
Gonda - इटियाथोक क्षेत्र के एकलव्य टैलेंट सर्च परीक्षा मे 680 छात्रों ने किया प्रतिभाग
एकलव्य टैलेंट सर्च एग्जाम एंड स्कॉलरशिप डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा शनिवार को इटियाथोक क्षेत्र के श्री रामतेज पटेल स्मारक इंटर कॉलेज मोहनपुर असधा में स्कूल स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा मेें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से कुल 680 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. काउंसिल के अध्यक्ष राममोहन वर्मा, प्रबंधक हनुमत भाई पटेल व स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे. प्रबंधक ने कहा की इस परीक्षा के माध्यम से हम प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पहचानकर उन्हें छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित करेंगे।
Gonda - हनुमान जयंती पर इटियाथोक कस्बे मे भण्डारे का आयोजन
हनुमान जयंती पर शनिवार को इटियाथोक क्षेत्र मे जगह जगह भण्डारे का आयोजन हुआ। हनुमान मंदिर चौराहा इटियाथोक पर संतों द्वारा सीताराम नाम जाप किया गया व भण्डारे का आयोजन हुआ। यहाँ पर बाजार मे आये अनेको भक्तो ने प्रसाद लिया। इटियाथोक थाना पुलिस के तरफ से थाने के सामने भण्डारे का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व नायब तहसीलदार के द्वारा प्रसाद वितरण कर भंडारे का शुभारंभ कराया गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय स्टाफ सहित मौजूद रहे।
Gonda - महानवमी पर इटियाथोक के अयाह व वेदपुर मंदिर पर हुआ धार्मिक आयोजन
गोण्डा, इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र मे महानवमी पर रविवार को विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिरो मे धार्मिक अनुष्ठान किये गए। लोगो ने अपने घरो पर भी हवन के साथ कन्या भोज किया। इसी क्रम मे अयाह के कोटरा माता मंदिर व वेदपुर के महाकाली मंदिर पर आरती/हवन-पूजन के साथ भण्डारे का आयोजन जनसहयोग से किया गया।
Gonda - गाँव मे कोटरा माता मंदिर पर महाअष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
गोण्डा- इटियाथोक बिकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत महाअष्टमी पर जगह जगह धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। इसी क्रम मे अयाह गाँव मे स्थित कोटरा माता मंदिर पर नवरात्र के महाअष्टमी पर बीती रात महाआरती, भजन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित. आरती कार्यक्रम मे गाँव के अनेक महिला पुरुष व बच्चे सम्लित हुए। आयोजक मंडल के संतोष मिश्रा ने बताया की यह कार्यक्रम यहाँ जनसहयोग से हो रहा है जो की महानवमी को भी किया जाएगा।
Gonda- आग के चपेट मे आये 6 घर, 7 बकरियों की मौत, 4 भैंस झुलसी
इटियाथोक थाना क्षेत्र के सेखुई गांव में अज्ञात कारण से आग लग गई। इस घटना मे छह घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया की आग से 7 बकरियों की जलकर दर्दनाक मौत हुई जबकि इसमें 4 भैंस झुलस गई। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुक्सान का आंकलन किया है।
Gonda- मेहनौन देवी मंदिर मे आज रही भक्तो की भारी भीड़
इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत मेहनौन के प्रसिद्ध देवी मंदिर मे नवरात्र को लेकर प्रथम दिन से लगातार भक्तो की भीड़ हो रही है। पांच अप्रैल को यहाँ तमाम लोगो ने पहुंचकर दर्शन पूजन कर मां से आशीर्वाद मांगा। भक्तो ने यहाँ लगी दुकानों पर खूब ख़रीदारी की। परिसर मे हवन पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठानो का क्रम जारी रहा।
Gonda - नामांकन रैली का आयोजन: शिक्षा का नया अध्याय
गोण्डा, इटियाथोक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में शुक्रवार को नामांकन रैली का आयोजन किया गया. खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय व थाना के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडे ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर स्कूल परिसर से आस- पास के ग्रामो की तरफ रवाना किया। यहाँ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा सहित अन्य गुरुजन व अभिभावक मौजूद रहे।
