोबारी भी पकड़ा गया
गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच का एक इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। वह 4 ट्रकों में भरे कफ सिरप को छोड़ने के बदले 4 लाख रुपये ले रहा था। इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। हैरानी की बात यह रही कि रिश्वत देने वाला कारोबारी भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंस्पेक्टर काफी समय से गलत गतिविधियों में शामिल था और उसके खिलाफ शिकायतें भी मिल रही थीं। मामले की जांच जारी है और इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|