Back
Sarwar Ali
Korea District497773blurImage

खोंगापानी में जंगली भालुओं का आतंक, घरों में घुसकर सामान किया बर्बाद

Sarwar AliSarwar AliOct 26, 2024 15:46:38
Chhattisgarh:

एमसीबी जिले के नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्रमांक 1 में जंगली भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात घुटरीटोला के एक घर में दो भालू घुस आए और सामान को नुकसान पहुंचाया। लोगों ने किसी तरह दूसरे कमरे में जाकर अपनी जान बचाई और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार मनेंद्रगढ़ वन विभाग को इसकी शिकायत की लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पहले भालू रात में गलियों में दिखते थे, लेकिन अब वे घरों में घुसने लगे हैं।

0
Report
Korea District497773blurImage

कोरिया में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति गिरफ्तार, फर्जी नोटिस भेजने का आरोप

Sarwar AliSarwar AliOct 26, 2024 06:52:56
Chhattisgarh:

कोरिया में आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें रायपुर से गिरफ्तार कर कोरिया लाया गया। उन पर राज्य के 8 जिलों के SP को फर्जी नोटिस भेजने का आरोप है, जिसके जरिए उनकी पत्नी और अधिवक्ता को फंसाने की कोशिश की गई थी। यह फर्जी नोटिस 16 अक्टूबर को एसपी को मिली थी जिसमें कई मनगढ़ंत आरोप लगाए गए थे और 3 दिन में 5 लाख रुपये जमा करने की चेतावनी दी गई थी। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है।

0
Report
Korea District497773blurImage

हरियाणा में भाजपा लगाने जा रही है हैट्रिक- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी

Sarwar AliSarwar AliOct 08, 2024 12:48:37
Chhattisgarh:

हरियाणा व जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के आज रिजल्ट घोषित होने वाले हैं। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने खास बातचीत में कहा कि जिस तरह रुझान आ रहे हैं हरियाणा में बहुमत से भाजपा सरकार बन रही है व जम्मू कश्मीर में भी बन सकती है, बीजेपी हरियाणा में हैट्रिक बनाएगी, जम्मू कश्मीर में प्रथम बार केंद्र शासित राज्य रूप में चुनाव हुआ है। दोनो राज्य में हम विजय होने जा रहे हैं, जिसके लिए वहां के संगठन, कर-कार्यकर्ता, नेता और साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देता हूं।

0
Report
Korea District497773blurImage

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चिरमिरी में पॉलिटेक्निक कॉलेज का किया शुभारंभ

Sarwar AliSarwar AliOct 06, 2024 03:11:21
Chhattisgarh:

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कॉलेज की सिविल और माइनिंग कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 5 साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया और सिर्फ सपने दिखाए। उन्होंने कहा कि अब उनकी सरकार कांग्रेस के अधूरे वादों को पूरा कर रही है।

0
Report
Korea District497773blurImage

मनेंद्रगढ़ में खुलेंगे शासकीय नर्सिंग कॉलेज,स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा

Sarwar AliSarwar AliOct 06, 2024 02:43:39
Chhattisgarh:

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ के बीच एक शासकीय नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से नर्सिंग छात्रों को भविष्य में लाभ मिलेगा। यह कदम स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

0
Report
Korea District497773blurImage

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जन्मदिन पर दी बड़ी सौगात, मेगा हेल्थ केयर शिविर का आयोजन

Sarwar AliSarwar AliOct 02, 2024 05:22:11
Chhattisgarh:

मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने जगह-जगह स्वागत किया और केक काटकर खुशी मनाई। इस मौके पर चिरमिरी में मेगा हेल्थ केयर शिविर का आयोजन किया गया, जहां प्रदेश के बड़े डॉक्टरों ने लोगों की जांच की। बड़ी संख्या में लोग मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरिया जिले से पहुंचकर शिविर का लाभ उठाए।

0
Report
Korea District497773blurImage

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं में होगा सुधार

Sarwar AliSarwar AliSept 26, 2024 11:53:45
Chhattisgarh:

आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा के आगमन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए चर्चा करुंगा। योजनाओं को लेकर उनके समक्ष अपनी बात रखूंगा। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा सदस्यता अभियान के उत्साह को दुगुना करने आ रहे है। ऑफ़लाइन आंकड़े आ जाने के बाद लक्ष्य से आगे निकल जाएंगे।

0
Report
Korea District497773blurImage

कोरिया: कलेक्टर ने सरकारी जमीन कब्जे मामले में जांच के दिए आदेश, अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

Sarwar AliSarwar AliSept 19, 2024 05:38:56
Chhattisgarh:

कोरिया जिले के कंचनपुर में गेज बांध की नहर पर सरकारी जमीन के कब्जे और राजस्व रिकॉर्ड में छेड़छाड़ के मामले में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने संज्ञान लिया है। जी मीडिया की रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं। आरोप है कि राजस्व विभाग के अधिकारियों ने लोगों के कब्जे को ग्रामीणों के नाम कर दिया था। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आई, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