Gonda - डीएम नेहा शर्मा ने इटियाथोक क्षेत्र के मेहनौन देवी मंदिर में किया दर्शन
डीएम नेहा शर्मा ने इटियाथोक ब्लाॅक क्षेत्र के मेहनौन के प्रसिद्ध देवी मंदिर मे नवरात्र पर सोमवार शाम को पहुंचकर दर्शन पूजन किया। उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि रामु सिंह से जरुरी जानकारी ली और मंदिर व पंचायत के विकास पर चर्चा की। उन्होंने पास स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर भी दर्शन किया। मौके पर पुजारी बाबा अरुण दास, पुजारी शारदा पांडे, रामु सिंह, राजू तिवारी, पिंटू, बब्बन, अखिलेश मौर्य, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।
Gonda - सरस्वती विद्द्या मंदिर इंटर कॉलेज मे पूजन अर्चना के साथ नये शिक्षण सत्र का शुभारंभ
इटियाथोक कस्बे मे स्थित सरस्वती शिशु विद्द्या मंदिर इंटर कॉलेज मे 1 अप्रैल से नये शिक्षण सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सभी बच्चों का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत व अभिनंदन हुआ। तत्पश्चात स्कूल परिसर मे विधि विधान से हवन-पूजन के बाद आरती व प्रसाद वितरण हुआ। मौके पर प्रबंधक एसएन पांडे, डायरेक्टर पीके पांडे, प्रधानाचार्य वीके तिवारी व केपी त्रिपाठी सहित स्टाफ के सभी लोग मौजूद रहे।
Gonda: चतुर्भुज महादेव मंदिर ग्राम चतुर्भुजवा महादेवा कला (जयप्रभा ग्राम) में लोगो ने सुनी रामकथा
चतुर्भुज महादेव मंदिर ग्राम चतुर्भुजवा महादेवा कला (जयप्रभा ग्राम) मन्दिर मे इन दिनों राम कथा चल रही है। सोमवार को कथा का चौथा दिन रहा। अयोध्याधाम से पधारी कथावाचिका पूज्य कनकेश्ववरी जी ने मनमोहक भजन और कथा सुनाये। कहा की राम कथा हमें मर्यादा में रहना सिखाती है। साथ ही यह मानव का सही मार्गदर्शन भी करती है। जो मनुष्य सच्चे मन से राम कथा का श्रवण कर लेता है, उसका लोक ही नहीं परलोक भी सुधर जाता है। आगामी 13 मार्च को हवन व भण्डारे के साथ इसका समापन होगा।
Gonda- सीएचसी परिसर से साईकिल चोरी, फुटेज आया सामने
इटियाथोक सीएचसी परिसर मे शनिवार को क्षेत्र का एक व्यक्ति जरुरी काम से आया था, वहां बाहर परिसर मे वह अपनी साईकिल खड़ा करके अंदर गया। इसी बीच एक अज्ञात चोर उनकी साईकिल चुराकर चलता बना। घटना का वीडियो अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया, जिसमे एक व्यक्ति साईकिल ले जाते दिख रहा है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया की बलहीजोत गाँव के बृद्ध रामदयाल यहाँ आये थे जिनकी साईकिल चोरी हुई है। पीड़ित की पुत्रवधू ने कहा की मामले की शिकायत आज थाने मे की जायेगी।
Gonda - सिंहवापुर के मंदिर मे समाजसेवियों ने गुरुकुल के बटुक ब्राह्मणो से कराया हवन
इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सिंहवापुर के शनिदेव मंदिर मे शुक्रवार को समाजसेवियों ने अहिरौलिया गुरुकुल के बटुक ब्राह्मणो से हवन पाठ कराया। तत्पश्चात भोज के बाद धार्मिक ग्रन्थ व दक्षिणा देकर लिया आशीर्वाद लिया। मौके पर बाबा संतोषी दास, आचार्य शिव प्रसाद तिवारी, ननकनु तिवारी, लल्लन तिवारी, स्वामीनाथ मिश्र, पुल्लू तिवारी, अरुण मिश्रा, विनोद पाठक मौजूद रहे।
Gonda: अयाह गांव में जलनिकासी की समस्या का समाधान, पाइपलाइन बिछाने का कार्य जारी
इटियाथोक ब्लॉक के अयाह गांव के महरा टोला में ग्राम निधि से जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही पाइपलाइन के जरिए नापदान का गंदा पानी बाहर निकाला जाएगा। प्रधान प्रतिनिधि इबरार खान ने बताया कि यहां जलभराव की समस्या थी और गंदा पानी रास्तों पर बहता था। जनहित में पाइप डालने और पक्की नाली निर्माण का कार्य तेजी से जारी है।
Gonda: इटियाथोक ब्लाक में 4.5 करोड़ रुपये का विकास बजट स्वीकृत
