अलीगढ़ः चोरों ने उपनिबंधक कार्यालय से उड़ाया सीसीटीवी का डीवीआर
चोरों ने इगलास उपनिबंधक कार्यालय के गेट का ताला तोड़कर सीसीटीवी का डीवीआर चुरा ले गए। कार्यालय में सब रजिस्ट्रार पद पर काम कर रहीं पुष्पा देवी ने बताया कि कार्यालय के गेट का ताला तोड़ा गया है। सीसीटीवी कैमरे का डीवीडी गायब है और कोई भी सामान गायब नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Aligarh - तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा
जनपद अलीगढ के जट्टारीकस्वा में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया,इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। एक्सीडेंट की सूचना पर भीड़ एकत्रित हो गई,आक्रोषित भीड़ ने जट्टारी मार्ग को अवरुद्द करतें हुए ट्रक में तोड़ फोड़ कर दी. वहीं दूसरे घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे,पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भीड़ को समझाने में जुटे नजर आ रहे है।
अलीगढ़-अलीगढ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में घायल, इलाज के दौरान हुई मौत
अलीगढ रेलवे स्टेशन पर कार्यरत ए एस आई विंदारह निवासी वैशाली विहार लगभग 8:30बजे अपना शीट रिजर्वेसन कराकर अपने गांव जा रहे थे गाड़ी मे बैके ही थे कि अचानक फोन बज उठा फोन पर बात करते हुए संतुलन विगड़ गया जिससे वह नीचे गिर कर चलती ट्रेन की चपेट मे आ गये जी आर पी के कर्मचारियों के द्वारा घायल asi को निकाल कर हस्पताल पहुंचाया जहाँ इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । शव को उनके पैतृक निवास भेज दिया गया है।
अलीगढ़ः महाराजा सूरजमल के 261वें जन्मदिवस के मौके पर जाट समुदाय ने आयोजिक किया सम्मेलन
तहसील इगलास के लालबहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के परिसर में महाराजा सूरजमल के 216 वें बलिदान दिवस पर आयोजित विशाल जाट सम्मेलन वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल की वीरता का गुणगान किया। सभी जातियों को साथ लेकर आगे बढ़े। इस दौरान जाट समुदाय के लोगों ने एक साथ आवाज उठाई कि इगलास तहसील को मिनी छपरौली कहा जाता है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह की प्रतिमा लगना जरूरी है।
Aligarh - कार के टक्कर से घायल हुई दो युवतियां,ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से भेजा अस्पताल
अलीगढ़ के इगलास तहसील क्षेत्र के गांव तेहरा के समीप तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार दो लड़कियों को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। वहीं स्कूटी सवार दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई ,टक्कर मार कर चालक मौके से कार को लेकर फरार हो गया। मौके पर इकट्ठा हुई ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फ़ोन कर बुलाया। घायल लड़कियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास भेज दिया है,जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है।मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
Aligarh: इगलास में मानसिक रोग शिविर का आयोजन, 150 मरीजों को मिली सलाह
इगलास के लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक रोग कार्यक्रम के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमलेश शर्मा ने फीता काटकर किया। शिविर में करीब 600 लोग पहुंचे जिनमें से 150 मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों को जांच के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. स्कंद राजा ने मरीजों के प्रति सहानुभूति और बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया।
अलीगढ़ः चन्दफरी मे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का नगर भ्रमण कर हुआ शुभारम्भ
गांव चंदफरी में रविवार को श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा का आयोजन मां लीलावती ट्रस्ट के तत्वावधान में किया जा रहा है। शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला ने झंडी दिखाकर किया। गांव के प्रमुख मार्गों से निकाली गई यात्रा में भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया। महिला श्रद्धालु प्रीत वस्त्र धारण किए सिर पर कलश लिए प्रमुख सड़कों से गुजरीं। भक्ति धुनों पर श्रद्धालु झूमते व नृत्य करते हुए चल रहे थे।
अलीगढ़ गौशाला में काम कर रहे कर्मचारी को अज्ञात हमलावारों ने गोली मार दी
अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के नेहरा गांव की गो शाला पर कार्यरत कर्मचारी को दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी.कर्मचारी जान बचाने को खेतों की तरफ भागा तो हमलावरों ने पीछा कर गोली मार दी, जिससे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने शव को कब्जे मे लेकर सीसीटीवी की मदद से जांच कर कार्यवाही कर रहे है।
जहांगीराबाद से बरात लेकर जा रही बरातियों से भरी तेज रफ्तार 'बस व ट्रेक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत'
बरातियों से भरी तेज रफ्तार बस व ट्रेक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है वही घायलों में बस चालक सहित चार लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है घायलों को मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है वही बस मे सवार बरातियों ने बस चालक को शराब पी कर बस चलाने का आरोपलगाया है। जानकारी के अनुसार बस जहांगीराबाद से बरात लेकर अलीगढ़ के गाँव बमनोई जा रही थी जैसे ही बस अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र के अनाज मंडी के समीप पहुंची दुर्घटना हो गई ।
