
Mau - जेल में बंद सपा नेता के करीबी से मिले नेता प्रतिपक्ष, राजनीति गरमाई
मऊ में बलात्कार के आरोपी और स्कूल प्रबंधक जनार्दन यादव से मिलने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव पहुंचे. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। विपक्ष ने इसे अपराधियों का समर्थन बताया, जबकि सपा नेता ने इसे मानवीय आधार पर की गई भेंट कहा, लालबिहारी यादव ने सफाई देते हुए कहा कि पीड़िता ने सिर्फ छेड़छाड़ की बात कही थी, जबकि मामला बलात्कार का दर्ज हुआ।
Mau - गैंगस्टर एक्ट के वांछित अनुज कनौजिया पर 2.5 लाख का इनाम घोषित
मऊ जनपद के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अनुज कनौजिया पुत्र हनुमान कनौजिया, निवासी बहलोलपुर, थाना चिरैयाकोट पर यूपी पुलिस ने ₹ 2,50,000 का इनाम घोषित किया है. यह इनाम उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के आदेश पर घोषित किया गया. मामले में क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रियता से प्रयास कर रही है।
Mau: घोसी में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई अलविदा जुमे की नमाज, पुलिस रही मुस्तैद
Mau: घोसी नगर पंचायत सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Mau: बड़गांव ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न
Mau: पूर्व विधायक विजय राजभर का बड़ा बयान
मऊ जनपद के घोसी विधानसभा के पूर्व विधायक विजय राजभर ने भ्रष्टाचार को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों की सात पुश्तें इसे याद रखेंगी। उनका यह बयान भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं पर सीधा निशाना माना जा रहा है। विजय राजभर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत बताई जिसके बाद उनका यह बयान क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
Mau - घोसी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न, त्योहारों को लेकर प्रशासन सख्त
मऊ जनपद के घोसी कोतवाली में आज पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए गए. प्रशासन ने साफ किया कि किसी भी तरह की अफवाह या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी, और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।
Mau - अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस ने किया एक्शन
मोहम्मदाबाद गोहना में वाहन चेकिंग के दौरान कैलेंडर तिराहे पर एक ट्रेलर में अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे रोका. वाहन चालक द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर सीज कर दिया. कोतवाल रविंद्र नाथ राय ने बताया कि मिट्टी सुरेंद्र निवासी सूट रही, थाना मोहम्मदाबाद गोहना की है. चालक द्वारा कोई दस्तावेज न दिखाने पर ट्रेलर को कोतवाली में खड़ा कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Mau: योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं पर चर्चा
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक सभागार में योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा ने की, जबकि मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री पूनम सरोज और मंडल अध्यक्ष जनार्दन शर्मा मौजूद रहे। पूनम सरोज ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं। खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों से पात्र लाभार्थियों तक आवास योजना का लाभ पहुंचाने की अपील की, वहीं मंडल अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने कानून-व्यवस्था, शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया।
Mau - घोसी एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Mau: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी यूसुफ पठान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।
Mau: भारत पेट्रोलियम की 'न्यु कनेक्शन धमाका स्कीम' के विजेताओं को मिले इनाम
भारत पेट्रोलियम की 'न्यू कनेक्शन धमाका स्कीम' 1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक 15 जिलों में चलाई गई। इस स्कीम के तहत नए गैस कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा के जरिए इनाम दिए गए। आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मऊ, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। बंपर प्राइज में बाइक, टीवी, रेफ्रिजरेटर, मिक्सर ग्राइंडर और प्रेशर कुकर शामिल थे। मऊ के समर्थ भारत गैस के पंकज श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा कनेक्शन बेचकर ₹35,000 का इनाम जीता। इस योजना का उद्देश्य भारत गैस का नेटवर्क मजबूत बनाना था।
Mau: गर्मी में राहत के लिए वोल्टास कूलर बने पहली पसंद - संजय जायसवाल
मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना में एक प्रसिद्ध दुकान पर सभी कंपनियों के कूलर उपलब्ध हैं। दुकान के मालिक संजय जायसवाल ने बताया कि वोल्टास के कूलर अपनी अच्छी कूलिंग, मजबूत बॉडी और कम बिजली खपत के कारण लोगों की पसंद बन रहे हैं। खासकर मिडिल क्लास परिवारों के लिए ये कूलर एसी जैसी ठंडक देते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े ब्रांड्स की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है, लेकिन बजट में वोल्टास एक बेहतरीन विकल्प है। सही जानकारी के साथ खरीदी करने पर ये कूलर गर्मी से अच्छी राहत दे सकते हैं।
Mau: मुहम्मदाबाद गोहाना में बरनवाल सेवा समिति ने होली मिलन समारोह मनाया
मुहम्मदाबाद गोहाना में बरनवाल सेवा समिति द्वारा पुष्प वाटिका मैरिज हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर होली खेली और लोकगीत, भजन व पारंपरिक होली गीतों पर झूम उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम अशीष बरनवाल (चेयरमैन, नगर पंचायत, फूलपुर, आजमगढ़) रहे। संचालन विपिन बरनवाल और राजेश बरनवाल ने किया। समारोह में बरनवाल समाज के प्रमुख लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि समिति 2023 में गठित हुई थी और 2024 से समाज के लिए सक्रिय है। यह दूसरी बार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
Mau - नमाज पढ़ने निकले जान मोहम्मद बने फरिश्ता, ट्रेन से गिरे युवक की बचाई जान
Mau - मुहम्मदाबाद गोहना में ज्वेलरी शॉप से हुई ₹80,000 की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Mau - विदेशी आक्रांताओं के नाम पर नहीं होगा मेला: डॉ. अरविंद राजभर
Mau - 8 महिलाओं से 11 लाख की ठगी, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना के भातकोल गांव में राधिका पत्नी उमेश ने आठ महिलाओं से 11.35 लाख रुपये की ठगी की. उसने महिलाओं को विभिन्न समूहों से लोन दिलवाया और अपने पति को विदेश भेजने के नाम पर पूरा पैसा लेकर फरार हो गई. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक और सीओ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. महिलाएं कर्ज में डूबी हुई हैं और उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. उन्होंने जल्द कार्रवाई की मांग की है।
मऊ कलेक्ट्रेट में आशा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
मऊ जनपद में आशा कार्यकर्ताओं ने वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने वर्तमान ₹2,200 के वेतन को ₹18,000 करने की मांग की और सरकार पर शोषण का आरोप लगाया. इस दौरान जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कम वेतन में उनसे कई तरह के कार्य करवाए जाते हैं, जो अनुचित है. मऊ ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी आशा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
Mau - भाजपा को चारों विधानसभा सीटें जिताने का संकल्प: रामाश्रय मौर्य
Mau: सीतापुर में पत्रकार की हत्या, गरीब समाज पार्टी के अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था को बताया फेल
Mau - घोसी में हिंदू-मुस्लिम ने खेली फूलों की होली, दिया एकता का संदेश
Mau - कार-बाइक में हुई टक्कर, दो घायल
Mau - टायर फटने से डीसीएम असंतुलित, चालक सुरक्षित
रानीपुर विद्युत उपकेंद्र के दक्षिण फीडर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग
आग लगने से आसपास के किसानों में दहशत फैल गई. पावर हाउस के पास हरेंद्र पासवान, देवेंद्र पासवान, शिवा पासवान और महेंद्र सिंह के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घंटों में आग पर काबू पाया। किसानों ने बताया कि स्थिति बेहद भयावह थी।
Ghazipur: पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह गौतम ने दी होली की शुभकामनाएं
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 355 मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह गौतम ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रंगों का यह पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और सौहार्द लेकर आए।