Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Korea District497773

चिरमिरी में केबी पटेल संस्थान ने तीन दिवसीय गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया

Sept 30, 2025 08:09:16
Chirimiri, Chhattisgarh
चिरमिरी में केबी पटेल संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गरबा व डांडिया महोत्सव हर साल की तरह इस साल भी प्रतियोगिता आयोजन किया गया.महोत्सव में प्रतिभागियों के जोश और जुनून से भरा रहा.बीते 12 वर्षों से संस्थान के संस्थापक चंद्रकांत पटेल द्वारा नवरात्र के अवसर पर इस भव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. डायरेक्टर विश्वजीत बारिक ने बताया कि 2013 से आयोजन किया जा रहा है और इस साल भी गरबा व डांडिया प्रतियोगिता में क्षेत्र कई प्रतिभाशाली और जिले बाहर से टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों और गरबा प्रेमियों का उत्साह पूरे तीन दिन चरम पर रहा. प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक नगद पुरस्कारों की घोषणा की है. प्रथम स्थान 25 हजार नगद, द्वितीय स्थान 15 हजार नगद और तृतीय स्थान 10 हजार नगद राशि दी गई।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 30, 2025 09:51:18
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 30, 2025 09:51:02
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र के रहने वाले देवेंद्र सिंह साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर लाखों रुपये गंवा बैठे। अगस्त 2025 में फेसबुक पर उन्हें एक युवती विक्टोरिया पर्चेको से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। उसने खुद को यूक्रेन आर्मी की सैनिक बताते हुए भावनात्मक कहानी सुनाई—माता-पिता के युद्ध में मारे जाने और अकेलेपन का हवाला दिया। ठगों ने पैकेज भेजने और डॉलर ट्रांसफर कराने का झांसा देकर देवेंद्र से लगातार रकम मांगी। कभी पैकेज छुड़ाने के नाम पर, तो कभी मनी लॉन्ड्रिंग सर्टिफिकेट और वकीलों की फीस के नाम पर भुगतान कराया गया। यहां तक कि कस्टम और पुलिस की रिश्वत का बहाना बनाकर भी पैसे ऐंठे गए। विश्वास में आकर देवेंद्र सिंह ने अलग-अलग तिथियों पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हुए कुल 7,79,100 रुपये ठगों के खातों में जमा करा दिए। बाद में जब लगातार और रकम की मांग होने लगी तो उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर क्राइम का शिकार हो चुके हैं। पीड़ित ने पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी है और ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला एनसीआरबी पोर्टल पर भी दर्ज किया गया है। 121 पीयूष कुमार सिंह एडीसीपी क्राइम और साइबरअपराध से बातचीत करते हुए शॉट्स
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 30, 2025 09:50:33
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 30, 2025 09:50:25
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल । सेक्टर 4 स्थित सुपरमैक इंडस्ट्री मे भीषण आग लग गई । फैक्ट्री में तेल से वैक्स बनाया जाता है जिस कारण से आग की लपटे बेहद खतरनाक तरीके से भड़की । घटना की सूचना मिलने के बाद करनाल ओर आसपास के दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया । करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया । फैक्ट्री में आगजनी के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ गनीमत रही कि कोई भी फैक्ट्री कर्मचारी हादसे की चपेट में नहीं आया । फैक्ट्री मालिक ने बताया कि फैक्ट्री में वैक्स बनाया जाता है और अभी कुछ दिन पहले ही फैक्ट्री शुरू की गई थी । आग लगने के कारण का पता नहीं चला है । माल के साथ मशीन भी आग की चपेट में आई है जिससे काफी नुकसान हुआ । दमकल अधिकारी ने कहा कि सुपरमैक्स फैक्ट्री में लगी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है । करनाल के इलावा आसपास की गाड़िया भी बुलाई गई है । हादसे की जांच की जाएगी । मधुबन थाना प्रभारी लक्ष्मण ने बताया कि सूचना मिली थी सेक्टर 4 में फॉर्म फैक्ट्री में आग लगी है मौके पर पहुंचे हैं 10 से 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी आपके कर्म की जांच की जा रही है मालिक से जानकारी ली जा रही है बाइट लक्ष्मण थाना प्रभारी मधुबन बाइट दमकल अधिकारी
