Back
Pramod Vishwakarma
Mau276403blurImage

Mau - जेल में बंद सपा नेता के करीबी से मिले नेता प्रतिपक्ष, राजनीति गरमाई

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 29, 2025 10:25:10
Mau, Uttar Pradesh:

मऊ में बलात्कार के आरोपी और स्कूल प्रबंधक जनार्दन यादव से मिलने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव पहुंचे. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। विपक्ष ने इसे अपराधियों का समर्थन बताया, जबकि सपा नेता ने इसे मानवीय आधार पर की गई भेंट कहा, लालबिहारी यादव ने सफाई देते हुए कहा कि पीड़िता ने सिर्फ छेड़छाड़ की बात कही थी, जबकि मामला बलात्कार का दर्ज हुआ।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau - गैंगस्टर एक्ट के वांछित अनुज कनौजिया पर 2.5 लाख का इनाम घोषित

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 28, 2025 14:00:31
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अनुज कनौजिया पुत्र हनुमान कनौजिया, निवासी बहलोलपुर, थाना चिरैयाकोट पर यूपी पुलिस ने ₹ 2,50,000 का इनाम घोषित किया है. यह इनाम उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के आदेश पर घोषित किया गया. मामले में क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रियता से प्रयास कर रही है।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau: घोसी में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई अलविदा जुमे की नमाज, पुलिस रही मुस्तैद

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 28, 2025 11:37:38
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के घोसी में अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। नमाज के दौरान भारी संख्या में लोग मस्जिदों में जुटे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। प्रशासन ने लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
0
Report
Azamgarh276202blurImage

Mau: घोसी नगर पंचायत सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 28, 2025 06:11:54
Lalganj, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के घोसी नगर पंचायत सभागार में मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की गई और निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी गई और जरूरतमंदों को परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।
0
Report
Azamgarh276202blurImage

Mau: बड़गांव ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 28, 2025 06:10:44
Lalganj, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के बड़गांव ब्लॉक के सभागार में ब्लॉक प्रमुख पूजा मिश्रा की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई। इस बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में घोसी विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह और मधुबन विधानसभा के विधायक रामविलास चौहान भी मौजूद रहे।
0
Report
Azamgarh276202blurImage

Mau: पूर्व विधायक विजय राजभर का बड़ा बयान

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 28, 2025 06:09:40
Lalganj, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के घोसी विधानसभा के पूर्व विधायक विजय राजभर ने भ्रष्टाचार को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों की सात पुश्तें इसे याद रखेंगी। उनका यह बयान भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं पर सीधा निशाना माना जा रहा है। विजय राजभर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत बताई जिसके बाद उनका यह बयान क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

0
Report
Mau276404blurImage

Mau - घोसी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न, त्योहारों को लेकर प्रशासन सख्त

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 27, 2025 12:10:27
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के घोसी कोतवाली में आज पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए गए. प्रशासन ने साफ किया कि किसी भी तरह की अफवाह या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी, और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau - अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस ने किया एक्शन

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 27, 2025 09:59:16
Mau, Uttar Pradesh:

मोहम्मदाबाद गोहना में वाहन चेकिंग के दौरान कैलेंडर तिराहे पर एक ट्रेलर में अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे रोका. वाहन चालक द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर सीज कर दिया. कोतवाल रविंद्र नाथ राय ने बताया कि मिट्टी सुरेंद्र निवासी सूट रही, थाना मोहम्मदाबाद गोहना की है. चालक द्वारा कोई दस्तावेज न दिखाने पर ट्रेलर को कोतवाली में खड़ा कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau: योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, सरकारी योजनाओं पर चर्चा

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 27, 2025 08:05:19
Jamin Baramadpur, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक सभागार में योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा ने की, जबकि मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री पूनम सरोज और मंडल अध्यक्ष जनार्दन शर्मा मौजूद रहे। पूनम सरोज ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं। खंड विकास अधिकारी ने प्रधानों से पात्र लाभार्थियों तक आवास योजना का लाभ पहुंचाने की अपील की, वहीं मंडल अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने कानून-व्यवस्था, शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया।

1
Report
Mau276403blurImage

Mau - घोसी एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने सड़क सुरक्षा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 26, 2025 12:30:03
Baniyapar, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। घोसी एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में विद्यालयों के छात्र, पुलिस प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। रैली के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर जोर दिया गया। एसडीएम ने नागरिकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव करने की अपील की।
0
Report
Mau276403blurImage

