Back
Pradeep Kumar Pandey
Gonda271209blurImage

गोण्डाः पुरे बसालत के सरकारी गौशाला में नहीं है चारा, जिम्मेदार बन रहे हैं अनजान

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 21, 2024 14:56:32
Devrahna, Uttar Pradesh:

इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत पुरे बसालत पंचायत के सरकारी कांजी हाउस में गुरुवार को करीब एक दर्जन गायें मौजूद मिली, लेकिन खाली पड़े दिखे। यहाँ हर तरफ अव्यवस्था नजर आई। अंदर संरक्षित गायों को चारा नसीब नहीं हो रहा है। उन्हें सिर्फ धान का सूखा पुआल खाने को दिया जाता है, जो पास में रखा मिला। एक गाय बीमार दिखा जिसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया की यहाँ सरकारी बजट तो पास होता है, लेकिन गायों की हालत ठीक नहीं है।

0
Report
Gonda271209blurImage

गोण्डा- विजयगढ़वा के नथूनिया मोड़ चौराहा पर तीन साल से सरकारी हैण्डपम्प खराब, अशुद्ध जल पी रहे ग्रामीण

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 21, 2024 14:10:57
Devrahna, Uttar Pradesh:

 बिमारियों से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग लोगों को शुद्ध पानी पीने हेतु जागरूक कर रहा है, लेकिन गाँव के लोग अशुद्ध जल पीने को विवश हैं। इटियाथोक ब्लॉक के अंतर्गत विजयगढ़वा पंचायत के नथूनिया मोड़ चौराहा का सरकारी हैण्डपम्प कई साल से खराब है। लोगो को यहाँ शुद्ध पेयजल की किल्ल्त है और वह दूषित जल दे रहे हैं। यहाँ के चाय विक्रेता हृदयराम राजभर ने बताया की यह नल 3 साल से खराब है। एडीओ पंचायत गिरजेश पटेल ने कहा कि जल्द ही नल को सही कराया जाएगा।

1
Report
Gonda271209blurImage

गोण्डा- गेहूं बुवाई मे लगे फरेन्दी समेत अन्य ग्रामो के किसान, सरकारी गोदाम पर सब्सिडी पर मिल रहा बीज

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 21, 2024 13:41:14
Devrahna, Uttar Pradesh:
गोण्डा- इन दिनों गेहूं बुवाई का सीजन चल रहा है। आधे दिसंबर तक इस कार्य के लिए बेहतर समय माना जाता है। इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत जानकीनगर, महराजगंज, फरेन्दी आदि सभी ग्रामो मे इस वक्त किसान गेंहू की बुआई और इसके लिए खेत बनाने मे लगे हैँ। ब्लाक के एडीओ क़ृषि मजहर हुसैन ने कहा की गेहूं बुवाई के लिए नवंबर का माह उत्तम माना जाता है, हालांकि कुछ किसान दिसंबर के मध्य तक गेहूं की बुवाई करते हैं। उन्होंने कहा इन दिनों हमारे सरकारी बीज गोदाम पर सब्सिडी पर गेंहू के बीज उपलब्ध हैँ।
0
Report
Gonda271209blurImage

गोण्डा- गेहूं बुवाई मे लगे फरेन्दी समेत अन्य ग्रामो के किसान, सरकारी गोदाम पर सब्सिडी पर मिल रहा बीज

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 21, 2024 13:13:26
Devrahna, Uttar Pradesh:
गोण्डा- इन दिनों गेहूं बुवाई का सीजन चल रहा है। आधे दिसंबर तक इस कार्य के लिए बेहतर समय माना जाता है। इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत जानकीनगर, महराजगंज, फरेन्दी आदि सभी ग्रामो मे इस वक्त किसान गेंहू की बुआई और इसके लिए खेत बनाने मे लगे हैँ। ब्लाक के एडीओ क़ृषि मजहर हुसैन ने कहा की गेहूं बुवाई के लिए नवंबर का माह उत्तम माना जाता है, हालांकि कुछ किसान दिसंबर के मध्य तक गेहूं की बुवाई करते हैं। उन्होंने कहा इन दिनों हमारे सरकारी बीज गोदाम पर सब्सिडी पर गेंहू के बीज उपलब्ध हैँ।
0
Report
Gonda271209blurImage

गोण्डा- गुरुकुल में बच्चों का मिल रहा शास्त्रों का ज्ञान, मंदिर में किया हनुमान चालीसा पाठ

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 21, 2024 10:26:46
Devrahna, Uttar Pradesh:

इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत के भीखमपुरवा गाँव स्थित गुरुकुल के बटुक विद्यार्थियों ने इटियाथोक बाजार के मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही हवन पूजन का भी यहाँ आयोजन हुआ। यहाँ रहे आचार्य एसपी तिवारी ने बताया की हमारे गुरुकुल में भविष्य के गुरु यानी पंडित तैयार हो रहे हैं। यहाँ स्थानीय क्षेत्र समेत विहार प्रान्त के नन्हे बच्चे वेद के साथ पूजा-पाठ, यज्ञ-अनुष्ठान, ज्योतिष, कर्मकांड सीख रहे हैं। ये बच्चे शिक्षा पूरी करने के बाद अपने इलाको में जाकर गुरु की भूमिका निभाएंगे।

0
Report
Gonda271209blurImage

Gonda: सरकाण्ड प्रा. वि. के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार, जल्द ही हटाने का कार्य होगा शुरू

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 20, 2024 11:27:28
Devrahna, Uttar Pradesh:

इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के प्रा. वि. सरकाण्ड के ऊपर से हाईबोेल्टेज बिजली लाइन गुजर रही है जो भविष्य में हादसों को दावत दे रही है। शिक्षक और बच्चे अपना जान जोखिम में डालकर पठन-पाठन का काम कर रहे हैं। बीईओ हेमलता त्रिपाठी ने कहा 23 स्कूल से लाइन को हटाने के  लिए बिजली विभाग को कई बार पत्र गया है। एसडीओ  पियूष सिंह ने कहा कि हर जगह सर्वे हो गया है। जल्द ही लाइन हटाने का कार्य शुरू होगा।

0
Report
Gonda271209blurImage

वर्षों से टूटी पड़ी है अर्जुनपुर गौशाला से कठौआ गांव तक की सड़क, आने-जाने में लोगों को हो रही परेशानी

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 20, 2024 11:14:47
Devrahna, Uttar Pradesh:

गोण्डा के इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत अर्जुनपुर गौशाला से कठौआ गांव को जाने वाली सड़क कई सालों से टूटी पड़ी है।  आवागमन में लोगो को भारी समस्या आती है। सड़क पर बिखरे पत्थरों पर लोग आने-जाने को मजबूर हैं। सड़क टूटी होने से अक्सर बाईक व साईकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके दुरुस्त न कराये जाने से लोगों में रोष व्याप्त है। रवि चौबे, गुड्डू, अजय तिवारी, बबलू आदि ग्रामीणों ने इसके जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है।

1
Report
Gonda271209blurImage

गोण्डा- वर्षो से सड़क टूटी फूटी होने से छात्रों व शिक्षकों समेत ग्रामीणों को आवागमन मे दिक्क़त

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 20, 2024 10:23:15
Devrahna, Uttar Pradesh:
गोण्डा- बिकासखंड इटियाथोक अंतर्गत बाबागंज- इटियाथोक मुख्य मार्ग से भीखमपुरवा गाँव को जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूटी फूटी है। इसी गाँव के विनोद मिश्रा ने कहा की अहिरौलिया पेट्रोल पम्प से उनके गाँव को गई इस सड़क पर चलना मुश्किल है और ग्रामीणों को आवागमन मे भारी दिक्क़त होती है। वर्षो से टूटी इस सड़क पर कई बार राहगीर गिरकर चोटिल हुए है। उन्होंने कहा की इस सड़क का इस्तेमाल सरकारी स्कूल व गुरुकुल के छात्र व शिक्षक समेत गाँव के अनेक लोग करते हैँ। उन्होंने सड़क निर्माण की मांग उठाई है।
0
Report
Gonda271209blurImage

गोण्डा- अर्जुनपुर व कठौवा समेत आसपास के गांव में पराली जलाकर वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे किसान

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 20, 2024 09:56:17
Devrahna, Uttar Pradesh:

ब्लाकक्षेत्र इटियाथोक के अर्जुनपुर व कठौवा समेत आसपास के सभी ग्रामीण इलाकों में किसान बेख़ौफ़ पराली जलाकर वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं । क्षेत्र के बुजुर्गों और दमा के मरीजों को इससे बहुत परेशानी हो रही है। प्रशासन के मनाही के बाद भी क्षेत्र में  किसान मनमानी करते हुए धान की पराली जलाकर वायु प्रदूषण फैला रहे रहे हैं। ब्लाक के ADO, AG मजहर हुसैन ने कहा की पराली जलाने की बात सामने आने पर जांच के बाद जरूर कार्रवाई होगी।

0
Report
Gonda271003blurImage

सड़कों पर आवारा गोवंश, DM के निर्देश बेअसर

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 20, 2024 02:01:05
Gonda, Uttar Pradesh:

गोण्डा में DM नेहा शर्मा ने छुट्टा गोवंश को पकड़कर गोशालाओं में भेजने का निर्देश दिया था, लेकिन इटियाथोक ब्लॉक के संझवल पंचायत में यह आदेश बेअसर दिख रहा है।  

