
Mau: CBSE परीक्षा में किंग्स ईडन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
मुहम्मदाबाद गोहना के किंग्स ईडन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने CBSE परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हाई स्कूल में सोनाया राज मद्धेशिया ने 97.4% और इंटर में मानव राज ने 96%, आकांक्षा सिंह ने 96.4% अंक प्राप्त किए। अन्य कई छात्रों ने भी 90% से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में छात्रों का फूल-मालाओं और मिठाई से स्वागत किया गया। डॉ. प्रवीण मद्धेशिया व डॉ. मोनिका गुप्ता ने बच्चों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
Mau - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, गांधी प्रतिमा पर जलाए दीप
मऊ जनपद के घोसी मझवारा मोड पर जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के नेतृत्व में कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गई. भारतीय सेना आतंक के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंदूर” में शहीद हुए सेना के वीर जवानों एवं सीमावर्ती गांव में फायरिंग में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों के सम्मान में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया।
Mau: घोसी में जावेद हबीब का नया हेयर सैलून शुरू, युवाओं को मिलेगा नया स्टाइल अनुभव
मऊ के घोसी में जावेद हबीब ब्यूटी एंड हेयर सैलून का भव्य शुभारंभ किया गया। खुद जावेद हबीब ने आनंद नीलम कुशवाहा की मौजूदगी में केक काटकर सैलून की शुरुआत की। इस सैलून का मकसद शहर के युवाओं को ट्रेंडिंग और आधुनिक हेयर स्टाइल देना है। जावेद हबीब ने कहा कि हेयर कटिंग एक विज्ञान है और इसे सही तरीके से किया जाना चाहिए। यह सैलून हेयर कटिंग, स्टाइलिंग, कलरिंग और बालों की देखभाल से जुड़ी सभी सेवाएं देगा। युवाओं को यहां एक नया और बेहतर स्टाइलिंग अनुभव मिलेगा।
Mau: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। मादी बाजार से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रिअव गांव के रहने वाले 45 वर्षीय वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके भाई ईश्वर घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजन और ग्रामीणों ने विरोध किया। उन्होंने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अमिला-मादी मार्ग जाम कर दिया। करीब चार घंटे बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Mau - घोसी तहसील में प्रशासनिक फेरबदल, कई अधिकारियों का हुआ तबादला
घोसी तहसील में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा द्वारा अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार, घोसी के एसडीएम अभिषेक गोस्वामी और तहसीलदार शैलेंद्र सिंह का स्थानांतरण मोहम्मदाबाद गोहना किया गया है। एसडीएम अभिषेक गोस्वामी का कार्यकाल लगभग 6 महीने रहा। वहीं उप जिलाधिकारी (न्यायिक), घोसी राजेश कुमार अग्रवाल को मधुबन तहसील में नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। घोसी के नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा को भी मधुबन भेजा गया है। पूर्व में घोसी में एसडीएम रह चुके आनंद कनौजिया को पुनः घोसी में एसडीएम के रूप में तैनाती मिली है। अशोक कुमार सिंह को घोसी में एसडीएम (न्यायिक) के पद पर नियुक्त किया गया है।
Mau: किंग ईडन इंटरनेशनल स्कूल में नर्स दिवस पर भव्य कार्यक्रम
मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना स्थित किंग ईडन इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सोमवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। उत्तर प्रदेश शासन के बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय को मऊ में प्रथम आगमन पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. प्रवीण मद्धेशिया ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। छात्रों ने नर्सिंग सेवा की महत्ता पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। अपने संबोधन में राय ने नर्सों को स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बताया। कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ, अभिभावक और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Mau - प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक सम्मान और शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन
Mau: घोसी में कहासुनी के बाद दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़
मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के पीड़वाल गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दो युवकों के बीच कहासुनी के बाद करीब आधा दर्जन लोग एक घर में घुस गए और वहां जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Mau: छुट्टा पशु को लेकर विवाद, एक ही परिवार के पांच लोग घायल
मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के काझा गांव में छुट्टा पशु को भगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे और रॉड से हमला हो गया। हमले में तरुण सिंह, जोखन सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह और अभय सिंह घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से सभी को रानीपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी घायल एक ही परिवार के हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Mau: खेलते समय गिरी पुरानी दीवार, दो बच्चों की गई जान
मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बेलौझा गांव में रविवार को एक पुरानी दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चे पास में खेल रहे थे तभी अचानक दीवार गिर गई और वे मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि यह दीवार एक पुरानी बंद पड़ी इमारत की थी जहां पहले कताई-बुनाई का काम होता था। अब प्रशासन ऐसे जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई कर रहा है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
