
Gonda - महानवमी पर इटियाथोक के अयाह व वेदपुर मंदिर पर हुआ धार्मिक आयोजन
गोण्डा, इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र मे महानवमी पर रविवार को विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिरो मे धार्मिक अनुष्ठान किये गए। लोगो ने अपने घरो पर भी हवन के साथ कन्या भोज किया। इसी क्रम मे अयाह के कोटरा माता मंदिर व वेदपुर के महाकाली मंदिर पर आरती/हवन-पूजन के साथ भण्डारे का आयोजन जनसहयोग से किया गया।
Gonda - गाँव मे कोटरा माता मंदिर पर महाअष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
गोण्डा- इटियाथोक बिकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत महाअष्टमी पर जगह जगह धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। इसी क्रम मे अयाह गाँव मे स्थित कोटरा माता मंदिर पर नवरात्र के महाअष्टमी पर बीती रात महाआरती, भजन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित. आरती कार्यक्रम मे गाँव के अनेक महिला पुरुष व बच्चे सम्लित हुए। आयोजक मंडल के संतोष मिश्रा ने बताया की यह कार्यक्रम यहाँ जनसहयोग से हो रहा है जो की महानवमी को भी किया जाएगा।
Gonda- आग के चपेट मे आये 6 घर, 7 बकरियों की मौत, 4 भैंस झुलसी
इटियाथोक थाना क्षेत्र के सेखुई गांव में अज्ञात कारण से आग लग गई। इस घटना मे छह घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया की आग से 7 बकरियों की जलकर दर्दनाक मौत हुई जबकि इसमें 4 भैंस झुलस गई। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुक्सान का आंकलन किया है।
Gonda- मेहनौन देवी मंदिर मे आज रही भक्तो की भारी भीड़
इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत मेहनौन के प्रसिद्ध देवी मंदिर मे नवरात्र को लेकर प्रथम दिन से लगातार भक्तो की भीड़ हो रही है। पांच अप्रैल को यहाँ तमाम लोगो ने पहुंचकर दर्शन पूजन कर मां से आशीर्वाद मांगा। भक्तो ने यहाँ लगी दुकानों पर खूब ख़रीदारी की। परिसर मे हवन पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठानो का क्रम जारी रहा।