Bahraich - क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आदर्श समाज सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के निर्देश पर संजय कुमार मिश्रा आबकारी निरीक्षक सदर, गिरिराज सिंह आबकारी निरीक्षक, संजय उपाध्याय आबकारी निरीक्षक, संजय श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम ने रविवार को छापेमारी की। शहर और आस पास के कई स्थलों पर छापेमारी में 56 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलो लहन बरामद की गई।
हरगांव थाना इलाक के अलहिदापुर गांव के करीब शनिवार देर रात सड़क पर बाघ देखा गया, कार सवार ने सड़क पर निकल रहे बाघ का वीडियो बनाकर ग्रामीणों को बाघ होने की सूचना दी. सूचना पर वन विभाग की टीम जांच पड़ताल करने पहुंची, लेकिन बाघ का पता नहीं चल सका, वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है ।
सिगरा स्थित सन मेरिडियन स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में नन्हें-मुन्हे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया.
बहराइच जनपद के नानपारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत बाबागंज कस्बे में समाजसेवी व ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा द्वारा क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया, इस अवसर पर कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए।
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के बकवां बुजुर्ग गांव में शनिवार की रात 4 बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति से लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचा की बट मारकर युवक को लहूलुहान कर दिया। पत्नी बचाने आई तो उसे लात मारकर गिरा दिया। फिर युवक के सीने पर तमंचा लगाकर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने एक घंटे तक घर में लूटपाट की। वे करीब 8 लाख रुपए के गहने और 70 हजार रुपए कैश लूटकर फरार हो गए।
गणतंत्र दिवस पर छपिया भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली पर भगवान घनश्याम महराज को तिरंगा से सजाया गया। आज सुबह होते ही पहले भगवान घनश्याम को पवित्र जल से स्नान कराकर कर तिरंगा वस्त्र पहना कर फिर उनके दरबार को तिरंगा से सजाया गया। उसके बाद देव स्वामी ने भगवान घनश्याम महराज की भव्य और दिव्य आरती की और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर महंत देव स्वामी, विष्णु स्वामी, देव प्रकाश स्वामी , कोठरी स्वामी, सागर भगत और सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
हरदोई के हरपालपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत मिरगांवा स्थित गुरुकुल कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान निधि द्विवेद ने देशभक्ति का कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया। यह आयोजन बच्चों के बीच राष्ट्रीय भावना को जागरूक करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था।
76वां गणतंत्र दिवस रक्सा के व्यापार मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कुमार राय और भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि राजपूत ने व्यापार मंडल कार्यालय में ध्वजारोहण किया। मंडल अध्यक्ष रवि राजपूत ने व्यापारियों को संविधान के बारे में जानकारी देते हुए उनका नाम संदेश पढ़ा। इस दौरान राजेंद्र राजपूत, प्रधान रक्सा, राममिलन यादव, प्रधान कोटखेरा, भूपेंद्र सिंह परमार, पुष्पेंद्र सिंह चौहान, सुनील खरे, राजेंद्र विश्वारी, ब्रजेश तिवारी, पंकज सावला और चरण सिंह चौहान को व्यापार मंडल ने शाल और श्रीफल देकर स्वागत किया।
वाराणसी में नदेसर पर मिंट हॉउस व्यापार मंडल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, विजय कपूर, सुधांशु श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। समारोह में देशभक्ति के नारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिससे समारोह में एक खास माहौल बना।
जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध तरीके से संचालित हो रही पैथोलॉजी का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि ब्लॉक सरवन खेड़ा क्षेत्र के बालाजी पैथोलॉजी में बिना टेक्नीशियन के यह पैथोलॉजी चलाई जा रही है जिससे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सह पर जिले में संचालित हो रही इस अवैध पैथोलॉजी के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।