उन्नावः खनन विभाग ने ओवरलोड और बिना रॉयल्टी के वाहनों पर की कार्रवाई,9 वाहनों से 4लाख जुर्माना वसूला
शुक्लागंज में खनन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। ओवरलोड और बिना रॉयल्टी के 9 वाहनों पर कार्रवाई करके करीब 4 लाख का जुर्माना वसूला है। खनन विभाग की इस अचानक हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप मच गया। कुछ ड्राइवर गाड़ी को मौके से लेकर भाग रहे थे, लेकिन खनन विभाग के अधिकारी ने पीछा करके उन पर कार्रवाई की।
Unnav - एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार का कहर,पलटी बस
दिल्ली से गोरखपुर जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटने से यात्रियों में चीख -पुकार मच गई और इसमें कई यात्री घायल भी हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची औरास पुलिस की टीम ने यात्रियों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला। 6 घायल यात्रियों को CHC औरास में कर भर्ती कराया गया ,जिनका इलाज जारी है। हादसा औरास थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 265 के पास हुआ था ।
Unnao - पेड़ पर लटकता मिला शव , परिजनों का आरोप की हत्या का है मामला
उन्नाव , उम्बर पुर पीतम थाना घटना गांव में ही खेत में पेड़ पर फांसी से लटकता मिला शव. जिसके बाद परिजनों का कहना है की ये खुदखुशी नहीं बल्कि हत्या है मृतक किसान था ,परिजनों ने कहा की पुरानी रंजीश के चलते इनकी हत्या की गई है।
Unnao: ट्रक में भीषण आग, मौके पर पहुंची डायल 112
उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ चौकी के अंतर्गत त्रिभुवन खेड़ा के पास एक ट्रक में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
Unnao: कबाड़ से लदे ट्रक में आग, हाईवे पर जाम
गंगा घाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी क्षेत्र में त्रिभुवन खेड़ा के पास कबाड़ से लदे डीसीएम ट्रक में भीषण आग लग गई। धू-धू कर जलते ट्रक के कारण कानपुर-लखनऊ हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने ट्रैफिक रोककर स्थिति संभालने की कोशिश की। आग बुझाने का प्रयास जारी है।