Back

UP के अलीगढ की तहसील इगलास के रजावल-बिसवली क्षेत्र में रात को ड्रोन दिखने से ग्रामीणों में दहशत
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़जनपद की तहसील इगलास क्षेत्र के गांव रजावल, विसवली सहित आसपास के कई गांवों में बीती रात ग्रामीणों ने आसमान में अज्ञात ड्रोन उड़ते हुए देखा। अचानक रोशनी और भनभनाहट जैसी आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।ग्रामीणों ने आशंका जताई कि देर रात लगातार ड्रोन उड़ने से सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर है।ड्रोन की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और देर रात तक पेट्रोलिंग करती रही। पुलिस टीम ने गांव-गांव घूमकर लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच की जा रही है और घबराने की जरूरत नहीं है।लोगों का कहना है कि रात के समय अज्ञात ड्रोन उड़ने की घटनाएं सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं। वहीं, प्रशासन ने ड्रोन उड़ने की जाँच मे लगा है
15
Report
UP के अलीगढ की तहसील इगलास मे सड़क हुई खून से लाल दो लोगों की मौत तीन एक महिला समेत तीन घायलों को भेजा हस्पताल
Aligarh, Uttar Pradesh:
जनपद अलीगढ की तहसील इगलास केपास गांव सीतापुर मोड़ पर तीन दो पहिया वाहनों में टक्कर हो गईं जिसमें दो व्यक्तियो की मौके पर ही मौत हो गईं मौत की खबर पर इलाका पुलिस मौके पर पहुच गईं आनन फानन में घायलों में एक महिला सहित तीन लोगों को इगलास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास भेज दिया है जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए jnmc अलीगढ रेफर कर दिया है वही एक्सीडेंट में दो मृत लोगों की सूचना पर मोके पर भीड़ इकट्ठा हो गईं है इलाका पुलिस ने मृत लोगों का पंचायत नामा कर जिला हस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है जानकारी के मुताविक मृत कारस गांव के बताये जा रहे है
14
Report
UP के अलीगढ में BJP सांसद के करीबी सोनू के गोलियां मारकर की हत्या,बदमाशों ने कार को घेर कर सामने से कई राउंड फायरिंग
Aligarh, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार हेलमेट लगाए बेखौफ बदमाशों ने भाजपा सांसद सतीश गौतम के करीबी ट्रांसपोर्टर की क्रेटा कार को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए उसके सीने में चार गोलियां मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाश ट्रांसपोर्टर की हत्या की वारदात पर अंजाम देते हो मौके से फरार हो गए. गोलियों की तड़तड़ाहत की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे.गाड़ी के अंदर लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी बॉडी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस के आला अधिकारी व फॉरेन्सिक टीम मौके पर पहुँचे धनंजय क्षेत्राधिकारी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के खुलासा के लिये टीम गठित कर दी गई है वही सोनू को इलाज हेतु भेजा हस्पताल, मौत
14
Report
UP के अलीगढ़ के थाना क्वार्सी के गांव भरेती मे नाली की खुदाई के दौरान के मुग़ल कालीन पीली धातु के सिक्के निकले मौके पर पहुंची पुलिस
Aligarh, Uttar Pradesh:
जनपद अलीगढ के क्वारसी थाना क्षेत्र के गांव वरहेती में नाली की खुदाई के दौरान पीली धातु के सिक्के निकलने की सूचना पर गांव मे अफरा तफरी मच गई जिसने भी सिक्के निकलनेकी खबर सुनी मौके की तरफ भाग लिया
सोने के सिक्के निकलने के बाद गांव में हलचल का माहौल पैदा हो गया सूचना परग्राम प्रधान ने पहुंच कर सिक्के एकत्रित कर इलाका पुलिस के सुपर्द कर दिएगांव में रात 10 बजे से पुलिस तैनात है खुदाई के दौरान 11 सोने की छोटे-छोटे सिक्के निकले,सोने के सिक्के निकलने के बाद गांव में खुदाई की गई बंद,पानी निकासी के लिए गांव के लोग करवा रहे थे खुदाई
14
Report
Advertisement
UP के अलीगढ की इगलास तहसील के नवागत तहसीलदार का अधिवक्ता एवं ग्रामीणों ने फूल मालाएवं पटका पहनाकर किया भव्य स्वागत
Aligarh, Uttar Pradesh:
जनपद अलीगढ के नवागत इगलास तहसीलदार सतीश चंद बघेल को नवागत तहसीलदार का पटका व पुष्पमालाओं से हुआ भव्य स्वागत
गरीब जनता को मिलेगा पूर्ण न्याय — तहसीलदार सतीश चंद बघेल
इगलास तहसील में नवागत तहसीलदार का आज तहसील परिसर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओ ने उन्हें पटका पहनाकर एवं पुष्पमालाएं अर्पित कर अभिनंदन किया जिसमें शालिनी बघेल अधिवक्ता शिविल कोर्ट इगलासदीनदयाल शर्मा अधिवक्ता शिविल कोर्ट योगेश शर्मा इगलास,राकेश कुमार शर्मा निवासी अगोरनाआदि l
स्वागत समारोह में तहसीलदार महोदय ने उपस्थितजन एवं मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि –जनता की सेवा और न्याय मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
14
Report