Back
Vinod Dubey
Amethi227801blurImage

Amethi - बन्दर की मौत से पसरा गांव में मातम, लोगों ने रीती रिवाज संग दफनाया बंदर को

Vinod DubeyVinod DubeyMar 29, 2025 12:37:00
Hargaon, Uttar Pradesh:

अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने एक बंदर का पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। संदिग्ध परिस्थितियों में बंदर की मौत के बाद गांव वालों ने उसके शव को तख्त पर लिटाया, फूल मालाओं से सजाया और कफन में लपेटा। इसके बाद कब्र खोदी गई और विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार किया गया। इस अंतिम संस्कार में अजय सिंह, सोनू सिंह, पवन सिंह, राहुल, महेंद्र सिंह, नंदकुमार गुप्ता, शिवम गुप्ता, गया प्रसाद शुक्ला, रोहित शुक्ला समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। गांव वालों ने यह भी घोषणा की है कि वे बंदर की आत्मा की शांति के लिए 13 दिन बाद भोज का आयोजन करेंगे।

1
Report
Amethi227801blurImage

Amethi - कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई अलविदा की नमाज

Vinod DubeyVinod DubeyMar 28, 2025 09:17:17
Hargaon, Uttar Pradesh:

अमेठी मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई अलविदा जुम्मा की नमाज. नमाजियों ने जिले के 367 मस्जिदों पर अदा कर रहे है जुम्मा अलविदा की नमाज नमाजियों ने मुल्क के अमन चयन के लिए मांगी दुआ और आपस मे भाईचारा बना रहे इसके लिए भी की दुआ. नमाज जामो थाना क्षेत्र के घाटमपुर मकलीपुर में भी साकुशल मस्जिद पर अदा की जा रही है अलविदा की नमाज़. अमेठी पुलिस व पीएसी के जवान सोशल मिडिया सहित चप्पे - चप्पे पर कर रहे है लगातार निगरानी ।

1
Report
Amethi227801blurImage

Amethi - पूर्व सांसद व केद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन

Vinod DubeyVinod DubeyMar 23, 2025 08:59:02
Hargaon, Uttar Pradesh:

अमेठी की पूर्व सांसद व केद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन. बीजेपी जिला सह मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र ने बच्चों के बीच में मनाया स्मृति ईरानी का जन्मदिन. बीजेपी नेताओं ने स्मृति इरानी के जन्मदिन पर बधाईया देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ की कामना की।

1
Report
Amethi227801blurImage

Amethi: जामो थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित

Vinod DubeyVinod DubeyMar 08, 2025 09:37:14
Jamo, Uttar Pradesh:

अमेठी के जामो थाने में रमजान और होली के त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के प्रधान, BDC, जिला पंचायत सदस्य और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने सभी से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की।

0
Report
Amethi227801blurImage

Amethi: नियावा ग्राम सभा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सशक्तिकरण कार्यक्रम

Vinod DubeyVinod DubeyMar 08, 2025 08:32:02
Jamo, Uttar Pradesh:

अमेठी के विकासखंड जगदीशपुर के नियावा ग्राम सभा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर महिलाओं को सशक्त बनाने और सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया गया। नियावा ग्राम पंचायत को "आदर्श महिला हितैषी" के रूप में चयनित किया गया है जिसके तहत महिलाओं को सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा।

1
Report
Amethi227801blurImage

Amethi: मजदूरी से इनकार करने पर दलितों से मारपीट, वीडियो वायरल

Vinod DubeyVinod DubeyMar 01, 2025 10:05:07
Hargaon, Uttar Pradesh:

अमेठी के जामों थाना क्षेत्र के पूरे कलंदर अचलपुर गांव में भाजपा MLC शैलेन्द्र प्रताप सिंह के भतीजे रामेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सिम्पू पर दलितों से मारपीट का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार, मजदूरी करने से मना करने पर ग्राम प्रधान रामेंद्र सिंह उर्फ सिम्पू अपने गुर्गों के साथ स्कार्पियो से पहुंचे और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से दलितों को पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद घटना चर्चा में आ गई। हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने MLC के भतीजे की स्कार्पियो सहित चार लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ जारी है।

1
Report
Amethi227801blurImage

अमेठीः प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर चुके युवक का आज तीसरे दिन होगा अंतिम संस्कार

Vinod DubeyVinod DubeyFeb 07, 2025 11:38:51
Jamo, Uttar Pradesh:

जामों थाना क्षेत्र के पूरे कलंदर अचलपुर में मालिक के कथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर चुके युवक का आज तीसरे दिन परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए। परिजन लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा और थाना प्रभारी विनोद सिंह के काफी समझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए। बताया जा रहा है कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उत्तराखंड के देहरादून के लिए रवाना हो गई है। मौके पर शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में स्थानीय पुलिस तैनात है। 

1
Report
AmethiAmethiblurImage

Amethi - मालिक की प्रताड़ना से परेशान दलित युवक ने ली खुद की जान

Vinod DubeyVinod DubeyFeb 06, 2025 14:21:05
Achal Pur, Uttar Pradesh:

मालिक की प्रताड़ना से परेशान दलित युवक ने फांसी लगा कर खुद की जान ले ली थी. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव पैतृक निवास पुरे कलांन्दर अचलपुर पहुंचा. जहाँ परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया , परिजनों की मांग है कि पहले नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हो. परिजनों और पुलिस के बीच अंतिम संस्कार को लेकर मान-मनौव्वल का दौर जारी है. मामला जामों थाना क्षेत्र के पुरे कलांन्दर अचलपुर गांव का है। 

1
Report
Amethi227801blurImage

Amethi - संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला

Vinod DubeyVinod DubeyFeb 05, 2025 12:26:39
Balbhaddarpur, Uttar Pradesh:

संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवयुवक का शव गांव के बाहर जंगल में पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है. पूरा मामला जिले के जामो थाना क्षेत्र के पुरे कलांन्दर अचलपुर गांव के जंगल का है। 

1
Report
Amethi227801blurImage

अमेठीः चुनावी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक पर की फायरिंग

Vinod DubeyVinod DubeyJan 23, 2025 17:19:13
Balbhaddarpur, Uttar Pradesh:

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे मुराई में दबंगों ने चुनावी रंजिश के चलते एक युवक पर फायरिंग कर दी। गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के प्रधानी के चुनाव लड़ने से नाराज थे। 

0
Report
Amethi227801blurImage

अमेठीः तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौत

Vinod DubeyVinod DubeyJan 19, 2025 14:16:51
Jamo, Uttar Pradesh:

जामों थाना क्षेत्र के जामों भादर मार्ग सिरखरी के पास एक तेज रफ्तार अनिंयत्रित पिकअप ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से युवक को सीएचसी जामों पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुरेन्द्र कुमार दुबे के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिकअप चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पिकअप चालक के तलाश में जुटी है।

0
Report
Amethi227801blurImage

अमेठी - मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों मे जमकर चले लाठी-डंडे

Vinod DubeyVinod DubeyJan 18, 2025 18:37:45
Jamo, Uttar Pradesh:

अमेठी - मामूली कहा सुनी को लेकर दो पक्षों मे जमकर चले लाठी-डंडे,आधा दर्जन लोग हुए गम्भीर रूप से घायल, एक पक्ष में महिला समेत तीन लोग हुए घायल, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर, वहीं दूसरे पक्ष के तीनों को आईं मामूली चोट, सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल महिला को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो, जहां एक महिला समेत दो लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल किया गया रेफर, जामो थाना क्षेत्र के बघैया कमालपुर का है मामला ।

0
Report
Amethi227801blurImage

Amethi - दंबगों के हौसले बुलंद दंबगों ने लाठी-डंडों सेे युवक को पीटा

Vinod DubeyVinod DubeyJan 15, 2025 08:56:52
Jamo, Uttar Pradesh:

मामूली विवाद में दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से जम कर पीटा, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी जामो में भर्ती कराया ,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  वहीं घायल युवक की मां की तहरीर पर पुलिस गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही में जुटी,पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के मयास का है। 

0
Report
Amethi227405blurImage

Amethi: महिलाओं ने सीएचसी जामो का घेराव, CMO को सौंपा ज्ञापन

Vinod DubeyVinod DubeyDec 21, 2024 10:06:22
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी में लाठी-डंडों से लैस महिलाओं ने CHC जामो का घेराव किया और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और कर्मचारियों की कमी पर ध्यान दिलाया। महिलाओं ने कहा कि अस्पताल में दो साल से बंद पड़ी एक्सरे मशीन को चलाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। उन्होंने सीएमओ को 10 दिन का समय दिया, और सीएमओ ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

0
Report
Amethi227801blurImage

अमेठीः विवाद के बाद लापता हुआ युवक, अनहोनी की आशंका पर नहर में ढूंढते गोताखोर

Vinod DubeyVinod DubeyDec 19, 2024 11:57:54
Jamo, Uttar Pradesh:

जामों थाना क्षेत्र गोगमऊ में एक युवक के लापता हो गया। युवक के लापता होने के बाद परिवालों ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए नहर में गोताखोरों के माध्यम से ढूंढने की कोशिश की। परिजनों ने बताया कि कल एक युवक से विवाद हुआ था जिसके बाद से वह लापता है। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस शिकायत के बाद हर पहलु से मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Amethi227801blurImage

Amethi - घर से बारात निकले युवक की गला रेत कर हत्या

Vinod DubeyVinod DubeyDec 10, 2024 10:33:41
Jamo, Uttar Pradesh:

अमेठी घर से बारात निकले युवक की गला रेत कर हत्या, गांव के बाहर खेत में रक्तरंजित मिला युवक का शव हत्या की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अमेठी और सिओ गौरीगंज वा जामों थाना की पुलिस देखते ही देखते घटनास्थल पर जमा हुई हजारों की संख्या में भीड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ,जांच जारी है परिजनों का आरोप  है कि युवक की हत्या कर शव फेंका गया ,मृतक की पहचान संजीव मिश्रा के रूप में हुई जामो थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव का मामला।

0
Report
Amethi227405blurImage

अमेठी विधायक सुरेश पासी के भूमि पूजन का अनोखा अंदाज चर्चा में

Vinod DubeyVinod DubeyDec 05, 2024 08:39:07
Amethi, Uttar Pradesh:

अमेठी के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के पूरे मुराइन गांव में भाजपा विधायक सुरेश पासी का कुर्सी पर बैठकर भूमि पूजन करने का अनोखा अंदाज चर्चा का विषय बन गया है। सड़क निर्माण कार्य, जो पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह के प्रस्ताव पर पास हुआ था, का भूमि पूजन विधायक सुरेश पासी ने किया। इस पर क्षेत्रीय जनता और सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की। कुर्सी पर बैठकर पूजा कराने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिससे विधायक की आलोचना हो रही है।

1
Report
Amethi227801blurImage

अमेठी में आयोजित हुई सहकार भारती कमेटी की बैठक,

Vinod DubeyVinod DubeyNov 21, 2024 09:43:39
Balbhaddarpur, Uttar Pradesh:
अमेठी में आयोजित हुई सहकार भारती कमेटी की बैठक, जिसमें कैलाश निशाद प्रदेश मंत्री हुए शामिल, सैकड़ों लोगों ने प्रदेश मंत्री का फूल मालाओं से किया भाब्य स्वागत, कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री ने सम्बोधित किया और खाद बीज और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सैकड़ों किसानों से अपील किया है इस मौके पर रमेश चंद्र गौड़ महामंत्री व संतोष तिवारी सचिव व राजू कश्यप धर्मराज पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग रहे मौजूद
1
Report
Amethi227801blurImage

अमेठी -अवैध अतिक्रमण पर चला प्रसाशन का बुलडोजर

Vinod DubeyVinod DubeyNov 19, 2024 12:42:41
Balbhaddarpur, Uttar Pradesh:
अमेठी में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रसाशन का बुलडोजर व्यापारियों द्वारा नालियों तक किये गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर ने गिराया सीओ नायब तहसीलदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर रहा मौजूद प्रसाशनिक कार्यवाही से व्यापारियों में मचा हड़कंप अमेठी के जामोे थाना क्षेत्र के भादर रोड पर चला प्रशासन का बुलडोजर,
1
Report