Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar209210

कानपुर अपडेट कानपुर बिल्हौर में जानवरों के अवशेष मिलने के मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल

Jan 13, 2026 03:22:46
Uttari, Uttar Pradesh
कानपुर अपडेट कानपुर बिल्हौर में जानवरों के अवशेष मिलने के मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल की बड़ी कार्यवाही! चार पुलिसकर्मी हुए निलंबित,बिल्हौर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज, चौकी इंचार्ज प्रेमवीर, हल्का इंचार्ज आफताब आलम, हेड कांस्टेबल दिलीप गंगवार को किया गया निलंबित। आठ आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 13, 2026 04:46:19
1
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:45:15
Rampur, Uttar Pradesh:*रामपुर::अपर पुलिस अधीक्षक,अनुराग सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार परेड का निरीक्षण* आज दिनांक 13.01.2026 को अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में आयोजित मंगलवार परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित महिला प्रशिक्षुओं एवं कर्मचारीगणों के टर्नआउट, अनुशासन एवं परेड की गुणवत्ता का गहन परीक्षण किया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित भोजनालय, रीडिंग रूम (लाइब्रेरी), कैंटीन, मनोरंजन कक्ष, जिम, आरटीसी कार्यालय, कैश कार्यालय, परिवहन शाखा एवं आरटीसी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही परिसर की साफ-सफाई, रख-रखाव एवं मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
116
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:39:12
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:38:16
Etawah, Uttar Pradesh:डटावा जिले के इकदिल इलाके में कानपुर नेशनल हाईवे 19 पर सराय जलाल गांव के पास मथुरा से अयोध्या जा रही तीर्थयात्रियों से भारी बस और कंटेनर के बीच टक्कर से हडकप मच गया है,इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए थे,मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों बकेवर के 50 शैय्या अस्पताल भिजवाया,तीन घायलों की हालत देखते हुए मुख्यालय के डॉ.भीम राव अंबेडकर राजकीय संयक्त चिकित्सालय में रेफर किया गया,हादसे की शिकार बस में करीब 80 के आसपास श्रद्धालु सवार थे,हादसे की सरचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहंची और हालात को सामान्य किया,पुलिस ने कंटेनर ओर उसके चालक को कब्जे में ले लिया है व आगे की कार्यवाही की गई ।
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:37:10
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। मथुरा जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ई-रिक्शा चालक जहरीले सांप के डसने के बाद उसी सांप को अपनी जेब में डालकर इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल परिसर में सांप की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। वहीं, अस्पताल प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों से सांप को बाहर छोड़ने की शर्त पर इलाज की बात कहने पर चालक बिफर गया और सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार एक ई-रिक्शा चालक को काम के दौरान एक जहरीले सांप ने डस लिया था। चालक ने हिम्मत दिखाते हुए उसी सांप को पकड़ा और उसे अपनी जेब में रख लिया। वह सीधे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा और डॉक्टरों से इलाज की मांग की। जेब में जिंदा सांप देखकर वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी और मरीज दहशत में आ गए। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने चालक को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर उसे सांप को अस्पताल परिसर से बाहर छोड़ने या उसे किसी डिब्बे में सुरक्षित रखने को कहा। चालक इसी बात पर भड़क गया और उसने डॉक्टरों पर इलाज न करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर अपना ई-रिक्शा खड़ा कर सड़क जाम कर दी। वायरल वीडियो में चालक उत्तेजित अवस्था में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करता दिख रहा है। हंगामे के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को समझा-बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया। नोट - वायरल वीडियो।
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:36:04
103
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:32:15
