Back
Pramod Vishwakarmaदिल्ली ब्लास्ट के बाद मऊ में हाई अलर्ट, जगह-जगह पुलिस की भीषण चेकिंग
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ। राजधानी दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में मऊ जिले में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आया। सोमवार की देर शाम से ही जिले के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल-ढाबों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में सभी थानों की पुलिस फोर्स को सक्रिय कर दिया गया। प्रत्येक थाने पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहाँ आने-जाने वाले वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों व लावारिस सामानों की बारीकी से जांच की जा रही है।
एएसपी व सीओ स्तर के अधिकारी स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें
0
Report
डॉ. अमान अली की सलाह — शुगर, पेट और सांस की बीमारी से बचने के आसान उपाय
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहाना स्थित प्रेम मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमान अली ने कहा कि स्वस्थ हृदय के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव से दूरी जरूरी है।
उन्होंने बताया कि शुगर, पेट और सांस की समस्या का सीधा संबंध जीवनशैली से है।
डॉ. अली ने सलाह दी कि रोजाना वॉक करें, ताजे फल-सब्जियां खाएं और तनाव से बचें — यही दिल को स्वस्थ रखने का सबसे आसान तरीका है।
14
Report
डॉ. अमान अली की सलाह — शुगर, पेट और सांस की बीमारी से बचने के आसान उपाय
Jaigawa, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहाना स्थित प्रेम मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमान अली ने कहा कि स्वस्थ हृदय के लिए संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव से दूरी जरूरी है।
उन्होंने बताया कि शुगर, पेट और सांस की समस्या का सीधा संबंध जीवनशैली से है।
डॉ. अली ने सलाह दी कि रोजाना वॉक करें, ताजे फल-सब्जियां खाएं और तनाव से बचें — यही दिल को स्वस्थ रखने का सबसे आसान तरीका है।
14
Report
मऊ जनपद में एक वांछित व्यक्ति गिरफ्तार
चालीसवां, उत्तर प्रदेश:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना थाना पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल राहुल यादव और कॉन्स्टेबल सोनू सिंह शामिल थे, जो संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान पुलिस ने न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर अखिलेश सोनकर पुत्र गोपाल सोनकर निवासी बरईपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे अदालत में पेश किया।
0
Report
Advertisement
Run for Unity: मुहम्मदाबाद गोहना में गूँजा राष्ट्रीय एकता का जयघोष
Chaliswan, Uttar Pradesh:
देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में “Run for Unity” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में थाना स्थानीय के प्रभारी निरीक्षक, पुलिस बल, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगण, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता (डायमंड) सहित नगर के सम्भ्रांत नागरिकों एवं खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह एकता दौड़ इदारतगंज मोड़ से रोडवेज, कस्बा मोहम्मदाबाद तक आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।
6
Report