Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महामुनिराज, झाँसी मण्डल की सबसे बड़ी जिनप्रतिमा को देगें सूरीमंत्र

Aug 27, 2025 11:01:18
Jhansi, Uttar Pradesh
झाँसी मेडिकल कॉलेज गेट नं 3 के आगे निर्माणाधीन भगवान महावीर महातीर्थ के महापंचकल्याणक में महान दिगम्बराचार्य सर्वोदयी संत, भारत के सर्वमान्य आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महामुनिराज का मंगल आगमन होगा। उनके द्वारा भगवान महावीर के 31 फुट ऊंची लगभग 70 टन बजनी विशाल एवं मनोज्ञ जिनप्रतिमा में सूरीमंत्र दिया जाएगा। यह महाआयोजन नगर में विराजमान दया भावना फाउण्डेशन प्रणेता पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के सान्निध्य एवं पावन निर्देशन में होगा। जानकारी देते हुए अमृत पावन वर्षायोग समिति के महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि जैन समाज झाँसी के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विरागोदय तीर्थधाम पथरिया में विराजमान धरती के देवता, पट्टाचार्य श्री विशुद्धसागरजी महामुनिराज को वीरभूमि झाँसी नगर आगमन होगा।
15
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 27, 2025 17:46:15
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा। नगर के प्रमुख स्थल भारत मिलाप चौराहा पर गणपति बप्पा के आगमन का भव्य आयोजन धूमधाम से किया गया। श्रद्धालु बड़े उत्साह और उमंग के साथ गणपति बप्पा की झांकी लेकर चौराहे पर पहुंचे, जहां पूरे क्षेत्र में "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारे गूंज उठे। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की थाप पर युवा नृत्य करते हुए बप्पा का स्वागत कर रहे थे। जगह-जगह भक्तों ने फूल-मालाओं और गुलाल से गणपति जी का अभिनंदन किया।
9
comment0
Report
Aug 27, 2025 17:17:35
Sakti, Chhattisgarh:
सक्ति जिला पुलिस ने अवैध शस्त्र बिक्री के मामले में अमेज़न इंडिया को नोटिस जारी किया है। थाना मलखरोदा में अपराध क्रमांक 177/25 के तहत एक आरोपी से प्रतिबंधित चाकू बरामद हुआ, जो अमेज़न से खरीदा गया था। शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 5 व 20 के तहत ऐसी बिक्री प्रतिबंधित है। पुलिस अधीक्षक ने अमेज़न से तीन दिन में जवाब मांगा है कि क्यों उन्हें अपराध में सहभागी न माना जाए। अमेज़न को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित हथियारों की बिक्री रोकने के निर्देश दिए गए हैं। अनुपालन न होने पर कठोर कार्रवाई होगी।
13
comment0
Report
Aug 27, 2025 17:13:35
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर । जेसीआई बिसवां एलिट व सेकसरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में चीनी मिल अस्पताल में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेदांता अस्पताल लखनऊ के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,ईसीजी एवं बीएमडी जैसी जांच की गई। चिकित्सक डॉ. हिमांशु पांडे व डॉ. अमित कुमार ने मरीजों को परामर्श व आवश्यक सलाह दी। शिविर का उद्घाटन चीनी मिल के मुख्य अधिशासी आर. सी. सिंघल ने फीता काटकर कियाl स्वास्थ्य शिविर में कुल 157 मरीजों की जांच एवं परामर्श दिया गया। चिकित्सा अधिकारी मिल डॉ. अमित सक्सेना ने कहा कि – इस तरह के शिविर से लोगों को परामर्श मिल पाता है, । जेसीआई के अध्यक्ष अंकित बंसल व सचिव आयुष नाथ सिंह ने आभार ब्यक्त किया ।
15
comment0
Report
Aug 27, 2025 16:26:53
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 27अगस्त बुधवार करीब 12बजे बेतिया के विभिन्न मार्गों पर प्रदर्शन रैली निकाली है बता दे कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ, केंद्रीय समिति पटना के आह्वान पर राज्यभर के गृह रक्षकों ने अपनी 21 सूत्री समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बेतिया में जोरदार मार्च निकाला और प्रदर्शन किया है स्वयंसेवकों ने शहर के विभिन्न मार्गों से जुलूस निकाल सरकार से नियमितीकरण, मानदेय वृद्धि और सेवा शर्तों में सुधार जैसी प्रमुख मांगों पर जल्द निर्णय लेने की अपील की।