गोण्डा के इटियाथोक ब्लाक सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने की। बैठक में क्षेत्र के विकास के लिए करीब 4.5 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताई। ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र का विकास हर हाल में जारी रहेगा। बीडीओ मोहित कुमार ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में संतोष चौरसिया, सत्यव्रत ओझा, अनवर शकील चौधरी, मजहर हुसैन, गिरिजेश पटेल, पंचलाल और अभिषेक श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे।
Gonda: जनसहयोग से गरीब जोड़े का विवाह संपन्न
गोण्डा जिले के जयप्रभा ग्राम, महराजगंज स्थित भक्तिधाम मंदिर में शुक्रवार को एक गरीब जोड़े श्रवण तिवारी और शीमा तिवारी का विवाह जनसहयोग से संपन्न हुआ। विवाह की सभी रस्में विधि-विधान से पूरी की गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद और उपहार दिए। इस अवसर पर वन दरोगा सुरेश सिंह, वनरक्षक स्वामीनाथ वर्मा, विश्वनाथ तिवारी, लवकुश तिवारी, अरुण कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार मिश्र और बालकृष्ण तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Gonda - सरस्वती विद्द्या मंदिर इंटर कॉलेज ने किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
इटियाथोक कस्बे में स्थित सरस्वती विद्द्या मंदिर इंटर कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता भवनियापुर उपाध्याय के खेल मैदान मे बुधवार को संपन्न हुआ. क्रिकेट, लम्बी दौड़, ऊंची दौड़, कबड्डी, क्रिकेट, थ्रो बाल, खो-खो सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिता में इस कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. पहले दिवस खेल कार्यक्रम का शुभारम्भ इस स्कूल के प्रबंधक सुरेश नारायण पाण्डेय ने किया।
Gonda: शनिदेव मंदिर में भंडारा, संतोषी दास की उपासना संपन्न
गोंडा के इटियाथोक क्षेत्र के सिंहवापुर स्थित शनिदेव मंदिर में बाबा संतोषी दास की मासिक खड़ेश्वरी उपासना के समापन पर शनिवार शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जनसहयोग से आयोजित इस भंडारे में क्षेत्र के तमाम लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। करीब 50 वर्षीय मंदिर प्रमुख बाबा संतोषी दास ने बताया कि वे हर साल जनवरी के मध्य से कठिन मासिक खड़ेश्वरी उपासना शुरू करते हैं, जो फरवरी के मध्य में समाप्त होती है। इसके समापन पर जनकल्याण हेतु भंडारे का आयोजन किया जाता है।
Gonda: दबंगों ने गिराई दीवार, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव में दबंगों ने एक व्यक्ति की दीवार गिरा दी। जब पीड़ित रामकृष्ण वर्मा ने विरोध किया तो उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश की। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है।
गोण्डाः इटियाथोक के बसन्तपुर राजा मे जेट्रोफा का फल खाने से 12 बच्चे बीमार
इटियाथोक ब्लाक के बसन्तपुर राजा गांव में एक ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर ननकन के यहाँ निजी आयोजन में बाहर से आये 12 बच्चों ने पास के खेत में लगे जेट्रोफा का फल तोड़कर खा लिया। कुछ देर बाद उनमें से कुछ की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें उलटी दस्त शुरू हो गया। भट्ठे के मालिक नीरज शुक्ला ने सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। सभी बच्चे ठीक होकर वापस घर आये। स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने भट्ठे पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया।
Gonda - RN ओझा चिल्ड्रेन एकेडमी में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
इटियाथोक क्षेत्र के करूवापारा में स्थित आरएन ओझा चिल्ड्रेन एकेडमी में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं नवनिर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. यहाँ बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. पूर्व मे हुए प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार और सम्मान पत्र बांटे. बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोकगीत, हास्य नाटक, देशगीत के साथ ही नृत्य प्रस्तुत किये।
