Back
Pramod Vishwakarma
Azamgarh276001blurImage

Mau: CBSE परीक्षा में किंग्स ईडन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 13, 2025 12:19:10
Azamgarh, Uttar Pradesh:

मुहम्मदाबाद गोहना के किंग्स ईडन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने CBSE परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हाई स्कूल में सोनाया राज मद्धेशिया ने 97.4% और इंटर में मानव राज ने 96%, आकांक्षा सिंह ने 96.4% अंक प्राप्त किए। अन्य कई छात्रों ने भी 90% से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में छात्रों का फूल-मालाओं और मिठाई से स्वागत किया गया। डॉ. प्रवीण मद्धेशिया व डॉ. मोनिका गुप्ता ने बच्चों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

0
Report
Azamgarh276202blurImage

Mau - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, गांधी प्रतिमा पर जलाए दीप

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 13, 2025 08:20:55
Lalganj, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के घोसी मझवारा मोड पर जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के नेतृत्व में कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गई. भारतीय सेना आतंक के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंदूर” में शहीद हुए सेना के वीर जवानों एवं सीमावर्ती गांव में फायरिंग में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों के सम्मान में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया।

0
Report
Azamgarh276202blurImage

Mau: घोसी में जावेद हबीब का नया हेयर सैलून शुरू, युवाओं को मिलेगा नया स्टाइल अनुभव

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 13, 2025 07:00:26
Sarai Maroof, Uttar Pradesh:

मऊ के घोसी में जावेद हबीब ब्यूटी एंड हेयर सैलून का भव्य शुभारंभ किया गया। खुद जावेद हबीब ने आनंद नीलम कुशवाहा की मौजूदगी में केक काटकर सैलून की शुरुआत की। इस सैलून का मकसद शहर के युवाओं को ट्रेंडिंग और आधुनिक हेयर स्टाइल देना है। जावेद हबीब ने कहा कि हेयर कटिंग एक विज्ञान है और इसे सही तरीके से किया जाना चाहिए। यह सैलून हेयर कटिंग, स्टाइलिंग, कलरिंग और बालों की देखभाल से जुड़ी सभी सेवाएं देगा। युवाओं को यहां एक नया और बेहतर स्टाइलिंग अनुभव मिलेगा।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 13, 2025 06:08:19
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। मादी बाजार से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में रिअव गांव के रहने वाले 45 वर्षीय वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके भाई ईश्वर घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो परिजन और ग्रामीणों ने विरोध किया। उन्होंने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अमिला-मादी मार्ग जाम कर दिया। करीब चार घंटे बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Azamgarh276202blurImage

Mau - घोसी तहसील में प्रशासनिक फेरबदल, कई अधिकारियों का हुआ तबादला

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 13, 2025 05:42:34
Lalganj, Uttar Pradesh:

घोसी तहसील में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा द्वारा अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार, घोसी के एसडीएम अभिषेक गोस्वामी और तहसीलदार शैलेंद्र सिंह का स्थानांतरण मोहम्मदाबाद गोहना किया गया है। एसडीएम अभिषेक गोस्वामी का कार्यकाल लगभग 6 महीने रहा। वहीं उप जिलाधिकारी (न्यायिक), घोसी राजेश कुमार अग्रवाल को मधुबन तहसील में नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। घोसी के नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा को भी मधुबन भेजा गया है। पूर्व में घोसी में एसडीएम रह चुके आनंद कनौजिया को पुनः घोसी में एसडीएम के रूप में तैनाती मिली है। अशोक कुमार सिंह को घोसी में एसडीएम (न्यायिक) के पद पर नियुक्त किया गया है।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau: किंग ईडन इंटरनेशनल स्कूल में नर्स दिवस पर भव्य कार्यक्रम

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 12, 2025 10:20:31
Mau, Uttar Pradesh:

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना स्थित किंग ईडन इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सोमवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। उत्तर प्रदेश शासन के बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय को मऊ में प्रथम आगमन पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