Mau: घोसी में सर्राफा व्यापारी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, कार से घर लौटते समय घटी घटना
मऊ के घोसी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अपनी मां के साथ कार से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी पंकज वर्मा पर मनबढ़ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। जमालपुर मिर्जापुर निवासी पंकज वर्मा पर आरोपी अरमान और उसके चार साथियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला किया। मामला कार के सामने आने पर पूछताछ से शुरू हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Mau - इटौरा गांव में नाबालिग की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रानीपुर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार की रात अमरजीत चौहान के घर में लड़की का शव फंदे से लटका मिला।मृतका के पिता ने अमरजीत चौहान और दिव्यांशु चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आरोपियों ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर घर ले गए और हत्या कर दी। पीड़ित के चाचा ने जब आरोपियों का पीछा किया, तो वे छत से कूदकर फरार हो गए। घटना से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसओजी टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Mau: थाना मधुबन का वार्षिक निरीक्षण, साफ-सफाई और रिकॉर्ड दुरुस्त करने के निर्देश
Mau: रिचा यादव ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में मारी बाजी, जीते 5 गोल्ड और 1 सिल्वर
मऊ जिले की नोनियापुर गांव की रिचा यादव ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। समाजवादी पार्टी के नेता प्रेमचंद यादव की भतीजी रिचा ने मऊ पुलिस लाइन में हुई 42वीं यूपी पुलिस अंतर्जनपदी बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता में 5 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। रिचा इस समय वाराणसी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और गाजियाबाद में ट्रेनिंग ले रही हैं। खेलों में शुरू से ही रुचि रखने वाली रिचा प्रयागराज में पढ़ी हैं और पहले भी बैंगलोर में 5 गोल्ड जीत चुकी हैं। रिचा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उनके इस प्रदर्शन से पूरे मऊ जिले में खुशी की लहर है।
Mau: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की गई जान
मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खत्रीपार नहर के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रेवाली नहरपुर निवासी 45 वर्षीय राजहंस सिंह पुत्र स्व. सुदर्शन सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजहंस सिंह सुबह निजी कार्य से बलिया जा रहे थे। इसी दौरान खत्रीपार नहर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Mau - महाराणा प्रताप जयंती पर विश्व हिंदू महासंघ का भव्य समारोह
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र अंतर्गत देवल देवलास में विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
Mau - पुलिस ने किया हाई अलर्ट, फ्लैग मार्च से बढ़ी सुरक्षा
Mau - भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और ब्रेजा की टक्कर में दो गंभीर रूप से घायल
Mau: जनपद में किशोर का अपहरण, वाराणसी से सुरक्षित बरामद
Mau: रानीपुर ब्लॉक में चक्रवाती तूफान से भारी तबाही, व्यापारियों और किसानों को हुआ नुकसान
मऊ में मॉक ड्रिल से युद्ध की तैयारियों का सजीव प्रदर्शन
मऊ पुलिस अधीक्षक ने ब्लैक आउट की दी जानकारी
मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया की ब्लैक आउट में 15 मिनट के लिए लाइट काट दी गई थी और पुरे शहर में अंधेरा हो गया था. जिसके बाद सुरक्षा कैसे करनी है, इसकी सूचना जनता को दी गई।
मऊ में आकाशीय बिजली गिरने से मड़ई में लगी आग, किसान दंपती की मौत
मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के ठैचा ग्राम पंचायत के रेता पुरवा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में बनी मड़ई में आग लग गई। इस हादसे में खेत की रखवाली कर रहे किसान कांता राजभर 55 और उनकी पत्नी बालकेसिया देवी 53 की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों तरबूज की फसल की रखवाली के लिए मड़ई में सो रहे थे। सुबह जब परिजन खेत पहुंचे, तो दोनों के शव जले हुए मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से दंपती की मौत हुई है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Mau - वक्फ सुधार को लेकर अल्पसंख्यक संवाद का आयोजन
मऊ की घोसी स्थित मदरसा समसुल उलूम के प्रांगण में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक संवाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं धार्मिक नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के घोसी विधानसभा के पूर्व विधायक विजय राजभर ने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समाज की अमानत हैं।
Mau: ब्लैकआउट अभ्यास, रात 9:00 से 9:15 तक बंद रहेंगी सभी लाइटें
भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना में बुधवार को सुरक्षा जागरूकता के तहत ब्लैकआउट अभ्यास कराया गया। उप जिलाधिकारी सुमित सिंह ने अपील की कि रात 9:00 से 9:15 तक सभी लाइटें, इनवर्टर, जनरेटर बंद रखें और खिड़कियों पर पर्दे लगाएं। उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश न फैलाएं और सरकारी निर्देशों पर ध्यान दें। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, EO देवेश मिश्रा और पुलिस अधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहे।