Back
RAMBABBU SHRIVASश्रीमद भागवत कथा कलश यात्रा आज सुजातपुर बमरौली से कलश यात्रा क्षेत्र भ्रमण टेढ़ी मोड़, कल्यानपुर, केश
Andhawa, Uttar Pradesh:
श्रीमद भागवत कथा कलश यात्रा सुजातपुर बमरौली से कलश यात्रा क्षेत्र भ्रमण टेढ़ी मोड़, कल्यानपुर, केशवपुर आदि किया गया
0
Report
अध्यक्ष – श्री अली मुक्तेदा उपाध्यक्ष – श्री अमरनाथ झा महामंत्री – श्री इंतेजार रिजवी संगठन मंत्री
Bamharavli, Uttar Pradesh:
अध्यक्ष – श्री अली मुक्तेदा
उपाध्यक्ष – श्री अमरनाथ झा
महामंत्री – श्री इंतेजार रिजवी
संगठन मंत्री – श्री शनिराज वर्मा
कोषाध्यक्ष – श्री राम किशन पटेल
मंत्री – श्री अयमान अहमद
आय-व्यय निरीक्षक – श्री नवनीत कुमार
सचिव – श्री सुनील कुमार साहू, श्री मेराज शेख एवं श्री खादिम रिजवी
0
Report
**मां भगवती नव दुर्गा मे पंडाल सोमवार को हुआ भव्य कन्या पूजन का आयोजन* *कन्या पूजन में 101 कन्याओं
Andhawa, Uttar Pradesh:
**मां भगवती नव दुर्गा मे पंडाल सोमवार को हुआ भव्य कन्या पूजन का आयोजन*
*कन्या पूजन में 101 कन्याओं ने किया भोज*
टेढी मोड़ =सिराथू तहसील के टेढी मोड़ स्थित नवदुर्गा पंडाल में नवरात्रि के सप्तमी के दिन भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया गया जहां समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी उर्फ बच्चा ने कन्याओं को पैर धुलाकर टीका चंदन लगाकर हलवा पूरी खिलाकर कन्याओं का पूजन किया गया।नवरात्रि मां दुर्गा के सम्मान में मनाया जाने वाला सबसे सम्मानित हिन्दू त्योहारों में से एक है यह नौ रातों और दस दिनों तक चलता है
14
Report
नारी सुरक्षा के लिए पुलिस हर क्षण तत्पर टेढ़ीमोड़ : मिशन शक्ति के अंतर्गत शनिवार
Andhawa, Uttar Pradesh:
नारी सुरक्षा के लिए पुलिस हर क्षण तत्पर
टेढी मोड़ : मिशन शक्ति के अंतर्गत शनिवार को कोखराज के टेढ़ीमोड चौराहे पर कोखराज पुलिस ने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ एचएचए इंटर कालेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने किसी भी तरह की सहायता के लिए कहा कि पुलिस से मदद के सदैव तत्पर है। सीओ सिराथू ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए उन्हें मजबूत करने की
13
Report
Advertisement
*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा तहसील मंझनपुर में संयुक्त जनसुनवाई की ग
Andhawa, Uttar Pradesh:
*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा तहसील मंझनपुर में संयुक्त जनसुनवाई की गई*
आज दिनांक 06.09.2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर *श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी* द्वारा *श्री मधुसूदन हुल्गी जिलाधिकारी कौशाम्बी* के साथ तहसील प्रांगण मंझनपुर में जनसुनवाई की गई, जहां पर फरियादियों द्वारा अपनी समस्या प्रार्थना पत्रों के माध्यम से महोदय के समक्ष प्रस्तुत की गई। प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से कुछ का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, शेष प्रकरणों में सम्बन्धित अधिक
14
Report