Back
Sharad Kakkar
Unnao208010blurImage

Unnao: घरेलू विवाद में महिला ने ली अपनी जान, परिजन पुलिस की लापरवाही पर हंगामा

Sharad KakkarSharad KakkarMay 18, 2025 17:31:01
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपली जान ले ली। घटना के बाद परिजन चौकी इंचार्ज पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

0
Report
Unnao208010blurImage

Kanpur: पैतृक मकान पर जबरन कब्जे की शिकायत, पीड़ित ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

Sharad KakkarSharad KakkarMay 17, 2025 10:30:33
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव के अचलगंज निवासी सुभाष चंद्र ने आरोप लगाया है कि उनके पैतृक मकान पर पड़ोस के युवकों ने जबरन कब्जा कर लिया है। पीड़ित का कहना है कि शिकायत के बावजूद अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है। इससे आहत होकर उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Unnao208010blurImage

उन्नाव में फर्जी सिम कार्ड रैकेट का खुलासा

Sharad KakkarSharad KakkarMay 16, 2025 18:52:45
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव, फर्जी नाम-पते से सिम कार्ड लेकर साईबर फ्रॉड को लेकर सीबीआई ने साइबर फ्रॉड के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है,  सीबीआई ने 39 मोबाइल कार्ड डीलरों (पॉइंट ऑफ सेल) पर FIR दर्ज की है। आपको बता दें की 39 सिम कार्ड डीलरो में 9 यूपी के हैं। जिसमें उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के भगवंतनगर क्षेत्र के अमित टेलीकॉम का आशीष शामिल है। ग्राहक को केवाईसी फेल होने का झांसा देकर दोबारा केवाईसी के नाम पर दूसरा सिम एक्टिवेट करते थे। एसपी दीपक भूकर ने बताया की इसके साथ साथ जो विभिन्न IMEI और सिम्स जो रिपोर्ट्स हुए है, साइबर क्राइम में उसने हमने लगभग 450 IMEI ब्लॉक करवाए हैं, और 350 सिम जो है सर्विस प्रोवाइडर है उनकी मदद से ब्लॉक करवाया है, ताकि वो आगे किसी साइबर क्राइम में यूज न हो।

1
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं, हुआ भव्य स्वागत

Sharad KakkarSharad KakkarMay 15, 2025 08:55:09
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक दिन के दौरे पर पहुंचीं। उनका हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10 बजे रिजर्व पुलिस लाइन में उतरा। यहां कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब, जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने उनका स्वागत किया। सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

0
Report
Unnao208010blurImage

उन्नाव में तेज रफ्तार डंपर ने परिवार को कुचला, तीन की मौत

Sharad KakkarSharad KakkarMay 13, 2025 12:51:43
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव, हसनगंज थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। फरहदपुर मंडी स्थित सेवा हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को बेरहमी से कुचल दिया। हादसे में मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: पहले बुढ़वा मंगल पर SP ने की पूजा, लोगों को बांटा शरबत और प्रसाद

Sharad KakkarSharad KakkarMay 13, 2025 12:42:39
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव में पहले बुढ़वा मंगल के मौके पर एसपी दीपक भूकर ने बजरंग बली की पूजा की। उनके साथ एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने राहगीरों को शरबत और प्रसाद बांटा। यह कार्यक्रम उन्नाव सदर चौकी परिसर में हुआ।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao - दंपती से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sharad KakkarSharad KakkarMay 12, 2025 20:20:55
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में दंपती से लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लुटेरों को समदपुर-भावा मार्ग के पास से पकड़ा गया। तीन दिन पहले हसनगंज के गंज गांव निवासी बबलू अपनी पत्नी ममता और छोटी बेटी के साथ बारात में जा रहे थे। बहरौली जहांनपुर गांव के पास वन विभाग के जंगल में दो अपाचे बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपती से सोने के जेवरात और कीमती सामान लूट लिया।

0
Report
Unnao208010blurImage

उन्नाव जिले के पुलिस लाइन में कराई गई मॉक ड्रिल, डीएम एसपी रहे मौजूद

Sharad KakkarSharad KakkarMay 11, 2025 09:57:24
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव, भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को लेकर उन्नाव जिले के पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कराई गई है. वहीं आम जनमानस को युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए जागरूक किया गया है. वही पुलिस लाइन में उन्नाव डीएम गौरांग राठी और उन्नाव एसपी दीपक भूकर के साथ एडीएम सुशील कुमार गॉड सिटी मजिस्ट्रेट राजू राज व एसडीएम क्षितिज द्विवेदी के साथ सीओ सिटी सोनम सिंह और FSO शिवराम यादव के साथ अन्य पुलिसगण भी मौजूद रहे हैं, वही फायर टीम के द्वारा लोगों को आग से बचाव के लिए सुझाव दिए गए हैं।

0
Report
Unnao208010blurImage

Kanpur: विमल द्विवेदी ने भारत की जीत के लिए किया हवन पूजन

Sharad KakkarSharad KakkarMay 10, 2025 11:46:20
Kanpur, Uttar Pradesh:

पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत के लिए हवन पूजन का अनुष्ठान। हिंदूवादी नेता विमल द्विवेदी ने शहर के शिव मंदिर में 21 आचार्यो की मौजूदगी में हवन पूजन किया। हवन कुंड में आहुतियां देकर सेना के आत्मविश्वास को ताकत देने व देश की सलामती की ईश्वर से कामना की। देश व फौजियों की सलामती के लिए धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में शामिल हुई भीड़।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: बदना खेड़ा गांव में मां दुर्गा की भव्य मूर्ति की स्थापना, कलश यात्रा और भजन-कीर्तन के साथ उत्सव

Sharad KakkarSharad KakkarMay 10, 2025 09:34:27
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के बदना खेड़ा गांव (पोस्ट कन्जौरा) में मां दुर्गा की भव्य मूर्ति स्थापित की गई। इस अवसर पर एक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें आसपास के कई गांवों के लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। भक्तों ने भजन-कीर्तन किए और माता रानी के जयकारों से माहौल गूंज उठा। भक्तों ने डीजे की धुन पर नृत्य किया और मूर्ति को परिहार घाट ले जाकर गंगा नदी में स्नान कराया। इसके बाद पूजा-अर्चना कर मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गया। इस आयोजन में गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की आराधना की।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: साक्षी महाराज का बड़ा दावा - "चाहूं तो अखिलेश और परिवार BJP में आ सकते हैं"

Sharad KakkarSharad KakkarMay 10, 2025 09:32:04
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के एक बयान से यूपी की सियासत में हलचल मच गई है। अपने आवास 'साक्षी धाम' पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “जिस दिन चाहूंगा, उस दिन अखिलेश यादव और उनका पूरा परिवार BJP में शामिल हो जाएगा। अगर नहीं तो वे एनडीए का हिस्सा जरूर बनेंगे।” साक्षी महाराज ने कहा कि उनका अखिलेश यादव के परिवार से गहरा व्यक्तिगत रिश्ता है और वे खुद को उनके परिवार का मुखिया मानते हैं। यह बयान तब आया जब कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने मजाक में कहा था कि "मेरे कहने पर साक्षी महाराज सपा में आ सकते हैं।"

0
Report
Unnao208010blurImage

उन्नाव में जुमे की नमाज़ के बाद मस्जिदों से की गई देश की कामयाबी के लिए दुआ

Sharad KakkarSharad KakkarMay 09, 2025 12:02:15
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को लेकर उन्नाव की मस्जिदों से जुमे की नमाज़ के बाद देश की कामयाबी के लिए दुआ की गई। मस्जिद के इमाम के साथ पीछे नमाज़ पढ़ने वाले नमाज़ियों ने हाथ उठा कर अल्लाह से दुआ की है। उन्नाव शहर क़ाज़ी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने अपने बयान में कहा है कि हम हर मोड़ पर देश की सेना के साथ है अगर ज़रूरत पड़ेगी तो देश का हर एक नागरिक देश के लिए अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार है।
0
Report
Unnao208010blurImage

उन्नाव में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, फैक्ट्री में मची अफरा-तफरी!

Sharad KakkarSharad KakkarMay 09, 2025 09:03:19
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव ब्रेकिंग - शॉर्ट सर्किट से एम एस एक्सपोर्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मगरवारा के देवी खेड़ा के पास बनी एम एस एक्सपोर्ट फैक्ट्री का मामला। आग की सूचना मिलते ही मौके से पास की चौकी से चौकी इंचार्ज और दमकल की टीम ने पहुंच कर आग पर किसी तरह काबू पाया, बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है,

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: दो बाइकों की टक्कर में महिला की गई जान

Sharad KakkarSharad KakkarMay 08, 2025 12:39:45
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव के  हसनगंज थाना क्षेत्र में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। मलौली सरदार नगर गांव के पास हुए इस हादसे में महिला का भांजा भी घायल हुआ है।

1
Report
Unnao208010blurImage

उन्नाव में 10 मिनट तक ब्लैक आउट रहा

Sharad KakkarSharad KakkarMay 08, 2025 04:06:14
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की तर्ज पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। शाम 8:00 से 8:10 बजे तक पूरे शहर में ब्लैक आउट रहा। इस दौरान बिजली विभाग ने पूरी शहर की सप्लाई बंद कर दी। सड़कों पर चलने वाले वाहनों की लाइटें भी बंद रहीं।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: युद्ध रिहर्सल मॉकड्रिल का आयोजन, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Sharad KakkarSharad KakkarMay 07, 2025 13:08:02
Kanpur, Uttar Pradesh:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए 7 मई को उन्नाव में युद्ध रिहर्सल मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

यह मॉकड्रिल उन्नाव शहर के जीआईसी मैदान में हुई, जिसमें जिलाधिकारी गौरांग राठी, SP दीपक भूकर, सीडीओ कृतिराज और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर जश्न, भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने बताया ऐतिहासिक कदम

Sharad KakkarSharad KakkarMay 07, 2025 11:38:05
Kanpur, Uttar Pradesh:

बीती रात भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर पूरे देश में खुशी का माहौल है। उन्नाव में नर सेवा नारायण सेवा समिति के संस्थापक और भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने इस घटना को ऐतिहासिक और मन को प्रसन्न करने वाला बताया। उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बड़े चौराहे पर ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और आतिशबाज़ी के साथ जश्न मनाया। विमल द्विवेदी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में धर्म पूछकर 26 नागरिकों की हत्या बेहद दुखद थी लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' ने दिखा दिया कि अब आतंकी पाकिस्तान में भी सुरक्षित नहीं रहेंगे। भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर पूरे देश को गर्व है।

0
Report
Unnao208010blurImage

जिला अस्पताल में मंत्री के जाने के बाद आग लगने से हड़कंप!

Sharad KakkarSharad KakkarMay 06, 2025 07:50:09
Kanpur, Uttar Pradesh:
जिला अस्पताल में मंत्री के जाने के बाद लगी आग,पर्चा काउंटर के पीछे लगी आग, सूचना मिलते ही मौके पर दमकल ने आग पर पाया काबू,
0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao - अस्पताल में मंत्री का औचक निरीक्षण, गंदगी पर भड़के धर्मपाल सिंह!=

Sharad KakkarSharad KakkarMay 05, 2025 12:42:03
Kanpur, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले को प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी को अस्पताल परिसर में तमाम खामियां और गंदगी मिली, जिससे वे खासे नाराज़ नजर आए। इस औचक निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao - CCTV की निगरानी में आयोजित हुई नीट की परीक्षा

Sharad KakkarSharad KakkarMay 04, 2025 15:59:29
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव में नीट की परीक्षा CCTV की निगरानी में आयोजित हुई. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने कड़े पहरे में परीक्षा दी. तीन केंद्रों पर 1224 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा बल भी तैनात रहा. कड़ी सुरक्षा और पारदर्शिता से परीक्षा कराई गई.अटल बिहारी वाजपेई इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 

1
Report
Unnao208010blurImage

Unnao - कबाड़ में लगी भीषण आग

Sharad KakkarSharad KakkarMay 03, 2025 19:18:03
Kanpur, Uttar Pradesh:

मगरवारा के दुर्गा धर्म कांटा के सामने खुले मैदान में पड़े कबाड़ में लगी भीषण आग, आग देख आस पास के लोगों में मची अफरा तफ़री, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू, उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी क्षेत्र के पास का पूरा मामला।

1
Report
Unnao208010blurImage

Unnao - कमिश्नर रोशन जैकब ने सुनीं लोगों की समस्याएं

Sharad KakkarSharad KakkarMay 03, 2025 13:57:13
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव , सदर तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस के मौके पर लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब ने लोगों की समस्याएं सीधे सुनीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे, जिनमें से अधिकतर की शिकायतें भूमि विवाद, पैमाइश गड़बड़ी, अवैध कब्जा, बंटवारा और नामांतरण से जुड़ी थीं। कमिश्नर रोशन जैकब ने जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी दीपक भूकर, सीडीओ और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर शिकायतें सुनीं। उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे और उसका निस्तारण पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से हो।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao - शिक्षक संघ का उन्नाव में बड़ा प्रदर्शन, पुरानी पेंशन की मांग

Sharad KakkarSharad KakkarMay 01, 2025 12:14:37
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव, बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर शिक्षक संघ ने धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा। शिक्षक संघ के प्रमुख सदस्य सुनील, रमेश, सुरेश और अनीता ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली शामिल है। साथ ही 2014 के बाद से रुकी शिक्षकों की पदोन्नति, चयन वेतनमान में देरी और जीपीएफ भुगतान की फीडिंग जैसी समस्याएं भी हैं।

0
Report
Unnao208010blurImage

Kanpur - मोबाइल चोरी के आरोप में की नाबालिग की पिटाई

Sharad KakkarSharad KakkarMay 01, 2025 10:53:13
Kanpur, Uttar Pradesh:

13 वर्ष नाबालिग किशोर पर गांव के ही एक युवक ने 27 अप्रैल को मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर उसकी पिटाई कर दी, जिसमें नाबालिग किशोर की हालत बिगड़ गई. किशोर को परिजनों ने अस्पताल में इलाज करा कर थाने में शिकायत करने गई तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके बाद नाबालिग किशोर की मां ने आज एसपी ऑफिस पहुंच कर न्याय की गुहार लगा कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

0
Report
Unnao208010blurImage

उन्नाव में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Sharad KakkarSharad KakkarMay 01, 2025 09:55:27
Kanpur, Uttar Pradesh:

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह हमला लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर हमला है। कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

0
Report
Unnao208010blurImage

Unnao - सड़क हादसे में 25 वर्षीय एमए छात्र की दर्दनाक मौत

Sharad KakkarSharad KakkarApr 30, 2025 18:15:44
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव, एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय एमए छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान रायबरेली जनपद के गुरबक्शगंज क्षेत्र के ग्राम सताओ निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। संदीप अचलगंज से एमए का पेपर देकर बाइक से घर लौट रहा था। गोकुलपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

1
Report