Back
Sharad Kakkar
Unnao208010

शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर विधायक आवास पहुंचे ग्रामीण, सौंपा ज्ञापन

Sharad KakkarSharad KakkarJul 02, 2025 08:32:37
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । थाना अचलगंज क्षेत्र के ग्राम सरवागर दुधौड़ा के दर्जनों ग्रामीण बुधवार को भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला के आवास पहुंचे। ग्रामीणों ने गांव के निकट सरवागर दुधौड़ा में स्थित देशी शराब की दुकान को हटवाने की मांग करते हुए विधायक को एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त शराब दुकान दुर्गा मंदिर के पास स्थित है, जिससे गांव के धार्मिक वातावरण में विघ्न उत्पन्न हो रहा है। महिलाओं, बहन-बेटियों को मंदिर आने-जाने में असुविधा होती है, क्योंकि दुकान पर मौजूद शराबी अभद्र टिप्पणियां करते हैं और कई बार छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ शराबी मंदिर परिसर में ही बैठकर शराब पीते हैं, जिससे आस्था का अपमान होता है।
0
Report
Unnao208010

भाजपा नेता की पत्नी से रथ यात्रा में चेन चोरी, अखिलेश यादव के कटाक्ष के बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, खंगाल रही CCTV फुटेज

Sharad KakkarSharad KakkarJun 29, 2025 13:36:02
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव। जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भाजपा नेता जितेंद्र अवस्थी की पत्नी विनीता अवस्थी की सोने की चेन चोरी हो गई। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। विनीता अवस्थी रथ यात्रा में पूजा-अर्चना के लिए शामिल हुई थीं। नेहरू नगर स्थित रूचि शिखा ज्वैलर्स के पास प्रसाद ग्रहण करने के बाद वापस लौटते समय भीड़ में किसी अज्ञात चोर ने उनके गले से दो तोले की सोने की चेन चुरा ली। विनीता को चोरी का पता तब चला जब वह घर लौटने लगीं। भाजपा नेता की पत्नी समेत दो महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनी, जिसके बाद समाजवादी पार्टी के और अखिलेश यादव ने अपने x हैंडल से पोस्ट कर तंज कसा है। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
2
Report
Unnao208010

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

Sharad KakkarSharad KakkarJun 29, 2025 08:32:28
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव।शुक्लागंज स्थित कृष्णा वेलफेयर हेल्थ सेन्टर द्वारा एक्युप्रेशर विधि का स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमे जिसमे हाथों और पैरो की नसों के द्वारा रोगी को उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई उसके बाद उन्हें एक मशीन पर खडा करके उनको मसाज दी गई। इस दौरान उनके पास ज्यादातर मरीज पेट, मधुमेह, और बीपी के आयें जिन्हे थिरेपी देकर आराम दिया गया। संस्था के डा. रेखा कुशवाहा ने बताया कि आज कल लोगो को ज्यादातर पानी की वजह से समस्याये आ रही है। पानी को उबालकर, ठंडा कर ही पीए
4
Report
Unnao208010

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी

Sharad KakkarSharad KakkarJun 29, 2025 02:45:32
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । फतेहपुर 84 गांव हयएत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने गमछा व मफलर के सहारे नीम के पेड़ से फांसी लगाकर खत्म की अपनी जीवन लीला। करीब 13 वर्ष पहले हुई थी मृतक की शादी। अप्रैल में पति पत्नी का हो चुका है सम्बन्ध विच्छेद। परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस। स्थानीय पुलिस नें जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेजा।
2
Report
Advertisement
Unnao208010

कृषि आदान व्यापारियों का विरोध, उन्नाव में एक दिन का बंद, व्यापारियों ने दी लाइसेंस छोड़ने की चेतावनी