क्षेत्र में सड़कों, राजमार्गों, खेतों और बागों में आवारा गोवंश घूमते नजर आ रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। BDO एसपी पांडेय ने बताया कि प्रधान को निर्देश दिया गया है कि सभी आवारा गोवंश को पकड़कर गोशाला भेजा जाए।

0
Report
Gonda271209blurImage

कार्तिक पूर्णिमा मेले के बाद नही हुई संझवल के धुसवा पोखरे व मंदिर परिसर की सफाई,हरतरफ गंदगी की भरमार

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 19, 2024 09:44:38
Devrahna, Uttar Pradesh:

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक अंतर्गत संझवल पंचायत के धुसवा पोखरे व मंदिर परिसर मे कार्तिक पूर्णिमा मेले में दूर-दराज से भारी संख्या में लोग पहुंचे और अनेक दुकाने लगाई गई। मेले के बाद अब सम्पूर्ण परिसर गंदगी व पालीथिन से भरा पड़ा हुआ हैं।  यहाँ साफ सफाई के व्यापक इंतजाम न होने से मेले के बाद इस मैदान मे गंदगी ही गंदगी दिख रही है। एडीओ पंचायत गिरिजेश पटेल ने कहा परिसर की सफाई हेतु प्रधान को निर्देशित किया गया है।

0
Report
Gonda271209blurImage

गोण्डा- बिना बिजली कनेक्शन के उजारपुरवा सरकारी स्कूल बना बिजली विभाग का बकायेदार

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 19, 2024 08:00:20
Devrahna, Uttar Pradesh:

गोण्डा- इटियाथोक शिक्षाक्षेत्र के लक्ष्मनपुर लालनगर पंचायत के उजारपुरवा प्राथमिक स्कूल में बिजली विभाग ने बिजली कनेक्शन तो नही दिया, लेकिन लगातार 2 साल से यहां बिल आ रहा है। स्कूल मे बिजली कनेक्शन तो दूर की बात है। बिजली के तार स्कूल तक नहीं हैं। यहां के प्रधानाध्यापक राकेश यादव ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी कुछ भी सुनने या करने को तैयार नहीं हैं। बिजली विभाग के एसडीओ पीयूष सिंह ने कहा कि मामले की जांचकर हल निकाला जायेगा।

0
Report
Gonda271003blurImage

गोंडा के गोआश्रय स्थलों में सुविधाओं का अभाव, गोवंश ठंड और भूख से परेशान

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 18, 2024 14:31:23
Gonda, Uttar Pradesh:

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की सख्त हिदायत के बावजूद गोंडा के गोआश्रय स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी बरकरार है। इटियाथोक ब्लॉक के संझवल पंचायत स्थित तिवारीपुरवा (कंचनपुर) गोआश्रय स्थल का निरीक्षण सोमवार को किया गया, जहां करीब 35 गोवंश संरक्षित मिले। गोवंश के लिए नाद में केवल सूखा भूसा था और एक बीमार जानवर पिंजरे में कैद मिला। ठंड बढ़ने के बावजूद बचाव के कोई इंतजाम नहीं हैं।

0
Report
Gonda271209blurImage

नानाजी देशमुख का जयप्रभा ग्राम: पर्यटन और प्रेरणा का केंद्र

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 18, 2024 14:01:19
Devrahna, Uttar Pradesh:

गोंडा से करीब 28 किमी दूर बलरामपुर मार्ग पर स्थित जयप्रभा ग्राम, नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित एक खूबसूरत स्थल है। इसे दीनदयाल शोध संस्थान के नाम से भी जाना जाता है। इटियाथोक ब्लॉक के जानकीनगर ग्रामसभा में स्थित यह स्थान शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सदाचार का केंद्र है। जयप्रभा ग्राम में नानाकुटी, अरविंद कुटी, चिन्मय कुटी, पोषक वाटिका और मानस झील जैसे आकर्षण हैं। यहां नौका विहार का आनंद भी लिया जा सकता है। हर दिन यहां लोग भ्रमण के लिए आते हैं जो इसे किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं बनाता।

0
Report
Gonda271003blurImage

गोंडा का चारधाम मंदिर: आस्था और पुण्य का केंद्र

Pradeep Kumar PandeyPradeep Kumar PandeyNov 18, 2024 02:39:10
Gonda, Uttar Pradesh:

गोंडा जिले में कई पवित्र स्थान हैं जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए आते हैं। इन्हीं में से एक है जयप्रभाग्राम का चारधाम (भक्तिधाम) मंदिर, जो गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 28 किमी दूर स्थित है। माना जाता है कि इस मंदिर में पूजा-अर्चना करने से चारधाम यात्रा के समान पुण्य प्राप्त होता है। इस मंदिर की स्थापना राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख ने मॉडल गांव जयप्रभा में की थी।

0
Report