विद्यालय के चेयरमैन डॉ. प्रवीण मद्धेशिया ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। छात्रों ने नर्सिंग सेवा की महत्ता पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। अपने संबोधन में राय ने नर्सों को स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बताया। कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ, अभिभावक और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau - प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक सम्मान और शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 11, 2025 10:31:20
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ के शिक्षा क्षेत्र बड़राव के प्राथमिक विद्यालय खड़ूयान में शिक्षक सम्मान एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेद प्रकाश, सहायक संयुक्त सचिव, बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश, और विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार उपाध्याय, बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत और विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का अंगवस्त्र और फूल मालाओं से स्वागत किया।सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक प्रेमशिला राय को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी।
0
Report
Mau276404blurImage

Mau: घोसी में कहासुनी के बाद दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 11, 2025 09:08:17
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के पीड़वाल गांव में दबंगों द्वारा घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दो युवकों के बीच कहासुनी के बाद करीब आधा दर्जन लोग एक घर में घुस गए और वहां जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau: छुट्टा पशु को लेकर विवाद, एक ही परिवार के पांच लोग घायल

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 11, 2025 08:54:23
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के काझा गांव में छुट्टा पशु को भगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे और रॉड से हमला हो गया। हमले में तरुण सिंह, जोखन सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह और अभय सिंह घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से सभी को रानीपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी घायल एक ही परिवार के हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau: खेलते समय गिरी पुरानी दीवार, दो बच्चों की गई जान

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 11, 2025 08:33:42
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बेलौझा गांव में रविवार को एक पुरानी दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चे पास में खेल रहे थे तभी अचानक दीवार गिर गई और वे मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि यह दीवार एक पुरानी बंद पड़ी इमारत की थी जहां पहले कताई-बुनाई का काम होता था। अब प्रशासन ऐसे जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई कर रहा है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau: घोसी में सर्राफा व्यापारी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, कार से घर लौटते समय घटी घटना

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 11, 2025 07:18:03
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh:

मऊ के घोसी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अपनी मां के साथ कार से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी पंकज वर्मा पर मनबढ़ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। जमालपुर मिर्जापुर निवासी पंकज वर्मा पर आरोपी अरमान और उसके चार साथियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला किया। मामला कार के सामने आने पर पूछताछ से शुरू हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau - इटौरा गांव में नाबालिग की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 10, 2025 10:46:14
Chaliswan, Uttar Pradesh:

रानीपुर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार की रात अमरजीत चौहान के घर में लड़की का शव फंदे से लटका मिला।मृतका के पिता ने अमरजीत चौहान और दिव्यांशु चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आरोपियों ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर घर ले गए और हत्या कर दी। पीड़ित के चाचा ने जब आरोपियों का पीछा किया, तो वे छत से कूदकर फरार हो गए। घटना से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसओजी टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

0
Report
Mau276404blurImage

Mau: थाना मधुबन का वार्षिक निरीक्षण, साफ-सफाई और रिकॉर्ड दुरुस्त करने के निर्देश

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 10, 2025 10:11:10
Chaliswan, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन ने थाना मधुबन का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने गार्द की सलामी ली और परिसर की साफ-सफाई, लावारिस वाहनों के निस्तारण व रिकॉर्ड अद्यतन करने के निर्देश दिए। मालखाना, बंदीगृह, भोजनालय, बैरक, महिला हेल्प डेस्क समेत सभी विभागों का निरीक्षण किया और कमियों को शीघ्र दूर करने को कहा। इस दौरान नवनिर्मित मालखाने का उद्घाटन भी किया गया। निरीक्षण में क्षेत्राधिकारी मधुबन, प्रभारी निरीक्षक मधुबन व समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
0
Report
Mau276404blurImage

Mau: रिचा यादव ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में मारी बाजी, जीते 5 गोल्ड और 1 सिल्वर