Sharad KakkarSharad KakkarJun 29, 2025 02:35:40
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । कृषि आदान व्यापारियों ने विभागीय कार्रवाई के विरोध में एक दिवसीय बंद किया। खाद, बीज और कीटनाशक व्यापारियों पर हो रही छापेमारी और लाइसेंस निलंबन के विरोध में यह कदम उठाया गया। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की कार्रवाई से व्यापारी डरे हुए हैं। यूरिया और अन्य उर्वरकों पर कंपनियां एफओआर सुविधा नहीं दे रही हैं। जबरन टैगिंग से व्यापारियों का खर्च बढ़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि कीटनाशक की गुणवत्ता के लिए उन्हें दोषी ठहराना गलत है। लाइसेंस और गोदाम की मंजूरी लखनऊ से होती है। अगर पैकिंग में छेड़छाड़ नहीं की गई है, तो जिम्मेदारी निर्माता कंपनी की होनी चाहिए।
2
Report
Unnao208010

चचेरे भाई ने रेप कर मासूम को मार डाला, उन्नाव में शव नहर में फेंका, पुलिस ने 5 घंटे बाद एनकाउंटर में किया गिरफ्तार

Sharad KakkarSharad KakkarJun 28, 2025 04:45:04
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव। 6 साल की मासूम से चचेरे भाई ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। शव गांव से कुछ दूर नहर में फेंक दिया गया। शाम बच्ची का निर्वस्त्र शव हालत में नहर में पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लोगों और परिजनों से मामले की जानकारी ली। आरोपी की तलाश में टीम बना दी गई। शव मिलने के 5 घंटे बाद शाम को पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कहा- उसे डर था बच्ची कहीं ये बात किसी को बता न दे, इसलिए मार डाला।
1
Report
Unnao208010

उन्नाव के गाँधी नगर रोड़ के बीच में विद्युत विभाग के ठेकेदार के द्वारा लगाया विद्युत पोल,स्थानीय लोग हुए परेशान SDO से की शिकायत

Sharad KakkarSharad KakkarJun 27, 2025 11:49:18
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । सादर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गाँधी नगर रोड़ के बीच में विद्युत विभाग के ठेकेदार के द्वारा विद्युत पोल लगाया गया हैं, जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं, वहीं मोहोल्ले वासियों नें पीडी नगर SDO से प्रार्थना पत्र देखकर शिकायत की हैं और गांधीनगर रोड के बीच में लगे विद्युत पोल को हटाने की मांग की है वहीं सभी नागरिक मोहल्ले के सभासद के साथ विद्युत पोल हटाये जाने के लिए मांग किया और कहा कि यदि एक हफ्ते में यह विद्युत पोल नहीं हटा तो सभी मोहल्ले के नागरिक माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं के लिए उपस्थित होंगे।
2
Report
Unnao208010

ईरान-इजराइल युद्ध पर बोले मौलाना रज़ा अब्बास – इजराइल की सीज़फायर मांग दर्शाती है उसकी हार

Sharad KakkarSharad KakkarJun 26, 2025 02:26:25
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । शिया जामा मस्जिद चौधराना के इमामे जुमा मौलाना रज़ा अब्बास ने ईरान और इजराइल के बीच हालिया युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इजराइल की जीत के दावे पर सवाल खड़े होते हैं, जब खुद इजराइल की ओर से सीज़फायर की मांग उठाई गई। अगर वास्तव में इजराइल विजयी हुआ होता, तो फिर युद्धविराम की पहल ईरान से होती, न कि इजराइल या उसके सहयोगी अमेरिका से
2
Report
Unnao208010

मंडी में किसानों के लिए बने चबूतरों पर कब्जा, व्यापारियों को 48 घंटे में अतिक्रमण हटाने का निर्देश, अवैध वसूली की जांच शुरू

Sharad KakkarSharad KakkarJun 23, 2025 17:13:47
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । मंडी समिति में किसानों के लिए बने चबूतरों पर व्यापारियों के अवैध कब्जे को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीएम के आदेश से सिटी मजिस्ट्रेट और मंडी समिति सचिव ने सोमवार को संयुक्त निरीक्षण किया।
3
Report
Unnao208010

उन्नाव में एक ही दिन पिता-पुत्र की मौत, बच्चे को करंट लगने की खबर सुनकर आ रहे पिता की सड़क हादसे में गई जान, एक साथ उठी अर्थी

Sharad KakkarSharad KakkarJun 23, 2025 17:05:04
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । एक साथ पिता-पुत्र की अर्थियां उठी। बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर पिता की भी सड़क हादसे में जान चली गई। घर में एक साथ दो अर्थियां उठीं, तो मोहल्ले में हर आंख नम हो गई, हर दिल सन्न हो गया।
2
Report
Unnao209801

