Gonda: छुट्टा जानवरों से परेशान किसान, फसल बचाने के लिए दिन-रात संघर्ष
इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र में छुट्टा गोवंश किसानों के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं। ये जानवर गेहूं और अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए मचान, कटीले तार, बांस-बल्लियों और जाल का सहारा ले रहे हैं लेकिन ये उपाय भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। देवरहना और आसपास के गांवों में किसान छुट्टा जानवरों के आतंक से परेशान हैं। जानवर खेतों में घुसकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं जबकि विभागीय अधिकारी समस्या का समाधान करने में नाकाम दिख रहे हैं। किसानों ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
गोण्डाः RUD कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
इटियाथोक मे स्थित आरयूडी कॉन्वेंट स्कूल मे रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी मौजूद रही। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत और देश गीत सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मौके पर मैनेजर ओमप्रकाश दूबे, डायरेक्टर शुभम दूबे, स्टेज डायरेक्टर सुमन मिश्रा, नीलम दूबे, राजेश दूबे, सत्यब्रत ओझा, संतोष चौरसिया आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
Gonda: देवस्थान पर कब्जे के खिलाफ रामसुमिरन यादव ने की पुलिस से शिकायत
गोण्डा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर संपत्ति गांव के निवासी रामसुमिरन यादव ने स्थानीय पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने अपने गांव के देवस्थान पर हुए कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रामसुमिरन ने बताया कि पहले राजस्व टीम और पुलिस प्रशासन ने इस स्थान को अतिक्रमण मुक्त किया था, लेकिन अब चार साल बाद जब उन्होंने देवस्थान के निर्माण के लिए ईट और गिट्टी मंगवाई, तो कुछ दबंग भूमाफिया ने वहां कब्जा करना शुरू कर दिया है। आरोप है कि वे देवस्थान के सामने घूर लगा रहे हैं और वहां गाय आदि बांध रहे हैं। रामसुमिरन ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
Gonda: थाना समाधान दिवस पर जनसुनवाई, 2 मामलों का त्वरित निस्तारण
गोंडा के इटियाथोक थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक शेषमनी पांडे ने राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ जनसुनवाई की। श्री पांडे ने प्राप्त शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर जाकर 100% समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस समाधान दिवस पर कुल 10 मामले आए जिनमें से 2 का मौके पर ही त्वरित समाधान किया गया।
गोण्डाः इटियाथोक ब्लाक सभागार में भाजपा के संविधान गौरव अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
शुक्रवार को इटियाथोक ब्लाक सभागार में भाजपा द्वारा चलाये गये संविधान गौरव अभियान के तहत मंडल कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, जिला मंत्री मनीष द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष विनय शर्मा मौजूद रहे। सभी ने भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में बताया। कार्यकर्ताओं से संविधान की बातें जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई।
गोण्डाः पारासराय चतुर्भुज मंदिर में कथा के दौरान भजनों पर झूमें भक्त
विकासखंड क्षेत्र इटियाथोक के पारासराय श्री चतुर्भुज मंदिर में जन सहयोग से श्री रुद्र महायज्ञ और विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आज यहाँ कथा के दौरान भजनो के बीच भक्तों ने जमकर नृत्य किया। अयोध्याधाम से कथावाचक साधवी अंजली शास्त्री को आमंत्रित किया गया है और यज्ञाध्यक्ष अयोध्या के अनिल शास्त्री जी हैं। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम 13 जनवरी तक चलेगा, जिसमे अंतिम दिन हवन और भण्डारा होगा।
गोण्डा में स्व. लक्ष्मण शरण मौर्य बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
इटियाथोक कस्बे स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार शाम को 3 दिवसीय स्व. लक्ष्मण शरण मौर्य बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट अजय कुमार शुक्ला और बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य पीडी मिश्र ने मिलकर किया। शुभारंभ से पूर्व आयोजक मंडल के सदस्य जितेंद्र मौर्य, गुलाब तिवारी, पिंटू सोनी और दीपक मौर्य ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। टूर्नामेंट का आयोजन खेल प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
Gonda - एकमुश्त समाधान योजना में हुए 1100 ओटीएस,कटे 860 कनेक्शन व जमा हुए 90 लाख
एकमुश्त समाधान योजना के तहत इटियाथोक पावर हाउस अंतर्गत अबतक 1100 ओटीएस हुए और करीब 90 लाख रू की राजस्व वसूली हुई। जेई एके गुप्ता ने बताया की बिल बकाया होने पर 860 डिसकनेक्शन अबतक हुए व 45 मीटर बदले गए। साथ ही 160 बिल संसोधन हुए। अनेक जगह कनेक्शन धारको के लोड बढाये गए और सामान्य कनेक्शन को कामर्षीयल मे परिवर्तित किया गया, जिनकी संख्या कुल करीब 100 रही।
Gonda - कठौआ गाँव को जाने वाली सड़क काफी दिनों से बदहाल
इटियाथोक अंतर्गत विनोहनी के गौशाला से कठौआ गाँव को जाने वाली सड़क काफी दिनों से बदहाल है। स्थानीय लोगों को टूटी फूटी व पथरीली सड़क से आने जाने मे काफी दिक्क़त होती है। आमजन समेत बुजुर्गो व छात्रों को इस सड़क पर साईकिल व बाईक चलाने मे भारी समस्या आती है। कई बार लोग गिरकर चोटिल हो चुके है। लोगों को इस सड़क से घर तक पहुंचने में काफी असुविधा होती है। स्थानीय लोगों का कहना है, सड़क की दुर्दशा को दूर करने के लिए प्रशासन के तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इटियाथोक क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री का काम जारी, नेटवर्क की समस्या बनी बाधा
गोंडा के इटियाथोक क्षेत्र में इन दिनों फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए किसान प्रतिदिन जनसेवा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। ADO मजहर हुसैन ने बताया कि सभी कृषि योजनाओं का लाभ पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य हो गया है। रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ही पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त मिलेगी। चुरिहारपुर जनसेवा केंद्र के संचालक अमर दुबे ने बताया कि एक सप्ताह में 30 किसानों की रजिस्ट्री की गई है।
गोण्डा- युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जनता इंटर कॉलेज मे हुई खेल प्रतियोगिता
गोण्डा,इटियाथोक कस्बे के जनता इंटर कालेज में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शुभारंभ इटियाथोक भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने फीता काटकर किया। जूनियर तथा सीनियर वर्ग में बालक, बालिकाओं ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीप कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। मौके पर राकेश चतुर्वेदी, राजेश ओझा, सुनील शुक्ला, दीनानाथ तिवारी, त्रिवेणी पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
गोण्डा - फर्जी कागज़त के सहारे व्यक्ति ले रहा है वृद्धावस्था पेंशन
गोण्डा, इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के पूरेहाडा निवासी ज्ञानप्रकाश ने फर्जी कागज़त के सहारे अपात्र व्यक्ति द्वारा वृद्धावस्था पेंशन लेने की शिकायत बीडीओ से की है। कहा है की हनुमान पुत्र दुलारे ग्राम गूंगीदेई के निवासी हैँ जो फर्जी कागजात तैयार कर अपनी आयु 68 वर्ष दर्शित कराकर पेंशन ले रहा है। वास्तव मे इनकी आयु 48 वर्ष बताया है। बीडीओ एसपी पांडेय ने कहा मामला संज्ञान मे है, जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
गोण्डाः पारासराय चतुर्भुज मंदिर में महायज्ञ और संत सम्मेलन के आयोजन पर निकाली गई कलश यात्रा
विकासखंड क्षेत्र इटियाथोक के पारासराय श्री चतुर्भुज मंदिर में जन सहयोग से श्री रूद्र महायज्ञ और विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह महायज्ञ और विराट संत सम्मेलन आज शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा। अंतिम दिन हवन और भण्डारा होगा। इसी को लेकर आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें अनेक महिलाएं शामिल हुईं। अयोध्या धाम से कथावाचक साधवी अंजली शास्त्री को आमंत्रित किया गया है और यज्ञाध्यक्ष अयोध्या के अनिल शास्त्री जी हैं।
गोण्डाः नव वर्ष पर खरगूपुर के प्राचीन पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में भक्तों की जमी रही भीड़