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 10, 2025 09:41:53
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जिले की नोनियापुर गांव की रिचा यादव ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। समाजवादी पार्टी के नेता प्रेमचंद यादव की भतीजी रिचा ने मऊ पुलिस लाइन में हुई 42वीं यूपी पुलिस अंतर्जनपदी बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता में 5 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। रिचा इस समय वाराणसी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और गाजियाबाद में ट्रेनिंग ले रही हैं। खेलों में शुरू से ही रुचि रखने वाली रिचा प्रयागराज में पढ़ी हैं और पहले भी बैंगलोर में 5 गोल्ड जीत चुकी हैं। रिचा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उनके इस प्रदर्शन से पूरे मऊ जिले में खुशी की लहर है।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की गई जान

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 10, 2025 08:05:34
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खत्रीपार नहर के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रेवाली नहरपुर निवासी 45 वर्षीय राजहंस सिंह पुत्र स्व. सुदर्शन सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजहंस सिंह सुबह निजी कार्य से बलिया जा रहे थे। इसी दौरान खत्रीपार नहर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau - महाराणा प्रताप जयंती पर विश्व हिंदू महासंघ का भव्य समारोह

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 09, 2025 11:35:18
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र अंतर्गत देवल देवलास में विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau - पुलिस ने किया हाई अलर्ट, फ्लैग मार्च से बढ़ी सुरक्षा

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 09, 2025 10:22:01
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद पुलिस अधीक्षक इलमारन के आदेश पर क्षेत्राधिकारी शुक्ला प्रसाद पांडे, प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय, अपराध निरीक्षक मुहम्मदाबाद, पुलिस बल एवं PRV टीम के साथ हाई अलर्ट को देखते हुए आज दिनांक 09/05/2025 को फ्लैग मार्च किया गया। यह फ्लैग मार्च मुहम्मदाबाद कस्बा, वलीदपुर, अतरारी एवं खैराबाद क्षेत्रों में सम्पन्न हुआ। इसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करना रहा।
0
Report
Mau276404blurImage

Mau - भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और ब्रेजा की टक्कर में दो गंभीर रूप से घायल

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 09, 2025 10:02:14
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत रस्तीपुर स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो और ब्रेजा गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बारात से लौटते समय हुई इस भीषण टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
Report
Mau276403blurImage

Mau: जनपद में किशोर का अपहरण, वाराणसी से सुरक्षित बरामद

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 08, 2025 12:36:16
Baniyapar, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के सराय लखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ुवा गोदाम बाजार से एक किशोर के अपहरण और नाटकीय ढंग से बरामदगी का मामला सामने आया है। गाजीपुर जनपद निवासी 16 वर्षीय आकाश यादव मऊ की एक लाइब्रेरी में पढ़ाई करता है। बुधवार को उसे फोन कर झांसे में लिया गया कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। आकाश जैसे ही बताए गए स्थान पर पहुंचा, वहां मौजूद लोगों ने उसे जबरन वाहन में बैठाकर अपहरण कर लिया। चलते वाहन से कूदकर आकाश ने बहादुरी दिखाते हुए जान बचाई और परिजनों को व्हाट्सएप पर जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। आकाश ने बाद में बताया कि वह वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में है।
0
Report
Mau276404blurImage

Mau: रानीपुर ब्लॉक में चक्रवाती तूफान से भारी तबाही, व्यापारियों और किसानों को हुआ नुकसान

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 08, 2025 10:09:16
Chaliswan, Uttar Pradesh:
रानीपुर ब्लॉक में बीती रात चक्रवाती तूफान ने भारी नुकसान पहुंचाया। सुल्तानपुर-मिर्जाहाजीपुर मार्ग पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, व्यापारी नुकसान में रहे। ग्राम गोपालपुर में मुर्गी फार्म तबाह हुआ और नवपुरा में दुकान व गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। मडुसरा बुजुर्ग में भी तूफान का असर रहा। प्रभावितों का कहना है कि उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत नष्ट हो गया।
0
Report
Mau276404blurImage

