Back
Sharad Kakkar
Kanpur Nagar208001blurImage

Kanpur dehat - अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की गई जान

Sharad KakkarSharad KakkarApr 02, 2025 15:00:39
Kanpur, Uttar Pradesh:

नातिन के मुंडन रायपुर मजरा उसरी थाना सफीपुर से घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई, एक साथी घायल है. मृतक देश राज 45 पुत्र स्व दरबारी निवासी ग्राम ढाकिया थाना सफीपुर मृतक खेती किसानी करते थे. मृतक के 5 बच्चे दो लड़के तीन लड़कियां हैं।

0
Report
Kanpur Nagar208001blurImage

Unnao - अवैध ई - रिक्शा के विरुद्ध चलाया गया अभियान

Sharad KakkarSharad KakkarApr 02, 2025 14:54:51
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव अवैध ई - रिक्शा के विरुद्ध चलाया गया अभियान। परिवहन और पुलिस ने मिलकर चलाया अभियान। Arto परिवहन प्रतिभा गौतम के नेतृत्व में चलाया गया अभियान। 20 ई- रिक्शा क़ो मौके से किया गया सीज। उन्नाव शहर में चलाया गया अभियान। 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा अभियान।
0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: आबादी के बीच दुकान खोलने से ग्रामीण नाराज, DM को दी शिकायत

Sharad KakkarSharad KakkarMar 30, 2025 08:30:34
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव में ग्रामीणों ने DM गौरांग राठी से आबादी के बाहर दुकान स्थानांतरित करने की मांग की है। उनका कहना है कि नवीन आवंटन में लाइसेंस धारक ने आबादी के बीच दुकान खोल दी जिससे लोग नाराज हैं। DM ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग को जांच के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद दुकान खोली गई है।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, 8 गिरफ्तार

Sharad KakkarSharad KakkarMar 24, 2025 18:12:50
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव पुलिस ने शहर में चल रहे अवैध हुक्का बारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन नामी रेस्तरां पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान 21 हुक्के, 18 चिलम और तंबाकू समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने मौके से 8 लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर सदर कोतवाली और एसओजी टीम द्वारा की गई।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: IUML प्रदेश अध्यक्ष मतीन खान ने मृतक शरीफ के परिवार से की मुलाकात

Sharad KakkarSharad KakkarMar 24, 2025 18:06:09
Kanpur, Uttar Pradesh:

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के प्रदेश अध्यक्ष मतीन खान ने मृतक शरीफ के परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कासिम नगर में होली के दूसरे दिन हुई शरीफ की मृत्यु पर उन्होंने गहरा दुख जताया।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: भाकियू ने किसानों की मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Sharad KakkarSharad KakkarMar 21, 2025 17:36:08
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

1
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: गंगाघाट में दबंगों के हौंसले बुलंद

Sharad KakkarSharad KakkarMar 21, 2025 17:32:19
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव के गंगाघाट में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। दो आरोपी गांव से एक लड़की को जबरन खींचकर झाड़ियों में ले गए, लेकिन लड़की की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बचा लिया। गंगाघाट पुलिस को घटना की खबर नहीं लगी, जिससे पीड़िता न्याय की आस में एसपी उन्नाव के पास पहुंची। स्थानीय थानेदार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया जा रहा है।

1
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: युवक को जान से मारने की धमकी, डर के कारण नहीं लौट पा रहा गांव

Sharad KakkarSharad KakkarMar 17, 2025 18:29:20
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव के पोनी शुक्लागंज गांव के रहने वाले अभिषेक पासी ने गांव के ही शिवम्, अखिलेश, सोनी और पूजा पर जान से मारने और गांव छोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि ये लोग पिछले एक साल से उसे धमका रहे हैं जिसके डर से वह बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा है और अपने गांव नहीं लौट पा रहा।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao- विवाहिता की संदिग्ध मौत, 10 महीने पहले हुई थी शादी

Sharad KakkarSharad KakkarMar 04, 2025 13:05:39
Kanpur, Uttar Pradesh:

