Back
कानपुर में PET एग्जाम की धूम, AI से होगी अभ्यर्थियों की जांच
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर में PET परीक्षा को लेकर जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। शहर के 65 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। खास बात यह है कि इस बार अभ्यर्थियों की जांच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI तकनीक से की जाएगी, जिससे सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। परीक्षा में शामिल होने के लिए देर रात हजारों की संख्या में अभ्यर्थी कानपुर पहुंचे, जिससे रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भारी भीड़ देखने को मिली। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
6
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी पर्वाधिराज पर्युषण दसलक्षण पर्व के अंतिम दसवें दिन "उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म" की आराधना की गई। नगर के समस्त जैन मन्दिरों में प्रातःकाल से सायंकाल तक जयकारे गूंजते रहे। धोती दुपट्टा पहने श्रावक भगवान का अभिषेक शांतिधारा करते नजर आए। पूजन पाठ के अर्घ्य सुनाई दिए। भगवान की पूजा - विधान, स्तुति, आरती करते हुए श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। ऐसा लगा कि जैसे आध्यात्मिक भक्ति का सैलाब आया हो। इस अवसर पर प्रातःकाल की बेला में मेडिकल कॉलेज गेट नं 3 के आगे निर्माणाधीन भगवान महावीर महातीर्थ में मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के मंगल सान्निध्य में पार्श्वनाथ भगवान के मस्तक पर शांतिधारा करने का सौभाग्य चातुर्मास समिति के मुख्य सलाहकार डॉ राजीव जैन, उपाध्यक्ष कमलेश जैन (जैन हैन्डलूम) को प्राप्त हुआ।
0
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर एग्जाम स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए PET परीक्षार्थी सभी परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन से आगे के लिए पहुंचाया गया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी पेपर देने के लिए आए हुए दूर-दूर से परीक्षार्थी ने अपने एग्जाम सेंटर के लिए पहुंचाया गया जीआरपी आरपीएफ की हेल्प सेंटर भी बनाया गया है रेलवे स्टेशन झांसी
0
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
धूमधाम के साथ विसर्जित की गई गणेश प्रतिमा
सादाबाद
शनिवार को शहर में गणेश महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों से भगवान गणेश जी की प्रतिमा की बैंडबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली और गणेश जी की प्रतिमा को विधि-विधान के साथ पूजन कर चिन्ताहरण पर यमुना नदी विसर्जित किया। इस दौरान भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया, अबके बरस तू जल्दी आ आदि के जमकर जयकारे लगाए। कस्बा बिसावर में श्री बांके बिहारी मंदिर बीच का थोक नगला मदारी नाला शेखा सहित एक दर्जन स्थानों पर रखी गणेश प्रतिमा को आज किया गया इस मौके पर मंदिर की मंदिर के महंत रूपेश गौतम जी प्रवीण अग्रवाल राकेश अग्रवाल शीलेन्द्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नितिन बंसल हरेन्द्र चौधरी सहित आदि लोग मौजूद रहे
3
Report
*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा तहसील मंझनपुर में संयुक्त जनसुनवाई की ग
Andhawa, Uttar Pradesh:
*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा तहसील मंझनपुर में संयुक्त जनसुनवाई की गई*
आज दिनांक 06.09.2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर *श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी* द्वारा *श्री मधुसूदन हुल्गी जिलाधिकारी कौशाम्बी* के साथ तहसील प्रांगण मंझनपुर में जनसुनवाई की गई, जहां पर फरियादियों द्वारा अपनी समस्या प्रार्थना पत्रों के माध्यम से महोदय के समक्ष प्रस्तुत की गई। प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से कुछ का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, शेष प्रकरणों में सम्बन्धित अधिक
2
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के खरोरा क्षेत्र का केसला गांव आत्मनिर्भरता की अनूठी मिसाल है। यहां हर परिवार कपड़ा उद्योग से जुड़ा है, जहां रोज 2000 और मासिक 60,000 पेटीकोट सिलकर 7.2 लाख पेटीकोट सालाना तैयार होते हैं, जिससे 2 करोड़ का टर्नओवर मिलता है। खरोरा कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर देवांगन ने यह जानकारी दी। साथ ही, ग्रामीणों ने बरबंधा तालाब के पास दो तस्करों को पकड़कर 200 पौवा अवैध शराब जब्त की, जिसे खरोरा पुलिस को सौंपकर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
4
Report
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी की शारदा नदी में नाव पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया । बताते हैं नाव पर एक दर्जन से अधिक लोग बैठे थे जो राहत सामग्री लेने जा रहे थे तभी अर्ध निर्मित फूल से नाव टकरा गई और पलट गई जिसमें दो लोग लापता हो गए बाकियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है मौके पर बचाव कार्य जारी है। नकहा क्षेत्र के अंतर्गत नौव्वापुर गांव में यह सुबह का हादसा है जब लोग नाव पर बैठकर रहा सामग्री लेने जा रहे थे तभी अचानक नाव पलट गई जिससे यह बड़ा हादसा हो गया।
5
Report
Medak, Telangana:
మెదక్ పట్టణంలో సాయి నగర్ కాలనీ మణికంఠ గణేష్ మండలిలో నవరాత్రి ఉత్సవ వేడుకలు ఘనంగా నిర్వహించబడ్డాయి. వారణాసి బ్రాహ్మణోత్తముల ఆధ్వర్యంలో నిర్వహించిన ఈ వేడుకలు ప్రత్యేకంగా సాయి నగర్ గణేష్ మండలిలో వీనుల విందైన అద్భుత మహత్తర హారతి ద్వారా పౌరాణిక సందేశాలను అందించాయి.