14
comment0
Report
Aug 27, 2025 16:21:06
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
बस्ती समाचार एक ही परिवार के सदस्यों माता-पिता व बेटों द्वारा संगठित रूप से गैंग बना कर ज़मीन की खरीद-बिक्री कर फर्जी लाभ देने, शेयर मार्केट में पैसा लगवा कर मुनाफे का लालच देना, व्यवसाय/ फर्म/ कंपनी में निवेशित धन पर लाभ में हिस्सा देने का आश्वासन देकर लोगों से लाखों रुपये हड़पने/ ठगी करने से संबंधित पति-पत्नी को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
14
comment0
Report
Aug 27, 2025 16:09:07
Bettiah, Bihar:
वोट अधिकार यात्रा को लेकर आज 27अगस्त बुधवार करीब तीन बजे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत कई नेता बेतिया आने वाले हैं। इसी बीच सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने इस यात्रा पर तीखा तंज कसा है। सांसद ने कहा कि जिस कुड़िया कोठी में राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे, वहीं वे अपनी मां सोनिया गांधी से पूछेंगे कि मात्र दो करोड़ में चनपटिया चीनी मिल कबाड़ी को क्यों बेच दी। उन्होंने आगे कहा कि जब राहुल गांधी गोपालगंज जाएंगे तो उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देनी चाहिए।
14
comment0
Report
Aug 27, 2025 16:05:50
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 27अगस्त बुधवार करीब 3बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मुख्य नालों की मैनुअल उड़ाही का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई घरेलू शौचालयों का पाइप नाले में निकला देख महापौर ने जिम्मेदार अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कृत्य स्वच्छता और जनस्वास्थ्य के खिलाफ आपराधिक अपराध है। महापौर ने स्पष्ट किया कि मुख्य नालों पर आधे से अधिक अतिक्रमण होने के कारण मशीन से सफाई संभव नहीं हो पा रही।
13
comment0
Report
Aug 27, 2025 16:04:50
Bettiah, Bihar:
बेतिया व्यवहार न्यायालय के विशेष रेप-पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश अरविंद कुमार गुप्ता की अदालत ने आज 27 अगस्त,बुधवार करीब 4 बजे बगहा महिला थाना कांड संख्या 68/19 में दोषी करार दिए गए अभियुक्त वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरेंद्र राम को 10 वर्ष की कठोर कारावास और ₹60,000 अर्थदंड की सजा सुनाई है। बेतिया व्यवहार न्यायालय ने साथ ही पीड़िता को बिहार सरकार की ओर से ₹3,00,000 प्रतिकार राशि प्रदान करने का आदेश भी दिया है। इस संबंध में जानकारी विशेष लोक अभियोजक जयशंकर तिवारी ने दी।
0
comment0
Report
Aug 27, 2025 15:42:19
Risali, Chhattisgarh:
हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट शॉपिंग फेस्टिवल सेक्टर 8 स्टील क्लब के बाजू में लगा हुआ है l यह अगले 2 सितंबर 2025 तक रहेगा इस फेस्टिवल में भारत के हर प्रांत से लोग व्यापार करने आए हैं l जो अपने-अपने राज्य के वस्तुएं जैसे बाग ज्वेलरी आर्टिफिशियल ज्वेलरी बैंगल्स सूट साड़ी शॉल अचार चीनी मिट्टी के बर्तन कालीन और रोज मजा की जिंदगी में उपयोग में आने वाली वस्तुएं लेकर आए हैं जिस किसी को भी शॉपिंग करना हो तो वह यहां जा सकते हैं l
16
comment0
Report
Aug 27, 2025 15:26:22
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
पैकोलिया थाना व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर लोगो से जबरन धन वसूलने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर सरगना सहित तीन अभियुक्ताओं को किया गया गिरफ्तार जनपद बस्ती के विभिन्न थानों पर माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में अन्तर्गत धारा 156(3) सी0आर0पी0सी0 के तहत बलात्कार व एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में फर्जी मुकदमें दर्ज कराने के संबंध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-305/2025 धारा-308(6) BNS से संबंधित अभियुक्त 1- अमरनाथ पुत्र रामलौटन व अभियुक्ता
