Back
Sharad Kakkar
Unnao209861blurImage

UNNAO-सरकार ने जनता की जेब भरने पर किया फोकस, उन्नाव में MLC बोले- 12 लाख तक आयकर छूट से मध्यम वर्ग को राहत

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 17, 2025 15:36:13
Netua Grameen, Uttar Pradesh:
उन्नाव। भाजपा कार्यालय में आयोजित बजट चर्चा में प्रदेश महामंत्री और एमएलसी अनूप गुप्ता ने केंद्रीय बजट 2025-26 को गरीब कल्याण और विकास का बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है, जिसमें सबसे बड़ी राहत मध्यम वर्ग को 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करके दी गई है।
0
Report
Unnao209861blurImage

UNNAO-तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग से एक की मौत, रिश्तेदार ने की फायरिंग

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 17, 2025 15:34:44
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रजवा खेड़ा गांव में रात एक तिलक समारोह दुखद घटना में बदल गया। समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 25 वर्षीय रवि की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब परियर के धोबियन पुरवा निवासी विष्णु और जगदीश अपनी बेटियों प्रीति और शीतल का तिलक चढ़ाने के लिए परिवार के साथ आए थे। उसी बीच एक रिश्तेदार ने समारोह में हर्ष फायरिंग कर दी, इस घटना में गोली सीधे रवि को लगी और उसकी मौत हो गई, पुलिस हर्ष फायरिंग करनेवाले रिश्तेदार की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

0
Report
Unnao209861blurImage

उन्नावः संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, अंगूठे पर स्याही के निशान से संपत्ति हड़पने की आशंका

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 16, 2025 13:27:40
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

थाना गंगाघाट क्षेत्र के ग्राम पोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार सुबह 46 वर्षीय इशरार हुसैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के हाथ के अंगूठे पर स्याही के निशान मिलने से संपत्ति हड़पने की साजिश की आशंका गहरा गई है।

0
Report
Unnao209881blurImage

Unnao: 7 दिन तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 15, 2025 16:40:12
Ghooramu, Uttar Pradesh:

उन्नाव के बीघापुर स्थित गोदालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सात दिन तक श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन किया जा रहा है। भक्तों के लिए यह आध्यात्मिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

0
Report
Unnao209861blurImage

उन्नावः तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 15, 2025 10:46:59
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

आसीवन थाना क्षेत्र में कूरेमऊ चौराहे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 35 वर्षीय शिव कुमार पाल की मौत हो गई। मिर्जापुर कला गांव निवासी शिव कुमार अपनी पत्नी को बहन के घर छोड़कर जा रहे थे, तभी रसूलाबाद से सफीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao: DIOS के खिलाफ शिक्षकों का अनशन शुरू

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 14, 2025 10:48:59
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) की कार्यशैली के विरोध में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। शिक्षकों का आरोप है कि डीआईओएस उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं जिससे वे परेशान हैं।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao: आग में झुलसी लड़की के लिए परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 13, 2025 06:23:06
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

कोतवाली गंगाघाट के जाजमऊ चौकी क्षेत्र के बलभद्र खेड़ा गांव में एक लड़की आग से झुलस गई। इस घटना के बाद परिवार और गांव वालों ने तुरंत न्याय की मांग उठाई। लोगों ने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की अपील की।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao: स्लॉटर हाउस में माल को लेकर विवाद, मारपीट में युवक घायल

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 13, 2025 05:45:33
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक स्लॉटर हाउस में माल निकालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर मारपीट हुई जिसमें इमरान अली नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इमरान अली ने बताया कि सलीम मिर्ज़ा और फहद के लोगों ने पहले गाली-गलौज की और फिर उन पर हमला कर दिया। घायल इमरान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Unnao209861blurImage

उन्नावः अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 12, 2025 12:10:02
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बेहटा सुमहारी गांव का रहने वाला एक युवक फैक्ट्री से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao - अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थन में आगे आए बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 12, 2025 11:59:12
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव के बार एसोसिएशन के आगामी वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार अवस्थी का समर्थन करते हुए उन्नाव बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

0
Report
Unnao209862blurImage

उन्नावः पुलिस ने दंगा नियंत्रण का किया पूर्वाभ्यास

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 07, 2025 18:06:13
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

पुलिस ने दंगा नियंत्रण का व्यापक पूर्वाभ्यास किया, जिसमें करीब 200 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

 पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर सोनम सिंह के पर्यवेक्षण में रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में  दंगा नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस ने दंगा नियंत्रण का व्यापक पूर्वाभ्यास किया जिसमें करीब 200 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

0
Report
Unnao209862blurImage

उन्नावः पिकअप ने युवक को रौंदा, मौत

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 07, 2025 18:00:37
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

मौरावां थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पिकअप ने युवक को रौंद दिया। मृतक युवक की पहचान उमेर खेड़ा गांव निवासी राम भजन के रूप में हुई है। वह सूरत में नौकरी करता था। सोमवार को ही अपने गांव लौटा था।

0
Report
Unnao209861blurImage

उन्नावः कथित प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 05, 2025 13:24:30
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

सफीपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। पहले युवक ने फांसी लगाई। इस बात की खबर लगते ही प्रेमिका ने भी फंदे से लटक कर जान दे दी। दोनों ही शादीशुदा थे और उनके दो-दो बच्चे थे।

1
Report
Unnao209861blurImage

Unnao - हजारों छात्रों को दी गई कैरियर गाइडेंस, प्रोजेक्ट लक्ष्य के तहत हुआ कार्यक्रम

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 05, 2025 12:40:28
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव, नंदनवन इंद्रानगर में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट लक्ष्य के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद साक्षी महाराज और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उनकी प्रतिभा को निखारना था।

1
Report
Unnao209862blurImage

उन्नावः असलहा लहराते हुए जान से मार देने की धमकी देते युवक का वीडियो वायरल

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 04, 2025 18:23:07
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र से चंद कदमों की दूरी पर बार में गुंडई हुई। आरोप है कि शराब के नशे में एक युवक ने असलहा लहराते हुए जान से मार देने की धमकी दी। दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है।

1
Report
Unnao209862blurImage

उन्नावः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भाई ने की मुआवजे की मांग

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 04, 2025 18:14:48
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को झकझोर कर रख दिया। अतरधनी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गड़रियन खेड़ा गांव के रहने वाले संतोष कुमार पाल के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने मुआवजे की मांग की है।

0
Report
Unnao209862blurImage

Unnao: 25 किलो अवैध गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 03, 2025 18:23:10
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गंगाघाट थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao - शुक्लागंज के जाम से लोग परेशान, एडीएम को दिया ज्ञापन

Sharad KakkarSharad KakkarFeb 03, 2025 12:53:29
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

 शुक्लागंज क्षेत्र में गंगा नदी पर एक और पुल बनाने की मांग तेज हो गई है. सपा नेता वीरेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने एडीएम सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपकर, इस महत्वपूर्ण परियोजना पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Unnao209861blurImage

उन्नावः रोजवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

Sharad KakkarSharad KakkarJan 30, 2025 13:22:25
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

सदर कोतवाली क्षेत्र के अब्बासपुर के पास एक बाइक सवार युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से घर वापस लौटा था। वह बीमार पिता को दवा लेने के लिए अस्पताल आया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao: ट्रस्ट की जमीन पर भू-माफिया का अवैध कब्जा

Sharad KakkarSharad KakkarJan 28, 2025 12:05:00
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव में द्वारिका मोहिनी धर्मार्थ ट्रस्ट की बेशकीमती जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। आरोप है कि मयंक मिश्रा और अनीश जायसवाल ने फर्जी तरीके से जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। यह जमीन जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले ट्रस्ट के तहत आती है। मामले की जांच की जा रही है।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao - 8 दिन से लापता किशोरी का शव, जंगल मे मिला

Sharad KakkarSharad KakkarJan 28, 2025 08:31:46
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