ఈ ఉత్సవంలో, గణేష్ విగ్రహ నిమజ్జనం సమయంలో విశేషమైన పూజా విధానాలు జరుపబడ్డాయి. కాశీని తలపించిన ఈ వేడుకలు మెదక్ పట్టణానికి ఒక మకుటాయమానంగా నిలిచాయి.ప్రత్యేకంగా ఈ నవరాత్రి ఉత్సవం సాయి నగర్ మండలికి ప్రత్యేక స్థానం ఇచ్చింది.
7
Report
Mumbai, Maharashtra:
Sanatan dharm, famous, parampujay jagatguruji shri Rambhadracharyaji maharaj says how he received padmavibhushan and gayanpith award in an interview with famous bhojpuri film actor ( hero) and singer shri Manoj Tiwariji.
9
Report
Bharwalia Buzurg, Gorakhpur, Uttar Pradesh:
वायरल वीडियो गोरखपुर जनपद के सीकरी गंज थाना क्षेत्र के सिकरीगंज गांव सभा का है। उसे वीडियो में इतने गलत शब्द का प्रयोग किया गया ह। जिसे हम अपने चैनल पर प्रसारण नहीं कर सकते हैं और इसमें सभी के अपने विचार है।ै
5
Report
Nuh, Haryana:
Story :- नूंह शहर का 300 साल पुराना प्रवेश द्वार गिरा बरसात की वजह से।
नूंह शहर का 300 वर्ष पुराना प्रवेश द्वार बरसात की वजह से सुबह 7:30 बजे गिर गया। गनीमत यह रही की प्रवेश द्वार के गिरने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। शहर के मुख्य बाजार का यह प्रवेश द्वार लगभग 300 वर्ष पुराना बताया जा रहा है। इसी प्रवेश द्वार से रोजाना सैकड़ो की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। प्रवेश द्वार गिरने की वजह से आसपास की दुकानों में थोड़ा नुकसान जरूर देखने को मिल रहा है लेकिन गनीमत यह रही कि इसमें किसी की जनहानि नहीं हुई है यदि यह प्रवेश द्वार लोगों के आने-जाने के समय गिरता तो शायद ही कोई बड़ा हादसा हो सकता था। नूंह में इस साल औसतन बरसात काफी अधिक हो रही है जिसकी वजह से जिले में कई जगह मकान गिर
14
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
बिजनौर बैराज से क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। संभावना है। सिंचाई विभाग ड्रेनेज के जेई उमेश कुमार के अनुसार, पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है।अनूपशहर में बिजनौर बैराज क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।सिंचाई विभाग ड्रेनेज के जेई उमेश कुमार के अनुसार, पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। कल की तुलना में आज 14 हजार क्यूसेक कम पानी छोड़ा गया है प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। बाढ़ चौकियां अलर्ट मोड पर हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भैरिया हरिद्वा
13
Report
Masaurhi, Bihar:
मसौढ़ी। मसौढ़ी के विरंची मोड पर स्थित पीपी स्कूल में छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों का एक कार्यक्रम के जरिए सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य वरीय शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा नृत्य और गायन के साथ मनमोहक प्रस्तुति की गई। छोटे बच्चों के साथ शिक्षकों ने केक काटे और शुभकामनाएं दी। मौके पर पीपी स्कूल के एससी बोस,सुबोध कुमार,आरएस मिश्रा,दिलशाद अहमद सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।
14
Report

Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका और इस दौरान उनकी पुलिस से भी तीखी नोकझोंक हो गई।
14
Report

Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
सऊदी अरब में हादसे का शिकार हुए आज़मगढ़ निवासी संतोष की मदद के लिए समाजसेवी और मऊ जनपद के घोसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव राय आगे आए। संतोष को ब्रेन हैमरेज होने के बाद इलाज की व्यवस्था कराई गई और सांसद ने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि संतोष की जल्द ही वतन वापसी सुनिश्चित की जाएगी।
14
Report