बीघापुर थाना क्षेत्र के ओसियां गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। सोमवार की देर शाम को 25 वर्षीय सीमा का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao- भीषण आग का तांडव, 20 घरों में लगी आग,दो महिलाएं झुलसीं

Sharad KakkarSharad KakkarMar 04, 2025 13:00:05
Kanpur, Uttar Pradesh:

बांगरमऊ थाना क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर गांव में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। दोपहर करीब तीन बजे अचानक एक घर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास के 20 घरों तक फैल गई। घटना के समय टीकाराम के घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया। धमाके की आवाज से पूरा गांव दहल गया। हादसे में दो महिलाएं झुलस गईं। 28 वर्षीय गुड्डी (पत्नी गुड्डू) और 18 वर्षीय रूबी (पुत्री अमेनचल) को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao - ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,एक की मौत दूसरा भाई घायल

Sharad KakkarSharad KakkarMar 04, 2025 06:23:20
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव, परीक्षा देने जा रहे छात्र की हादसे में मौत. सगे भाई के साथ परीक्षा देने जा रहा था छात्र. तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और एक भाई की मृत्यु हो गई, दूसरा भाई घायल हो गया. मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम को भेजा. घायल दूसरे भाई का चल रहा इलाज, अचलगंज थाना क्षेत्र के मुगलुपुर के पास हुआ हादसा ।

0
Report
Unnao209861blurImage

उन्नाव जिला अस्पताल के कर्मचारी ने दी जान

Sharad KakkarSharad KakkarMar 02, 2025 18:22:44
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव जिला अस्पताल में कार्यरत एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपली जान दे दी। मृतक की पहचान 24 वर्षिय , निवासी छीवड़ा मऊ, कन्नौज के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao - मोटर साइकिल की टक्कर लगने से राहगीर घायल

Sharad KakkarSharad KakkarMar 02, 2025 08:22:41
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव, गदन खेड़ा बायपास के पास तेज रफ्तार बाइक ने एक रोड पर व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे रेफर कर दिया।

2
Report
Unnao208010blurImage

Unnao - त्रिवेणी संगम में करीब 3 हजार श्रद्धालुओं ने किया स्नान, श्रवण कुमार तीर्थाटन यात्रा में बड़ी उपलब्धि

Sharad KakkarSharad KakkarMar 01, 2025 16:19:28
Kanpur, Uttar Pradesh:

सदर विधायक पंकज गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित श्रवण कुमार तीर्थाटन यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस यात्रा में 2932 श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि यह यात्रा सनातन प्रेमी बंधुओं और आचार्यों के आशीर्वाद से सफल रही। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान बुजुर्ग श्रद्धालुओं को संगम तक ले जाना चुनौतीपूर्ण था। मां गंगा, यमुना और सरस्वती की कृपा से यह कार्य पूरा हुआ।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao- बम-बम जयघोषों के साथ निकाली गई भव्य शिव शोभायात्रा

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 26, 2025 17:25:15
Kanpur, Uttar Pradesh:

महाशिवरात्रि पर्व जिले भर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार को सुबह से ही गंगा तटों व शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोषों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। पर्व के अवसर पर नगर के मुख्य मार्गों पर गाजे-बाजे के साथ भव्य शिव शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में झांकियां शामिल थीं। हजारों श्रद्धालु इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने। श्रीझंडेश्वर महादेव मंदिर से सुबह झांकियां एकत्रित होकर पहले कमला भवन पहुंचीं। वहां से विशाल शिव शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। युवाओं ने बाइकों पर सवार होकर हाथों में त्रिशूल लेकर बम-बम जयघोषों के साथ शोभायात्रा निकाली।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao - अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 25, 2025 07:41:56
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

गंगा घाट थाना के अंतर्गत जोगा भोगा के पास एक अपाचे बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे एक व्यक्ति की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को पास के श्री बालाजी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. डॉक्टर का कहना है कि इसकी एक पैर की उंगली पूरी तरह से खराब हो चुकी है एवं पैर की हड्डी टूट गई है. इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। 