बीघापुर थाना क्षेत्र के कुलहा गांव 8 दिन पहले घर से जंगल में लकड़ी बीनने के लिए निकली थी पर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर खोजबीन की गुहार लगाई। पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर लड़की का शव जंगल में मिला , शरीर पर कई घाव के निशान थे जो के जंगली जानवरों के द्वारा शव को नुकसान पहुंचाए जाने की आशंका बताई जा रही है।  मृतका के पिता ने दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा ।

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao: श्री राम मंदिर की वर्षगांठ पर RIT रूरल फाउंडेशन ने बांटे 3,000 कंबल

Sharad KakkarSharad KakkarJan 25, 2025 12:37:22
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

शनिवार को उन्नाव के पडरी कलां में श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर RIT रूरल फाउंडेशन ने क्षेत्रवासियों को 3,000 कंबल वितरित किए। इस कार्यक्रम में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए, जिन्होंने खुशी-खुशी कंबल प्राप्त किए। फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी ने बताया कि यह कार्यक्रम श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किया गया है, और कंबल वितरण के लिए विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाए गए हैं।

0
Report
Unnao209861blurImage

उन्नावः लापता बच्चे के परिजनों से चाइल्ड लाइन ने की बात

Sharad KakkarSharad KakkarJan 25, 2025 12:32:10
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

1 जनवरी को ट्रेन से मुंबई पहुंचा जिसके बाद मुंबई से गोवा की ट्रेन में बैठ कर जा रहे कर्नाटक के कर्णमुर्गी जिले से बालक को टीटी ने पकड़ कर जीआरपी को सौंपा. जीआरपी ने बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंपा. बच्चे को चाइल्ड लाइन अपने पास लेकर बालक से पूछ ताछ कर बच्चे के परिजनों से बात की. बच्चा उन्नाव बीघापुर के रानीपुर गांव का रहने वाला है.

0
Report
Unnao209861blurImage

Unnao - हज़रत औलिया शहीद का 210वां सालाना उर्स का बड़ी धूम धाम से किया गया आयोजन

Sharad KakkarSharad KakkarJan 24, 2025 08:14:31
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

क़दीमी सालाना उर्स हज़रत औलिया शाहिद बाबा का बहुत ही धूम धाम से मनाया गया है. हर साल की तरह इस साल भी दो रोज़ इस उर्स का आयोजन कमेटी के लोगों द्वारा किया गया है.कमेटी के अध्यक्ष मो.इलियास खान के नेतृत्व में किया गया है. सेकेट्री मो आरिफ खान ने बताया कि इस बार के उर्स में भी बहुत दूर दराज़ से लोग दरगाह की ज़ियारत करने पहुंचे है. उर्स में लगभग 2 हज़ार लोग शामिल हुए है.सेकेट्री ने बताया कि इस बार 210 उर्स हज़रत औलिया शहीद का उर्स मनाया गया है। 

1
Report
Unnao209861blurImage

उन्नावः जिले में नो हेल्मेट नो फ्यूल 26 जनवरी से होगा प्रभावी

Sharad KakkarSharad KakkarJan 23, 2025 17:12:19
Netua Grameen, Uttar Pradesh:

उन्नाव में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने "नो हेल्मेट नो फ्यूल" नीति को लागू करने का आदेश जारी किया है, जो 26 जनवरी से प्रभावी होगी। जिसके संबंध में उन्नाव एआरटीओ श्वेता वर्मा ने बताया है कि 26 जनवरी से बिना हेलमेट किसी भी पेट्रोल पंप में फ्यूल नहीं मिलेगा दिया जाएगा। अगर कोई भी पेट्रोल पंप बिना हेलमेट बाइक में फ्यूल भरता पाया जाएगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

2
Report
Hardoi209869blurImage

उन्नावः साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Sharad KakkarSharad KakkarJan 22, 2025 15:17:37
unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी पोर्टल को हैक कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी आरोपी अभिषेक गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरास के सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) पोर्टल को हैक कर फर्जी ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए अवैध जन्म प्रमाण पत्र जारी किया।

1
Report