Back
Pramod Vishwakarma
Mau276403blurImage

Muhammadabad: बसपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार का भव्य स्वागत

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaJan 13, 2025 13:19:29
Mau, Uttar Pradesh:

मुहम्मदाबाद गोहना में बसपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ सिंटू का गाजे-बाजे और फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। शहीद चौराहे पर पूर्व प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह गौतम और विधानसभा अध्यक्ष भरत राजभर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने शहीदों और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने संविधान और पार्टी की जिम्मेदारियों का ईमानदारी से पालन करने का वादा किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1
Report
Mau276403blurImage

मऊः मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने बैटरी चोर गैंग का किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaJan 12, 2025 11:21:36
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद की पुलिस और मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में अंतर्जनपदीय बैटरी चोर गैंग का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 25 बैटरियां, एक पिकअप वाहन, चोरी के औजार और अवैध हथियार बरामद किए हैं। यह गैंग मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर सहित कई जिलों में सक्रिय था। पुलिस ने इनके खिलाफ कई मामलों में जांच शुरू की है। मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता के चलते यह सफलता हासिल हुई। एसपी ने इस कार्रवाई के लिए टीम को सराहा और कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau- शराब के नशे में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो घायल

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaJan 11, 2025 09:11:41
Baniyapar, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बनियपार के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो व्यक्ति शराब पीकर तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों आजमगढ़ की तरफ से आ रहे थे और अत्यधिक तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों व्यक्ति बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
0
Report
Mau276403blurImage

मऊः मुंबई पुलिस ने मऊ के फरार चल रहे आरोपी के घर पर चस्पा किया नोटिस

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaJan 08, 2025 14:13:05
Mau, Uttar Pradesh:

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मालव पिटोखर में बुधवार को मुंबई पुलिस ने फरार आरोपी बृजेश रामबदन चौहान के घर धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की। बृजेश पर मुंबई के कलवा पुलिस थाने में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे बृजेश की तलाश में मुंबई पुलिस ने कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। मुंबई के अपर जिला जज द्वारा जारी धारा 82 सीआरपीसी के आदेश के तहत पुलिस ने यह कदम उठाया। मुंबई पुलिस की टीम स्थानीय कोतवाली के सहयोग से अपराधी के घर पहुंची और नोटिस चस्पा की। इस कार्रवाई से गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

1
Report
Mau276403blurImage

Mau - रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मृत्यु

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaJan 06, 2025 09:16:34
Baniyapar, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर युवक कि मृत्यु की खबर ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय धीरज कुमार गुप्ता, पुत्र अरुण कुमार गुप्ता, निवासी कबीराबाद, मोहम्मदाबाद गोहाना, के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अज्ञात कारणों से ट्रेन के इंजन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

0
Report
Mau276403blurImage

मऊः फांसी के फंदे से लटकर युवक ने दी जान, बुआ के घर रहकर करता था कारपेंटर का काम

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaJan 05, 2025 12:33:22
Baniyapar, Uttar Pradesh:

मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 नाजोपट्टी एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक युवक आजमगढ़ के कप्तानगंज गांव सेमरा का निवासी था जो अपने बुआ के घर रहकर कारपेंटर का काम करता था। उमाशंकर ने बताया कि मेरी पत्नी किरण दुकान पर झाड़ू लगाने गई तो उसने देखा कि कमरे में युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ है। जिस कमरे में वह सोता था, उसमें दो दरवाजे थे और दोनों ही दरवाजे अंदर से बंद थे। सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों के आने के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau - शातिर लुटेरों का गिरोह गिरफ्तार, पुलिस ने करहा रोड लूटकांड का किया खुलासा

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaJan 03, 2025 11:53:58
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहाना से करहा रोड जाने वाले रेलवे फाटक के पास चारों अभियुक्तों ने 1 जनवरी 2025 को लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चारों अभियुक्त को छपन भोग मोड़ से बरामदपुर जाने वाले मार्ग के पास बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे चारों अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया और चालान कर न्यायालय भेज दिया। 