प्रयागराज में इस बार होगा हरित कुंभ, कचरा मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू
इस बार महाकुंभ के आयोजन के दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर खास कदम उठाए जाएंगे। कुंभ को पालीथीन और कचरा मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा घर-घर से थैला और थाली का संग्रह किया जाएगा। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा। हर बार कुंभ के बाद संगम किनारे गंदगी का अंबार लग जाता था लेकिन इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने इसे हरित कुंभ बनाने की योजना बनाई है।
नवीन ग़ल्ला मंडी मे सुरक्षा के घेरे मे रखी गई EVM जहा पर प्रत्याशीयो के भाग्य का फैसला को होना है
जनपद अलीगढ़ की नवीनतम गल्ला मंडीको स्ट्रांग रूम बनाया गया जहां EVM सुरक्षित रखे गए हैं 23 तारीख को मतगणना होनी है इसमें सुरक्षा व्यवस्था की अगर हम बात करें तो यहां पर पांच लेयरों में व्यवस्थाएं की गई है पहले सुरक्षा व्यवस्था में यूपी पुलिस खड़ी है फिर सीआरपीएफ है और पीएसी लगाई गई है यहां पर 200 मीटर के दायरे में एजेंट और सिर्फ कैंडिडेट जा सकते हैं बाकी यहां पर कोई भी आमजन मानस के लिए आने की व्यवस्था नहीं है
अलीगढ़ में पेसिंजर ट्रेन में महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पति के साथ मारपीट
अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना इलाके में दिल्ली से अलीगढ़ आ रही पेसिंजर ट्रेन में एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंग युवकों ने उनके पति के साथ स्टेशन पर मारपीट की। दबंगों की टोली घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गई। महिला ने घटना की सूचना GRP को दी लेकिन पुलिस ने उल्टा महिला के पति को हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया। महिला और उनका पति शादी समारोह में शामिल होने के लिए अलीगढ़ आए थे।
गाजियाबाद में पुलिस लाठीचार्ज पर इगलास के अधिवक्ताओं का आक्रोश, हड़ताल जारी
29 अक्टूबर को गाजियाबाद के जिला जज द्वारा कोर्टरूम में अधिवक्ताओं पर पुलिस से लाठीचार्ज कराए जाने के विरोध में इगलास के अधिवक्ताओं ने लगातार कलमबंद हड़ताल जारी रखी है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को न्यायालय के गेट पर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं की मांग है कि जिला जज गाजियाबाद को बर्खास्त किया जाए और लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
गाजियाबाद में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
गाजियाबाद के जिला जज द्वारा कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं पर पुलिस से लाठीचार्ज कराए जाने के विरोध में सिविल एंड क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हाथरस मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गुलवीर सिंह, विवेक कुमार शर्मा, दीन दयाल शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, चौधरी अजयवीर सिंह, संजय उपाध्याय, प्रमोद कुमार शर्मा सहित कई अधिवक्ता शामिल हुए।
मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ/सुपरवाइजरों की समीक्षा बैठक
भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक पुनरीक्षण कार्य जारी है। एसडीएम न्यायिक हीरालाल सैनी ने सभी बीएलओ/सुपरवाइजरों को अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बूथ नंबर 1 से 125 तक की समीक्षा 12, 13 और 14 नवंबर 2024 को बारी-बारी से होगी। सुपरवाइजर और बीएलओ को तहसील कोल सभागार में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
अलीगढ़ आरटीओ में भ्रष्टाचार की जांच, सबूत मिलने पर कार्रवाई का इंतजार
अलीगढ़ आरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच के लिए मेरठ से आरटीओ जांच अधिकारी राजकुमार सिंह पहुंचे। जांच के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए गए, और संबंधित दस्तावेज व सबूत भी प्रस्तुत किए गए। पंडित केशव देव गौतम जिन्होंने इस भ्रष्टाचार की शिकायत शासन में की थी, ने बताया कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू हुई है। अब यह देखना बाकी है कि आगे क्या कार्रवाई की जाएगी और कब तक पूरी होगी। वहीं, जांच अधिकारी मीडिया से बात करने से बचते नजर आए।
नोएडा जा रहे न्यायिक अधिकारी की कार का पीछा, सुंदर भाटी के गैंग पर शक
फर्रुखाबाद के एक न्यायिक अधिकारी की कार को 12 दिन पहले खैर में रोकने की कोशिश की गई। उस समय वे नोएडा जा रहे थे। इस घटना की रिपोर्ट उन्होंने बीती रात दर्ज कराई, जिसमें बताया कि दूसरी कार में बैठे कुछ लोगों ने उन्हें गालियां दीं, हथियार दिखाए और काफी दूर तक उनका पीछा किया। न्यायिक अधिकारी का शक है कि इस घटना में सुंदर भाटी के गिरोह का हाथ हो सकता है, क्योंकि गौतमबुद्ध नगर में उनकी तैनाती के दौरान उन्होंने सुंदर भाटी और उसके गैंग के खिलाफ एक जजमेंट में दोषी ठहराया था।
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का विरोध, रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन
गाजियाबाद के जिला जज द्वारा अधिवक्ताओं पर कोर्ट रूम में पुलिस से लाठीचार्ज कराना दुर्भाग्यपूर्ण है। इगलास के अधिवक्ताओं ने इस घटना का विरोध करते हुए कई दिनों से कलम बंद हड़ताल कर रखी थी। सोमवार को सभी अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर कोर्ट परिसर के बाहर हाथरस मार्ग पर रास्ता जाम किया और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में गुलवीर सिंह, विवेक कुमार शर्मा, दीन दयाल शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, चौधरी अजयवीर सिंह, संजय उपाध्याय सहित कई अन्य अधिवक्ता शामिल हुए।
इगलास क्षेत्र में पुलिस का अभियान, संदिग्ध वाहनों और अपराधियों की तलाशी
इगलास क्षेत्र में अपराध और वांछित अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस अभियान में मुख्य चौराहे और आसपास के इलाकों में पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों और अपराधियों की सघन जांच की। इस अभियान में उप-निरीक्षक कस्बा इंचार्ज दानवीर सिंह, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, कांस्टेबल जबर सिंह और सरकारी जीप चालक राजेश्वर उपाध्याय भी मौजूद रहे। पुलिस का यह अभियान अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाया जा रहा है।
इगलास नगर में सड़क पर अवैध खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई
इगलास नगर में टेम्पो और ई रिक्शा के सड़क पर अवैध तरीके से खड़े होने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। इसके बाद थाना पुलिस ने इन वाहन चालकों को हिदायत दी थी कि वे अपनी गाड़ियां सड़क पर न खड़ी करें। इसके बावजूद जब वाहन चालक नहीं माने, तो कोतवाली के उपनिरीक्षक दानवीर सिंह और कस्बा इंचार्ज जबर सिंह ने मिलकर 20 टेम्पो और ई रिक्शा के चालान किए। वहीं, एसआई ट्रैफिक राजन सिंह ने भी दो पहिया, चार पहिया और नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के 20 चालान किए।
इगलास में आतिशबाजी बाजार का निरीक्षण, प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश
इगलास कस्बे में हाथरस मार्ग पर लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के सामने खेल के मैदान में प्रशासन ने आतिशबाजी बाजार के लिए जगह चिन्हित की है। इस बार बाजार में 40% कम दुकानें लगी हैं, जिसमें कुल 33 दुकानें हैं। पिछले साल राया में हुई आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने टीन सेट में कपड़े के पर्दे लगाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इगलास में आतिशबाजी बाजार का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, पुलिस उपाधीक्षक राजीव द्विवेदी और कोतवाल देवेन्द्र सिंह ने सख्त निर्देश जारी किए।
इगलास में LIC अभिकर्ताओं का धरना, नए कानून के खिलाफ उठाई मांग
इगलास में हाथरस मार्ग स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के सामने LIC अभिकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।अभिकर्ताओं का कहना है कि सरकार द्वारा लाए गए नए कानून के चलते बीमा धारकों की संख्या में कमी आ रही है। नए कानून के तहत बीमा बोनस कम कर दिया गया है और ग्राहकों पर GST थोप दी गई है। इसके अलावा, 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बीमा भी समाप्त कर दिए गए हैं। इस मुद्दे को लेकर LIC अभिकर्ताओं ने समूचे देश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
अलीगढ़ में दबंगों के हौसले बुलंद, फर्जी कागजों से कर रहे जमीनों पर कब्जा
अलीगढ़ में कार्यवाही न होने के कारण दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं जो रोजाना गरीब और असहाय लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। एक ही जमीन के कई बार वैनामे किए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के कुंवर नगर कॉलोनी में हाल ही में एक 25 साल पुरानी जमीन पर दबंगों ने फर्जी कागज तैयार कर कब्जा जमाने का प्रयास किया है।
अलीगढ़ में दीपावली की तैयारी, दुकानों पर सज गईं रंग-बिरंगी सामग्री
अलीगढ़ जिले के तहसील इगलास क्षेत्र में दीपावली के पर्व को लेकर दुकानदारों ने अपने-अपने स्टॉल पर तरह-तरह की सजावट की है। बाजार में बिजली की झालरों के साथ-साथ मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, घर सजाने के आइटम, तस्वीरें, फैंसी फूल और मालाएं बिक रही हैं। मिट्टी के दीपकों की भरपूर उपलब्धता है और दुकानदारों में ग्राहकों की खरीददारी को लेकर अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार में दीपावली पर्व के अवसर पर अच्छी भीड़ नजर आ रही है जहां ग्राहक खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अलीगढ़ पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
SSPअलीगढ़ के आदेश पर जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक इगलास के कुशल पर्यवेक्षण में इगलास इंस्पेक्टर क्राइम सुभाष सिंह कठेरिया, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल नवीन अहलावत ने विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
दीपावली पर शांति बनाए रखने को लेकर कोतवाली में शांति समिति की बैठक
दीपावली और धनतेरस के मौके पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने शांति समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में व्यापारियों और गणमान्य लोगों को त्योहार शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान किया गया। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि आतिशबाजी की दुकानों के लिए लाइसेंस अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के कोई दुकान नहीं लगेगी और बिक्री स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने होंगे।