मऊ में मॉक ड्रिल से युद्ध की तैयारियों का सजीव प्रदर्शन

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 08, 2025 10:04:15
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ शहर के मिर्ज़हदीपुरा चौक पर संभावित युद्ध या आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस संयुक्त अभ्यास में रेलवे, जिला प्रशासन, पुलिस, फायर सर्विस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें शामिल रहीं। ड्रिल का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री व क्षेत्राधिकारी अंजनी पांडे ने किया। कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे। आपातकालीन स्थिति का सजीव प्रदर्शन कर सभी विभागों के बीच तालमेल परखा गया।
0
Report
Mau276405blurImage

मऊ पुलिस अधीक्षक ने ब्लैक आउट की दी जानकारी

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 08, 2025 05:24:57
Bhopatpur, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया की ब्लैक आउट में 15 मिनट के लिए लाइट काट दी गई थी और पुरे शहर में अंधेरा हो गया था. जिसके बाद सुरक्षा कैसे करनी है, इसकी सूचना जनता को दी गई। 

0
Report
Mau276405blurImage

मऊ में आकाशीय बिजली गिरने से मड़ई में लगी आग, किसान दंपती की मौत

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 08, 2025 05:12:34
Bhopatpur, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के ठैचा ग्राम पंचायत के रेता पुरवा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में बनी मड़ई में आग लग गई। इस हादसे में खेत की रखवाली कर रहे किसान कांता राजभर 55 और उनकी पत्नी बालकेसिया देवी 53 की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों तरबूज की फसल की रखवाली के लिए मड़ई में सो रहे थे। सुबह जब परिजन खेत पहुंचे, तो दोनों के शव जले हुए मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से दंपती की मौत हुई है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

1
Report
Mau276403blurImage

Mau - वक्फ सुधार को लेकर अल्पसंख्यक संवाद का आयोजन

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 08, 2025 04:59:55
Mau, Uttar Pradesh:

मऊ की घोसी स्थित मदरसा समसुल उलूम के प्रांगण में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक संवाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं धार्मिक नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के घोसी विधानसभा के पूर्व विधायक विजय राजभर ने कहा कि वक्फ संपत्तियां मुस्लिम समाज की अमानत हैं।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau: ब्लैकआउट अभ्यास, रात 9:00 से 9:15 तक बंद रहेंगी सभी लाइटें

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 07, 2025 11:31:21
Mau, Uttar Pradesh:

भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना में बुधवार को सुरक्षा जागरूकता के तहत ब्लैकआउट अभ्यास कराया गया। उप जिलाधिकारी सुमित सिंह ने अपील की कि रात 9:00 से 9:15 तक सभी लाइटें, इनवर्टर, जनरेटर बंद रखें और खिड़कियों पर पर्दे लगाएं। उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश न फैलाएं और सरकारी निर्देशों पर ध्यान दें। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, EO देवेश मिश्रा और पुलिस अधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau - मुहम्मदाबाद गोहना में ब्लैकआउट अभ्यास, रात्रि 9:00 से 9:15 तक सभी लाइटें रहेंगी बंद

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMay 07, 2025 11:07:16
Mau, Uttar Pradesh:
भारत-पाक तनाव के चलते मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना में नागरिक सुरक्षा के लिए बुधवार को कोतवाली परिसर में ब्लैकआउट अभ्यास कराया गया। उप जिलाधिकारी सुमित सिंह ने जनता से अपील की कि रात्रि 9:00 से 9:15 तक सभी लोग अपने घर की लाइटें, इनवर्टर, जनरेटर आदि बंद रखें। खिड़की-दरवाजे बंद कर पर्दे लगाएं और सरकारी निर्देशों के लिए मोबाइल, रेडियो जैसे माध्यमों का सहारा लें। किसी भी प्रकार की मोमबत्ती, टॉर्च या रोशनी न जलाएं। सुमित सिंह ने कहा, “आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व है, लेकिन इसमें जनसहयोग जरूरी है। अफवाहों से बचें, सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ या आपत्तिजनक संदेश न फैलाएं।”
0
Report