Back

प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की इच्छा अनुरूप 100% माता बहनों का हम प्रदेश में जांच करेंगे
Chirimiri, Chhattisgarh:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एमसीबी जिले के चिरमिरी नगर निगम के सामुदायिक भवन में मध्यप्रदेश के धार जिले से लाइव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.कार्यक्रम में चिरमिरी निगम के महापौर रामनरेश राय और भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले साथ में भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या मौजूद रहे.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देश की नारी शक्तियों से अहवान किया की स्वास्थ नारी सशक्त परिवार पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशाल हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे जहां पर सभी नारी शक्ति अपने हेल्थ का निशुल्क चेकअप और इलाज करा सकते हैं।
14
Report
NHM कर्मचारी सरकार की बर्खास्तगी की चेतावनी के बाद कर्मचारीयों ने राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग स्वास्थ्य मंत्री ने कहा विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया
Chirimiri, Chhattisgarh:
एनएचएम कर्मचारी सरकार की बर्खास्तगी की चेतावनी के बाद एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर राज्यपाल से इच्छा मृत्यु देने की मांग की है. वही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखनेे का अधिकार है, एक महीनेे से हड़ताल पर है. सरकार जो उनकी मांगेे पूरा कर सकती थी लिखित मेंं दे दिया गया है.स्वास्थ्य सुविधा आम जनता से जुड़ा हुआ है. कर्मचारियों को बीते कल तक का समय दिया गया था. NHM कर्मचारियों के साथ एक बार बैठक करेंगे। उसके बाद विभाग ने दिशा निर्देश जारी किया गया, उसको देखते हुए उस पर अमल भी किया जएगा।
13
Report
स्वास्थ्य मंत्री बेले भाजपा स्वच्छ मां गंगा की तरह पार्टी है, इसमें जो भी आता है उसके बहाव में बहता और निर्मल हो जाता है
Chirimiri, Chhattisgarh:
चेतन बघेल की गिरफ्तारी और ED की कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर राज्य के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है। मंत्री जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस को आरोप लगाना और सफाई देना, ये तो कोई कांग्रेस से सीखे। उन्होंने कहा जो भी भारतीय जनता पार्टी में आता है वो भारतीय जनता पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर आता है... भारतीय जनता पार्टी में कोई भी आये ,आने वाले लोगो के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना न सिद्धार्थ, न विचार धारा बदलती है, ये स्वच्छ मा गंगा कि तरह ये पार्टी है इसमे जो भी आता है उसके बहाव मे बहता है निर्मल हो जाता है।
6
Report
दस सूत्रीय मांगों को लेकर स्वस्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर
Chirimiri, Chhattisgarh:
एमसीबी जिला मुख्यालय में करीब एन एच एम संघ के कर्मचारियों ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आज (17 जुलाई) को विधानसभा का घेराव किया,इन मांगों में सबसे प्रमुख नियमितीकरण की मांग है।कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, जिला अस्पताल, तथा सभी विकासखंडों में कार्यरत एनएचएम अधिकारी एवं कर्मचारी 17 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
14
Report
Advertisement
बिजली दरों में बढ़ोतरी और भरतपुर क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
Chirimiri, Chhattisgarh:
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड में ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी और बिजली कटौती को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,पूर्व विधायक गुलाब कमरों के साथ भरतपुर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता से की मुलाकात...साथ ही बिजली कटौती को बंद करने की मांग की है मामले में कनिष्ठ अभियंता ने बिजली कटौती पर आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र व्यवस्थाएं सुधारी जाएगी और पूरा प्रयास करें।
14
Report