उन्नाव में मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप - धक्का देकर गिराया या मारपीट की, पुलिस जांच में जुटी

Sharad KakkarSharad KakkarJun 23, 2025 05:41:15
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव । अजगैन थाना क्षेत्र में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पाकरगांव निवासी अंशुमान (48) के रूप में हुई है। शनिवार शाम को मजदूरी करते समय वह अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी आशा ने बताया कि अंशुमान परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके तीन बच्चे हैं - दो बेटे और एक बेटी। परिजनों का कहना है कि अंशुमान पूरी तरह स्वस्थ थे। वे रोज की तरह शनिवार को भी काम पर गए थे। रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुटी। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि यह मौत प्राकृतिक नहीं है। उनका कहना है कि किसी ने अंशुमान को धक्का दिया या मारपीट की, जिससे उनकी मौत हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2
Report
Unnao209801

UP - उन्नाव में डंपर हादसे ने ली दो जिंदगियाँ, कई घायल!

Sharad KakkarSharad KakkarJun 18, 2025 12:57:41
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के  पुरवा कस्बे में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बड़ा हादसा कर दिया। मौरावां से आ रहे खाली डंपर ने बिल्लेश्वर मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक और ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर की पहली टक्कर ट्रैक्टर-ट्राली से हुई, जिससे वह अनियंत्रित टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर यहीं नहीं रुका, अनियंत्रित वाहन ने पास से गुजर रहे ई-रिक्शा को भी अपनी चपेट में ले लिया।

2
Report
Unnao208010

UP - उमा की मौत: बिना जांच के इंजेक्शन लगाने वाले कंपाउंडर पर सवाल उठे!

Sharad KakkarSharad KakkarJun 18, 2025 07:21:05
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव के  अजगैन थाना क्षेत्र के ग्राम मैता निवासी 32 वर्षीय उमा कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। सोमवार शाम उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे गांव के ही एक प्राइवेट क्लिनिक ले गए। वहां डॉक्टर ईश्वर दीन मौजूद नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में उनके बेटे संदीप ने, जो खुद को कंपाउंडर बताता है, बिना किसी जांच के उमा को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद उमा की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने जब क्लिनिक पर सवाल उठाए, तो वहां के लोग जवाब देने की बजाय टाल-मटोल करते रहे। हालत गंभीर होने पर उमा को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

2
Report
Unnao208010

उन्नाव में महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया, खुद की गर्दन पर चाकू से वार किया, अस्पताल में भर्ती

Sharad KakkarSharad KakkarJun 17, 2025 18:23:35
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर में एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। मंगलवार शाम 7:15 बजे रेखा (50) ने अपनी गर्दन पर चाकू से वार कर लिया। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटे के साथ किराए के मकान में रहती हैं। रेखा लंबे समय से बीमार चल रही हैं। इलाज में लगातार खर्च के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। घर में कमाने वाला कोई नहीं है। उनका 25 वर्षीय बेटा पवन मानसिक रूप से अस्वस्थ है। घटना के समय पवन घर पर मौजूद था। वह कुछ समझ नहीं पाया और स्तब्ध खड़ा रहा। पड़ोसियों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
2
Report
Unnao208010

उन्नाव जिला अस्पताल को मिली बड़ी सफलता, दमकल विभाग ने फायर फाइटिंग सिस्टम को दी एनओसी, मरीजों की सुरक्षा बढ़ी

Sharad KakkarSharad KakkarJun 11, 2025 18:15:33
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । जिला अस्पताल को दमकल विभाग से फायर फाइटिंग सिस्टम की नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) मिल गई है। यह एनओसी अस्पताल में आग से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी। सीएमएस डॉ. रियाज अली मिर्जा के अनुसार, दमकल विभाग ने अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम का निरीक्षण किया। सभी आवश्यक मानकों को पूरा करने के बाद विभाग ने एनओसी जारी की। स्वास्थ्य विभाग की इलेक्ट्रॉनिक टीम अब सिस्टम का तकनीकी निरीक्षण करेगी। टीम सिस्टम की कार्यप्रणाली की जांच करेगी। संतोषजनक निरीक्षण के बाद सिस्टम को अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया जाएगा। अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर फायर अलार्म लगाए गए हैं। इनमें वार्ड, ओपीडी और आपातकालीन विभाग शामिल हैं। साथ ही आग बुझाने वाले यंत्र, पानी के पाइप और हाइड्रेट सिस्टम भी स्थापित किए गए हैं।
2
Report
Unnao208010

