
Gonda - इटियाथोक क्षेत्र के एकलव्य टैलेंट सर्च परीक्षा मे 680 छात्रों ने किया प्रतिभाग
एकलव्य टैलेंट सर्च एग्जाम एंड स्कॉलरशिप डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा शनिवार को इटियाथोक क्षेत्र के श्री रामतेज पटेल स्मारक इंटर कॉलेज मोहनपुर असधा में स्कूल स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा मेें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से कुल 680 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. काउंसिल के अध्यक्ष राममोहन वर्मा, प्रबंधक हनुमत भाई पटेल व स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे. प्रबंधक ने कहा की इस परीक्षा के माध्यम से हम प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पहचानकर उन्हें छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित करेंगे।
Gonda - हनुमान जयंती पर इटियाथोक कस्बे मे भण्डारे का आयोजन
हनुमान जयंती पर शनिवार को इटियाथोक क्षेत्र मे जगह जगह भण्डारे का आयोजन हुआ। हनुमान मंदिर चौराहा इटियाथोक पर संतों द्वारा सीताराम नाम जाप किया गया व भण्डारे का आयोजन हुआ। यहाँ पर बाजार मे आये अनेको भक्तो ने प्रसाद लिया। इटियाथोक थाना पुलिस के तरफ से थाने के सामने भण्डारे का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व नायब तहसीलदार के द्वारा प्रसाद वितरण कर भंडारे का शुभारंभ कराया गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय स्टाफ सहित मौजूद रहे।
Gonda - महानवमी पर इटियाथोक के अयाह व वेदपुर मंदिर पर हुआ धार्मिक आयोजन
गोण्डा, इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र मे महानवमी पर रविवार को विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिरो मे धार्मिक अनुष्ठान किये गए। लोगो ने अपने घरो पर भी हवन के साथ कन्या भोज किया। इसी क्रम मे अयाह के कोटरा माता मंदिर व वेदपुर के महाकाली मंदिर पर आरती/हवन-पूजन के साथ भण्डारे का आयोजन जनसहयोग से किया गया।
Gonda - गाँव मे कोटरा माता मंदिर पर महाअष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
गोण्डा- इटियाथोक बिकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत महाअष्टमी पर जगह जगह धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। इसी क्रम मे अयाह गाँव मे स्थित कोटरा माता मंदिर पर नवरात्र के महाअष्टमी पर बीती रात महाआरती, भजन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित. आरती कार्यक्रम मे गाँव के अनेक महिला पुरुष व बच्चे सम्लित हुए। आयोजक मंडल के संतोष मिश्रा ने बताया की यह कार्यक्रम यहाँ जनसहयोग से हो रहा है जो की महानवमी को भी किया जाएगा।
Gonda- आग के चपेट मे आये 6 घर, 7 बकरियों की मौत, 4 भैंस झुलसी
इटियाथोक थाना क्षेत्र के सेखुई गांव में अज्ञात कारण से आग लग गई। इस घटना मे छह घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया की आग से 7 बकरियों की जलकर दर्दनाक मौत हुई जबकि इसमें 4 भैंस झुलस गई। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुक्सान का आंकलन किया है।