0
Report
Mau276403blurImage

Mau - आवारा पशु से टकराई बाइक, दो घायल, पशु की मौत

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaJan 01, 2025 04:56:47
Baniyapar, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में चालीसवां पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रात करीब 1:00 बजे, आजमगढ़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक अचानक सड़क पर आए आवारा पशु से टकरा गई। इस टक्कर में बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि आवारा पशु की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत सहायता करते हुए घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
0
Report
Mau276404blurImage

Mau - अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 23, 2024 11:33:19
Chaliswan, Uttar Pradesh:

हादसा मऊ जनपद के थाना दोहरीघाट क्षेत्र के गोठा बाईपास पर हुई,जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही शुरू की। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय चश्मदीदों से जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau - ट्रांसफर के नाम पर महिला कांस्टेबल से अधिवक्ता बनकर 40 हजार की ठगी

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 21, 2024 06:53:51
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना में एक महिला कांस्टेबल से ट्रांसफर कराने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया।कांस्टेबल अंजू सिंह, जिनके पिता का हाल ही में निधन हुआ है और वो ट्रांसफर के लिए प्रयास कर रही थीं। इस दौरान एक व्यक्ति खुद को अधिवक्ता बताकर उनसे 40 हजार रुपये लिए और धोखा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला पुलिस महानिदेशक के आदेश पर दर्ज किया गया।

0
Report
Mau276403blurImage

मऊः अमित शाह पर बरसे बसपा के नेता डॉ. गौतम, कहा बाबा साहेब के प्रति की गई टिप्पणी निंदनीय

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 20, 2024 11:51:02
Mau, Uttar Pradesh:

मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर धर्म सिंह गौतम ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर संसद में की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। डॉ. गौतम ने कहा कि अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के प्रति की गई टिप्पणी निंदनीय है।

1
Report
Mau276404blurImage

Mau - माचिस के गोदाम में लगी भीषण आग,लाखों का हुआ नुकसान

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 20, 2024 06:25:30
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के गांधीनगर में माचिस के गोदाम में भीषण आग लगने से गोदाम में रखी डिटर्जेंट पाउडर,साबुन,रिफाइंड व अन्य खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गई। आग इतनी तेज थी कि आसपास के मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गईं, जिससे पड़ोसियों को भी भारी नुकसान हुआ। दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau - गांधीनगर स्थित माचिस गोदाम में लगी आग , पांच करोड़ का हुआ नुकसान

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 18, 2024 07:30:39
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत क्षेत्र के गांधीनगर स्थित माचिस गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता 'डायमंड' के अनुसार, आग से करीब 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है,यह हादसा रात लगभग 12:00 बजे हुआ और अभी तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और पुलिस प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों में इस घटना से दहशत का माहौल है।

0
Report
Mau275101blurImage

Mau: सूरज चाट की दुकान ने युवाओं के लिए दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 15, 2024 03:31:34
Mau, Uttar Pradesh:

मऊ में सूरज चाट की दुकान जिसे इंटर पास युवक शिवम ने शुरू किया है, अपने अनोखे स्वाद और खास मसालों के कारण बेहद लोकप्रिय हो रही है। शिवम ने सरकारी नौकरी का इंतजार छोड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए यह कारोबार शुरू किया है, जिससे वे न केवल अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, बल्कि छह लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। चाट बनाने की उनकी विशेष प्रक्रिया जिसमें मटर को भिगोकर मसालों के साथ पकाया जाता है और आलू की टिकिया तैयार की जाती है, इसे खास बनाती है। शिवम का यह कदम अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बना हुआ है।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau - तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर पर बैठी महिलाओं को मारी टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 11, 2024 11:41:51
Muhammadabad, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुतरही ग्राम सभा के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने डिवाइडर पर बैठी महिलाओं, को टक्कर मार दी। हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि कार में सवार चालक और एक महिला को भी चोटें आईं, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau- प्राथमिक विद्यालय में सामने आया शिक्षिका का भ्रष्टाचार

