Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sharad Kakkar
Unnao208010

उन्नाव में युवती के साथ पड़ोस के युवक ने किया बलात्कार, अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

Sharad KakkarSharad KakkarAug 14, 2025 16:16:52
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । पुरवा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है, बता दे कि उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की के साथ गांव के ही रहने वाले युवक शमीम ने बलात्कार कर युवती का अश्लील वीडियो बना लिया। और युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी दी कि अगर किसी को ये बात बताया तो ये अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। जिसके बाद से पीड़ित युवती और उसकी मां कार्यवाही के लिए थाना पुलिस के चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पीड़ित युवती ने इस मामले में उन्नाव पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। अब देखना यह होगा कि पुलिस मामले में जांच कर क्या कार्यवाही करती है।
14
comment0
Report
Unnao208010

किराए पर ली गईं 13 लक्जरी कारें बेच दीं, उन्नाव में गाड़ियों की धोखाधड़ी का खुलासा, 2 करोड़ की गाड़ियां और 5 आरोपी पकड़े

Sharad KakkarSharad KakkarAug 14, 2025 16:14:08
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । थाना गंगाघाट एसओजी और सर्विलांस टीम ने एक बड़े वाहन घोटाले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो किराए पर गाड़ियां लेकर उन्हें बेच देता था। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 2 करोड़ रुपए की 13 गाड़ियां, 6 मोबाइल और नकदी बरामद की गई है। एसपी दीपक भूकर के अनुसार, यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
14
comment0
Report
Unnao208010

GNRF फाउंडेशन ने शुरू किया नशा मुक्ति अभियान, आम जन मानस को किया जागरूक

Sharad KakkarSharad KakkarAug 14, 2025 05:06:45
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । GNRF फाउंडेशन ने नशा मुक्ति अभियान शुरू किया है। बुधवार को उन्नाव के आशियाना मैरिज हाल में इस अभियान का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट रजीव राज और डॉक्टर हरी नंदन ने पहुंचकर नशा मुक्ति अभियान के बारे में बताया। आम जन मानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट रजीव राज ने अभियान में भाग लिया और नशा मुक्ति के महत्व के बारे में बताया। डॉक्टर हरी नंदन ने नशा मुक्ति अभियान समाज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने और लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने GNRF फाउंडेशन के इस कार्यक्रम के सरहाना करते हुए बताया कि इस तरह के नशा मुक्ति जागरूकता के कार्यक्रम होने चाहिए जिससे लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के
15
comment0
Report
Unnao208010

उन्नाव में हर घर तिरंगा अभियान की धूम, निराला प्रेक्षागृह से निकली तिरंगा रैली, स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

Sharad KakkarSharad KakkarAug 13, 2025 13:29:33
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उन्नाव में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया। निराला प्रेक्षागृह से एक भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। सदर विधायक पंकज गुप्ता और जिलाधिकारी गौरांग राठी ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। डॉक्टर जी. नाथ जी दयाल बालिका इंटर कॉलेज, अटल बिहारी इंटर कॉलेज, श्याम कुमारी सेठ बाल निकुंज और नेहरू बालिका इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए।
14
comment0
Report
Advertisement
Unnao208010

पतंग के मांझे से कटा डिलीवरी बॉय का गला हुई मौत, बहने घर में रखी लिए करती रही भाई का इंतेज़ार, त्यौहार पर भाई की मौत की खबर से घर में मचा को

Sharad KakkarSharad KakkarAug 09, 2025 12:42:45
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । उन्नाव में पंतग के मांझे से गला कटने से डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। युवक सुबह ऑर्डर डिलीवर करने निकला था। घर पर कहकर गया था कि बहनों को गिफ्ट देने के लिए पेमेंट लेने जा रहा हूं। बताया जा रहा है बाइक से मृतक हरदोई पुल पर था तभी एक धार दार पतंग के मंझा आया और युवक का गले में फंस गया जिससे युवक घायल हो गया। आनन फानन में लोगों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची मृतक की मां-बहनें, पत्नी एक साल की बेटी रो-रोकर बेहाल होती रहीं।
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top