Mau: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 26, 2025 10:44:42
Mau, Uttar Pradesh:

मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी यूसुफ पठान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau: भारत पेट्रोलियम की 'न्यु कनेक्शन धमाका स्कीम' के विजेताओं को मिले इनाम

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 26, 2025 08:16:31
Mau, Uttar Pradesh:

भारत पेट्रोलियम की 'न्यू कनेक्शन धमाका स्कीम' 1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक 15 जिलों में चलाई गई। इस स्कीम के तहत नए गैस कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा के जरिए इनाम दिए गए। आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मऊ, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। बंपर प्राइज में बाइक, टीवी, रेफ्रिजरेटर, मिक्सर ग्राइंडर और प्रेशर कुकर शामिल थे। मऊ के समर्थ भारत गैस के पंकज श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा कनेक्शन बेचकर ₹35,000 का इनाम जीता। इस योजना का उद्देश्य भारत गैस का नेटवर्क मजबूत बनाना था।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau: गर्मी में राहत के लिए वोल्टास कूलर बने पहली पसंद - संजय जायसवाल

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 26, 2025 07:35:12
Mau, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना में एक प्रसिद्ध दुकान पर सभी कंपनियों के कूलर उपलब्ध हैं। दुकान के मालिक संजय जायसवाल ने बताया कि वोल्टास के कूलर अपनी अच्छी कूलिंग, मजबूत बॉडी और कम बिजली खपत के कारण लोगों की पसंद बन रहे हैं। खासकर मिडिल क्लास परिवारों के लिए ये कूलर एसी जैसी ठंडक देते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े ब्रांड्स की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है, लेकिन बजट में वोल्टास एक बेहतरीन विकल्प है। सही जानकारी के साथ खरीदी करने पर ये कूलर गर्मी से अच्छी राहत दे सकते हैं।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau: मुहम्मदाबाद गोहाना में बरनवाल सेवा समिति ने होली मिलन समारोह मनाया

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 24, 2025 03:53:15
Baniyapar, Uttar Pradesh:

मुहम्मदाबाद गोहाना में बरनवाल सेवा समिति द्वारा पुष्प वाटिका मैरिज हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर होली खेली और लोकगीत, भजन व पारंपरिक होली गीतों पर झूम उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम अशीष बरनवाल (चेयरमैन, नगर पंचायत, फूलपुर, आजमगढ़) रहे। संचालन विपिन बरनवाल और राजेश बरनवाल ने किया। समारोह में बरनवाल समाज के प्रमुख लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि समिति 2023 में गठित हुई थी और 2024 से समाज के लिए सक्रिय है। यह दूसरी बार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

1
Report
Mau276403blurImage

Mau - नमाज पढ़ने निकले जान मोहम्मद बने फरिश्ता, ट्रेन से गिरे युवक की बचाई जान

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 22, 2025 05:07:01
Baniyapar, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद में नमाज पढ़ने के लिए निकले जान मोहम्मद ने इंसानियत की मिसाल पेश की। ट्रेन से गिरकर सन्नाटे में घायल युवक को तड़पता देख उन्होंने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। हादसे में युवक का एक हाथ कट गया है। घायल युवक ग्राम कोइरियापार, पोस्ट मोहम्मदाबाद गोहना, जनपद मऊ का निवासी है।
0
Report
Mau276403blurImage

Mau - मुहम्मदाबाद गोहना में ज्वेलरी शॉप से हुई ₹80,000 की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 20, 2025 05:00:56
Baniyapar, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना में श्री बाबा ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर करीब ₹80,000 के चांदी, आर्टिफिशियल गहने, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग सिस्टम और टीवी लेकर फरार हो गए। सुबह कबड्डी की दुकान के मालिक डब्बू ने टूटी दीवार देखकर दुकान के मालिक अभय वर्मा को सूचना दी। अभय वर्मा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी रविंद्र नाथ राय टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
0
Report
Mau276404blurImage

Mau - विदेशी आक्रांताओं के नाम पर नहीं होगा मेला: डॉ. अरविंद राजभर

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 20, 2025 04:52:18
Chaliswan, Uttar Pradesh:
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं के नाम पर किसी भी मेले या आयोजन का समर्थन नहीं किया जाएगा। उन्होंने महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर 10 जून को भव्य मेले के आयोजन की घोषणा की। डॉ. राजभर ने आक्रांताओं द्वारा भारतीय संस्कृति, सभ्यता और पवित्र स्थलों के विनाश का उल्लेख करते हुए ऐसे आयोजनों का विरोध किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि राष्ट्रवीरों के नाम पर ही मेले और उत्सव आयोजित किए जाएं। सुभासपा ने इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार को समर्थन देने की भी घोषणा की।
0
Report
Mau276403blurImage

Mau - 8 महिलाओं से 11 लाख की ठगी, पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 19, 2025 11:56:34
Baniyapar, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना के भातकोल गांव में राधिका पत्नी उमेश ने आठ महिलाओं से 11.35 लाख रुपये की ठगी की. उसने महिलाओं को विभिन्न समूहों से लोन दिलवाया और अपने पति को विदेश भेजने के नाम पर पूरा पैसा लेकर फरार हो गई. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक और सीओ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. महिलाएं कर्ज में डूबी हुई हैं और उनका परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. उन्होंने जल्द कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Mau276404blurImage

मऊ कलेक्ट्रेट में आशा कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 18, 2025 12:30:28
Chaliswan, Uttar Pradesh:

मऊ जनपद में आशा कार्यकर्ताओं ने वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने वर्तमान ₹2,200 के वेतन को ₹18,000 करने की मांग की और सरकार पर शोषण का आरोप लगाया. इस दौरान जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कम वेतन में उनसे कई तरह के कार्य करवाए जाते हैं, जो अनुचित है. मऊ ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी आशा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

0
Report
Mau276403blurImage

Mau - भाजपा को चारों विधानसभा सीटें जिताने का संकल्प: रामाश्रय मौर्य

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 17, 2025 04:24:29
Baniyapar, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के जिला अध्यक्ष बनते ही रामाश्रय मौर्य ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की सभी चारों सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। मौर्य ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण जनता भाजपा के साथ है। पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए हर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
0
Report
Mau276403blurImage

Mau: सीतापुर में पत्रकार की हत्या, गरीब समाज पार्टी के अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था को बताया फेल

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 16, 2025 10:25:19
Baniyapar, Uttar Pradesh:
मऊ सीतापुर में एक पत्रकार की हत्या को लेकर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। गरीब समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कानून व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताया है। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0
Report
Mau276404blurImage

Mau - घोसी में हिंदू-मुस्लिम ने खेली फूलों की होली, दिया एकता का संदेश

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 15, 2025 07:31:41
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के घोसी में होली के अवसर पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर फूलों की होली खेली। इस अनोखे आयोजन में गंगा-जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली, जहां सभी ने एक-दूसरे पर फूल बरसाकर भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य लोग भी शामिल हुए और आपसी एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
0
Report
Mau276404blurImage

Mau - कार-बाइक में हुई टक्कर, दो घायल

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 15, 2025 07:30:43
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के हाजीपुर के पास फोरलेन पर कट पार करते समय कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
0
Report
Mau276403blurImage

Mau - टायर फटने से डीसीएम असंतुलित, चालक सुरक्षित

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 14, 2025 11:54:43
Dhaurahara, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बरहदपुर कुटी के पास एक डीसीएम का पिछला टायर फटने से वाहन असंतुलित हो गया। डीसीएम में मछली लदी थी और यह आजमगढ़ से मऊ की ओर जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में चालक सुरक्षित बच गया। सड़क जाम न हो, इसके लिए स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी बुलाकर डीसीएम को हटवाया गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ।
0
Report
Mau276403blurImage

रानीपुर विद्युत उपकेंद्र के दक्षिण फीडर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 13, 2025 18:44:40
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh:

आग लगने से आसपास के किसानों में दहशत फैल गई. पावर हाउस के पास हरेंद्र पासवान, देवेंद्र पासवान, शिवा पासवान और महेंद्र सिंह के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घंटों में आग पर काबू पाया। किसानों ने बताया कि स्थिति बेहद भयावह थी।

0
Report
Mau276403blurImage

Ghazipur: पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह गौतम ने दी होली की शुभकामनाएं

Pramod VishwakarmaPramod VishwakarmaMar 13, 2025 16:39:03
Muhammadabad Gohna, Uttar Pradesh:

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 355 मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. धर्म सिंह गौतम ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रंगों का यह पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और सौहार्द लेकर आए।

0
Report