
अमेठी में लापरवाही: लटकते तार से किसान परेशान
अमेठी, विधुत विभाग की बडी लापरवाही, 11 हजार लाइन के लटकतेे ढीले तार से दौडाई जा रही बिजली, हो सकता है बडा हादसा. शिकायत के बाद भी नही हुई कारवाई,पावर हाउस के बघैया कमाल पुर का मामला।
Amethi- बंदर के शांति भोज कार्यक्रम मे पहुंचा दुसरा बंदर
यूपी के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने करीब 13 दिन पहले एक मृतक बंदर का पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। अमेठी में बंदर के 13वीं भोज में शामिल होने पहुंचा बंदर। करीब 13 दिन पहले मृत बंदर का हिंदू रीति-रिवाज से ग्रामीणो ने किया था अंतिम संस्कार। आज हनुमान जयंती के मौके पर ग्रामीणो ने हिन्दू रिति रिवाज से शांति भोज (तेहरवीं) भोज का किया आयोजन। मृतक बंदर के तेहरवीं में शामिल होने पहुंचे बंदर को देखते ही लोगों ने लगाए जय बजरंगबली के नारे। तेहरवीं कार्यक्रम में बंदर का शामिल होना बना चर्चा का विषय। संदिग्ध परिस्थितियों में बंदर की मौत के बाद गांव वालों ने उसके शव को तख्त पर लिटाया, फूल मालाओं से सजाया और कफन में लपेटा। इसके बाद कब्र खोदी और दफना दिया।
Amethi - नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा 20 ग्राम स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
सराहनीय कार्य अमेठी पुलिस नशा मुक्त अमेठी अभियान के अन्तर्गत थाना जामो पुलिस द्वारा 20 ग्राम स्मैक के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार. पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अखिलेश वर्मा के कुशल नेतृत्व में "नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक 05.04.2025 को थाना जामो पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान 01 नफर अभियुक्त फूलचन्द उर्फ कल्लू पुत्र सियाराम निवासी ग्राम शिवपुर मजरे घाटमपुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को रेवडापुर मोड पास से समय करीब 07.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया।
Amethi - बन्दर की मौत से पसरा गांव में मातम, लोगों ने रीती रिवाज संग दफनाया बंदर को
अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने एक बंदर का पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। संदिग्ध परिस्थितियों में बंदर की मौत के बाद गांव वालों ने उसके शव को तख्त पर लिटाया, फूल मालाओं से सजाया और कफन में लपेटा। इसके बाद कब्र खोदी गई और विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार किया गया। इस अंतिम संस्कार में अजय सिंह, सोनू सिंह, पवन सिंह, राहुल, महेंद्र सिंह, नंदकुमार गुप्ता, शिवम गुप्ता, गया प्रसाद शुक्ला, रोहित शुक्ला समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। गांव वालों ने यह भी घोषणा की है कि वे बंदर की आत्मा की शांति के लिए 13 दिन बाद भोज का आयोजन करेंगे।
Amethi - कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई अलविदा की नमाज
अमेठी मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई अलविदा जुम्मा की नमाज. नमाजियों ने जिले के 367 मस्जिदों पर अदा कर रहे है जुम्मा अलविदा की नमाज नमाजियों ने मुल्क के अमन चयन के लिए मांगी दुआ और आपस मे भाईचारा बना रहे इसके लिए भी की दुआ. नमाज जामो थाना क्षेत्र के घाटमपुर मकलीपुर में भी साकुशल मस्जिद पर अदा की जा रही है अलविदा की नमाज़. अमेठी पुलिस व पीएसी के जवान सोशल मिडिया सहित चप्पे - चप्पे पर कर रहे है लगातार निगरानी ।