Gonda - चिल्ड्रेन एकेडमी मे वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित हुआ
गोंडा, इटियाथोक क्षेत्र के करूवापारा मे स्थित आरएन ओझा चिल्ड्रेन एकेडमी मे रविवार को वार्षिकोत्सव एवं नवनिर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, यहाँ बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, पूर्व मे हुए प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार और सम्मान पत्र बांटे, बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोकगीत, हास्य नाटक, देशगीत के साथ ही नृत्य प्रस्तुत किए ।
Gonda - इटियाथोक पावर हाउस मे बिजली संविदाकर्मियों ने किया प्रदर्शन, लगाए नारे
कार्यालय अवधि के बाद बिजली संविदाकर्मियों ने बुधवार शाम को इटियाथोक पावर हाउस परिसर मे जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए. कर्मचारियों ने बताया की 55 वर्ष की आयु पूरी करने वाले संविदाकर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने गोंडा मंडल में कार्रवाई करते हुए कई संविदा बिजली कर्मचारियों को हटाने का निर्णय लिया है. इन सभी कर्मचारियों की उम्र 55 वर्ष से अधिक है. इसी के विरोध मे यहाँ प्रदर्शन कर उक्त आदेश को वापस किये जाने की मांग हुई।
Gonda - प्रा0 वि0 करुवापारा व उच्च प्रा0वि0 मेहनौन मे शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन
शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत प्रा0वि0 करुवापारा व उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहनौन में बुधवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. यहाँ तैनात शिक्षकों ने स्कूल में दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी दी. बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. बता दें की बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा के निर्देश पर सभी परिषदीय विद्यालयों में यह आयोजन किया जा रहा है. इसमें बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक या माता-पिता की भी भागीदारी हो रही है।
Gonda: इटियाथोक कस्बे के एम.एच.एम.एस. पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा का हुआ आयोजन
ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी का त्योहार सोमवार को पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस दिन कला से जुड़े लोगों और विद्यार्थियों के लिए खास महत्व होता है। घरों, स्कूलों और अन्य संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। इसी क्रम में इटियाथोक कस्बे के एम.एच.एम.एस. पब्लिक स्कूल में भी सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम प्रबंधक हनीफ सिद्दीकी और प्रधानाचार्य शिव नरायन यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
गोण्डाः इटियाथोक क्षेत्र में खुले पड़े जर्जर कुएं
इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र में अनेक जगह खुले पड़े जर्जर कुओं से हादसे का अंदेशा है। अब तक अनेक गोवंश ऐसे भिन्न भिन्न कुओं में गिर चुके हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार लोग इनके होल को बंद कराने, इन्हे ऊँचा कराने या इनके मरम्मत मे कोई रुचि नहीं ले रहे। पारासराय, लक्ष्मणपुर लालनगर, अयाह, कर्मडीह कला आदि पंचायतों में यह नजारा देखने को मिल सकता है।
गोंडाः मरवटिया के किसान बिन्नू उपाध्याय ने गेहूं की फसल में की गन्ना की बुवाई
इटियाथोक ब्लाक के रमवापुर नायक पंचायत के मरवटिया मजरे के अग्रणी किसान बिन्नू उपाध्याय ने गेहूं की लगी फसल मे 1 फरवरी को बसंतकालीन गन्ना की बुवाई की है। उन्होंने कहा की गन्ने की अधिक उपज लेने और कम लागत मे डबल फसल से आय को दुगनी करने का यह उत्तम तरीका है। बता दें कि गन्ना क्षेत्र की मुख्य नकदी फसल है। गन्ने से यहां के किसानों को अच्छा मूल्य मिल रहा है।