Back
मऊ पहुंचे चंद्रशेखर रावण, सम्मेलन में जनता को किया संबोधित
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 14, 2025 22:26:03
Baniyapar, Uttar Pradesh
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण मऊ जनपद पहुंचे, जहां उन्होंने एक सम्मेलन के दौरान जनता को संबोधित किया। उन्होंने सामाजिक न्याय, युवाओं के अधिकार और संविधान संरक्षण जैसे मुद्दों पर जोर देते हुए लोगों से जागरूक रहने की अपील की।
14
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
PVPramod Vishwakarma
FollowJul 15, 2025 05:03:50Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र से एक दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, कमलेश चौहान 10 जुलाई को भुजोती गांव में एक निमंत्रण में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। वापसी के दौरान उनकी बाइक कल्याण समिति के पास एक जानवर से टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए वाराणसी (बनारस) में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
2
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
कोतवाली पर बने हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदर कांड का पाठ
सादाबाद । कोतवाली पर बने हनुमान मंदिर पर सुंदर कांड का पाठ किया गया। भक्तों के ऐसे आयोजनों का उद्देश्य हनुमान जी की भक्ति और उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए सुंदरकांड भी इसी तरह की एक धार्मिक गतिविधि है जिसमें भगवान राम के जीवन और उनके कथा का वर्णन किया जाता है। सुंदरकांड करने से मन को शांति मिलती है। इस दौरान कोतवाल योगेश कुमार और एस एस आई ब्रजेश पांडेय सहित सभी पुलिस स्टाफ और पत्रकार मौजूद रहे।
11
Share
Report
Sheopur, Uttar Pradesh:
रेवतीll बीते दिनों तजिया के दिन हिन्दू और मुश्लिम पक्ष में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमे गोली चलने से मुश्लिम पक्ष के चार लोग घायल हो गए थे l दो लोगो की हालत काफी नाजुक थी l सोमवार के शाम स्थानीय विधायक जयप्रकाश अंचल पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे l उन्होंने परिवार के दर्द को महसूस किया तथा उचित करवाई का अस्वासन भी दिया l उन्होंने सरकार और प्रशासन को कठघड़े में लेते हुए कहा कि प्रशासन के सामने ऐसी घटना हिंदी मुस्लिम झगड़े को बढ़वा देना सरकार की नीची मानसिकता वाली राजनीति हैं l
4
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में आज सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ जिसमें कई भक्तों ने चढ़ाया जल। मंदिर की महाराज में दी झांसी वीडियो को ढेर सारी बधाई
13
Share
Report
Sheopur, Uttar Pradesh:
रेवती ll आज प्रथम सोमवार पर श्रावण मास के शुरू होते ही रेवती के भिन्न-भिन्न मंदिरो में खूब भीड़ रही l जगह जगह जल चढ़ाने अथवा पूजन अर्चन के लिये घंटो लाइन में रहे l कोलनाला शिवमंदिर, भाखर शिवमंदिर तथा कस्बे के सभी मंदिरो पर भक्तों की काफी रही l
7
Share
Report
Kharoha, Uttar Pradesh:
चहलारी घाट पर जल भरने आए कांवरिया का कबड्डी खेलने के दौरान टूटा पैर। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा से जिला अस्पताल किया गया रेफर।
सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों के लिए चहलारी घाट से जल भरने वाले कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा वहीं जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सेवाएं भी तुरंत मुहैया कराई गई।
सोमवार को सुबह लगभग 5 बजे पत्थर शिवाला बिसवां के लिए जल भरने आए कांवरिया राकेश पुत्र बनवारी लाल निवासी क्योटी बादुल्ला जो चहलारी घाट पर जल भरने से पहले अपने साथियों के साथ वहीं घाट पर ही कबड्डी खेलने लगे।
बताया जाता है कि कबड्डी के खेल में वह गिर पड़े और उनको गंभीर चोटें आई।
घाट पर मौजूद एंबुलेंस से घायल को ले जाकर सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद
12
Share
Report
शाह, फतेहपुर, Shah:
सावन महीने में लोगों की आस्था को भगवान भोले नाथ के प्रति काफी देखने को मिलती है जहां आज सोमवार के दी भृगु धाम भिटौरा के ओम घाट में आज लाखों की तादात में स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंचे और स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान भोले नाथ के ऊपर जलाभिषेक किया ।जहां पुलिस प्रसन्न ने काफी मदद किया जिसमें की कवर ले जाने वालों की किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े ।।।।
5
Share
Report
Ghosi, Uttar Pradesh:
घोसी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मझवारा मोड़ स्थित नाई समाज का हुआ बैठक , बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुज शर्मा ने कहा कि समाज को देखते हुए हर चीज की महंगाई बढ़ती जा रही है एवं आज भी नाई समाज वही के वही हैं कुछ बदलाव होना जरूरी है ,एवं दुर्गेश शर्मा , तौफीक आलम ,दुर्गा नंद , आदि लोगो ने सहमति जताई एवं नाई समाज के उत्थान के लिए कई अहम फैसले भी लिए गए समाज के विस्तार हेतु लोगो ने सहमति जताई एवं कार्यक्रम में अतुल शर्मा , विवेक शर्मा , अशोक शर्मा, चंदन शर्मा , अरविंद शर्मा आदि दर्जनों नाई समाज के लोग उपस्थित रहे