UP- ज्येष्ठ माह के पांचवें मंगलवार पर जगह-जगह भंडारा

Sharad KakkarSharad KakkarJun 10, 2025 09:49:11
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । ज्येष्ठ माह के पांचवें मंगलवार पर जगह-जगह भंडारा, शरबत वितरण एवं कढ़ी चावल भोज का आयोजन हुआ इसके इस पावन मंगलवार को पूरा नगर भक्ति मय रहा लोगों ने बढ़ चढ़कर कर अपना उत्साह दिखाया जगह-जगह और रामधुन की ध्वनि सुनाई पड़ रही है इधर मरोई में अभिषेक, शुभम शुक्ला, भुवन सिंह, राज शर्मा, रोहित सविता आदि लोगों ने बढ़-चला कर हिस्सा लिया।
3
Report
Unnao208010

UP News- उन्नाव में दर्दनाक सड़क दुर्घटना: दो की मौत, छह घायल

Sharad KakkarSharad KakkarJun 10, 2025 05:31:59
Kanpur, Uttar Pradesh:

देर रात एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दही थाना अंतर्गत पुरवा-दही मार्ग पर दरोगाखेड़ा गाँव के निकट एक वैन विद्युत खंभे से टकराकर खंती में गिर गई। इस दुर्घटना में वैन में सवार बुजुर्ग अर्जुन सिंह तथा 8 वर्षीय आरुषी की मृत्यु हो गई। साथ ही, छह अन्य लोग घायल हुए हैं।

3
Report
Unnao208010

उन्नाव में पुलिसकर्मियों ने महिला को घर खाली करने की दी धमकी!

Sharad KakkarSharad KakkarJun 05, 2025 13:33:45
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । शहर के काशी राम कॉलोनी के ब्लॉक 122 के मकान नंबर 12 में रहने वाली पीड़ित महिला रेहाना परवीन पत्नी रसीद खान ने आज एसपी ऑफिस पहुंच कर एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया है कि कॉलोनी में कल देर शाम को पास की चौकी के एक सिपाही और दरोगा ने पहुंच कर कहा कि ये घर उनका नहीं है ये घर किसी और का है। आशिपा पत्नी अली का यह मकान है, जब हमने चौकी इंचार्ज को घर के कागज दिखाए तो चौकी इंचार्ज ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और कहने लगे कि हमको 20 हज़ार रुपए दे दो नहीं तो ये मकान खाली करो तुमको दो दिन का मौका दे रहे है।
3
Report
Unnao208010

विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्नाव में अनोखा पेड़ मां अभियान शुरू!

Sharad KakkarSharad KakkarJun 05, 2025 13:32:28
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । विश्व पर्यावरण दिवस पर एक अनोखे अभियान की शुरुआत हुई। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डीएम गौरांग राठी ने डीएम कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन का रूप देने का प्रयास है। इसमें हर व्यक्ति को अपनी मां या मातृ तुल्य महिला की स्मृति में एक पौधा लगाना है। जिले की सभी तहसीलों और ब्लॉक मुख्यालयों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
3
Report
Unnao208010

UP News: शुक्लागंज में बकरीद के लिए शांति समिति की बैठक, सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी

Sharad KakkarSharad KakkarJun 05, 2025 05:25:17
Kanpur, Uttar Pradesh:

शुक्लागंज में बकरीद त्योहार के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना गंगाघाट में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी शुक्लागंज और प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट ने क्षेत्र के वरिष्ठ व्यक्तियों और धर्मगुरुओं के साथ मिलकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

3
Report
Unnao208010

उन्नाव में नाबालिग किशोरी का अपहरण, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी!