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद रेलवे लाइन माल गोदाम के पास युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई पुलिस को सूचना मिली पुलिस तत्कालीन मौके पर पहुंची और शव को रेलवे लाइन से हटकर छानबीन की गई युवक की पहचान की गई मृतक युवक का नाम कोमल सिंह पुत्र मुन्नालाल के रूप में हुई नगला विष्णु थाना लाइन पार के निवासी हैं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और कोमल सिंह के घर वालों को सूचना की गई वह मौके पर पहुंचे और बताया की कोमल सिंह को उसकी मां ने किसी घरेलू विवाद की बात को लेकर उसको डांटा था वह घर से निकल आया था हो सकता है इसी कारण उसने ट्रेन से आत्महत्या की होगी अभी स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है कि आत्महत्या का क्या कारण रहा है पुलिस जांच कर रही है
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:25:24
Awerni, Uttar Pradesh:माननीय मुख्यमंत्री जी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त माह को जीरो फैटेलिटी माह के रूप में मनाए जाने के निर्देश दिये गये हैं।दिनांक 11.01.2026 दिन रविवार को ड्रंकन ड्राइविंग तथा ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी, जिसमें ड्रकन ड्राइविंग के अभियोग में 182 वाहन चालकों की जांच की गयी, जिसमें दोषी पाये गए वाहन चालकों के वाहनों के विरुद्ध चालान किये गये साथ ही ओवरस्पीड अभियोग में 54 वाहनों के चालान किये गये। तदोपरान्त इन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बित/निरस्त हेतु सम्बन्धित प्राधिकारी को अग्रसारित किया गया। श्री राजेश राजपूत वरि० सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) मथुरा द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे पर अनाधिकृत संचालन में 02 बसों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही कर रोडवेज वर्कशॉप में निरूद्ध किया गया। सड़क सुरक्षा माह के 12वें दिन राहवीर योजना के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया गया, जिसमें उन्हें बताया गया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के पत्र संख्या RT-25035/27/2021-RS दिनांक 21.04.2025 एवं शासन के पत्र संख्या 1853/30-3-2025 दिनांक 27.08.2025 के द्वारा राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित (गोल्डन आवर में) मदद करने वाले नेक आदमी (गुड समेरिटन) को रू0 25000/- की धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा। उक्त योजना के अंतर्गत चयनित राहवीर से सम्बन्धित सूचना मॉनिटरिंग कमेटी की संस्तुति से प्रस्ताव Annexure-A (पुलिस एवं चिकित्सकीय सत्यापन के उपरांत) भारत सरकार के पत्र दिनांक 21.04.2025 की गाइडलाइन के अनुरूप होना आवश्यक है। जिसमें समस्त बिन्दुओं का परीक्षण विशेषकर अंतिम प्रस्तर (Brief reason as to why it has been treated as fatal accident and to confirm that it was provided by the Raah-veer (Good Samaritan) within the stipulated time of golden hour) में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के चिकित्सकीय उपचार से सम्बन्धित निम्न में से किसी एक शर्त को अनिवार्य रूप से उल्लेख किये जाने का परीक्षण करते हुए जनपदीय अप्रेजल कमेटी से अनुमोदनोपरांत ही राहवीर (गुड समेरिटन) की सूची प्रेषित की जाएगी- 1- बड़ी शल्य क्रिया 2- कम से कम तीन दिन अस्पताल में बढ़ती होना 3- दिमागी चोट 4- स्पाइनल कॉर्ड की चोट 5- घायल व्यक्ति की मृत्यु उक्त 05 बिन्दुओं में से कोई भी एक परिस्थिति उत्पन्न होने पर दुर्घटना की घातकता का प्रमाण पत्र अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।उक्त योजना 'स्कीम फॉर ग्रांट ऑफ अवार्ड टू द राहवीर (गुड समेरिटन) परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या 2024स0सु0/2024-34स0सु0/2021 दिनांक 08.09.2025 के द्वारा उत्तर प्रदेश में लागू है। जनपद मथुरा के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 125 के समीप को दिनांक 16.12.2025 की प्रातःकाल में अत्यधिक कोहरे के कारण 14 वाहनों के आपस में टकरा जाने/जल जाने की दुर्घटना हुई, जिसमें घायलों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुँचाने वाले श्री भूरा पुत्र श्री शिवनंदन नि0-आंगई थाना बल्देव महावन एवं श्री योगेश सिकरवार पुत्र श्री जयपाल सिंह नि०- हथकोली थाना बल्देव महावन मथुरा को नेक आदमी के रूप में चयनित किया गया है, जिन्हें उक्त योजना 'स्कीम फॉर ग्रांट ऑफ अवार्ड टू द राहवी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top