आज नववर्ष के चलते सुबह से ही खरगूपुर के प्राचीन और प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। मंदिर में दर्शन करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। यह मंदिर वास्तुकला का सबसे अच्छा उदाहरण है। पृथ्वीनाथ को ‘लिंगम’ कहा जाता है जो मंदिर में स्थापित विश्व की सबसे ऊंची शिवलिंग है जिसे द्वापर युग में पांडवों के निर्वासन के दौरान भीम द्वारा स्थापित किया गया था। यहां पर हर साल शिवरात्रि और कजलीतीज के दिन बहुत ही भव्य मेला लगता है।
गोण्डाः डीएम के निर्देश के बाद अलाव की कराई गई व्यवस्था
वर्तमान मे हो रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर जिले में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराई गई है। इटियाथोक ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार दूबे ने कहा कि कस्बे मे पुलिस थाने के पास लकड़ी गिराकर अलाव की व्यवस्था कराई गई है और जल्द ही बाजार में अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की जायेगी। कस्बे के सुशील कुमार, गुड्डू, मुन्ना तिवारी और सुनील कुमार ने कहा कि अलाव की व्यवस्था होने से आस-पास के लोगो को काफी राहत मिली है।
Gonda - भीखमपुरवा के प्रधानाध्यापक नन्ही तमन्ना के पंख को ऊंची उड़ान के लिए कर रहे मजबूत
गोण्डा क्षेत्र के चर्चित भीखमपुरवा के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र इन दिनों अपने स्कूल मे 3 वर्षीय नन्ही तमन्ना पुत्री मुनन्वर निवासी भीखमपुरवा के पँख को ऊँची उड़ान के लिए मजबूत कर रहे है। बच्ची को तमाम जानकारियां देकर उसका ज्ञान यहाँ बढाया जा रहा है, ताकि आगे चलकर वह भी इस स्कूल का नाम रोशन कर सके। बतादे की अनेक क्षेत्रों मे अलग अलग मेधा का परिचय देते हुए इस स्कूल की गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा, सुप्रिया, काजल, बबली व अनामिका अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा चुकी है।
गोण्डाः टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए इटियाथोक BRC में हुई शिक्षकों संग बैठक
टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए जिले का स्वास्थ्य विभाग अपने साथ अन्य कई विभागों को मिलाकर जन जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। सीडीओ के निर्देशन में रविवार को जिले के सभी ब्लाक क्षेत्र मे BRC पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के साथ जिम्मेदारों ने बैठक की और सहयोग की अपील हुई। इटियाथोक मे हुई बैठक मे रहे CHC अधीक्षक डॉ सुनील कुमार और अंगराज तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा की शिक्षकों की भूमिका जागरूकता फैलाने और समाज को सशक्त बनाने में अहम है। हम लोग साथ मिलकर टीबी को जड़ से खत्म करेंगे।
Gonda: कथा में भोलेनाथ के विवाह का मनमोहक वर्णन, भक्तों ने किया नृत्य
गोण्डा के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र स्थित श्रीराम जानकी मंदिर कुम्हारनपुरवा में चल रही श्रीराम कथा में बीती रात भोलेनाथ के विवाह का सुंदर वर्णन किया गया। इस अवसर पर बच्चों समेत भक्तों ने नृत्य कर विवाह का आनंद लिया। ठंड के बावजूद मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर के महंथ दासजी महाराज ने बताया कि कथा और ज्ञान यज्ञ का समापन 4 जनवरी को हवन और भंडारे के साथ होगा।
गोण्डा- कुम्हारनपुरवा के श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीराम कथा और यज्ञ में भक्तों की भीड़
इटियाथोक ब्लॉक के कुम्हारनपुरवा (मोहनपुर असिधा) स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में 27 दिसंबर से जनसहयोग से श्रीराम कथा और ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। बीती रात ठंड के बावजूद भक्तों की भारी भीड़ जुटी। सभी ने कथा और आरती में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के महंत दासजी महाराज ने बताया कि हवन और भंडारा 4 जनवरी को होगा।
Gonda - उत्कर्ष फाऊंडेशन के कार्यालय का इटियाथोक मे उद्घाटन,मनाई गई पं0 अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर इटियाथोक कस्बा के खरगूपुर रोड स्थित उत्कर्ष फाऊंडेशन कार्यालय में आयोजन हुआ। पूर्व प्रधानाचार्य एमएलके पीजी कॉलेज ओपी मिश्रा व भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, एसएन पांडे, रामानंद तिवारी, राजेश दुबे आदि ने श्री बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