14
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
मृत गाय को नोचते दिखे कुत्ते मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत
सादाबाद। राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी सनी भारत ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया गौशाला के अंदर गांव की दुर्दशा के मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि मृत पड़ी गौशाला में गाय के मांस को कुत्ते नोच रहे थे। उन्होंने गौशाला के सेक्रेटरी और प्रधान की लापरवाही को इस दुर्दशा का मुख्य कारण बताया सनी भारत ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहां के गौ सेवा और गौ रक्षा की बातें की जाती हैं वहीं दूसरी ओर गौशालाओं में गोवंश की बदहाल स्थिति देखने को मिल रही है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
14
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस गेट थाना क्षेत्र स्थित राजेन्द्र लोहिया विद्या मन्दिर में एक विशेष प्रार्थनासभा के अवसर पर विद्यालय का संस्थापक दिवस अत्यन्त उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना से हुई। प्री-प्राईमरी के छात्रों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्राईमरी के छात्रों ने प्रेरणादायक गाना प्रस्तुत किया तथा वही जूनियर कक्षाओं के छात्रों ने एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर छात्रों को कर्मठतापूर्वक अपने मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य के द्वारा बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि ‘‘छोटे छोटे सपनों को छोटा मत समझो, यही सपने एक दिन हकीकत बनते हैं, जो आज मेहनत से नहीं डरते वही कल इतिहास बदलते हैं।’’
9
Share
Report
विद्यालय से घर जाते समय युवक को पीटने व जान से मारने की धमकी के मामले में 1 नामजद व 4 अज्ञात लोगों क
Jamin Manauli, Uttar Pradesh:
मधुबन कस्बा निवासी व्यक्ति के भतीजे को शाम को विद्यालय से घर जाते समय मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने सोमवार देर शाम 7 बजे 1 नामजद व 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मधुबन थाना के पीछे निवासी बृजेश कुमार पुत्र स्व केशव साहनी का आरोप है कि मेरा भतीजा उदय प्रताप साहनी शाम को लगभग 3 बजे विद्यालय से घर जाते समय नेवादा में आर्यन राजभर पुत्र महेंद्र राजभर निवासी गंगऊपुर व 4 अज्ञात लोगों ने जमकर लाठी डंडा से मारा पीटा वही विरोध करने पर जान
13
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढ़ी।। नगर पंचायत के पैक्स चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 11 लोगो ने नामांकन कराया। जिसमें अध्यक्ष पद से सिर्फ एक राजेंद्र प्रसाद और सदस्य के लिए 10 लोगो ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन में नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच होगी लेकिन अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन से प्रत्याशी का निर्विरोध चुना जाना तय है। सोमवार को प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद के साथ उनके समर्थक प्रखंड कार्यालय के बाहर नारेवाजी करते दिखे।
13
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मनरेगा, 15वें वित्त, राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम आदि के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक हुई। ऑपरेशन मैदान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चिन्हित विद्यालयों में खेल के मैदानों का कार्य जल्द पूर्ण किया जाये। मैदानों के रख रखाव की व्यवस्था रखी जाये। कूप निर्माण की समीक्षा में उन्होंने कहा कि चिन्हित कुओं पर कार्य जल्द प्रारम्भ कराया जाये। प्रत्येक सप्ताह का एक लक्ष्य निर्धारित किया जाये। मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवसों का सृजन सुनिश्चित किया जाये। अमृत सरोवरों का कार्य तेजी से कराया जाये। मनरेगा कार्यों में ख़राब प्रगति पर एपीओ बिलग्राम, पिहानी, अहिरोरी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
15
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।यूपीआई के माध्यम से खाते से 80 हजार रुपए निकालने के मामले में दो आरोपियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 13 जुलाई 2025 को सवायजपुर थाना क्षेत्र के गुटैइया निवासी सुनील कुमार ने साइबर थाना में तहरीर दी थी जिसमें बताया कि सवायजपुर थाना क्षेत्र के गुटैइया निवासी आरोपित अनुज कुमार व एक अन्य व्यक्ति द्वारा उनके यूपीआई के माध्यम से पीड़ित के खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए हैं।इस पर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त अनुज व शाहजहांपुर जनपद थाना मिर्जापुर क्षेत्र के सोनेके निवासी शिवम को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक मोबाइल एक बाइक भी बरामद की गई है।
6
Share
Report