0
Report
Surajpur497333blurImage

कोरिया और एमसीबी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद मिलादुन्नबी, निकाला गया मोहम्मदी जुलूस

Sarwar AliSarwar AliSept 17, 2024 04:32:20
Koreya, Chhattisgarh:

कोरिया और एमसीबी जिले में मुस्लिम समुदाय ने उत्साहपूर्वक ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया। इस मौके पर पैगंबर हजरत मुहम्मद के जन्म की खुशियां मनाते हुए शहर में मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। बारिश के बावजूद बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग बड़ी संख्या में हाथों में इस्लामिक झंडे लेकर जुलूस में शामिल हुए।

0
Report
Korea District497773blurImage

महिला कांग्रेस ने शुरू किया ऑनलाइन सदस्यता अभियान

Sarwar AliSarwar AliSept 14, 2024 13:20:42
Chhattisgarh:

एमसीबी जिले में महिला कांग्रेस ने ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू किया है। जिला अध्यक्ष राखी सिंह ने बताया कि 15 सितंबर से राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की वेबसाइट लॉन्च होगी। इस पर सभी जाति, धर्म और वर्ग की महिलाएं 100 रुपये की फीस जमाकर 5 साल के लिए सदस्य बन सकेंगी। सदस्यता प्रमाणपत्र ऑनलाइन मिलेगा। यह पहल महिला कांग्रेस के 40वें स्थापना दिवस पर की जा रही है।

1
Report
Korea District497773blurImage

भाजपा के नेताओं पर गुंडागर्दी और महिलाओं पर अत्याचार के आरोप: कांग्रेस प्रवक्ता

Sarwar AliSarwar AliSept 09, 2024 04:09:05
Chhattisgarh:

कोरिया में कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ मिश्रा ने आरोप लगाया है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से कोरिया और MCB जिले में भाजपा नेताओं और उनके करीबियों की गुंडागर्दी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से महिलाओं और आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा है। यह भी कहा कि महिला बाल विकास मंत्री के जेठ का पुलिस से दुर्व्यवहार और भाजपा कोरिया जिला अध्यक्ष के पुत्र द्वारा वन डिपो का ताला तोड़कर लकड़ी ले जाने की घटनाओं से साबित होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कमजोर हो गई है।

1
Report
Korea District497773blurImage

बेलापार गांव में घायल मोर का उपचार, वन विभाग ने लिया जायजा

Sarwar AliSarwar AliAug 04, 2024 09:24:21
Chhattisgarh:

ग्राम पंचायत पिपरिया के बेलापार गांव में पिछले एक वर्ष से विचरण कर रहे दो मोरों में से एक नर मोर के पंख में एक सप्ताह पहले अज्ञात कारण से चोट लग गई थी, जिससे वह उड़ने में असमर्थ था। गांव के एक आदिवासी ने देशी उपचार से मोर को स्वस्थ किया। इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

1
Report
Korea District497442blurImage

मनेंद्रगढ़ के अमृत धारा में पर्यटकों का आकर्षण, झरने की सुंदरता ने मन मोहा

Sarwar AliSarwar AliAug 04, 2024 09:12:36
Manendragarh, Chhattisgarh:

मनेंद्रगढ़ के पर्यटन स्थल अमृत धारा में प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। झरने से गिरते पानी की बौछारें लोगों का मन मोह रही हैं। इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। अमृतधारा की लहरें और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं।

2
Report
Korea District497773blurImage

मनेंद्रगढ़ में लगातार बारिश से नदियां उफान पर वहीं कई मार्ग हुए बाधित

Sarwar AliSarwar AliAug 04, 2024 07:57:03
Chhattisgarh:

मनेंद्रगढ़ जिले में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर हैं। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। जनकपुर-कोटाडोल मुख्य मार्ग बंद हो गया है, जहां पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। बनास नदी में एक एम्बुलेंस फंस गई है। बनास, पतले और गोहरारी, तीनों पुलों पर पानी बह रहा है। बाढ़ की स्थिति के कारण तहसीलदार को वापस लौटना पड़ा।

0
Report
Korea District497773blurImage

कोरिया और एमसीबी, 'पुटू' सब्जी की महंगाई और लोकप्रियता

Sarwar AliSarwar AliJul 27, 2024 05:07:46
Chhattisgarh:

कोरिया और एमसीबी जिलों के जंगलों में मिलने वाली एक विशेष सब्जी 'पुटू' की कीमत पनीर, चिकन और मछली से भी अधिक है। ग्रामीण इसे बड़े चाव से खाते हैं और बाजारों में 600 से 1000 रुपये प्रति किलो की दर से बेचते हैं। बरसात के मौसम में मिलने वाली यह जंगली सब्जी सिर्फ बारिश के सीजन में उपलब्ध होती है, जिससे इसकी कीमत भी बढ़ जाती है। 'पुटू' जंगल में सरई साल के पेड़ों के नीचे उगती है, और इसकी खेती नहीं होती। स्थानीय ग्रामीण इसे जंगल से निकालकर बाजार में बेचते हैं।

0
Report