गोण्डा- अयाह में नया पंचायत भवन बनकर तैयार, लोगो को मिलेगा इसका लाभ
गोण्डा- जिले मे अनेक जगहों पर ग्रामीणों को उनके गांव में ही अनेक प्रकार की सेवाये देने के लिए पंचायत भवन बनकर तैयार हो गए हैं। अधिकांश भवनों में सम्बंधित पंचायत सहायक काम भी कर रहे हैं। इसी क्रम में इटियाथोक ब्लाक के अयाह में नया पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है, जहां इसका लाभ लोगों को मिलेगा। प्रधान प्रतिनिधि इबरार खान ने बताया की गाँव में कई दशक पूर्व बना पंचायत भवन जर्जर था, अब नया भवन बन गया है।
Gonda- पंचायत का राजकीय नलकूप कई सालों से खराब,किसानों को हुई समस्या
इटियाथोक ब्लॉक अंतर्गत अयाह पंचायत के किसानों को यहाँ के राजकीय नलकूप का लाभ नही मिल रहा है।यह विगत कई साल से खराब है और जिम्मेदार अनजान बने है।इसके आसपास अब झाडियाँ उगी है। किसान अधिक पैसा खर्चकर निजी साधनों से फ़सल सिंचाई को मजबूर है। क्षेत्र के किसान बिहारी तिवारी व पारसनाथ ने कहा की विभागीय लापरवाही से 20 जीजी नलकूप खराब रहने से हमसब परेशान हैं, पंपसेट से सिंचाई नलकूप की अपेक्षा महंगी पड़ती है। किसान रघुनाथ पांडे ने कहा इसकी शिकायत कई बार हुई किन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गोण्डाः सिंहवापुर के शनिदेव मंदिर परिसर में आज ‘शनि सिंहवापुर की महिमा’ फिल्म की हुई सूटिंग
इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत सिंहवापुर मे स्थित शनिदेव मंदिर परिसर मे आज धार्मिक फिल्म ‘शनि सिंहवापुर की महिमा’ की सूटिंग हुई। इसे देखने को लोगों की भीड़ रही। इस मंदिर के संरक्षक और फिल्म के निर्माता बाबा संतोषी दास ने बताया की इस फिल्म के निर्देशक अनुपम जायसवाल और प्रोडक्शन मैनेजर प्रेम सोनकर हैं। इस मंदिर मे शनिदेव अपने साक्षात चतुर्भुज रूप में विराजित हैं जिनके दर्शन मात्र से भक्तों पर आई सभी दुविधाएं दूर हो जाती हैं। इस मंदिर में हर शनिवार को मेला और दूकानें भी लगती हैं।
Gonda - कैम्प लगाकर किसानो को दी गई मृदा परीक्षण की रिपोर्ट
गोण्डा, मौजूदा सरकार द्वारा किसानों के हित मे अनेक योजनाए चलाई जा रही है,जिनका सीधा लाभ लोगों को अब मिल रहा है,इसी के क्रम मे ब्लाक क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत अयाह चौराहे पर रविवार को कैम्प लगाकर क़ृषि विभाग के कर्मचारी द्वारा क्षेत्र के किसानों को बीते अगस्त मे हुए मृदा परीक्षण की रिपोर्ट प्रेषित की गई. साथ ही फ़ार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों का आधार कार्ड उनके खतौनी से लिंक किया गया।
Gonda- कुंदेरवा गाँव मे सरकारी बजट से निर्मित अम्बेडकर बारात घर बदहाली का शिकार
विकासखंड क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत बिशुनपुर माफी ग्राम पंचायत के कुंदेरवा मजरे में सरकारी बजट से निर्मित अम्बेडकर बारात घर काफी दिनों से बदहाली का शिकार है। पूर्व बसपा सरकार के समय में भारी भरकम रकम से जनहित मे निर्मित,यह बारात घर अब देख रेख के अभाव मे जर्जर होने के कगार पर है। पिछले कई वर्षों से बदहाल पड़े इस बारात घर के मरम्मत की सुधि जिम्मेदारों को नहीं है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को इस बारात घर का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
Gonda- ईश्वरनन्द कुट्टी से विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के 26 बच्चों को भ्रमण पर लेकर बस हुई रवाना
इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ईश्वरनन्द कुट्टी तिराहे पर बनाये गए पिकअप सेंटर से शुक्रवार को विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के 26 बच्चों को भ्रमण पर लेकर बस रवाना हुई।इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह रहा।यात्रा प्रभारी सब्बीर अहमद ने बताया की राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के परीक्षा मे अच्छे अंक पाने वाले चिन्हित बच्चों को मुफ्त शैक्षिक भ्रमण हेतु आचार्य नरेंद्रदेव क़ृषि विश्व विद्यालयों कुमारगंज फ़ैजाबाद के लिए ले जाया जा रहा है।साथ में एआरपी राधेरमन यादव व ऋतुराज यादव भी मौजूद रहे।