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 30, 2025 09:49:17
Ranchi, Jharkhand:लाहिड़ी महाशय की 197 वीं जयंती योगदा सत्संग शाखा आश्रम, राँची में श्रद्धा एवं आनन्द के साथ मनाया गया। ब्रह्मचारी सौम्यानंद ने बताया कि आज का दिन बहुत पावन दिवस है। हमारे परम परम गुरु श्री श्री श्री लाहिड़ी जी का दिवस है। उनका जन्म 1828 में हुआ। आज हम उनका 197 बर्थडे मना रहे हैं। आज जो कार्यक्रम हुए सुबह 6:30 से 8 बजे एक ऑनलाइन मेडिटेशन हुआ जिसमें विश्व भर से हजारों लोगों ने शामिल हुए ,उस मेडिटेशन में फिर अभी भजन कीर्तन का प्रोग्राम था। फिर महाप्रसाद होगा। तत्पश्चात शाम में एक और स्पेशल मेडिटेशन कंडक्ट किया जाएगा। उन्होंने अपने जीवन में यह दर्शाया कि कैसे एक गृहस्थ आश्रम में रहते हुए भी उन्होंने ईश्वर प्राप्ति करी और योग को ना केवल अपने जीवन में बट अपने परिवार में अपने समाज के कल्याण के लिए उसको कैसे यूज़ कर सकते हैं वो हमें सिखाया। उन्होंने अपने चेलों को बार-बार यह बताया कि बनत बनत बन जाए। वो कहते थे तो हार नहीं मानना है। आज जो हम देखते हैं लोग हताश हो जाते हैं, ए्जाइटटी स्ट्रेस में रहते हैं तो बार-बार ये कहते थे कि बनत बनत बन जाए। तो इस चीज को सब लोग ध्यान रखें और एक और चीज जो कहते थे वो कोई भी परेशानी के लिए किसी भी चीज के लिए कोई भी चेला जाता था तो उनको ये कहते थे कि क्रिया योग का अभ्यास करो। तो क्रिया योग जो विज्ञान है वो उसके बारे में अगर आप और जानना चाहे तो परमहंसानंद जी की जो प्रसिद्ध किताब है योगी कथामृत उसे पढ़े और जाने कि ये जो गुरु परंपरा है जिसमें कि अमर बाबा जी जिन्होंने लहड़ी महाशय के थ्रू पूरे विश्व को क्रिया योग विज्ञान वापस दिया वो और फिर कैसे स्वामी श्री युक्त जी उनके चेले जो रहे और उसके बाद गुरुदेव परमहंस शिवंद जी की परंपरा है उसके बारे में आप जान सकते अच्छा आज के युवा जो कहीं ना कहीं भटकते नजर कैसे वो करे पढ़े या क्या उनको मिलेगा कि वो सही मार्ग से आ तो युवा को यह समझना है। उन्होंने कहा कि अपने अंदर जाके शांति को खोजना है।जैसे मैंने कहा कि उन्होंने कहा बनत बनत बन जाए,और क्रिया योग। तो जब व्यक्ति योग करता है वो शांत होना सीखता है। वो समझता है कि समस्याओं का हल अंदर से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है। जब वो ये जान जाएगा तो फिर देखेगा कि वो भटकेगा कम और सही रास्ते पर और सही निर्णय ले सकेगा। बाइट:ब्रह्मचारी सौम्यानंद।
1
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Sept 30, 2025 09:49:07
Delhi, Delhi: दिल्ली मे अचानक मौसम बदला तेज बारिस होने से दुर्गा पूजा पंडाल मे पानी भरा भक्त परेशान हुऐ सागरपुर पंखा रोड दुर्गा पंडाल में अष्टमी पूजा चल रही थी अचानक बारिश हुई और पंडाल में पानी भरा बाल्टी ओर वाइपर से पानी निकाला जा रहा है लोकेशन...सागरपुर एंकर.... दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे दिल्ली मे अचानक मौसम ने करवट बदली और दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम तेज बारिश हुई रामनलीला ओर दुर्गा पूजा भी चल रही है सागरपुर पंखा रोड दुर्गा पूजा पंडाल मे अष्टमी पूजा चल रही थी तेज बारिश होने से पंडाल मे पानी भर गया. दुर्गा माता भक्त पंडाल मे भरे हुऐ पानी को बाल्टी. प्लेट ओर वाइपर से पानी निकाले मे लगे हुऐ माता भक्तो कहना है प्रसाद बन रहा था अचानक तेज बारिस ने परेशानी में डाल दिया है.. पिटुसी.... शरद भारद्वाज... बाइट.. दुर्गा माता भक्त
1
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 30, 2025 09:48:36
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - किशनगढ़बास रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)इनफॉर्म र उमेश अग्रवाल 9571 146146 लोकेशन-खैरथल(खैरथल):@kuldeepmaw75614@UmeshAgrwa65977 खैरथल के पास मातौर गांव में संचालित नवअंश इंडिया निधि लिमिटेड के एजेंटो द्वारा किए गए फर्जीवाड़े से त्रस्त ग्रामीणों ने कई दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी कर रखा था। इसी क्रम में आज ग्रामीण महिलाएं खैरथल थाना में इकट्ठे होकर रिपोर्ट दर्ज करने आई जहां सूचना पर किशनगढ़ पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव और भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता पुलिस थाने पहुंचे। जहां पर पीड़ित महिलाओं ने रामहेत यादव को अपने अपनी आपबीती सुनाई। महिलाओं का कहना था तकरीबन पूरे गांव ने खाता खुला रखा था जहां दाताराम और उसके परिवार ने उनसे करोड़ों रुपए ठग लिए अब ना तो पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है ना ही कोई समाधान हो पा रहा है। अगर प्रदर्शन करते हैं तो दबंग लोग डराते हैं वहीं किशनगढ़बास पूर्व विधायक रामहेत यादव ने पीड़ितों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक ने बताया कि इस संदर्भ में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की गई है, अब इस मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है, विश्वास है पूरा न्याय होगा पीड़ितों को उनकी रकम वापसी मिलेगी तथा बैंक पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बाइट. रामहेत सिंह यादव पूर्व विधायक
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 30, 2025 09:48:23
Jalore, Rajasthan:एंकर, सायला, जालोर. सायला उपखंड के दहिवा गाँव में बने 33 केवी विद्युत गृह की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। यार्ड में लगे पोल इतने जर्जर हो गए हैं कि कभी भी गिर सकते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है। यहाँ काम करने वाले कार्मिक रोजाना खतरे में ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि मरम्मत और पोल बदलने की फाइल एसी के पास अटकी हुई है, एक बार तो फाइल को गायब भी कर दिया गया था। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएँगे।" बाईट-01तेजाराम ग्रामीण दहिवा. रिपोर्टर-सुखदेवसिंह राजपुरोहित, सायला. मों. 9783846735
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 30, 2025 09:48:14
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-अष्टमी-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 30 सितंबर 2025 एंकर-सवाई माधोपुर में इन दिनों शारदीय नवरात्र के चलते तकरीबन सभी मंदिरों सहित घर घर में विभिन्न तरहो के धार्मिक कार्यक्रम एंव अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे है और लोग अपने अपने श्रद्धा भाव के मुताबक माँ दुर्गा के नौ शक्ति स्वरूपों की पूजा आराधना कर अपनी और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना कर रहे है । इसी कड़ी में आज दुर्गा अष्ठमी के मौके पर भी लोगो ने माँ दुर्गा की पूजा आराधना की और छोटी छोटी बालिकाओं को भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया । कन्या पूजन के बाद उनको उपहार देकर प्रसन्न रखने का प्रयास किया ताकि माता रानी बालिकाओं के रूप में हम सब पर सदा आशीर्वाद बनाए रखें।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 30, 2025 09:48:04
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर के लाडपुरा रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें रेलवे कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत के शिकार हो गए। मृतक की पहचान अजमेर के माकड़ वाली निवासी सत्यनारायण के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कल देर रात मृतक सत्यनारायण स्टेशन क्षेत्र में अपने नियमित कार्य के दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। हादसे के बाद स्टेशन परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाइट - फूलचंद मालोठिया, थानाधिकारी
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top