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 10, 2024 12:51:16
Chaliswan, Uttar Pradesh:

कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय रणवीरपुर में शिक्षिका रागिनी मिश्रा के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रागिनी मिश्रा विद्यालय में नियमित उपस्थिति नहीं देती है और छूटे हुए दिनों की उपस्थिति एक साथ दर्ज कर लेती है।जब उनके सहकर्मियों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। यह मामला शिक्षा व्यवस्था और सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है। बच्चों के शिक्षा के अधिकार और सरकारी नियमों की अनदेखी से यह साफ है कि प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

0
Report
Mau276404blurImage

Chaliswan - प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 09, 2024 12:40:49
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहाना में प्रेम प्रसंग के चलते ,छात्रा को प्रेमी ने धारदार हत्यार  से कई बार वार करके घायल कर दिया, जिसमें छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हत्यार के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

1
Report
Mau276404blurImage

मऊः रसूलपुर स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में शराब की बोतलें, स्वास्थ्य सेवाओं में उजागर हो रही लापरवाही

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 08, 2024 14:32:05
Chaliswan, Uttar Pradesh:

दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित रसूलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में देसी शराब की बोतलें देखने को मिल रही है। यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और सरकारी केंद्रों की दुर्दशा को उजागर करती है। यह प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़ा कर रहा है।

1
Report
Mau275101blurImage

Mau: चना बेसन के लक्ठा का बढ़ता कारोबार, घर पर बनाकर कमा सकते हैं मुनाफा

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 07, 2024 03:36:53
Mau, Uttar Pradesh:

अगर आप चना बेसन के लक्ठा के शौकीन हैं तो इसे घर पर बनाकर न केवल स्वाद ले सकते हैं, बल्कि बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं। मऊ जनपद के मनोज लक्ठा इतना मशहूर है कि इसे खरीदने लोग दूर-दूर से आते हैं। लक्ठा बनाने की प्रक्रिया में चना बेसन को पानी में मिलाकर गूंथा जाता है, फिर इसे गर्म तेल में पकाया जाता है। पकने के बाद इसे गुड़ के शिरा में डालकर अच्छी तरह मिलाया जाता है और सुखाने के बाद सफेद तिल छिड़क दिया जाता है।

0
Report
Mau275101blurImage

मऊ में किसानों के लिए शुरू हुई फार्मर रजिस्ट्री योजना, पंजीकरण 31 दिसंबर 2024 तक

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 07, 2024 03:34:40
Mau, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री योजना की शुरुआत की गई है, जिसका पंजीकरण 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। किसान इस योजना के तहत upfr.agristack.gov.in पोर्टल, Farmer Registry UP एप, या जन सेवा केंद्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए खतौनी की प्रति, फैमिली आईडी या राशन कार्ड, आधार और लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सरकारी योजनाओं और अनुदानों का सीधा लाभ मिलेगा। कृषि और राजस्व विभाग द्वारा मऊ जनपद में शिविर लगाकर पंजीकरण किया जाएगा।

0
Report
Mau276403blurImage

Muhammadabad Gohna - भटुआ से बनी मिठास की अनोखी कहानी

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 05, 2024 05:31:37
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh:

 मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र में पेठा, जिसे "मुरब्बा" भी कहा जाता है, एक प्रसिद्ध मिठाई के रूप में विख्यात है। भटुआ से बनने वाली यह मिठाई अपनी विशेष रेसिपी और ज्यादा दिनों तक ख़राब न होने के लिए जानी जाती है। बातचीत के छोटे लाल ने बताया कि इस मिठाई को बनाने की प्रक्रिया में भटुआ को काटने, उबालने, चूने में पकाने और साफरीन में डुबोने का विशेष ध्यान रखा जाता है। तीन लोगों की टीम प्रतिदिन 2 कुंतल मुरब्बा तैयार करती है, जिसे स्थानीय बाजार से लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों में बेचा जाता है। 

1
Report
Mau275101blurImage

Mau: मुहम्मदाबाद गोहाना के वृद्धाश्रम से 65 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए अयोध्या रवाना