Sharad KakkarSharad KakkarJun 03, 2025 13:55:59
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव । उन्नाव ज़िले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन गांव में 28 मई की रात एक नाबालिग किशोरी को गांव का ही 32 वर्षीय युवक बहला फुसलाकर घर की छत से भगा ले गया। किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ छत पर सो रही थी। रात करीब 11 बजे आरोपी छत पर चढ़ा और किशोरी को उठा ले गया। छोटी बहन ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।
3
Report
Unnao208010

उन्नाव में एक्सीडेंट में युवक की मौत, मांगलिक कार्यक्रम का निमंत्रण देकर लौट रहा था

Sharad KakkarSharad KakkarJun 03, 2025 13:46:42
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में शैलेन्द्र कुमार उर्फ मोनू (30) की मौत हो गई। घटना पाटन गांव के सोनू ढाबा के पास हुई। मोनू बाइक से एक मांगलिक कार्यक्रम का निमंत्रण देकर घर लौट रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
3
Report
Unnao208010

UP News: उन्नाव में प्रपोजल ठुकराने पर युवती पर चाकू से हमला, हालत स्थिर

Sharad KakkarSharad KakkarJun 01, 2025 13:25:56
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती पर चाकू से हमला किया गया। आरोपी युवक, जो पीड़िता के भाई जैसे रिश्ते में था और जिसे वह राखी बांधती थी, लंबे समय से उसे शादी के लिए प्रपोज कर रहा था। युवती द्वारा इंकार करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2
Report
Unnao208010

UP News - उन्नाव में जल कल विभाग की लापरवाही: बदबूदार पानी से स्थानीय लोग परेशान

Sharad KakkarSharad KakkarJun 01, 2025 06:22:37
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव के कचौड़ी गली मोहल्ले में जल कल विभाग की लापरवाही सामने आई है, पिछले कई दिनों से पाइपलाइन में बदबूदार और कीचड़ युक्त पानी आ रहा है, यह मोहल्ला शहर के बड़े चौराहे के पास स्थित है। यहां करीब 5 हजार लोग रहते हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, नल खोलते ही पहले बदबू का झोंका आता है, इसके बाद पीले-भूरे रंग का पानी निकलता है। इस पानी से न केवल पीने में दिक्कत हो रही है, बल्कि नहाने और घरेलू काम में भी परेशानी हो रही है। 

3
Report
Unnao209801

UP News - उन्नाव में सांड़ के हमले से व्यक्ति घायल

Sharad KakkarSharad KakkarJun 01, 2025 04:52:39
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव, लोक नगर निवासी सुशील बाजपेयी पुत्र सतीश बाजपेयी शनिवार को अपने भतीजे के साथ ईदगाह रोड से गुजर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही वे नसीम और अशरफ के घर के पास पहुंचे, एक गुस्सैल सांड़ ने अचानक सुशील पर हमला कर दिया। सांड़ ने पहले उन्हें जमीन पर गिराया और फिर बेरहमी से कुचलना शुरू कर दिया। सुशील बचने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन सांड़ लगातार उन पर हमलावर रहा। सांड़ का रौद्र रूप देखकर कोई भी सुशील को बचाने के लिए उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। सुशील की चीख सुनकर उनका भतीजा उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन सांड़ ने उसे भी दौड़ा लिया, जिससे वह गिरकर घायल हो गया।

3
Report
Unnao208010

UP News: उन्नाव में आंधी-तूफान के दौरान नीम का पेड़ गिरा, ई-रिक्शा चालक की मौत

Sharad KakkarSharad KakkarMay 31, 2025 11:45:40
Kanpur, Uttar Pradesh:

उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र में देर शाम तेज आंधी-तूफान के दौरान एक नीम का पेड़ गिर गया जिससे 25 वर्षीय ई-रिक्शा चालक ललित की मौत हो गई। ललित, जो बल्दीखेड़ा गांव से सवारियां छोड़कर लौट रहा था, अचानक तेज हवा के कारण अपनी ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़ी कर एक पुराने नीम के पेड़ के नीचे रुक गया था। कुछ ही देर बाद तेज हवा के झोंके से वह पेड़ गिर पड़ा और ललित उसके नीचे दब गया। घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

3
Report