13
comment0
Report
Lalit SharmaLalit Sharma
Aug 27, 2025 14:12:38
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर में गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता खजराना मंदिर में दर्शन के लिए लगा रहा। इस विशेष अवसर पर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह अपनी पत्नी कथा सिंह के साथ मंदिर पहुंचे और उन्होंने गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना कर आरती में भाग लिया। उनके साथ इंदौर नगर निगम के अधिकारी शिवम वर्मा भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में आज का सबसे बड़ा आकर्षण, भगवान गणेश को चढ़ाए गए सवा लाख लड्डू का भोग रहा।सुबह से ही मंदिर परिसर और उसके बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए।
14
comment0
Report
Aug 27, 2025 14:05:18
Durgapur, West Bengal:
दुर्गापुर में दुर्गापूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़े बजट वाले पंडालों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।डीसी अभिषेक गुप्ता आईपीएस ने विभिन्न पंडाल निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और आयोजकों से बातचीत की।प्रशासन ने पूजा के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की है और आवश्यक प्रबंध किए हैं।इन तैयारियों के साथ,दुर्गापुर के लोग दुर्गा पूजा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।शहर के विभिन्न पंडालों में दुर्गा देवी की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं और आकर्षक सजावट की जा रही है। दुर्गापूजा के दौरान शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा दुर्गापुर के लोग दुर्गापूजा के दौरान एकजुट होकर दुर्गा देवी की पूजा-अर्चना करते और उनकी कृपा की कामना करते हैं।
15
comment0
Report
Aug 27, 2025 13:52:55
Gadchiroli, Maharashtra:
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 8 घंटे की भीषण मुठभेड़ हुई। महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ की टीम ने कोपरशी जंगल में ऑपरेशन चलाया, जिसमें तीन महिला और एक पुरुष नक्सली मारे गए। मौके से एसएलआर, इंसास और .303 राइफल बरामद हुईं। खुफिया सूचना के आधार पर शुरू हुए इस ऑपरेशन में भारी बारिश के बावजूद सुरक्षाबलों ने सफलता हासिल की। क्षेत्र में अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
14
comment0
Report
Ravikant SahuRavikant Sahu
Aug 27, 2025 13:38:58
Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा- पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान 8.028 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बांसजोर थाना इलाके में मंत्री बस से एक यात्री बिरेंद्र ओझा बिहार के रोहतास निवासी को पकड़ा गया। एसपी एम अर्शी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजु उरांव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। इस छापामारी दल में पुअनि विनय कुमार, पुअनि विनायक पांडेय, पुअनि बिरेंद्र मुण्डा, सरोज उरांव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
15
comment0
Report
Aug 27, 2025 13:31:25
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी ने विद्युत विभाग के जेई की कार में मारी जोरदार टक्कर,कार में सवार जेई हुए गंभीर रूप से घायल,पुलिस घायल हालत में जेई को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची,डॉक्टरों ने किया घायल का उपचार,घायल जेई सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर में तैनात है।घटना कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव कपूरा के पास की है।
14
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top