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 05, 2024 01:59:05
Mau, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहाना स्थित वृद्धाश्रम से आज 65 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए अयोध्या रवाना हुए। आश्रम के प्रबंधक लछिराम प्रसाद ने शासन के निर्देश पर आयोजित इस यात्रा की शुरुआत बस को हरी झंडी दिखाकर की। यात्रा के दौरान बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। आश्रम के बुजुर्ग रमेश चंद्र ने बताया कि यात्रा के दौरान खाने-पीने की पूरी व्यवस्था आश्रम द्वारा की गई है। उन्होंने इसे अपने जीवन की खास यात्रा बताते हुए इसे यादगार बनाने की बात कही।

0
Report
Mau276404blurImage

"प्रधानमंत्री सूर्य घर योजनाः अब सोलर पैनल से मुफ्त बिजली और अतिरिक्त कमाई का मौका"

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 04, 2024 09:34:52
Chaliswan, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना शुरू की है जिसके तहत आप अपने घर में सोलर पैनल लगाकर बिजली मुफ्त कर सकते हैं और बिजली बेचकर कमाई भी कर सकते हैं। इस योजना के तहत 1 किलोवाट सोलर पैनल पर ₹45,000, 2 किलोवाट पर ₹90,000 और 3 किलोवाट पर ₹1,08,000 की सब्सिडी है। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मऊ में जागरूकता अभियान चलाकर योजना के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर घर का बिजली बिल शून्य होगा। पर्यावरण और आर्थिक विकास के लिए यह योजना महत्वपूर्ण साबित होगी।

0
Report
Mau276404blurImage

मऊः माफियाओं के नहीं 'महादेव नगर' से जाना जाएगा मऊ, जिले में 200 फीट की सबसे ऊंची शिवजी की मूर्ति

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 04, 2024 08:24:36
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ कभी माफियाओं के नाम से जाना जाता था. आज 200 फीट ऊंची कासे धातु की शिवजी की मूर्ति के कारण 'महादेव नगर' के नाम से प्रसिद्ध हो रहा है. यह मूर्ति गायघाट के किनारे स्थित है और पूर्वांचल की सबसे ऊंची मूर्ति है. इसे सिंगापुर की नंदा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने 25 करोड़ की लागत से 11 महीने में तैयार किया. ऊर्जा मंत्री के विकास कार्यों को देखते हुए यह परियोजना शुरू की गई थी. इस मूर्ति के पास लखनऊ की तर्ज पर एक भव्य रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. यह परिवर्तन मऊ जनपद को नई पहचान और गौरव प्रदान कर रहा है.

0
Report
Mau275101blurImage

Mau: मुहम्मदाबाद गोहना में डायमंड किंग ईडन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 03, 2024 04:54:04
Mau, Uttar Pradesh:

मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना के कैलेंडर तिराहे के पास नॉर्मल ग्राउंड में रविवार से पांच दिवसीय डायमंड किंग ईडन चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इंदु देवी और चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता (डायमंड) ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को सुपर स्प्लेंडर बाइक और उपविजेता टीम को सीडी डीलक्स बाइक इनाम के रूप में दी जाएगी।

0
Report
Ghazipur233227blurImage

Mohammadabad: 2 करोड़ के सुंदरीकरण कार्य की पूर्व विधायक ने की सराहना

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaDec 03, 2024 04:52:03
Mohammadabad, Uttar Pradesh:

मऊ जिले की मोहम्मदाबाद गोहाना विधानसभा के पूर्व विधायक श्री राम सोनकर ने 2 करोड़ रुपये की लागत से हुए सुंदरीकरण कार्य की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले 32 वर्षों में नगर पंचायत में इतना बड़ा विकास कार्य नहीं देखा गया। यह काम नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में पूरा हुआ, जिससे इलाके की सुंदरता और आधारभूत सुविधाओं में सुधार हुआ है। श्री सोनकर ने भाजपा सरकार की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र की प्रगति का एक महत्वपूर्ण कदम बताया और अन्य विकास कार्यों को भी प्राथमिकता देने की अपील की।

0
Report