Back
Pramod Vishwakarma
Mau276403

मऊ में पुलिस अधीक्षक इलामारन ने की जनसुनवाई, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

PVPramod VishwakarmaJun 26, 2025 06:03:47
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ: जन शिकायतों के शीघ्र व प्रभावी निस्तारण की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान फरियादीजन अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिन्हें गंभीरता से सुनते हुए एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और निष्पक्ष रूप से होना चाहिए, ताकि लोगों का पुलिस प्रशासन पर भरोसा बना रहे।
1
Report
Mau276404

मुहम्मदाबाद गोहना में मोहर्रम को लेकर एसपी इलामारन और सीओ शीतला प्रसाद पांडे ने किया रूट मार्च

PVPramod VishwakarmaJun 26, 2025 01:03:31
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में आगामी मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक इलामारन, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे और थाना प्रभारी रविनाथ राय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च और पैदल गश्त किया गया। इस दौरान कस्बा मोहम्मदाबाद में सड़कों के किनारे अतिक्रमण पर ध्यान देते हुए संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही बाजारों, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाकों और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आमजन को आश्वस्त किया गया कि मोहर्रम के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाएगी और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
0
Report
Mau276403

मऊ: तेज रफ्तार कार ने गाजीपुर तिराहे पर मचाया तांडव, दो घायल

PVPramod VishwakarmaJun 24, 2025 10:00:11
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी और पुलिस बूथ से जा टकराई। हादसे में एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार की टक्कर से स्ट्रीट लाइट और पुलिस के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, मौके से चालक और एक युवक को हिरासत में लिया गया। चालक ने ब्रेक फेल होने की बात कही है। घटना सुबह 10 बजे की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। सीओ सिटी अंजनी पांडेय ने बताया कि मामले की तकनीकी जांच की जा रही है।
1
Report
Mau276403

मऊ: फर्जी आर्मी पास लगाकर ले जाया जा रहा था 12 कुंतल गांजा, ट्रक पकड़ा

PVPramod VishwakarmaJun 24, 2025 06:18:58
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ कोतवाली क्षेत्र के सलाहाबाद मोड़ पर देर रात चेकिंग में पुलिस ने एक ट्रक से 12 कुंतल गांजा बरामद किया। ट्रक पर फर्जी आर्मी पास चिपका था और गांजा घरेलू सामान में छिपाया गया था। एसपी इलामारन ने बताया कि तस्कर सेना का नाम इस्तेमाल कर पुलिस को गुमराह करना चाहते थे। मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर जांच जारी है।
0
Report
Advertisement
Mau276403

घोसी: जमीन विवाद में अपनों ने ही किया हमला, महिला ने लगाई न्याय की गुहार

PVPramod VishwakarmaJun 24, 2025 05:49:42
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
घोसी कोतवाली क्षेत्र के सरहरा गांव में पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर मीना कुमारी और उनके पुत्र पर परिजनों ने हमला कर दिया। पीड़िता के अनुसार अखिलेश, कमलेश, राजू, अभय, रघुनाथ समेत अन्य लोगों ने गाली-गलौज कर लात-घूंसों और ईंट-पत्थरों से हमला किया। मीना के बेटे ने किसी तरह जान बचाई। विवाद मोहम्मदाबाद रोड स्थित गाटा संख्या 252 की जमीन को लेकर है, जो छह भाइयों के नाम है, पर दो ही भाई कब्जे में हैं। पीड़िता ने पूर्व लेखपाल पर फर्जी फाड़ बनाने और राजस्व विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले की जांच की मांग की गई है।
0
Report
Mau276404

फर्जी आर्मी पास लगाकर ले जाया जा रहा था गांजा, पुलिस ने पकड़ा ट्रक 12 कुंतल गांजा बरामद, कीमत करीब 3 करोड़ 12 लाख रुपये

PVPramod VishwakarmaJun 24, 2025 05:27:19
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ कोतवाली क्षेत्र के सलाहाबाद मोड़ पर देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 12 कुंतल गांजा बरामद किया। ट्रक पर फर्जी आर्मी पास चिपका था और अंदर घरेलू सामान (सोफा, गद्दा आदि) में गांजा छिपाया गया था। हर सामान पर आर्मी में कार्यरत जवानों के नाम प्रिंट थे, जिससे शक न हो। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
0
Report
Mau276403

ऋषिकेश जा रहे मऊ के युवक की सड़क हादसे में मौत, चार साथी गंभीर रूप से घायल

PVPramod VishwakarmaJun 24, 2025 00:58:28
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ के मधुबन तहसील क्षेत्र के दुबारी भानपुर निवासी युवक की ऋषिकेश जाते समय सड़क हादसे में मौत, चार साथी घायल। मृतक युवक की पहचान होते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
0
Report
Mau276403

मऊ के मधुबन क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा, बोलेरो पेड़ से टकराई

PVPramod VishwakarmaJun 23, 2025 15:38:36
Mau, Uttar Pradesh:
मधुबन-मऊ मार्ग पर चक्काबोझ गांव के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। घायलों में मतिउर रहमान, सबीना परवीन, चालक नौशाद अहमद, मोहम्मद रेहाब और मोहम्मद अदियान शामिल हैं। परिवार मऊ से दुबारी रिश्तेदारी जा रहा था, हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फतेहपुर मंडाव सीएचसी लाया गया, फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ।
0
Report
Mau276403

मऊ में पुलिस-आबकारी की छापेमारी, पेट्रोल पंप से 192 पेटी अवैध बीयर बरामद, पंप मालिक गिरफ्तार

PVPramod VishwakarmaJun 23, 2025 15:12:17
Mau, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 4.67 लाख रुपये की अवैध बीयर बरामद की है। यह कार्रवाई बाबा बैजनाथ पेट्रोल पंप, रामपुर धनौली के पीछे एक कमरे में छापेमारी के दौरान की गई। पुलिस ने मौके से पेट्रोल पंप मालिक पंकज तिवारी को गिरफ्तार किया। कमरे से 192 पेटी पंजाब निर्मित बीयर बरामद हुई, जिसमें थंडर बोल्ट और ट्यूबर्ग ब्रांड शामिल हैं। आरोपी ने कबूला कि वह यह बीयर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था। वह पहले भी बिहार में शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय भेजकर पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।
0
Report
Mau276403

मुहम्मदाबाद गोहना में अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं तीन मुकदमे

PVPramod VishwakarmaJun 23, 2025 06:38:42
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने वलीदपुर मोड़ के पास एक युवक को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक दर्शन उर्फ पिंटू यादव, निवासी नोनियापुर के पास से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। यह कार्रवाई 22 जून की रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। अभियुक्त के खिलाफ वर्ष 2022 में एक और 2025 में दो मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया है।
0
Report
Mau276403

एसपी मऊ ने जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं

PVPramod VishwakarmaJun 23, 2025 06:22:14
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की। फरियादियों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
Report
Mau276404

सांप के डसने से छात्रा की मौत, परिजनों में कोहराम

PVPramod VishwakarmaJun 22, 2025 10:39:33
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के आदमपुर सुरही गांव में कक्षा 9 की छात्रा खुशी राजभर (14) की सांप के डसने से मौत हो गई। वह कमरे में मोबाइल चला रही थी, तभी जहरीले सांप ने उसकी उंगली में काट लिया। परिजन उसे फतेहपुर मंडाव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में दोहरीघाट के एक निजी सर्पदंश क्लिनिक में भी इलाज कराया गया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। परिवार ने सरयू नदी किनारे केले के पत्तों पर अंतिम संस्कार किया। खुशी तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी और उसके पिता कानपुर में काम करते हैं।
0
Report
Mau276403

मुहम्मदाबाद गोहना के सैदपुर कोइरीपुर में जर्जर बिजली केबिल से खतरा, अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया पत्र

PVPramod VishwakarmaJun 22, 2025 09:27:30
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला सैदपुर कोइरीपुर वार्ड संख्या 6 के मोहल्लेवासियों ने अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर क्षेत्र की बिजली समस्या से अवगत कराया है। पत्र में बताया गया है कि मऊ-आजमगढ़ मुख्य मार्ग से कस्बे में आने-जाने का डमरू युक्त सार्वजनिक रास्ता है, जिसके किनारे लगे बिजली के खंभों पर टूटे व जर्जर केबिल बॉस गाड़कर उपयोग किए जा रहे हैं, जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। लोगों ने मांग की है कि करीब 150 मीटर दूरी तक बिजली के तार खंभों से सही ढंग से खिंचवाए जाएं, ताकि मोहल्ले में बना भय समाप्त हो सके।
0
Report
Mau276403

मऊ: मिशन शक्ति के तहत रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी, संदिग्धों से पूछताछ

PVPramod VishwakarmaJun 22, 2025 09:01:15
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहाना रेलवे स्टेशन पर मिशन शक्ति और एंटी रोमियो अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों मीरा चौरसिया व पुष्पा द्वारा बच्चों और बच्चियों को 1090, 112, 1930, 1098, 1076, 102, 108 और 101 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही उनकी समस्याएं सुनी गईं और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। यह अभियान पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया।
0
Report
Mau275101

मऊ: देवर-भाभी की जोड़ी 30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

PVPramod VishwakarmaJun 22, 2025 08:54:28
Mau, Uttar Pradesh:
मऊ जिले की कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने नशे के धंधे में लिप्त देवर-भाभी की जोड़ी को 30 किलो 292 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 3.60 लाख रुपए है। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि यह गिरोह असम से गांजा खरीदकर मऊ और आसपास के क्षेत्रों में बेचने आ रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी मऊ रेलवे स्टेशन पर हैं, जहां से उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार महिला पर पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है और उसका पति आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
Report
Mau276403

मऊ: जमीन के विवाद में महिला से मारपीट, जान से मारने की धमकी, नहीं हो रही सुनवाई

PVPramod VishwakarmaJun 22, 2025 03:23:44
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मामला यूपी के मऊ जनपद के हरपुर गांव का – जमीन अपने नाम लिखवाने के लिए पीड़िता को मारपीट रहे पटीदार तथा जान से मारने की दे रहे धमकी, कहीं भी नहीं हो रही है सुनवाई। न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता।
0
Report
Mau275101

मऊ: नाबालिगों और महिलाओं को शराब बेचने पर होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस का सर्च अभियान

PVPramod VishwakarmaJun 21, 2025 15:26:51
Mau, Uttar Pradesh:
मऊ नगर क्षेत्र में कोतवाल अनिल सिंह के नेतृत्व में शराब दुकानों पर सघन सर्च अभियान चलाया गया। नाबालिगों और महिलाओं को शराब बेचे जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। दुकान में केवल सेल्समैन की मौजूदगी अनिवार्य बताई गई है। अन्य व्यक्ति पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान शराब पी रहे लोग इधर-उधर भागते नजर आए।
1
Report
Mau276404

यूपीआई फ्रॉड का शिकार हुआ युवक, मुहम्मदाबाद गोहना साइबर टीम ने दिलाई राहत

PVPramod VishwakarmaJun 21, 2025 12:36:50
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहिउद्दीन वलीदपुर निवासी अनिल कुमार द्वारा साइबर पोर्टल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा यूपीआई के माध्यम से ₹5000 की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की गई थी। शिकायत मिलते ही स्थानीय थाना पर तैनात साइबर टीम की महिला आरक्षी प्रिया सिंह व कांस्टेबल दयानाथ मौर्य ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई। इस कार्यवाही से पीड़ित ने राहत की सांस ली। पुलिस द्वारा आमजन से किसी भी संदिग्ध लेन-देन से सतर्क रहने की अपील की गई है।
1
Report
Azamgarh276122

तालाब में बने रास्ते पर विवाद,महिलाएं पहुँची तहसील

PVPramod VishwakarmaJun 21, 2025 09:09:48
Arazi Dewara Nainijor, kolwa, Uttar Pradesh:
मऊ के घोसी क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्गों गांव में तालाब में बने रास्ते की विवाद को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार उप जिला अधिकारी घोसी आनंद कनौजिया को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है
0
Report
Mau276403

घोसी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, साइकिल सवार बुजुर्ग की मौके पर मौत

PVPramod VishwakarmaJun 21, 2025 09:02:31
Jaigawa, Uttar Pradesh:
मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के बेलभद्रपुर हटा नकटा मोड़ के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक साइकिल सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान घोसी कोतवाली अंतर्गत दाढ़ी गांव निवासी बाबूलाल चौहान (70 वर्ष) के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल चौहान दवा लेने के लिए अपने घर से साइकिल पर सवार होकर बोझी बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाबूलाल चौहान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0
Report
Mau276403

अब्बास अंसारी की सजा के खिलाफ अपील

PVPramod VishwakarmaJun 21, 2025 08:48:34
Jaigawa, Uttar Pradesh:
हेट स्पीच मामले में दोषी करार दिए गए सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की सजा के खिलाफ दायर अपील पर आज सुनवाई नहीं हो सकी। यह मामला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार वत्स की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सूचीबद्ध है। अदालत में अगली पेशी पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी। मामले को लेकर जिले में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है।
0
Report
Mau276403

गोली लगने के बाद घायल अखिलेश का बयान: "प्रियांशु ने गाली देकर मारी गोली

PVPramod VishwakarmaJun 21, 2025 08:33:09
Jaigawa, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहनमदबाद गोहना क्षेत्र में गोलीकांड के घायल अखिलेश कुमार ने अस्पताल में अपने बयान में क्या कहा
0
Report
Mau276403

घोसी क्षेत्र के पिऊवा पकड़ी ताल में कवलगट्टा तोड़ने गई महिला लापता, 7 घंटे से जारी खोजबीन

PVPramod VishwakarmaJun 21, 2025 08:30:03
Jaigawa, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र स्थित पिऊवा पकड़ी ताल में कवलगट्टा तोड़ने गई एक महिला रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। महिला की तलाश पिछले सात घंटों से की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तालाब में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0
Report
Mau276403

सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को सपा ने दी एक लाख की आर्थिक सहायता

PVPramod VishwakarmaJun 21, 2025 08:27:08
Jaigawa, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रेयांव (हकड़ा) गांव निवासी स्व. विरेंद्र सिंह पटेल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद समाजवादी पार्टी ने उनके परिजनों को ₹1 लाख की आर्थिक मदद दी। वे परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और राजमिस्त्री का कार्य करते थे। मृतक की तीन बेटियां, एक बेटा (सभी नाबालिग) हैं, जिनमें एक बेटी 100% दिव्यांग है, जबकि पत्नी बीमार हैं। सपा प्रदेश सचिव संजय सिंह पटेल के आग्रह पर जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से यह सहायता दिलवाई। इस अवसर पर कई पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे। सहायता राशि का चेक मृतक की पत्नी को सौंपा गया।
1
Report
Mau276403

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना-घोसी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक घायल

PVPramod VishwakarmaJun 21, 2025 08:15:08
Jaigawa, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना से घोसी जाने वाले मुख्य मार्ग पर बीती रात करीब 10:30 बजे एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो गया। वाहन ने पहले सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह एक दोपहिया वाहन से भी टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही।
1
Report
Mau276403

मऊ: रानीपुर थाना परिसर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

PVPramod VishwakarmaJun 21, 2025 07:52:10
Jaigawa, Uttar Pradesh:
हर वर्ष 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रानीपुर थाना परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त पुलिसकर्मियों ने योग कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि योग न सिर्फ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बल्कि आध्यात्मिक उन्नति का भी माध्यम है। उन्होंने बताया कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है। साल 2015 से शुरू हुए योग दिवस की इस बार की थीम है— "योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ"। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक अख्तर अली, जय प्रकाश, वंदना यादव सहित समस्त पुलिस स्टाफ ने भाग लिया।
1
Report