Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sanjay Kumar Sharma
Aligarh202001

UP के अलीगढ के इगलास में शिवदान सिंह इंटर कॉलेज के संस्थापक स्वo बाबू शिवदान सिंह विधायक के 128वे जन्मोत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

Sanjay Kumar SharmaSanjay Kumar SharmaOct 04, 2025 09:51:43
Aligarh, Uttar Pradesh:
इगलास नगर में स्थित श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक शिवदान सिंह बाबू जी के 3 अक्टूबर को 128 वे जन्मोत्सव के मौके पर कॉलेज में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कॉलेज की छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य नाटक जैसे अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के संरक्षक दिलीप सिंह ,प्रवन्धक मोनिका सिंह व विद्यालय के प्रधानाचार्य केपी सिंह द्वारा कॉलेज का खेल जगत, शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। तथा कॉलेज से सेवानिवृत हो चुके कॉलेज को अपने कर्तव्य परायणता से शिखर तक पहुंचाने वाले प्रधानाचार्य व अध्यापकगण को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्ठावान, निष्पक्ष पत्रकारिता करने वालोको सम्मानित किया
0
comment0
Report
Aligarh202124

UP के अलीगढ के इगलास तहसील कार्यालय मे शिवदान सिंह इंटर कॉलेज की क्षात्रा को एक दिन का sdm का चार्ज ग्रहण करया

Sanjay Kumar SharmaSanjay Kumar SharmaSept 28, 2025 08:07:27
Iglas, Uttar Pradesh:
मिशन शक्ति अभियान को लेकर आज एसडीएम इगलास परितोष मिश्रा द्वारा श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की स्कूल टॉपर छात्रा को 1दिन का एसडीएम बनाया गया है। सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लड़कियों को और बढ़ावा दिया जा सके जिसको लेकर हर डिपार्टमेंट में एक दिन का पदभार लड़कियों को दिया जा रहा है। इसी के अंतर्गत छात्रा अंजलि पुत्री राजपाल सिंह निवाशी सरकोरिया जिसने 2025 में श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज टॉप किया था उसको एसडीएम द्वारा तहसील इगलास कार्यालय बुलाया गया और अपनी कुर्सी पर बैठाकर एक दिन का एसडीएम का चार्ज सोपा गया जिसमें छात्रा को प्रशासनिक कार्य कैसे किए जाते हैं सरकारी कार्य को लेकर जानकारी दी l
11
comment0
Report
Aligarh202124

UP के अलीगढ मे महिला सशक्तिकरण को जागरूकता को उप जिलाधिकारी इगलास परितोष मिश्रा ने 2025वैच की टॉपर को एक दिन का पद भार शौपा

Sanjay Kumar SharmaSanjay Kumar SharmaSept 28, 2025 07:59:51
Iglas, Uttar Pradesh:
अलीगढ के इगलास तहसील कार्यालय मे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी इगलास परितोष मिश्रा ने शिवदान सिंह इंटर कॉलेज की2025वैच की हाई स्कूल टॉपर छात्रा अंजलि पुत्री राजपाल सिंह को एक दिन का एसडीएम बनाया। अंजलि ने अपनी क्लास टीचर मंजू सिंह के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। कार्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अंजलि ने इस दौरान विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और जनता की समस्याएं भी सुनीं। छात्रा ने कहा कि यह अनुभव उनके जीवन में अविस्मरणीय रहेगा और इससे उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था को समझने का अवसर मिला।उप जिलाधिकारी परितोष मिश्रा ने कहा कि यह पहल छात्राओं को प्रेरित करने और महिला सशक्तिकरण को गति देने के लिए की गई है।
13
comment0
Report
Aligarh202124

UP के अलीगढ़ केथाना कोतवाली इगलास पुलिस की बड़ी कार्रवाई में अंतरराज्यीय गैंग का किया भंडाफोड़,तीन अपराधी गिरफ्तार

Sanjay Kumar SharmaSanjay Kumar SharmaSept 15, 2025 14:52:35
Iglas, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ के थाना इगलास पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने अभियान चलाकर एक अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गैंग का सरगना आसिफ पुत्र इमरान सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।बरामदगी में शामिल अवैध असलहे व भारी मात्रा में कारतूस मादक पदार्थअपराधों में प्रयुक्त सामग्री आरोपियों पर विभिन्न थाना पर गंभीर धाराओ मे अभयोग पंजीकृत हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, रंगदारी, लूटपाट मादक पदार्थ तस्करी (NDPS एक्ट)अवैध असलहा सप्लाई (आर्म्स एक्ट)धोखाधड़ी, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर अपराध दर्ज है वही पुलिस के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से अलीगढ़, बुलंदशहर समेत कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
15
comment0
Report
Advertisement
Aligarh202001

UP के अलीगढ की तहसील अतरौली में भारत–पाकिस्तान मैच का बहिष्कार बजरंग दल का हल्ला बोल

Sanjay Kumar SharmaSanjay Kumar SharmaSept 15, 2025 10:30:01
Aligarh, Uttar Pradesh:
बजरंग दल ने ऐलान किया है कि आज होने वाले भारत–पाकिस्तान क्रिकेट मैच का कड़ा विरोध किया जाएगा। संगठन ने इसे राष्ट्रवादी अस्मिता का मुद्दा बताते हुए सभी देशभक्त नागरिकों से अपील की है कि वे इस मैच का बहिष्कार करें। संगठन का कहना है कि जब तक पाकिस्तान भारत विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहेगा, तब तक उसके साथ किसी भी खेल या सांस्कृतिक रिश्ते को स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी राष्ट्रवादियों से हार्दिक अपील है कि आज होने वाले मैच का पूर्ण बहिष्कार करें।
14
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top