0
Report
Unnao208010blurImage

UNNAO-सरकार ने जनता की जेब भरने पर किया फोकस, उन्नाव में MLC बोले- 12 लाख तक आयकर छूट से मध्यम वर्ग को राहत

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 17, 2025 15:36:13
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव। भाजपा कार्यालय में आयोजित बजट चर्चा में प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अनूप गुप्ता ने केंद्रीय बजट 2025-26 को गरीब कल्याण और विकास का बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है, जिसमें सबसे बड़ी राहत मध्यम वर्ग को 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करके दी गई है।
0
Report
Unnao209861blurImage

UNNAO-तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग से एक की मौत, रिश्तेदार ने की फायरिंग

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 17, 2025 15:34:44
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रजवा खेड़ा गांव में रात एक तिलक समारोह दुखद घटना में बदल गया। समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 25 वर्षीय रवि की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब परियर के धोबियन पुरवा निवासी विष्णु और जगदीश अपनी बेटियों प्रीति और शीतल का तिलक चढ़ाने के लिए परिवार के साथ आए थे। उसी बीच एक रिश्तेदार ने समारोह में हर्ष फायरिंग कर दी, इस घटना में गोली सीधे रवि को लगी और उसकी मौत हो गई, पुलिस हर्ष फायरिंग करनेवाले रिश्तेदार की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

0
Report
Unnao209861blurImage

उन्नावः संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, अंगूठे पर स्याही के निशान से संपत्ति हड़पने की आशंका

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 16, 2025 13:27:40
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

थाना गंगाघाट क्षेत्र के ग्राम पोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार सुबह 46 वर्षीय इशरार हुसैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के हाथ के अंगूठे पर स्याही के निशान मिलने से संपत्ति हड़पने की साजिश की आशंका गहरा गई है।

0
Report
Unnao209881blurImage

Unnao: 7 दिन तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 15, 2025 16:40:12
Ghooramu, Uttar Pradesh:

उन्नाव के बीघापुर स्थित गोदालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सात दिन तक श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन किया जा रहा है। भक्तों के लिए यह आध्यात्मिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

0
Report
Unnao208010blurImage

उन्नावः तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 15, 2025 10:46:59
Kanpur, Uttar Pradesh:

आसीवन थाना क्षेत्र में कूरेमऊ चौराहे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 35 वर्षीय शिव कुमार पाल की मौत हो गई। मिर्जापुर कला गांव निवासी शिव कुमार अपनी पत्नी को बहन के घर छोड़कर जा रहे थे, तभी रसूलाबाद से सफीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao: DIOS के खिलाफ शिक्षकों का अनशन शुरू

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 14, 2025 10:48:59
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) की कार्यशैली के विरोध में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। शिक्षकों का आरोप है कि डीआईओएस उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं जिससे वे परेशान हैं।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao: आग में झुलसी लड़की के लिए परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 13, 2025 06:23:06
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

कोतवाली गंगाघाट के जाजमऊ चौकी क्षेत्र के बलभद्र खेड़ा गांव में एक लड़की आग से झुलस गई। इस घटना के बाद परिवार और गांव वालों ने तुरंत न्याय की मांग उठाई। लोगों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की अपील की।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao: स्लॉटर हाउस में माल को लेकर विवाद, मारपीट में युवक घायल

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 13, 2025 05:45:33
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक स्लॉटर हाउस में माल निकालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर मारपीट हुई जिसमें इमरान अली नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इमरान अली ने बताया कि सलीम मिर्ज़ा और फहद के लोगों ने पहले गाली-गलौज की और फिर उन पर हमला कर दिया। घायल इमरान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Unnao209861blurImage

उन्नावः अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 12, 2025 12:10:02
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बेहटा सुमहारी गांव का रहने वाला एक युवक फैक्ट्री से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao - अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थन में आगे आए बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 12, 2025 11:59:12
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव के बार एसोसिएशन के आगामी वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार अवस्थी का समर्थन करते हुए उन्नाव बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

0
Report